*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को आगे बढाते हुए बेटी को आगे बढाओ के अपने सकंल्प पर 11 नए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

पंचकूला 3 अगस्त, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को आगे बढाते हुए बेटी को आगे बढाओ के अपने सकंल्प पर 11 नए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही हरियाणा ऐसा प्रदेश बन गया जिसकी 15 किलोमीटर की परीधि में एक महाविद्यालय खुल गया।

For Detailed News-


पंचकूला के सैक्टर 1 के राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय से मुख्यमंत्री ने इन कालेजों की घोषणा करने के साथ साथ पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण कर उसकी रक्षा के लिए वृक्षबंधन का भी प्रदेश के लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा दान एक महादान है। इसी के मध्येनजर पिछले 5 वर्षो में 97 नए कालेज खाले गए जबकि पिछले 48 वर्षो में 75 कालेज खोले गए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि संयोग की बात है कि अभी हाल ही में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित हुई है जिसमे 2030 तक उच्चतर शिक्षा में जीईआर 50 प्रतिशत तक करना है जो वर्तमान में 32 प्रतिशत तक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकारी प्रयासों के साथ साथ गैर सरकारी समितियां, समाज के प्रबुद्व व्यक्तियों के सहयोग से हरियाणा इस लक्ष्य को हासिल करेगा। नई शिक्षा नीति में कक्षा 6 से ही व्यवसायिक रूप से विद्यार्थी के हुनर के अनुरूप ही विषय चुनने का विकल्प दिया गया है जो एक इस नीति की सबसे बड़ी खुबी है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा में देश का पहला का भगवान विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय पलवल जिले दुधोला में खोला गया है। इस विश्वविद्यालय में युवाओं को उनके कौशल अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में हजारों युवा इस विश्वविद्यालय में कौशल की शिक्षा हासिल कर रहे है। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कारगर सिद्व होगी। इससे शिक्षा के स्तर में अमूलचूल परिवर्तन होगा और पूर्ण रूप से रोजगारपरक होगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का कार्यक्रम केवल 10 महाविद्यालयों की घोषणा था परन्तु आज ही महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के अनुरोध पर कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव राजोंद में 11 महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। यह रक्षाबंधन का हमारी बहनों के लिए विशेष तोहफा है। उन्होंने कहा कि अब 15 किलोमीटर की दायरे में कोई न कोई महाविद्यालय खोला जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 10 किलोमीटर की परीधि में एक महाविद्यालय खोलना हेै। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आहवान किया कि अगर किसी क्षेत्र में इससे अधिक दूरी पर महाविद्यालय है तो वे सरकार के संज्ञान में लाए, उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने आज सबका साथ सबका विकास के अपने लक्ष्य पर चलते हुए आज पंचकूला से नूह तथा जगाधरी से डबवाली हर विधानसभा क्षेत्र में कोई न कोई महाविद्यालय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी हलकों में 161 सरकारी महाविद्यालय है जो किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में पडते हैं। परन्तु यह हैरानी की बात कांगे्रस के 10 वर्षो के शासन काल में बरोदा विधानसभा हलके में एक भी महाविद्यालय नहीं है। इसलिए उन्हांेने बरौदा में दो महाविद्यालय देने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में पढे लिखे जनप्रतिनिधि आंए। इसके लिए उन्होंने न्यायालय तक लड़ाई लडी। जिसका परिणाम यह हुआ कि वर्ष 2016 में 33 प्रतिशत आरक्षण की तुलना में 43 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आई। उन्होंने घोषणा की कि आगामी पंचायती राज चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटे आरक्षित की जाएगीं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला तीन तीन पीढियों का भला करती है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज में एक कलंक है ओर हरियाणा में इसकी स्थिति ओर भी खराब थी। इसके मध्येनजर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की गई। सरकारी प्रयासों के साथ साथ, जनसहयोग से इस अभियान के सार्थक परिणाम आए और वर्तमान में लिंगानुपात की स्थिति 923 तक पहुंच गई है जो पहले केवल 871 थीं।
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण को वृक्षबंधन का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि हमें वृक्षों को भी हमने रक्षासूत्र में बांधना होगा। वृक्ष बचेगें तो हमें आक्सीजन ओर जीवन मिलेगा। उन्होंने वृक्षों को रक्षा बांधते हुए परवरिश करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई वृक्षबंधन डोक्यूमेंट्री का अवलोकन किया ओर इसका एप भी लांच किया। यह एप सदैव खुला रहेगा और इस पर कोई विद्यार्थी पौधारोपण व उसकी सुरक्षा करके एप पर फोटो अपलोड कर सकता है। उन्होंनेे स्वामी विवेका नंद की पुस्तक-आई एम इंडिया- का विमोचन किया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लिए आज रक्षाबंधन का ऐतिहासिक दिन है। पिछले कुछ वर्षो से पंचकूला एक शिक्षा के हब के रूप में उभर रहा है और मोरनी हिल्स जैसे दुगर्म क्षेत्र में अब तक केाई तक केाई कालेज नहीं उस क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक शिक्षा सौगात दी है। उन्होंने इससे पहले पंचकूला में हरियाणा का पहला अंग्रेजी माध्यम से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शुरू किया गया है। इसके अलावा 5 प्राईमरी स्कूल भी अंग्रेजी माध्यम के जिला में खोले गए है। इन स्कूलों से पंचकूला में शिक्षा का ग्राफ बढा है और पिछले वर्षो की तुलना में 10 व 12वीं कक्षाओं की नतीजे भी बेहतर आ रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालो उपेक्षित पंचकूला में जितने विकास कार्य इन 5 सालों में हुए उतने पहले कभी नही हुए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विकास में करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है और निरंतर विकास जारी रहेंगें। उन्होंने मोरनी जैसे दुर्गम क्षेत्र में कालेज की स्थापना करने पर मुख्यंत्री का आभार जताया।

केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा में केन्द्र सरकार की नल से जल योजना के तहत बेहतर कार्य किए जा रहे है। इसके लिए हरियाणा सरकार विशेष रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नल से जल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत 2024 तक हर घर में नल से जल पहुचंाया जाएगा। हरियाणा इस योजना में पहले ही काफी आगे चल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि मन में ठाना है उसे कर दिखाना है और आज के 11 महाविद्यालय महिला शिक्षा में मील का पत्थर साबित होेगें और हरियाणा उन्नति के शिखर पर पहंुचेगा।


हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आने से पहले ही प्रदेश में 1000 प्ले स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा चुकी थी। इसके अलावा मिड डे योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में अब विद्यार्थियों को सप्ताह में 6 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान आॅन लाईन कक्षाएं लगाकर हरियाणा ने देश में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हिमाचल व गुजरात के बाद हरियाणा देश में अव्वल स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर मुख्यरूप से फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में उच्च शिक्षा के साथ साथ 98 संस्कृति माॅडल स्कूल भी खोले जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले साढे पंाच साल में स्कूल व कालेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में जितना कार्य किया है उतना पहले कभी नहीं हुआ।
कार्यक्रम को महानिदेश शिक्षा अजीत बाला जोशी, प्राचार्य डा. अर्चना मिश्रा व उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता ने भी संबोधित किया। कालेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों को राखी बांधकर आशिर्वाद लिया। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, श्याम लाल बंसल, कुलभुषण गोयल सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

परिवार पहचान पत्र कार्ड वितरण समारोह 4 अगस्त को

सिरसा, 3 अगस्त।

For Detailed News-


            हर परिवार की अपनी विशेष पहचान होगी, प्रदेश सरकार ने हर परिवार को फैमिली आईडी देने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में 4 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नम्बर 63 में परिवार पहचान पत्र कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र कार्ड वितरण समारोह में हरियाणा के बिजली, जेल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

सोमवार को कोरोना के आए 7 मामले, स्वस्थ होने पर 9 किया डिस्चार्ज

सिरसा, 3 अगस्त।

For Detailed News-


           सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सोमवार को सिरसा में 7 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 9 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 426 हो गई है, इनमें से 261 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 159 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 हजार 760 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंस से की सिरसा के गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा

सिरसा, 3 अगस्त।

बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कृतसंकल्प : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह


                बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लड़कियों के उत्थान व विकास के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिसके फलस्वरूप लड़कियों को उनकी योग्यता साबित करने के अवसर प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की वर्तमान सरकार बेटियों की शिक्षा, सवास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है।


                    बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह सोमवार को गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से रक्षाबंधन के पर्व पर एक साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 11 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर प्रदेशवासियों को सौगात दी। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जिला परिषद सदस्य आदित्य देवीलाल, जेजेपी हलका अध्यक्ष एवं डबवाली जेजेपी प्रत्याशी सर्वजीत, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, गगनदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत लाल, प्रिंसिपल डा. केएल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

