*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सड़क पर कूड़ा-करकट डालने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई: सचिव

सिरसा 20 मई।


नगर परिषद सचिव गुरशरण ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के फैलने से रोकने इसके बचाव के लिए स्वच्छता का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार अपनी दुकान से निकलने वाले कूड़ा-करकट के लिए डेस्टबीन रखें। इसके अलावा रेहड़ी वाले भी अपने साथ डस्टबीन रखें। यदि कोई दुकानदार सड़क पर इधर-उधर कूड़ा-करकट डालता पाया जाता है तो उसके खिलाफ हरियाणा नगरपालिका अधिनियम 1973 तथा एनजीटी द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

For Detailed News-


सचिव ने बताया कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी के दौर में साफ-सफाई की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। नगर परिषद साफ-सफाई को लेकर गंभीर है और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा घर-घर जाकर वाहनों के माध्यम से कूड़ा-करकट एकत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा कूड़ा-करकट डालने के लिए स्थान भी निर्धारित किए गए हैं। देखने में आया है कि दुकानदार व रेहड़ी चालक कूड़ा-करकट को इधर-उधर सड़कों पर डाल देते हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदार व रेहड़ी संचालक डेस्टबीन रखें और कूड़ा-करकट इन्हीं डस्टबीन में डालें। डेस्टबीन का कूड़ा-करकट नगर परिषद द्वारा निर्धारित स्थान पर डाला जाए। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ हरियाणा नगर पालिका अधिनिरयम 1973 तथा एनजीटी के निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार व रेहड़ी संचालक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरतापूर्वक पालन किया जाए। दुकानदार मॉस्क अवश्य लगाए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएंगे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कृषि विभाग धान बीजाई मशीन पर देगा सब्सिडी : यादव

सिरसा 20 मई।

कृषि विभाग धान बीजाई मशीन पर देगा सब्सिडी : यादव

धान बीजाई मशीन सहित चार कृषि यंत्रों पर भी मिलेगा अनुदान, मशीन खरीद कर 30 जून तक विभागीय वेबसाइट पर बिल करना होगा अपलोड


विश्वभर में कोरोना महामारी के संकट का दौर चल रहा है। ऐसे में देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिक मजदूर अपने-अपने घरों को प्रस्थान कर रहे हैं। श्रमिक/मजदूरों के अभाव में धान रोपाई का कार्य बाधित हो, इसके कृषि विभाग ने किसानों को धान बीजाई मशीन पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। धान बीजाई मशीन के साथ ही अन्य चार और कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जाएगा। अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसानों को विभागीय वैबसाइट पर अपना आवेदन करना होगा।

For Detailed News-


यह जानकारी सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डी.एस.यादव ने दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच किसानों को मजदूरों के अभाव में धान की बीजाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कृषि विभाग सीधे धान बीजाई वाली मशीन पर अनुदान देगी। इसके साथ ही न्यूमेटिक प्लांटर(ट्रेक्टर चालित), मल्टी क्रोप प्लांटर(मक्का), पैडी ट्रांसप्लांटर (4 रो तक), पैडी ट्रांसप्लांटर (5 से 8 रो तक) पर भी अनुदान दिया जाएगा। उक्त स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान को गत 4 वर्षों में इन मशीनों पर अनुदान नही लिया हुआ होना चाहिए तथा उसके नाम संबंधित जिले में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर होना चाहिए।


किस मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान :


  डी.एस.यादव ने बताया कि सीधी धान बिजाई (डी.एस.आर) मशीन पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 20000 रूपये जो भी कम हो, सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिषत अथवा 16000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। न्युमेटिक प्लांटर (ट्रेक्टर चालित) मषीन पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिषत या 2,25,000 रूपये जो भी कम हो तथा सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिषत अथवा 1,80,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा।
  इसी प्रकार मल्टी क्रोप प्लांटर (मक्का) पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 40000 रूपये जो भी कम हो, सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिषत अथवा 32000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। पैडी ट्रांसप्लांटर (4 रो तक) पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिषत या 1,50,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को उक्त मषीन की कीमत का 40 प्रतिशत अथवा 1,20,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा।

https://propertyliquid.com/


पैडी ट्रांसप्लांटर (5 रो से 8 रो तक) पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 5,00,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिशत अथवा 4,00,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान स्वरूप मिलेगा।


ऐसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ :


