Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

For Detailed News-

पंचकूला 23 सितम्बर- हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर जिला रैडक्रास सोसायटी एवं रोटरी क्लब पंचकूला के सौजन्य से हरियाणा के शहीदों को समर्पित रक्तदान का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहुजा ने शिरक्त की ओर रक्तदाओं को सम्मानित किया।


उपायुक्त ने कहा कि शहीदों को समर्पित यह रक्तदान शिविर उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि है। शहीद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए नागरिकों का जीवन सुरक्षित करते है। उसी प्रकार रक्तदान करने वाले भी स्वैच्छा से रक्तदान करके गर्भवती महिला, जरूरतमंद एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचाते है। रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान अचानक किसी भी रोगी के जीवन में उजियारा ला सकता है। इसके लिए रक्तदाता विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो अनजाने व्यक्ति के लिए रक्तदान करके उसका जीवन सुरक्षित करने में सहायक बनते हैं।


उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाएं भी बधाई की पात्र है, जो लोगों को स्वैच्छा से रक्तदान करनेे के लिए प्रेरित करती हैं। शिविर में महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान बाल कृष्ण बसंल सम्मानित सदस्य के रूप में शामिल हुए। शिविर में 63 व्यक्तियों ने कोरोना महामारी के चलते स्वैच्छा से रक्तदान किया और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए रक्तदान शिविर को सफल बनाया।

https://propertyliquid.com


शिविर में जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, रोटरी क्लब के प्रधान जगमोहन गर्ग, महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान बाल कृष्ण बसंल, सचिव जय राजा गर्ग,, पूर्व प्रधान प्रवीन गोयल, विनोद अग्रवाल, अश्वनी मितल, मुकेश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों ने शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में स्वैच्छा से रक्तदान कर गौरवान्वित महसुस किया।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 243 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 23 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 243 मामले पोजिटिव आए। इनमें 146 मामले पंचकूला से सबंधित है। अब तक जिला में कुल 7161 मामले आए हैं जिनमें से 5328 पंचकूला के हैं। इनमें से 4103 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1153 मामले एक्टिव रह गए है और 61165 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, बीड़ घग्गर, बुढनपुर, चण्डीमंदिर, हंगोली, हरीपुर, कर्णपुर, खटौली, नाडा साहेब, मौली, पुराना पंचकूला, पावर कालोनी, टिपरा, टागरा, सैक्टर 18 व 27 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार मानकपुर, सुरजपुर, सैक्टर 19 में दो दो, गांव कोट, सैक्टर 12, व 14 में तीन तीन, खेड़ा सीताराम, एमडीसी सैक्टर 4, सैक्टर 10, 11, 12ए, 25, व 26 में चार-चार, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 6, 9, 20, व 21 में 5-5, कालाका, सैक्टर 4 व 16 में 6-6, सैक्टर 2, 8, व 15 में सात-सात, पिंजौर व सैक्टर 11 में 10-10 एवं सैक्टर 7 में 11 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

घर-घर किया जा रहा सम्पत्ति कर सर्वे – उपायुक्त

पंचकूला 23 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर निगम पंचकुला क्षेत्र में आने वाले सभी मकानों, दुकानों, प्लाटों/भूमि व अन्य सम्पत्तियों का घर घर सर्वे किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला शहरी क्षेत्र में सरकार ने मैसर्स याशी कन्सलटिंग सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के कर्मचारियों/प्रतिनिधियों को निगम क्षेत्र में सर्वे का कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे के कार्य में लगे हुए फर्म के अधिकृत सर्वेयर को बिजली बिल, पानी के बिल, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रूफ, पूर्व में जमा करवाये गये प्रोपर्टी टैक्स के नोटिस व रसीद की प्रति संबंधित दस्तावेजों की प्रति सूचना के रूप में उपलब्ध करवानी अनिवार्य है।


