MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

आमजन के सहयोग से ही होगा जिला नशा व कोरोना मुक्त : उपायुक्त

सिरसा, 23 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि इस समय जिला में नशा व कोरोना का फैलाव दो प्रमुख चुनौतियां हैं। इन दोनों ही चुनौतियों के समाधान व जिला को इनसे मुक्त करने की दिशा में प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। ये दोनों समस्याएं सामाजिक सरोकार से जुड़ी हैं, इसलिए सभी के सहयोग से ही इनसे निपटा जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान की सीमाओं से लगा होने के कारण यहां पर नशा तस्करी को बढावा मिला है। इसके चलते जिला नशा की ग्रस्त में चलता गया। प्रशासन व पुलिस के आपसी कार्रवाईयों के चलते नशा पर काफी हद तक पहले की अपेक्षा अंकुश लगा है। लेकिन इस समस्या को जड़मूल से खत्म करना होगा और इसके लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक लोग नशा तस्करों व इस काले धंधे में व्याप्त लोगों खिलाफ एकजुट नहीं होंगे, इन पर काबू पाना मुश्किल है। किसी भी व्यक्ति के आपसपास नशा से जुड़े लोगों की जानकारी मिलती है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना आमजन बेझिझक होकर दें। सूचना देने वालों के नाम उजागर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर 15 अगस्त से नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत सरकार द्वारा की गई थी। इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान से सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति नशा मुक्ति अभियान से जुड़े, ताकि लोगों में नशा को लेकर जागरूकता बढे और जिला नशा मुक्त हो। उन्होंने कहा कि युवाओं में किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने की असीम ऊर्जा होती है। युवा अपनी इस ऊर्जा से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढें। इसी प्रकार नशा के साथ-साथ कोरोना से निपटना भी हमारे लिए बड़ी चुनौती है। कोरोना को भी हम सबको मिलकर हराना है। हर व्यक्ति मॉस्क लगाने को यदि आदत बना लें, तो कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर नियमें व हिदायतें जारी की गई हैं। जिला का हर नागरिक  पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ इन नियमों व हिदायतों का पालन करके प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सकते।

https://propertyliquid.com


गीतों-भजनों से किया जा रहा कोरोना व नशा को लेकर जागरूक :


जिला को नशा व कोरोना से मुक्ति के लिए हर विभाग उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को नशा न करने व कोविड-19 के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रही हैं। भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमों की पालना की जा रही है और लोगों को भी नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

लाखों रूपये की 50 ग्राम हेरोईन सहित कार सवार पांच लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 23 नवंबर………….. पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट, बोदीवाली रोड, गांव डिंग मंडी क्षेत्र से कार सवार पांच लोगों को लाखों रूपये की 50 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम पुत्र राजेंद्र निवासी जोधंका, सतीश कुमार पुत्र भूप सिंह, सतबीर पुत्र अजब सिंह, पार्वती उर्फ नीतू पुत्री अजब सिंह व कर्मपाल पुत्र मोतीराम निवासियान डिंग मंडी सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर छ: लोगों के खिलाफ थाना डिंग सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट, बोदीवाली रोड, गांव डिंग मंडी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार पांच आरोपियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों द्वारा उक्त हेरोइन दिल्ली से लाई गई थी और डिंग क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही की जाएगी  ।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

पचंकूला:

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 39 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1296 वाहन जांचे तथा  03 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।    

For Detailed News-

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।   

जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक दिनांक (21/11/2020 व 22/11/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।           

    जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1296 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 315 टूव्हीलर, 559 फोरव्हीलर, 213 एल0सी0वी0तथा 209 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 42 वाहनों का चालान, एक व्हीकल को इम्पाऊण्ड करके , 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया  । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 02 चालान किये गये ।   

https://propertyliquid.com  

  जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 9 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई ।     

 जिला पचंकूला में पुलिस ने नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 1440 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 28 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 14903 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।   

पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान ग्रामीण इलाकों में लगाये गये ठीकरी पहरो पर निगरानी व चैकिगं की गई ।   

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने निकाला कोरोना के खिलाफ पैदल मार्च, वितरित किए गए मास्क व सैनिटाइजर

कैथल, 22 नवंबर-

For Detailed News-

योनो एस बी आई एप्लिकेशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा कैथल के कर्मचारियों द्वारा जिला में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे बैंक के कर्मचारियों ने शहर में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने आम जनता से डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए योनो एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

https://propertyliquid.com

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि योनो एस बी आई एप्लिकेशन के द्वारा जनता घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों को कोरोना काल में मास्क, सैनिटाईजर व सोशल डिस्टैंस रखने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है। बैंक कर्मचारियों ने मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे।