  इंजीनियर यादव ने बताया कि किसानो को उक्त मशीने ऐसें निर्माताओं से खरीदनी होगी जो अपनी मशीन भारत सरकार से मान्यता प्राप्त परीक्षण संस्थानों से टेस्ट करवा चुके हैं। मशीन खरीद कर किसान को  विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएग्रीसीआरएमडोटकोम पर रजिस्टर्ड करके 30 जून 2020 तक उसका खरीद का बिल एवं ई-वे बिल उक्त विभागीय वेबसाईट पर ही अपलोड करना होगा। संबधिंत निर्माता द्वारा सत्यापित किए गए बिल ही अनुदान के लिए मान्य होगें। उन्होंने बताया कि मशीनों के भौतिक सत्यापन के दौरान पैनकार्ड, बैंक की कापी, आधार कार्ड, जिला में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर की वैध आर.सी, पटवारी रिपोर्ट व सभी प्रकार के दस्तावेज चैक किए जाएगें। यदि दस्तावेज सही नही पाए गए तो किसान अनुदान का पात्र नही होगा तथा उसका बिल मान्य नही होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया

पंचकूला 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकार जिला के 9 लाख 88 हजार 614 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 3621 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 3310 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 277 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 2 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला के 613 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य करते हुए 213 व्यक्तियों के नमूने लिए । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर 18 व्यक्तियों के नमूने लिए। इसी प्रकार गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं 32 व्यक्तियों के सैम्पल, तथा सेक्टर 21 में 493 और सेक्टर 10 में 283 की स्क्रीनिंग का कार्य किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर होम्योपेथिक दवाईयों का वितरण किया जा रहा है।

पंचकूला 19 मई- आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर होम्योपेथिक दवाईयों का वितरण किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग द्वारा कालका व पंचकूला में आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के चिकित्सकों की टीमों का खण्ड स्तर पर गठन कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों को बांटने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा नागरिकों की रोगों से लड़ने की क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क के प्रयोग पर बल देने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि विभाग की चिकित्सीय टीमों ने सैक्टर 20 के सोसायटी फ्लेटों में 2000 से अधिक व्यक्तियों को आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इसके अलावा एचपीएससी विभाग के 200 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की इम्यूनिटी बुस्टिंग करने के लिए औषधियां वितरित की गई।


इस अवसर पर डा. वसूधा वत्स, डा. अंजु गुप्ता एवं अन्य चिकित्सकों की टीमें ने होम्योपेथिक औषधियंा वितरित की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथोरटी की गाईडलाईन अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का समय 31 मई तक बढा दिया है।

पंचकूला 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथोरटी की गाईडलाईन अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का समय 31 मई तक बढा दिया है। जारी आदेशानुसार जिला की सभी शिक्षण संस्थाएं , कालेज, स्कूल, कोचिंग सैंटर बंद रहेंगें। इसके अलावा बारबर शाॅप, सैलून, स्पा नहीं खुलेंगें। केवल आॅनलाईन दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित रखने की अनुमति दी गई है। होटल, रेस्टोरेंट में किचन कार्य करेंगी लेेकिन होम डिलिवरी की सेवाएं ही दी जा सकेगी। इसके अलावा सभी सामाजिक, राजनेैतिक, इंटरटेंनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह एवं बडी मण्डली आदि में एकत्र होने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार आवश्यक सेवाएं आटा चक्की, राशन, मिल्क, डेयरी, फल एवं सब्जी, दवाई की दुकाने, होम्योपेथिक, आयुवेर्दिक दवाईयां, बुक एवं स्टेशनरी दुकाने, पोल्ट्री, पशु चारा, फर्टिलाईजर सीडस, कृषि उपकरण, बेकरी, कन्फैक्शनरी एवं अन्य आवश्यक सेवाएं जो पहले से मुक्त हैं वे सभी दिनों में प्रातः 7 बजे से सायं 6.30 बजे खुली रहेंगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार अन्य दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिला में प्लम्बर, बिजली, पंखे, कूलर, एसी रिपेयर, इलैक्ट्रीकल एण्ड सेनीटरी गुडस, निर्माण सामग्री, वाहन रिपेयर, वर्कशाॅप एवं डेंटिंग पेंटिंग, साईकल स्टोर एण्ड रिपेयर, हार्डवेयर एण्ड पेंट, फर्नीचर, प्लाईवुड, टिम्बर, ग्लास, इत्यादि कार्य, इन्र्वटर, बैटरी, जनसेट, इलैक्ट्रोनिक्स, कम्प्युटर, लेपटोप की मरम्मत दुकाने, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहंेगी।