For Detailed News-


                    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में नित नये कदम उठा रही है। लड़कियों को सरलता व सुगमता के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त हो, इसी उद्ेश्य के साथ प्रदेश सरकार ने 15 किलोमीटर पर महिला कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के अलग-अलग जिला में 11 राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पहले इन कॉलेजों की संख्या 86 थी, जो बढकर अब 97 हो गई है। इन 11 कॉलेजों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में निजी व सरकारी कॉलेजों की संख्या 357 हो गई है जबकी पहले 346 थी। उन्होंने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व रक्षा कवच के रूप में संकल्प लेने का पर्व है। जिस प्रकार एक सैनिक देश की सुरक्षा का संकल्प लेता है, इसी प्रकार हर नागरिक भी संकल्प ले कि वह प्रदेश व देश के विकास में योगदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी रक्षा बंधन पर वृक्ष बंधन का संकल्प लेते हुए पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग करें। इसके लिए हर नागरिक अधिक से अधिक पेड़ लगाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा मुहिम का भी शुभारंभ किया।


                    बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि गांव गोरीवाला में खुलने वाला राजकीय महाविद्यालय सिरसा जिला के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास की एक नई शुरूआत है और आने वाले वर्षों में सिरसा जिला शिक्षा हब के रूप में पहचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा सिरसावासियों के लिए सौगात से कम नहीं है। अब लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर महाविद्यालय होने से अधिक से अधिक लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मानव विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। एक सभ्य व सुदृढ समाज के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। वर्तमान सरकार का भी यही ध्येय है कि हर छात्र-छात्रा को उच्च शिक्षा मिले ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपकर बनाने पर भी है। नई शिक्षा नीति इसी उद्ेश्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। नई शिक्षा नीति शिक्षा विकास के साथ-साथ रोजगार की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार देश व प्रदेश के विकास के लिए नीत नये फैसले ले रही है और जिसका परिणाम सार्थक रूप में लोगों के सामने आ रहा है।


                बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा व नारी सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है। बीते पांच वर्षों में बेटियों के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों के मान-सम्मान में वृद्धि व सुरक्षा के साथ सामाजिक दृष्टिकोण को भी बदला है। बेटियों ने भी हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति पूज्यनीय होती है। जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है, यही हमारी संस्कृति है। अब सिरसा में विकास का पहिया दौडऩे लगा है, जिसे अब रूकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। लोगों को चाहिए कि वे इन योजनाओं के प्रति जागरूक हों और इनका लाभ उठाकर प्रदेश के विकास में अपन योगदान दें। उन्होंने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को रक्षाबंधन के पर्व पर शुभकामनाएं भी दी।

                    सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर बेटियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बेटियों के शिक्षा एवं सर्वांगिण विकास के लिए गंभीर है और इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को पहले उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था परंतु अब हर 15 किलोमीटर पर लड़कियों के महाविद्यालय बनाए गए हैं जिनमें बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 11 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है, जो प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।


                    सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं प्रदेश के जिला पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान को जनता की ओर से पूरा सहयोग मिला। अभियान की सफलता का ही परिणाम है कि वर्तमान में प्रदेश का लिंगानुपात 923 है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब सत्ता में आई थी, उस दौरान प्रदेश का लिंगानुपात 871 था। इस अभियान के तहत लड़कियों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई, जिसके सार्थक परिणाम मिले। उन्होंने कहा कि महिलाएं जागरूक हों और लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें, शिक्षा ही आगे बढने का मूल मंत्र है। शिक्षा के बिना सफल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं व लड़कियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाएं और देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।


कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह को शॉल व स्मृति चिह्नï तथा सांसद सुनीता दुग्गल को उपमंडलाधीश निर्मल नागर ने शॉल व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया।


रक्षाबंधन के पर्व पर वृक्षाबंधन का भी लें संकल्प


                    हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष व मानव जाति का गहन रिश्ता है। जिस प्रकार वृक्ष हमें जीने के लिए ऑक्सिजन देते हैं, उसी प्रकार हमें भी वृक्षों की देखभाल व रक्षा कर उन्हें जीवन देना चाहिए। अगर पर्यावरण सुरक्षित है तो ही मानव जाति का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।