For Detailed News-

पंचकूला 22 नवंबर-   कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे। श्री ग़ुप्ता ने कार्यकर्म में  बोलते हुए कहा कि गो-सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, गो-सेवा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। श्री गुप्ता ने कामधेनु गौशाला पिंजौर को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख का अनुदान देने की घोषणा की । उन्होंने कहा की सीएम मनोहर लाल की मंसा है हरियाणा में कोई गाय सड़क पर न घूमे कई बार सड़क पर घूम रही गाय से दुर्घटना भी हो जाती जिसमे किसी आदमी की जान भी चली जाती, ऐसी गायों को गौशाला पहुँचाना आम आदमी का भी कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि गाय को बासी चारे और खाने के बासी  सामान से भी बचाने की भी जरुरत है, गाय के हरे चारे को खुला रखना चाहिए और हर खाने की चीज़ को जाँच कर गाय को खिलानी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो। कामधेनु गौशाला न केवल गाय की सेवा बल्कि घायल गायों  को सड़क से ला कर उनका इलाज भी करती है। गो-सेवा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है।   

 इनर व्हील क्लब की टीम ने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में कामधेनु सोसायटी को मशीन भेंट की जो गाय के गोबर से डंडिया बनाएगी जो हवन और धूंणी में काम आएगी, बाकि वेस्ट से खाद बनेगी। ये डंडिया धार्मिक काम हवन, यज्ज के लिए सोसायटी  फ्री देगी।    

https://propertyliquid.com

  कामधेनु सोसायटी के चीफ पेट्रन बालमुकंद बंसल  ने बताया कि हमने सोलह साल पहले गौशाला शुरू की थी आज हमारे पास पंद्रह सौ गाय  है, हमारी गौशाला में सिर्फ 50 गाय ही दूध देती है बाकि हमारे पास घायल गाय है जो सड़क पर घायल होने पर लोग और नगर निगम  हमारी गौशाला   में छोड़ जाते है, हमने 15 इ-दिशा यूनिट चलाई है जो घर-घर जा कर रोज 20 क्विंटल चारा रोज इकठ्ठा कर लाते है, उन्होंने बताया कि हिन्दू परिवारों में खाना बनाते समय पहली रोटी गाय की निकालते है हमारी यूनिट घर-घर जाकर गायों  की लिए हजारो ताजा  रोटियां  रोज इकठ्ठा करके लाती है। गौशाला में तीनसौ दानी  सदस्य है, हमारे तीनसौ दानियों  और हम सभी ने मिलकर ढाई करोड़ रूपए इकठ्ठा किया जिससे हम धर्म का कार्य गौशाला में गौ-सेवा करके करते है।    

इस अवसर पर कामधेनु गौशाला सोसायटी के प्रधान नरेश अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रेस सचिव तरसेम गर्ग, सचिव सज्जन जिंदल, नवराज धीर, इंदरजीत गुप्ता और इनर व्हील क्लब की सुनंदा सूद, मीनाक्षी, बीना, कांता, वसुंद्रा सूद मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला की मंडियों में 1,52,278 मीट्रिक टन धान व 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 22 नवंबर।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,52,278 मीट्रिक टन धान 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3192 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 47,355 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4592 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 4011 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 39,705 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3870 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5508 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,700 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 20,053 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5260 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2988 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 407 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 153 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 567 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2866.05 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1538.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला, उपमंडल व ब्लाक स्तर पर गठित कमेटियां रखेंगी उर्वरकों की कालाबाजारी पर नजर: उपायुक्त प्रदीप कुमार

यूरिया व डीएपी उर्वरकों की ब्लैक मार्किटिंग पर नजर रखने के लिए कमेटियों का किया गठन, अधिकारी नियमित रुप से चैकिंग अभियान चलाकर रिपोर्ट भिजवाना करे सुनिश्चित

सिरसा 21 नवम्बर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के दिशा-निर्देशानुसार जिला सिरसा में यूरिया व डीएपी उर्वरकों की ब्लैक मार्किटिंग, चोरी, दैनिक उपलब्धता व खपत, खरीददारों द्वारा बड़ी/एकाधिक खरीद पर नजर रखने के लिए जिला, उपमंडल व ब्लाक स्तर पर अधिकारियों की कमेटियों का गठन किया गया है। ये कमेटियां संबंधित विषय पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट उप-निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय मे भिजवाना सुनिश्चित करेंगी व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी इस रिपोर्ट को निरंतर हरियाणा सरकार को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को जारी आदेशों में कहा कि जिला स्तर की कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा, उप पुलिस अधीक्षक (हैड क्वार्टर) व उप-निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सिरसा को शामिल किया गया है।