इसी प्रकार जिला में गिफ्ट शाॅप एण्ड खिलोने की दुकाने, बैग, सुटकेस, ड्राईक्लीनर, ज्वैलरी, आॅप्टीकल, गारमेंटस, क्लोथ हाउस, शूज शाॅप, फोटोस्टेट, मोबाईल रिचार्ज, बैंडिंग एवं फर्नीचर एवं स्क्रैप व कबाड़ी की दुकाने मंगलवार, वीरवार व शनिवार को प्रातः 9 बजेे से सांय 6 बजे तक खुली रहेंगी।


उपायुक्त के आदेशानुसार नगर निगम क्षेत्र कालका व पिंजौर में उत्तर और पूर्व फेस की सभी दुकाने सोमवार को छोड़कर प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। इसी प्रकार पश्चिम एवं दक्षिण फेस की दुकानें सोमवार को छोड़कर दोपहर एक बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहंेगी। सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना उनकी जिम्मेवारी होगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानें प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेंगी। जारी आदेशानुसार सभी दुकानदारों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना एवं एप की जानकारी ग्राहकों को देना एवं प्रोत्साहित करना जरूरी है। दुकानदारों को थर्मल स्कैनिंग, हैण्ड वाश के लिए बिना टच किए सेनीटाईजर मशीन कार्यस्थल के प्रवेश व निकासी द्वार पर उपलब्ध होनी चाहिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंचकूला से 213 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया भागलपुर-उपायुक्त

अम्बाला तक 8 रोडवेज बसो में ले जाया गया

पंचकूला, 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सेे 213 प्रवासी मजदूरों को अंबाला भेजा गया है। बिहार के भागलपुर कल्स्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के इन मजदूरों को अंबाला से सीधे ट्रेन में रवाना किया गया।

मजदूरों ने किया खुशी का इजहार

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला से 37 हजार 173 व्यक्तियों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिये आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें लगभग 23 हजार प्रावासी मजदूर उत्तर प्रदेश व लगभग 8 हजार प्रवासी मजदूर बिहार से संबंध रखते है। बाकी प्रवासी मजदूर देश के अन्य राज्यों से है। उन्होंने बताया कि आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन में 4 हजार 516 व्यक्तियों ने पंचकूला में आने के लिये अनुमति मांगी है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि आज रवाना किये गये प्रवासी मजदूरों को पंचकूला, कालका, पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला से 8 बसों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ले जाया गया है। इससे पूर्व सभी बसों को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन्सिडेंट कमांडर के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को सूचित कर स्क्रेनिंग एवं मेडिकल जांच करने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आस पास के प्रवासी मजदूरों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्क्रेेनिंग एवं मेडिकल की गई। इसी प्रकार कालका, पिजौर, रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रेनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।


उपायुक्त ने बताया कि यहां से बसों में भेजने के बाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्रवासी मजदूरों को सायं 4 बजे भागलपुर के लिये ट्रेन में रवाना किया। रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों को खाने-पीने का सामान वितरित किया गया और निशुल्क टिकटें भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये गये। प्रवासी मजदूरों ने रेल में बैठने से पूर्व खुशी का इजहार करते हुए हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार जताया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है।

पंचकूला, 19 मई- सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है। सेक्टर-10 निवासी 63 वर्षीय महिला इसोफेजियल केंसर से ग्रस्त थी।

For Detailed News-


सिविल सर्जन ने बताया कि श्रीमती आशा रानी की 14 मई को प्राईवेट लैब में आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव पाई गई। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागरिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल किया गया। आईसीयू में दाखिल होने के दौरान 18 मई को दोबारा से कोविड-19 की सैम्पल लिए गए, 19 मई को प्रातः 10.30 बजे रिपोर्ट नेगिटीव प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार आशा रानी की मृत्यु दिल की धडकन रूकने से हुई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पैनल अधिवक्ता पंचकूला बार एसोशियेशन एवं अन्य व्यक्तियों को मास्क वितरित करते हुए।