उपायुक्त ने बताया कि सर्वे कार्य के उपरांत सम्पत्ति व नागरिकों से संबंधित सूचनाओं का संकलन ’आॅनलाईन’ प्रणाली पर किया जायेगा। इसके फलस्वरूप प्रोपर्टी टैक्स व केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को जानने, समझने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी प्रोपर्टी मालिकों को प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति ने अपनी प्रोपर्टी किराये पर दी हुई है, तो किरायेदार संबधित प्रोपर्टी मालिक का मोबाईल नम्बर सर्वेयर को अवश्य अवगत करवाए।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने शहर में किराये पर रह रहे व्यक्तियों से भी अनुरोध किया है कि वह अपना मोबाईल नम्बर, आईडी, किरायेनामा की फोटोकाॅपी सर्वेयर को उपलब्ध करवाएं। उन्हांेने बताया कि सर्वे के लिए एजेंसी के सर्वेयर कोई भी फीस या चार्ज नहीं लेंगें। सर्वे पूर्ण रूप से निशुल्क है। किसी भी प्रकार की आपत्ती एवं सुझाव हेतू नगर निगम के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 104 व 145 के अन्तर्गत प्रत्येक सम्पत्ति कर दाता को अपने मकान/प्लाट का पूर्ण विवरण देने के लिए बाध्य है। इसलिए शहर के नागरिकों से सर्वे कार्य में सहयोग देते हुए सूचनायें उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि सर्वे कार्य समय पर पूरा किया जा सके।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

एक अक्तूबर को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 23 सितंबर।


फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में आगामी एक अक्तूबर को प्रात: 11 बजे किन्नुं, मालटा, ईजरायली वैरायटी (मालटा), मालटा, ईजरायली वैरायटी (संतरा), नींबू, बेर फलों की नीलामी की जाएगी। नीलामी वर्ष 2020-21 नीलामी प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के सदस्य व ठेकेदार भाग ले सकते हैं।

For Detailed News-


उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि इस प्रक्रिया में 9 वर्ष आयु के 14 एकड़ में 1421 किन्नों के पौधे, 13 वर्ष आयु के एक एकड़ में 101 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 40 ईजरायली वैरायटी (मालटा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 2.5 एकड़ में 281 मालटा के पौधे, 9 वर्ष आयु के 92 ईजरायली वैरायटी (संतरा) के पौधे, 9 वर्ष आयु के 33 नींबू के पौधे व 3 एकड़ में 101 बेर के पौधे फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह / ठेकेदार को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में समायोजित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व एफपीओ प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य व ठेकेदार को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94166-62510 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला में 24 से 27 सितंबर तक चलेगा ऑनलाइन जॉब फेयर

सिरसा, 23 सितंबर।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला रोजगार विभाग द्वारा 24 से 27 सितंबर तक ऑनलाइन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने के लिए आवेदक का रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरुरी है। तत्पश्चात प्रार्थी अपनी योग्यता 12वीं, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट के अनुसार पार्टल पर लॉगइन करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियोक्ताओं की सूचि ऑनलाइन उपलब्ध है, इसलिए प्रार्थी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए सूचि देखकर अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। रोजगार मेले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी तथा किसी भी स्तर पर प्रार्थी को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए प्रार्थी जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01666-247443 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

सैंपल देने के बाद कोरोना रिपोर्ट आने तक घर में रहें क्वारंटाइन : उपायुक्त

सिरसा, 23 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सैंपल देने के बाद कोरोना रिपोर्ट आने तक संबंधित व्यक्ति घर में ही क्वारंटाइन रहे, ताकि संक्रमण परिवार या बाहर के किसी दूसरे व्यक्ति तक न फैले। सैंपल देने के बाद कम से कम दो दिन होम क्वारंटाइन रहें।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि कई व्यक्ति कोरोना टेस्टिंग के बाद घर से बाहर घुमते रहते हैं, जोकि संक्रमण फैलाव का आधार बन सकता है। जब तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक घर पर ही क्वारंटाइन रहें, इससे घर के सदस्यों का बचाव भी होगा और संक्रमण का फैलाव भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कई बार रिपोर्ट पोजिटीव आने की सूरत में संबंधित व्यक्ति के सैंपल देने व रिपोर्ट आने के बीच की अवधि में बाहर घुमना घातक सिद्घ होता है और वह संक्रमण फैलने का आधार बन जाता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस भी व्यक्ति की जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक घर में रहे और परिवार के सदस्यों से अपने आपको अलग रखें।