For Detailed News-

इसी प्रकार उपमंडल स्तर की कमेटी में संबंधित उपमंडल अधिकारी नागरिक/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, उप अधीक्षक पुलिस , उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सिरसा का प्रतिनिधि व ब्लाक स्तर कमेटी में सम्बन्धित क्षेत्र के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित एडीओ/बीएईओ/प्रतिनिधि कृषि विभाग सिरसा, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को शामिल किया गया है।उन्होंने कहा कि ये कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर निरीक्षण व छापेमारी कर रासायनिक खादों की कालाबाजारी करने पर वालों पर नजर रखेंगी और नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगी। यदि कोई भी किसान या डीलर इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्घ फर्टिलाईजर मूवमेंट आर्डर, 1973 के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीमें भी यूरिया के अनाधिकृत मूवमेंट पर अंकुश लगाने के लिए जिले में छापेमारी करे इस प्रकार के कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले फर्टीलाईजर का खाद लाईसैंस तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई को अंजाम दे। यदि कोई भी किसान या डीलर इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्घ फर्टिलाईजर मूवमेंट आर्डर 1973 के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।   

https://propertyliquid.com

    उपायुक्त ने बताया कि जिला में बीज व फर्टिलाइजर की कोई परेशानी नहीं है तथा फर्टिलाइजर की आगे भी उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि खाद दूसरे राज्यों में जाए ताकि जिला के किसानों को खाद के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 21 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई, अधिकारियों को सवा महीने का समय और दिया और कहा 30 दिसंबर तक डॉग पोंड और गौशाला बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन करुंगा,
निर्माणाधीन इस गौशाला में एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार डाॅग पोंड में भी एक हजार के करीब कुतों को रखा जा सकेगा। इनमें 850 स्टे डाॅग व 150 पेट डाॅग को इसमें रखा जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा आईएएस, नगर निगम ज्वाइंट कमिशनर संयम गर्ग,ऐक्शन अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया।

पंचकूला, 21 नवम्बर कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया। महानिदेशक, जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा में चेयरमैन पब्लिसिटी राॅकी मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे थे। श्री मित्तल ने मौके पर पहुंच कर 14 विवाहित जोड़ो को अपना आर्शीवाद दिया।

For Detailed News-


उन्होंने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने 14 कन्याओं का विवाह करवाकर महादान किया है। उन्होंने कहाकि आज लोग बेटियों को बोझ मानते हैं और समाज में भू्रण हत्या जैसे महापाप हो रहे हैं वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन ने पिछले कई सालों से सामूहिक विवाह करवाकर एक रिकार्ड कायम किया। आज इन विवाहों में हरियाणा, पंजाब व हिमाचल की जरूरतमन्द और गरीब कन्याये शामिल हैं। इन विवाहों में जरूरत का साजो सामान जैसे डबल बैड, सौफा, अलमारी, फ्रिज, टी.वी. व सिलाई मशीन आदि कन्यादान के रूप में इन कन्याओं को दिया गया है। श्री मित्तल ने आगे कहा कि प्रदेश की अन्य समाज सेवी संस्थायें, एन.जी.ओ. को भी आगे आकर इस तरह के समाजिक कार्यों में बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस कार्य में योगदान करने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता।

https://propertyliquid.com


कलगीधर मानव सेवा मिशन के संस्थापक डाॅ हरनेक सिंह हरि ने बताया कि हर साल हमारी संस्था 14 कन्याओं का विवाह करती है। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी का इन विवाहों में योगदान रहा है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमने हर परिवार से पाँच-पाँच लोग बुलाये हैं। सामाजिक दूरी व मास्क का विशेष पालन किया गया है। पिछले कई सालों से हमारी यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है। हमारी संस्था एक टीम के रूप में मिलजुल कर काम करते हैं और कई सालो से इस तरह के सामूहिक विवाह करते आ रहे हैं।


इस मौके पर गुरूद्वारे साहिब के हैड ग्रन्थी श्री जगजीत सिंह, मैनेजर जागीर सिंह, कार सेवा प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह, गुरू संगत वेलफेयर सोसाईटी की प्रधान बीबी बलविन्द्र कौर, सरदार अमरजीत सिंह, जगतार सिंह तारा, सुरेन्द्र सिंह, सी.टी.यू., बलजीत सिंह, ककराली, प्रीतम सिंह, मलविन्द्र सिंह बिल्ला कार सेवा वाले, दर्शन सिंह, अकाली दल प्रधान स0 भुपिन्द्र सिंह बरमी, जससिमरन हरि आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

PU VC Visits Labs

Chandigarh November 21, 2020

Professor Raj Kumar Vice Chancellor, Punjab University, Chandigarh along with Professor R K Singla, Dean of University instruction  visited the labs  of Botany Department and University institute of  Pharmacy  to oversee the upkeep and on-going research activities in these laboratories.

For Detailed News-

During his visit, the Vice Chancellor interacted with the research scholars and showed his keen interest in their research projects. He assured them all possible help for the promotion of quality research on the University campus and stated that there will be no dearth of resources and money for the same.

https://propertyliquid.com