10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी की एक और ऊंची उड़ान

महानिरीक्षक आनंदपाल सिंह निंबाड़िया ने की सराहना

For Detailed

पंचकूला 30 दिसम्बर – भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी की एक और ऊंची उड़ान
प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू, पंचकूला में तैनात सहायक सेनानी अभिषेक राठौर ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मानेसर जिला गुरुग्राम में कमांडो कन्वर्जन कोर्स के दौरान बेस्ट फायर तथा ओवरऑल बेस्ट स्टूडेंट का स्थान ग्रहण किया।  इस कोर्स में सभी केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बल तथा भारतीय सेना के लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।  यह कोर्स 30 सितंबर से 28 दिसंबर तक चलाया गया।

जन संपर्क अधिकारी आई टी बी पी भानु इंस्पेक्टर पवन ने बताया कि श्री अभिषेक राठौर जिला बीकानेर, राजस्थान के रहने वाले हैं तथा वर्ष 2017 में इन्होंने भारत सीमा पुलिस बल में सहायक सेनानी के पद पर ज्वाइन किया।  अधिकारी ने बल में ज्वाइन करते ही अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन शुरू किया।  भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाए गए कमांडो कोर्स में इन्होंने  ए एक्स ग्रेडिंग हासिल की।  अधिकारी को वर्ष 2022 तथा 2023 में बल का सर्वश्रेष्ठ पिस्टल फायरर चुना गया है।

 उन्होंने बताया कि अधिकारी ने वर्ष 2023 में ऑल इंडिया पुलिस कमांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर बल का नाम रोशन किया है।
श्री अभिषेक राठौर सहायक सेनानी की उपलब्धियां को देखते हुए बल मुख्यालय द्वारा इनको प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू  में अभ्यासरत केंद्रीय कमांडो टीम के कोच एवं टीम का नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

महानिरीक्षक आनंदपाल सिंह निंबाड़िया ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में बेस्ट फायरर तथा ओवरऑल बेस्ट कमांडो की उपलब्धि के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिंदर पाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) डॉक्टर टेकचंद उपमहानिरीक्षक अन्य अधिकारी तथा संस्थान में उपस्थित सभी हमवीर, हिमवीरांगनाओं ने स्वागत में बढ़ चढ़कर भाग लिया

इस अवसर पर संस्थान प्रमुख श्री आनंदपाल सिंह निंबाड़िया, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू ने अधिकारी की इस उपलब्धि पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी पर देश एवं बल को गर्व है, साथ ही श्री निंबाड़िया ने भविष्य में इसी प्रकार उन्नति करते हुए आगे बढ़ाने की कामना की।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

शीतकालीन गृहकार्य के रूप में विंटर पैकेट का हुआ वितरण

माता पिता/ अभिभावक साथ साथ करेंगे स्वयं करेंगे की गृहकार्य का मूल्यांकन

For Detailed

पंचकूला 28 दिसंबर – निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत निदेशालय के आदेशानुसार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक के मार्गदर्शन में जिले के सभी 275 राजकीय विद्यालयों में ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन किया गया जिसमें साप्ताहिक और
सावधिक आंकलन 1 के आधार पर कक्षा में विद्यार्थी के समग्र प्रदर्शन,विंटर पैकेट और अभिभावकों की भूमिका एवं व्ट्सएप समूह और सोशल मीडिया चैनलों पर चर्चा संवाद के प्रमुख बिंदु रहे |

जिला ऍफ़ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार
ने बताया कि अध्यापकों नें माता पिता/अभिभावकों को शीतकालीन गृहकार्य के
बिन्दुओं अनुभव/गतिविधि आधारित गृहकार्य, बच्चों में अच्छी आदतों का विकास,मोबाइल से दूरी,स्वयं सीखने के आदतों का विकास, बड़ों के साथ मिल कर हर रविवार को अपने घर के रसोई घर में अपनी पसंद का कोई न कोई व्यंजन बनाना,पर्यावरण संरक्षण,पौधे लगाना व उनका ख्याल रखना,सोने से पहले
बच्चों को पंचतन्त्र, तेनालीरामा की आदि की शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाना कहानियाँ सुनाना आदि के विषय में अवगत करवाया जोकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाएँगे |

‘संवाद’ के सफ़ल आयोजन के लिए अध्यापक/अध्यापिकाओं को माता पिता/अभिभावकों
को विशेष निमंत्रण पत्र भेजने हेतु आदेश दिए गये थे | संवाद की सफ़ल पी०टी०एम० मोनिटरिंग के लिए सभी क्लस्टर मुखिया,बी०आर०पी०, एबीआरसी प्रत्येक को संवाद के दिन एक एक विद्यालय का दौरा करने के आदेश दिए गये
थे |

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य हुआ पूरा

वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन हुए प्राप्त

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसम्बर – हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य पूरा हो चुका है। वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए।

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का समय 20 दिसम्बर से शुरू होकर 28 दिसम्बर के 3 बजे तक तय किया हुआ था। जोकि आज पूरा हो चुका है।