कॉट्रेक्ट टे्रसिंग की सैंपलिंग पर दिया जा रहा जोर :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर अधिक जोर दिया जा रहा है, ताकि सही में संभावित कोरोना पोजिटीव लोगों की ही सैंपलिंग हो सके। उन्होंने कहा कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग से अधिक सैंपलिंग हो रही है, जिससे कोरोना पोजिटीव के आंकड़े भी बढे हैं। लेकिन जितनी अधिक बीमारी का पता चलेगा उतना ही इसे नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।

https://propertyliquid.com


कोरोना से बचाव के दो उपाय ही जरूरी मॉस्क व दो गज की दूरी :


उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी की अभी तक कोई वेक्सीन नहीं आई है। जब तक वेक्सीन नहीं आती है तब तक उपाय ही इससे बचने का इलाज है। इन उपायों में मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग मुख्य रूप से कारगर हैं। उन्होंने कहा कि यदि मॉस्क व एक-दूसरे दो गज की दूरी के नियम को दृढता से पालन किया जाए तो संक्रमण का फैलाव नहीं होगा और इससे बचा भी जा सकेगा। इसलिए लोग बिना मॉस्क के घर बाहर न निकलें।


लक्षण दिखने पर ही कराएं जांच :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण जहां संक्रमण का फैलाव हो रहा है, वहीं मृत्यु दर भी बढी है। उन्होंने कहा कि लोग लक्षण दिखने के बाद भी रिपोर्ट करने में देरी करते हैं, जिसके कारण यह बीमारी घातक हो जाती है और मृत्यु का कारण बन जाती है। लोगों को चाहिए कि शुरूआती लक्षण दिखने पर ही अपनी जांच करवा लें। समय पर कोरोना का इलाज करवाने से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति को लगे कि उसमें कोरोना बीमारी से संबंधित लक्षण दिख रहे हैं, तो वह तुरंत अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवा लें।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

शहीद संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा स्रोत : उपायुक्त

सिरसा, 23 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि वीरों की शहादत नागरिकों विशेषकर युवाओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा करती है। शहीद किसी विशेष के न होकर संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसे अवसरों पर शहीदों को याद कर हम उनके प्रति अपना आदर भाव व सम्मान प्रकट करते हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को वीर शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि देने उपरांत अपने उदगार प्रकट कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की।


उपायुक्त ने कहा कि देश के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। शहीदों का जीवन देश के युवाओं के लिए प्र्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि भारत जब भी अपने आजाद होने पर गर्व महसूस करता है तो उसका सर उन महापुरुषों के लिए हमेशा झुकता है जिन्होंने देश प्रेम की राह में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। देश के स्वतंत्रता संग्राम में हजारों ऐसे नौजवान भी थे जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया तथा हमें ऐसे शहीदों की शहादत पर गर्व होना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्तों और रणबांकुरों की धरती रहा है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि हम इस प्रदेश की सैन्य परम्परा पर नजर डालें तो पता चलता है कि आजादी से पहले के युद्धों के अतिरिक्त देश की आजादी के बाद 1962, 1965 व 1971 के युद्धों में इस छोटे से प्रदेश के वीरों की वीरता की कहानी अवर्णनीय है तथा मैं देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन् करता हूं, जिनकी कुर्बानी की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। देश की सेना में कार्यरत्त हर दसवां जवान हरियाणा से है। प्रदेश के युवाओं में वीरता एवं बलिदान की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