                    बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह सोमवार को खंड डबवाली के गांव गोरीवाला में राजकीय महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जिला परिषद सदस्य आदित्य देवीलाल, जेजेपी हलका अध्यक्ष एवं डबवाली जेजेपी प्रत्याशी सर्वजीत, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, गगनदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत लाल, प्रिंसिपल डा. केएल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                    बिजली मंत्री ने कहा कि गोरीवाला के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र की बेटियों के लिए रक्षाबंधन के त्योंहार पर तोहफे के रुप में राजकीय महाविद्यालय की सौगात दी है। इसके साथ-साथ हमें भी रक्षाबंधन के साथ-साथ वृक्षाबंधन का संकल्प लेना चाहिए और प्रत्येक ग्रामीण के साथ-साथ विद्यार्थी भी एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल का संकल्प लेकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।


रक्षाबंधन के त्योहार पर गोरीवाला गांव को मिली राजकीय महाविद्यालय की सौगात, बेटियों को किया सम्मानित


                    बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वर्ष 2019-20 की सीनियर सैकेंडरी की परीक्षाओं में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल लखुआना की छात्रा अमनदीप पुत्री पाल सिंह ने 500 में से 497 अंक अर्जित कर जिला में प्रथम व राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान, आरोही सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुरिया की छात्रा खुशबू पुत्री रघुबीर सिंह ने 500 में से 494 अंक प्राप्त करने  जिला में द्वितीय तथा संत किशन सिंह मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मसीतां की छात्रा परनीत कौर पुत्री जसविंद्र सिंह ने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 2 अगस्त- उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे धकोली का एक लुधियाना व दिल्ली के 2 -2 मामले शामिल है। पंचकूला के रामगढ़ में 23, पिंजौर में 6, कालका में 4 व सेक्टर 20 में 5 मधावला में 3 मामले आए है। इसके अलावा सेक्टर 7, 27, 15, 16, 9, 25, 12 ए में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 808 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 650 तथा 128 मामले बाहर के है। इनमे से 303 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 345 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 120136 नमूने लिए गए है। इनमे 18874 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 454 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मुख्यमंत्री रक्षा बंधन के पावन अवसर पर 3 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय सेक्टर 1 से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर में महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले महाविद्यालयों की सौगात देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रक्षा बंधन के पावन अवसर पर 3 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय सेक्टर 1 से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
प्रदेश भर में महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले महाविद्यालयों की सौगात देंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष बंधन कार्यक्रम का भी श्रीगणेश जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 4 अगस्त को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का सुभरांभ करेंगे और अपने हाथो से 20 पात्र परिवारों को पहचान पत्र सोपैंगे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर 4 अगस्त को होगी बैठक

For Detailed News-

सिरसा 2 अगस्त।      नगराधीश कुलभूषण बंसल ने कहा कि 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस भव्य रुप से मनाने के लिए इंतजामों को लेकर 4 अगस्त को सायं 3.30 बजे लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष निश्चित तिथि व समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

एक साथ 39 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 2 अगस्त।

For Detailed News-


 
               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिला के विभिन्न 39 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के कीर्ति नगर के वार्ड नम्बर 9 व 10 राम गली, जेजे कॉलोनी वार्ड नम्बर 27 गली डा. अमरजीत वाली, गली शिव मंदिर वाली व सिगलीगर गुरुद्वारा वाली गली, भादरा बाजार गली नम्बर 3 गली सिखयां वाली, बरनाला रोड़ स्थित मिलन पैलेस गुरुद्वारा वाली गली, बी-ब्लॉक गली राजीव पार्क वाली, अग्रसेन कॉलोनी, वार्ड नम्बर 5 डीसी कॉलोनी गली नम्बर एक व गली नम्बर 3 (दो कंटेनमेंट जोन), वार्ड नम्बर 15 भादरा बाजारा गली खजांचियों वाली, वार्ड नम्बर 12 मेला ग्राउंड, वार्ड नम्बर 4 फ्रेंड्स कॉलोनी गली शनि देव मंदिर वाली, वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक अतिरिक्त अनाजमंडी, वार्ड नम्बर 15 बेगू रोड़ लोहारी बस्ती गली नम्बर 2, वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक नजदीक आनंदपुर कुटिया, वार्ड नम्बर 25 गांधी कॉलोनी बंद गली, वार्ड नम्बर 23 मोहल्ला थेहड़ गली रामजी लाल पहलवान वाली, भादरा गेट कस्सी मार्केट नजदीक प्रभात पैलेस, वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली, वार्ड नम्बर 5 गुरु नानक नगर नजदीक गुरुद्वारा साहिब गली नम्बर 1, हुड्डïा सैक्टर-20 (2 कंटेनमेंट जोन), वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी रानियां रोड़ गली नम्बर 5, एफ-ब्लॉक (कंटेनमेंट जोन – 2), वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट गली नामधारी वाली, वार्ड नम्बर 6 कोर्ट कॉलोनी गली नम्बर 3, वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक, वार्ड नम्बर 21 नोहरिया गेट गली ट्यूबवेल वाली, खंड सिरसा का गांव शाह सतनाम पुरा एमएसजी कॉम्प्लेक्स, रानियां वार्ड नम्बर 6 नजदीक सीएससी, खंड रानियां का गांव बणी-प्रथम वार्ड नम्बर 4, गांव गिदड़ांवाली वार्ड नम्बर 4, गांव सुलतानपुरिया वार्ड नम्बर 2, गांव मोजदीन के वार्ड नम्बर 6, खंड बड़ागुढा का गांव पनिहारी ढाणी बब्बु सरपंच वाली, खंड नाथूसरी चौपटा का गांव जोधकां, खंड डबवाली का गांव लोहगढ़ गली सोहन लाल साइकिल वाले की, मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 21 बठिंडा रोड़ गली नम्बर 2 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।


                उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला के गांव गोरीवाला को आज मिलेगी राजकीय महाविद्यालय की सौगात : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 2 अगस्त।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से करेंगे घोषणा


             हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रक्षाबंधन के अवसर पर 03 अगस्त को प्रात: 11:00 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला को नए राजकीय महाविद्यालय की सौगात देंगे। इस अवसर पर गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजकीय महाविद्यालय पंचकूला से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 10 महाविद्यालयों का तोहफा देंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक नये राजकीय महाविद्यालय की शुरूआत की जाएगी। जिले में इस महाविद्यालय के शुभारंभ होने पर गांव गोरीवाला के साथ-साथ आसपास के इलाके कि बेटियां दूसरी जगह की बजाय अब अपने घर के नजदीक रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगी।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के बौद्धिक विकास व मनोबल को मिलता है बढ़ावा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 2 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिताएं बच्चे को निरंतर भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है और अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाना बहुत ही सार्थक रहा है और बच्चों के लिए भी यह बिल्कुल नया अनुभव रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से करें और उन्हें बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान रविवार को स्थानीय बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान करवाई गई विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लॉकडाउन के दौरान आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि बच्चों में नया कुछ सीखने की बहुत ज्यादा क्षमता होती है। अगर बच्चों को सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिले तो वे अपनी प्रतिभा को निखार कर हर मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं जिससे देश व प्रदेश के नाम के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी नाम रोशन होता है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे बच्चों की इच्छा अनुसार शिक्षा के साथ अन्य विकल्प चुनने के लिए स्वतंत्र रखें और किसी भी तरह का बच्चों पर दबाव न बनाएं। अभिभावक बच्चों से संवाद करें और उनकी अगर कोई समस्या है तो उसे विनम्रता से समाधान करें। उपायुक्त ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपने बुजुर्गों व बड़ों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए समय-समय पर बच्चों को संस्कारी पुस्तकें पढऩे के लिए कहें। इसके अलावा बच्चों की शिक्षा व पोष्टिïक आहार का भी विशेष ध्यान रखें। कोरोना महाकाल के चलते अभिभावक यह भी ध्यान दें कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी बना कर रखते हुए मास्क आदि का प्रयोग अवश्य करें।


                जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं गायन, नृत्य, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति बनाना, पेपर क्राफट तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिषद द्वारा 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ताकि बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।


ये बच्चे हुए सम्मानित


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने पुरस्कार वितरण समारोह में जिन विजेता बच्चों को सम्मानित किया उनमें नव्या, कृतिका, पलक कंबोज, दिव्यांशी, वेदांशी नागपाल, यक्षिका, नमन, सतवीर, अक्षिता अरोड़ा, प्रांजल, अक्षिता अरोड़ा, शिवांश शर्मा, शिवांशी, प्रगति, दिव्यां जैन, हरमन, लवनीश, ईशा, सूरत बब्बर, गौरी गुप्ता, साश्वत, सिया, जयश्री, पाावनी, कमलप्रीत, आरव गुप्ता, नवनीत, अक्षिता, तेजस, सात्विक, शकुंतला, पृथ्वी, प्रांजल को प्रमाण पत्र व नगद राशि से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।