उन्हांने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह, मुख्तयार सिंह पुत्र राम सिंह और गुरनाम सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 30 दिसम्बर को आवेदन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा। दो जनवरी 2025 को 3 बजे तक आवेदक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकता है। उन्होंने बताया कि 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

शिशु पालना गृह में नवजात बच्चों को पालन के साथ दिया जाता है सरंक्षण – मोनिका गुप्ता

बच्चे को जे.जे.एक्ट 2015 के तहत स्वेच्छा से कानूनी प्रक्रिया द्वारा भी समर्पण कर सकते है

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला में बाल देखरेख संस्थान, शिशु ग्रह, बाल निकेतन, बाल सदन सहित चार शिशु पालना गृह चलाए जा रहे है। इनमें नवजात बच्चों को पालन के साथ सरंक्षण भी किया जाता है और किसी इच्छुक परिवार को कानून प्रक्रिया से गोद दे दिया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकुला ज़िले मे नवजात बच्चों को कूड़े- कचरे के डब्बे व झाड़ियों में फेंके जाने के मामले संज्ञान में आ रहे है। जो कि एक घिनौना और क़ानूनन अपराध है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई अनचाहा बच्चा जन्म ले रहा है और उसे रखना नहीं चाहते तो आप महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा ज़िले के बाल देखरेख संस्थान शिशु ग्रह सेक्टर-15, बाल निकेतन सेक्टर-2, बाल सदन सेक्टर- 12 A, आशियाना सेक्टर-16 के शिशु पालना गृह मे छोड़ सकते है। इनमें बच्चे का संरक्षण और पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन शिशु पालना केंद्रों पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। इसके अलावा वहां पर छोड़ा हुआ बच्चा जीवित भी रहेगा और उसका पूर्ण देखरेख सरंक्षण भी होगा तथा किसी इच्छुक परिवार को कानून प्रक्रिया के तहत गोद दे दिया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि बाल कल्याण समिति व ज़िला बाल संरक्षण ईकाई पंचकुला न्यू मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 12 व 14 तथा दूरभाष नंबर 0172-2582220 पर संपर्क करके बच्चे को जे.जे.एक्ट 2015 मे स्वेच्छा से कानूनी प्रक्रिया द्वारा भी समर्पण कर सकते है जोकि पूर्ण रूप से वैध है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई भी जिले का नागरिक ऐसे बच्चे की जानकारी देना चाहते है या बच्चा छोड़ना चाहते है तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 पर भी संपर्क कर सकते है। जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उनके आस पास यह जानकारी हर उम्र वर्ग तक के लोगों तक भी अधिक से अधिक पहुंचाए।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

बाल देखभाल संस्थान के बच्चों के साथ ‘खुशियों के पल’ का जश्न – चंद्रकांत कटारिया

बच्चों के साथ खुशी और मुस्कान साझा करने के उद्देश्य से किया आयोजित

केक काटना दिल को छू लेने वाला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि बाल देखभाल संस्थान की संस्थापक रितु सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में लीडर्स एंड लिसनर ने दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम ‘खुशियों के पल’ का सफल आयोजन किया। इसके लिए संस्थान बधाई का पात्र है।

एसडीएम श्री कटारिया न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15, पंचकूला में बाल देखभाल संस्थान द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों के साथ खुशी फैलाने और मुस्कान साझा करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम प्यार, हंसी और एकजुटता का सच्चा और बेहतरीन उत्सव रहा।

यह कार्यक्रम एयूआरएटी की संस्थापक सुश्री रेणु माथुर के सौजन्य और सहयोग से आयोजित किया गया और टीम के सदस्य चेतना बाली, प्रीता कक्कड़ और अनु को समर्थित रहा।

इस कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त, आबकारी और कराधान, राजीव प्रसाद, संयुक्त प्रबंध निदेशक, एचएसआईडीसी गौरव चौहान, अभिनेता और लेखिका सुश्री सविता भट्टी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सेलिब्रिटी सिंगर डेवी ने बच्चों के लिए लाइव परफॉर्म किया। परम रंधावा ने उत्सव की भावना को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य और अभिनय सहित कई शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसका मुख्य आकर्षण केक काटने का आनंददायक समारोह था, जिसके बाद उपहार और जलपान का वितरण किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक बच्चे को एक यादगार अनुभव मिले।

‘खुशियों के पल’ केवल एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि बच्चों के साथ विशेष क्षण बनाने और उनके साथ मुस्कुराहट साझा करने की एक हार्दिक और मन को छू लेने वाली अनूठी पहल थी, जो देखभाल और समुदाय की भावना को दर्शाता है।

कार्यक्रम को एक शानदार बनाने और इन अद्भुत बच्चों के जीवन को रोशन करने में मदद करने के लिए सभी योगदानकर्ताओं, समर्थकों और प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