पंचकूला के सेक्टर 19 के सरकारी स्कूल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति मॉडल स्कूल के प्राधानाचार्यों को संबोधित करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प

पंचकूला को मिली 53 संस्कृति मॉडल स्कूलों की सौगात

स्कूल प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में ज्ञान चंद गुप्ता ने विधिवत शुरुआत

बोले – पंचकूला की जरूरतों के अनुसार विकसित हो रहा शिक्षा ढांचा

पंचकूला, 22 सितंबर

पंचकूला जिले के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प शुरू हो गया है। मंगलवार को हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 19 के सरकारी स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में जिले के 38 प्राथमिक और 3 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को संस्कृति मॉडल स्कूल में रूपांतरित करने की विधिवत शुरुआत की। इसके साथ ही जिले में अब कुल 53 प्राथमिक विद्यालय और 6 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संस्कृति मॉडल स्कूलों की श्रेणी में आ गए। इनमें से 4 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और 38 प्राथमिक विद्यालय पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में गुप्ता ने अनेक बड़ी घोषणाएं की। कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिस प्रकार की व्यवस्थाएं बनाई गईं, उसके लिए विधान सभा अध्यक्ष ने स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह चौहान की जमकर तारीफ भी की।

For Detailed News-

इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गत वर्षों में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता जिस प्रकार से सुधरी है, उससे अभिभावकों में अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाने की होड़ लग गई है। अब हालात यह हो गए हैं कि अनेक लोग अपने परिचितों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिले के लिए सिफारिशें करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला विधान सभा क्षेत्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विशेष कृपा रहती है। इसी के चलते इस जिले को 59 संस्कृति मॉडल स्कूलों की सौगात मिल सकी है। उन्होंने इसके लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि संस्कृति मॉडल स्कूलों की जो श्रृंखला पंचकूला में विकसित हो रही है, उससे इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान बनेगी। पंचकूला निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहा है। इसके साथ ही यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी और कारोबारी वर्ग भी विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों के अनुसार शिक्षा ढांचा तैयार करना अनिवार्य हो गया है। संस्कृति मॉडल स्कूल उसी दिशा में प्रभावी प्रयास है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा, उप जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, पिंजौर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा, बरवाला खंड शिक्षा अधिकारी कुल भूषण शर्मा, सार्थक स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश शर्मा, बतौड़ संस्कृति मॉडल स्कूल के प्राधानाचार्य जितेद्र शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

हलके के हर स्कूल में होगा स्मार्ट क्लास रूम

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी सौगात दी है। अब यहां के बच्चे भी कारपोरेट की तर्ज पर स्मार्ट क्लास रूम में शिक्षा अर्जित करेंगे। पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ज्ञान चंद गुप्ता अपने स्वेच्छिक कोटे से स्मार्ट क्लास रूम बनवाएंगे। इसके साथ ही इन स्कूलों में स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने और शौचालय बनाने के लिए भी गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दो माह के भीतर इस इन कार्यों की योजना बनाकर इन्हें सिरे चढ़ाएं।

सुपर 100 में पंचकूला के दो विद्यार्थी, गुप्ता ने किए सम्मानित

होनहार बच्चे को प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने लिए हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही विशेष योजना सुपर 100 में पंचकूला के 2 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। ये दोनों विद्यार्थी सेक्टर 19 स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। इस योजना के तहत आयोजित परीक्षा में दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक वाले विद्यार्थी भाग लेते हैं। परीक्षा के आधार पर शीर्ष 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। सरकार इन 100 विद्यार्थियों के उच्च शिक्षण संस्थानों या व्यावसायिक कोर्सों में दाखिले के लिए कोचिंग का प्रबंध अपने खर्च पर करती है। इनके लिए पंचकूला और गुरुग्राम में विशेष छात्रावास भी बनाए गए हैं। इस योजना के तहत सम्मानित पंचकूला सेक्टर 19 की छात्र हिमानी रावत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह सरकारी खर्च पर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित एक निजी संस्थान से कोचिंग ले रही है।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला को पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त बनाने हेतू अभियान- उपायुक्त