पैनल अधिवक्ता पंचकूला बार एसोशियेशन एवं अन्य व्यक्तियों को मास्क वितरित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 19 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों तक पंहुचाने के लिये कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार लाॅक डाउन के दौरान पैनल अधिवक्ताओं ने जिला के विभिन्न गांव एवं क्षेत्रों में जाकर सेनिटाईजर वितरित करने का कार्य किया। इसके अलावा नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं के साथ साथ कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के द्वारा भी हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि बरवाला खंड के गांवों के साथ साथ जिला बार एसोशिएशन में काम करने वाले व्यक्तियों ने न्यायालय परिसर में टिकट विक्रेताओं, टाईपिस्ट और फोटोस्टेट दुकानों पर काम करने वाले व्यक्तियों एवं चाय की दुकानों आदि पर मास्क वितरण करने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

डीस्ट्रेस राशन टोकन पर राशन उपभोक्ताओं को फ्री दिया जायेगा।

सिरसा। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति व लॉकडाउन की वजह से प्रभावित गरीब परिवारों प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत डीस्ट्रेस राशन टोकन के तहत यूनिट लेवल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के पश्चात जिला सिरसा में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन के लिए चयन किया गया है। डीआरटी धारकों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा डिपो धारकों के माध्यम से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं व एक किलो दाल ओपीएच राशन कार्ड धारकों की तर्ज पर दी जायेगी। डीस्ट्रेस राशन टोकन के प्रिंट आउट दोहरी प्रति में लाभार्थियों तक पहुंंचान के लिए सम्बन्धित लोकल कमेटी (खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद, सिरसा) को उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। लोकल कमेटी द्वारा डीस्ट्रेस राशन टोकन यानि टीआरटी लाभपात्रों को वितरित किए जा रहे हैं जोकि एक डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर करवाकर या अंगूठा लगवाकर खाद्य एवं पूर्ति विभाग में जमा करवायेंगे तथा डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति उपभोक्ता को प्रदान करेंगे। इस राशन का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से किया जायेगा और इसमें सप्लाई चैन मैनेजमेंट की सारी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। जून माह के राशन वितरण के बाद डिपूधारक सभी डीस्ट्रेस राशन टोकन को खाद्य एं पूर्ति कार्यालय में जमा करवायेगा। इस कार्य के लिए श्री नरेन्द्र सरदाना, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीस्ट्रेस राशन टोकन पर राशन उपभोक्ताओं को फ्री दिया जायेगा।

For Detailed News-

लोकल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर 11935 परिवारों को चिन्ह्ति किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 9735 परिवार हैं और ऐसे 1310 परिवार जिनके द्वारा बीपीएल के लिए आवेदन किया हुआ था और वे जिला स्तरीय कमेटी द्वारा वैरिफाईड किए जा चुके हैं परन्तु उनको बीपीएल कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इस प्रकार सिरसा जिला में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन देने के लिए चुना गया है। मूल डी आर टी टोकन लाभार्थी डिपूधारक को दिखायेगा तथा उसे अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा। डिपूधारक इनको राशन वितरण के लिए एक मैनुअल रजिस्टर लगायेगा तथा इसमें लाभार्थी के सम्पूर्ण विवरण सहित पूर्ण आधार कार्ड का नंबर दर्ज करेगा। इन कूपन को डिपू होल्डर को दिखाकर लाभार्थी मई व जून माह का राशन प्राप्त कर सकेंगे। सभी लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वे राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क का प्रयोग करें।   

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

बाहर से आए 1641 हुए ट्रेस, 1204 के भेजे सैंपल में से 1148 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 19 मई।


           सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इस तरह अब जिला में कोई कोरोना का पोजिटीव मरीज  नहीं है।  जिला में बाहर से आए सभी 1641 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 630 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1204 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1148 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 38 की रिपोर्ट लंबित है,जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में अब कोरोना कोई केस नहीं है।

For Detailed News-



कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में प्रशासन का करें सहयोग :

https://propertyliquid.com/


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और नागरिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें। विशेष रुप से कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग करने वाली स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव के संबंध में किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार से बचें। लॉकडाउन की पालना के तहत बिना वजह घर से बाहर न निकलें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। कोरोना वायरस से ठीक होकर घर पहुंचने वाले व्यक्ति को दोषभाव की दृष्टिï से न देखें बल्कि उस व्यक्ति व परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। उन्होंने बताया कि अनजाने में कुछ लोग किसी खास वर्ग के लोगों जैसे प्रवासी श्रमिक/धर्म/ जाति के विशेष लोगों को कोरोना फैलाने का कारण समझने लगते हैं। यह पूरी तरह निराधार है। इससे कोरोना वायरस से लडऩे की समग्र कोशिश में कमी आती है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!