सिरसा, 9 जून………….जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाल जट्टान क्षेत्र से दो व्यक्तियों को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुखपाल सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरदेव सिंह व भोला सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासियान जंडवाला जट्टान के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-09 16:02:552020-06-09 16:03:0615 ग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति काबू
आज सुबह पंचकूला के कालका में 4, सेक्टर 17 में 1, सेक्टर 6 में 1 और सेक्टर 21 में 3 कोरोना पॉजिटिव मामलों की हुई पुष्टि।
कल देर शाम पंचकूला के सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी में दिल्ली से लौटे एडवोकेट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं पंचकूला के साथ लगते जीरकपुर के ढकोली इलाके में एक और कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए पंचकूला सेक्टर 12A के 46 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।
इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।
साथ ही इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।
ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।
पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी व कालका में फ्रेंड्स कॉलोनी और अब्दुलपुर के क्षेत्र को किया कंटेनमेन्ट ज़ोन घोषित किया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र को बफर ज़ोन में रखा गया है।
चंडीगढ़ और मोहाली में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। मोहाली के सेक्टर-78 में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिले में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 132 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 20 केस अभी एक्टिव हैं।
बीते रविवार को गांव दड़वा में सीआइएसफ के कांस्टेबल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अब सोमवार को उसकी पत्नी के अलावा सेक्टर-41 के 25 साल के युवक और बापू धाम कॉलोनी में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सोमवार को चार नए मामले पॉजिटिव आए हैं। शहर में अब तक कोरोना वायरस से 318 लोग संक्रमित हुए हैं। चंडीगढ़ में एक्टिव केस अब 39 हो गए हैं।गांव दड़वा और मनीमाजरा में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। दड़वा के जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है वह 33 वर्षीय सीआइएसएफ का जवान है। इस एरिया में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं,क्योंकि बापूधाम की तरह ही यह भी शहर का घनी आबादी वाला क्षेत्र है।इससे पहले शनिवार को सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। अभी तक खास तौर से सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी और सेक्टर-30 बी की घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना के ज्यादातर मामले सामने आए थे। इस बीच अब शहर की एक और घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना का केस सामने आने के साथ ही प्रशासन के सामने वायरस की चेन तोड़ने को लेकर नई चुनौती खड़ी हो गई है। इस बीच गांव दड़वा को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित सीआइएसएफ जवान पंजाब के सिविल सचिवालय में कार्यरत है। यह जवान गांव दड़वा में रहता है। जबकि दूसरा मामला मनीमाजरा का है। मनीमाजरा के मॉर्डन हाउसिंग कांप्लेक्स में रविवार को 46 वर्षीय शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-08 17:13:012020-06-08 17:13:05मोहाली के सेक्टर-78 में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।
पंचकूला 8 जून- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है। अब मोबाईल युनिटों में रोस्टर अनुसार चिकित्सकों व लैब टैक्नीशियनों की तुरंत प्रभाव से डयूटी लगाई गई है।
सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि मोबाईल युनिट एक में डा. निधि व लैब टैक्नीशियन राजेश शर्मा फ्लू काॅर्नर में प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक सैम्पल लेने का कार्य करेंगें। इसी प्रकार युनिट दो में डा. पूनम व लैब टैक्नीशियन सुरिन्द्र संधु दोहपर 12 बजे से सांय 4 बजे तक तथा मोबाईल युनिट 3 में डा. पारूल व लैब टैक्नीशियन अमृतपाल सिंह, सांय 4 बजंे से 8 बजे तक मोबाईल युनिट में सैम्पल लेने का कार्य करेंगें।
सिविल सर्जन ने बताया कि मोबाईल युनिट 4 में डा. प्रियंका व लैब टैक्नीशियन रामेश्वर शर्मा अगले दिन प्रातः 8 बजे से दोहपर 12 बजे तक, मोबाईल युनिट 5 में डा. मोनिका बसीन व लैब टैक्नीशियन राजेश कम्बोज दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक तथा मोबाईल युनिट 6 में डा. अम्बिका व लैब टैक्नीशियन प्रदीप कुमार सांय 4 बजे से सांय 8 बजे नमूने लेगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-08 17:00:512020-06-08 17:02:16स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है।
पंचकूला 8 जून- जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से रायपुररानी के लिए 2031 के विकास प्लान को अंतिम रूप देकर जनता के दर्शनार्थ वैबसाईट tcpharyana.gov.in/developmentplan.htm पर डाल दिया गया है।
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि रायपुररानी के लिए यह विकास प्लान 2031 में 34 हजार की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए 13 मई 2020 को तैयार किया गया है। इस पूरे प्लान को दस सैक्टरों में बांटा गया है जिसमें रिहायशी, वाणिज्यि, औद्योगिक, परिवहन तथा संचार सार्वजनिक सुविधाएं तथा असार्वजनिक व खुले क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-08 16:55:422020-06-08 16:55:44रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।
पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया था उनमें से लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्रों को छोड़कर स्वीकृत कर लिया गया है। इसलिए संबधित किसान सबसिडी का लाभ लेने के लिए 15 जून तक विभागीय पोर्टल पर www.agriharyanacrm.com पर आवश्यक कागजात अवश्य अपलोड कर दें। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर निश्चित तिथि तक मशीन खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया किसान जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 जिले अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादि कृषि यंत्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा ।
उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी राजीव गोयल कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-08 16:49:492020-06-08 16:49:53उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया
पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर व पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।
उपायुक्त आदेशानुसार सैक्टर 20 की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के ब्लाॅक ईं-13 से गु्रप हाउसिंग सोसायटी 79 को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। इस क्षेत्र में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे।
उपायुक्त के आदेशानुसार कालका की फ्रेण्डस कालानी व अब्दुलपुर में भी कोरोना पोजिटिव मामला पाए जाने पर फ्रेण्डस कालोनी की गली न0 1120/4, से 1185/3 तक का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र रहेगा। इसी प्रकार ंिपंजौर के अब्दुलपुर की आईस फैक्ट्री वाली गली मकान 525 व 786 से 513/1 तक व आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट रहेगा। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में होगा। फे्रण्डस कालोनी व अब्दुलपुर के लिए कालका के एसडीएम आल ओवर इंचार्ज होंगें और तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे।
आदेशानुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण एवं कालका क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई व कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-08 16:42:122020-06-08 16:42:14उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर व पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1. B.Com. LLB(Hons) 7th Sem., Dec.19 2. B.A. LLB(Hons) 7th Sem., Dec.19 3. B.Sc. (Hons ) Botany 3rd Sem. Dec.19 4. B.Voc. (Food Processing & Quality Management) Ist Sem., Dec.19 5. LLM (Two Year Course) Ist Sem., Dec.19 6. M.Sc. Home Science (Clothing and Textile) Ist Sem. Dec.19 7. B.A.(Hons) Social Science 3rd Sem. Dec. 19 8. B.Sc.(Hons) Microbiology 3rd Sem. Dec.19 9. M.A. Education 3rd Sem. Dec.19
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल 9 जून मंगलवार को सिरसा दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान किसानों से रुबरु होंगे तथा अधिकारियों से साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 12.20 बजे स्थानीय पंचायत भवन में किसानों से रुबरु होंगे। तत्पश्चात 1.30 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस में जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बैठक में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-08 16:25:392020-06-08 16:25:42मुख्यमंत्री 9 जून को किसानों से होंगे रुबरु, अधिकारियों की लेंगे बैठक
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में लिए गए साहसिक निर्णयों तथा उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पहली कड़ी में कार्यकर्ता 14 जून तक व्यक्तिगत रूप से सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए मॉस्क लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के पत्रक नागरिकों में वितरित करेंगे। इसके लिए बूथ स्तर पर दो-दो कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। इसके अलावा 14 से 17 जून तक सोशल मीडिया व वर्चयुल रैली के माध्यम से नागरिकों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ 10 लाख सैनिटाइजर व 10 लाख फेस मास्क जरुरतमंदों को वितरित किए जाएंगे। सांसद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 जून को सिरसा में किसानों से रूबरू होंगे और उनसे फसल विविधिकरण तथा जल संरक्षण विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा से हिसार तक चलने वाली टे्रन का विस्तार अब सिरसा तक कर दिया गया है, जिससे यहां के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल सोमवार को अपने निवास पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए प्रैसवार्ता को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया, पूर्व चेयरमेन जगदीश चोपड़ा, अमन चोपड़ा, लखविंद्र मल्लेकां, नीरज बंसल, कर्ण दुग्गल, राजेंद्र लोहिया, रणबीर बांगड़वा, डा. भजन, पंकज दुग्गल मौजूद रहे।
सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली रहा है। सरकार ने इसमें अनेक ऐतिहासिक निर्णय जैसे अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिक संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तालाक, करतारपुरा गलियारा राष्ट्र को समर्पित करने के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम विशेष रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना को ऐतिहासिक योजना बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने महिलाओं के खाते में दो किस्तों के माध्यम से सीधा वित्तीय लाभ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान निधि के माध्यम से भी किसानों को सीधे रूप में केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद पहुंचाई है।
सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश के लोगों ने लॉकडाउन के विभिन्न चरणों का पालन किया। संक्रमण के फैलाव को व्यापक स्तर पर फैलने से रोकने में हम कामयाब हुए हैं। दूसरे देशों की अपेक्षा भारत में मृत्यु दर भी कम है, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना को खिलाफ देशवासी अनुशासन का पालन करते हुए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन काम करने के लिए मेडिकल स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मचारी और दूसरे वे कोरोना यौद्धा जिन्होंने महामारी को रोकने में अपना बहुमुल्य योगदान दिया है उनका आभार भी व्यक्त किया और कहा कि उनके दिए गए अतुलनीय सहयोग के कारण हम कोरोना संक्रमण के व्यापक फैलाव को रोकने में कामयाब हुए हैं।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गिरता भूमिगत जल स्तर चिंता का विषय है और यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि सरकार की जल बचाव मुहिम से जुड़ें और दूसरों को भी प्रेरित करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्ïवान पर किसानों ने मेरा जल मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल की जगह दूसरी फसल लगाने का आश्वासन दिया है। अब तक 50 हेक्टेयर भूमि के किसानों ने योजना पर अपनी सहमति जताई है। प्रदेश सरकार द्वारा योजना के तहत एक लाख हैक्टेयर भूमि में धान की जगह दूसरी फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। धान की फसल की जगह दूसरी फसल लगाने पर सरकार द्वारा 7 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-08 16:17:592020-06-08 16:18:02मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता : दुग्गल