पंचकूला 22 सितम्बर- स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे पोषण माह के दौरान जिला की आंगनबाडी केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रोें में गर्भवती महिलाओ, दूध पिलाने वाली माताओं, बच्चों को पोषण आहार बारे जानकारी देकर जागरूक करने के साथ तंदरूस्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि माह के दौरान विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष कर पोष्टिक आहार संबधी गतिविधियां चलाकर महिलाओं, बच्चों, दूध पिलाने वाली माताओं में पोष्टिक आहार के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे किसी प्रकार की शारीरिक व्याधियांें से ग्रस्त न हो सके। इस अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के संर्वागीण विकास हेतू कोविड को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार गतिविधियांें के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिला की आंगनबाड़ी केन्द्रों मे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को प्रोटीनयुक्त डाईट, एनिमिया आदि से बचाव के लिए महिला गोष्ठियां, मदर मिटिंग, कम्युनिटी बेसड इवेंट एवं गावं स्तर पर हेल्थ सेनीटेशन न्यूट्रीशन जैसे कार्यक्रम चलाकर पोष्टिक आहार बारे उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं को कीचन गार्डन के लिए प्रेरित किया गया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ तथा लोगोें को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि यह जन जन का अभियान बने और विशेषकर महिलाएं, दूध पिलाने वाली मातांए, बच्चों एवं किशोरियांे में किसी प्रकार की शारीरिक कमी न रहे और वे स्वस्थ रहकर सुखमय एवं खुशहाल जीवन जी सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास की संयुक्त टीम कार्य कर रही है ताकि जिला को पूर्ण रूप से कुपोषण से मुक्त बनाया जाएगा। इसके तहत पोषण वाटिका, एनिमिया, डायरिया प्रबंधन के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गौशाला एवं केनल हाउस का अवलोकन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 22 सितम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सुखदर्शनपुर में बनाई जा रही गौशाला एवं केनल हाउस का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला में शैड एवं चारदिवारी का निर्माण कार्य दो दिन शुरू किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने चेयरमैन कैलाश मितल की अध्यक्षता में कमेटी को निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गायों को लाने से पहले गौशाला में बिजली, पानी, चारे आदि की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करना अनिवार्य है। उन्हांेने कहा कि एक तरफ बने हुए शैड के नीचे चारे की व्यवस्था की जा सकती है।
श्री गुप्ता ने ग्रामीणों से विचार विमर्श करते कहा कि लगभग 22 एकड़ भूमि गौशाला के लिए है ओर निर्माण कार्य लगभग चार एकड़ पर ही किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि को चैक करके अवगत करवाएं ओर गौचारान की भूमि की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दो दिन में सौंपे। उन्होंने कहा कि गौचारान की भूमि पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सीधी एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

For Detailed News-


इसके बाद श्री गुप्ता ने केनल हाउस का भी दौरा किया और चल रहे कार्य की विस्तृत जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दो माह में केनल हाउस का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि 10 नवम्बर को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा ताकि 22 नवम्बर तक गौशाला व केनल हाउस का उदघाटन किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवता के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रेती व पीली ईंटो के उपयोग बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब तक केनल हाउस निर्माण कार्य चल रहा है तब तक निगम के कनिष्ठ अभियंता की डयूटी लगाई जाए और वह कार्य के साथ गुणवता की भी रिपोर्ट सौपंेगा।

https://propertyliquid.com


ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम की भूमि से खनन कार्य में लगे डम्पर निकलने की अनुमति ली है या नहीं। इसके अलावा प्लाट न0 48 में अवैध खनन हुई या नही ंके बारे में भी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दो दिन में विस्तृत रिपोर्ट सौंपें।


इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, वरिन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, अरूण सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।