पारस हेल्थ पंचकूला ने न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के लिए जीते दो- दो पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त (): पारस हेल्थ पंचकूला को Zee-पंजाब हरियाणा हिमाचल हेल्थ कॉन्क्लेव में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार हेल्थकेयर के प्रमुख सेक्टरों में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया है। यह सम्मान अस्पताल की उन्नत चिकित्सा सेवाओं और मरीजों के स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पारस हेल्थ पंचकूला न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। हेल्थ कॉन्क्लेव में ब्रिगेडियर (डॉ.) अजय शर्मा, डायरेक्टर एवं एचओडी – हेमेटोलॉजी और हेमेट-ऑन्कोलॉजी, और डॉ. अनिल ढींगरा, डायरेक्टर – न्यूरोसर्जरी ने पैनलिस्ट के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी स्पेसिलिटीज में प्रगति के बारे में जानकारी साझा की और हेल्थकेयर के भविष्य पर चर्चा की।

अस्पताल का न्यूरोसाइंसेस विभाग स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की चोटों और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करता है। यहां जटिल बीमारियों के इलाज में साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण और नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में भी अस्पताल ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे ब्लड डिसऑर्डर और कैंसर से पीड़ित मरीजों को उन्नत इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।

हाल ही में आयोजित एक स्वास्थ्य मंच में पारस हेल्थ के विशेषज्ञों ने अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता साझा की और भविष्य में हेल्थकेयर के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि ये पुरस्कार हमारी टीम की कड़ी मेहनत और मरीजों को समय पर उन्नत देखभाल प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हम विशेषकर उन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं, जहां इसकी पहुंच सीमित है।

पारस हेल्थ पंचकूला का उद्देश्य विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और भरोसेमंद बनाना है। यह अस्पताल क्षेत्र के हेल्थकेयर विकास में अहम योगदान दे रहा है।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन, 

छात्र-छात्राओं ने निभाई पक्ष-विपक्ष की भूमिका* 

For Detailed

 पंचकूला, 27 दिसम्बर – राजकिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड खंड रायपुररानी में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया। युवा संसद में सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका में छात्र-छात्राए खूब गरजे व आत्मविश्वास के साथ विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया। संसद कार्यवाही का आरम्भ दिवंगत नेताओं व महान विभूतियों के अवसान पर शोक संदेश प्रस्ताव के साथ किया गया। अध्यक्ष की भूमिका में छात्र रितिक ने विदेशी महेमानों का परिचय सदन के पटल पर रखा तदुपरांत प्रधानमंत्री की भूमिका में छात्रा दिशु ने नये मंत्रिमंडल का परिचय सदन के समक्ष रखा, इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय ने प्रश्नकाल आरम्भ किया, जिसमें विपक्षी सांसदो ने खूब गरज कर विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मंहगाई, शिक्षा, बेरोजगारी पर प्रश्न पूछे, व विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। युवा संसद में विपक्ष ने एक देश एक चुनाव संबधी विधेयक पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इसे सरकार का अपने फायदे के लिए लाया गया। विधेयक बताया जिसको लेकर सत्ता पक्ष ने इस विधेयक को चुनावी खर्चा कम करने वाला विधेयक करार दिया, इस मुद्दे पर सरकार व विपक्ष में तनातनी का माहौल देखा गया व कईं बार अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित किया। इसके बाद शुन्यकाल व विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से आॉब्जरवर के रूप में योगेश व निर्णायक मंडल में राजेश कुमार व चरणजीत उपस्थित रहे। प्राचार्या सुनीता ने सभी का स्वागत व धन्यवाद दिया। सुश्री शिवांगी, कमलजीत व मनोज कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होने इस युवा संसद को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का होगा पहला सामान्य चुनाव 

28 दिसंबर नामांकन भरने का अंतिम दिन-आर ओ 

For Detailed

 पंचकूला, 27 दिसंबर- हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सामान्य चुनाव को लेकर 27 दिंसबर को एक आवेदन प्राप्त हुआ। आर ओ व एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा चुनाव का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों द्वारा नोमिनेशन फार्म भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होने बताया कि 31 दिसंबर को रिर्टनिंग अधिकारी नोमिनेशन फार्म को चुनाव कार्यालय में जमा करवाएंगे। 2 जनवरी 2025 को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे और बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि 19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक करवाया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

*केन्द्रीय टीम ने प्रदेश में दी जा रही सेवाओं की ली जानकारी*

 *सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधिकांश सेवाएं समय उपलब्ध* 

 *सेवाओं पर सरकार और विभागों के अधिकारियों की करी प्रशंषा* 

 *सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 700 से अधिक सेवाएं* 

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसम्बर – कार्मिक लोक शिकायत और पैंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री वी श्रीनिवास ने जिला के कई कार्यालयों का दौरा कर नागरिकों को सेवा अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का विस्तार से अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ संयुक्त सचिव सरिता चौहान, निदेशक सुवाशिस दास, अण्डर सैक्रेटरी एच के भटटी, राईट टू सर्विस कमिशन हरियाणा के अध्यक्ष टीसी गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, एचएसवीपी के संयुक्त सचिव मानव मलिक, बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, कार्यकारी अभियंता आशीष चौपड़ा, आरटीएस के सुबेखान, एसडीओ सीबीओ अंकुश सैनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केन्द्रीय टीम ने विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ सेक्टर 16 में अंत्योदय सरल काल केन्द्र, बिजली वितरण निगम कर्मिशियल बैंक आफिस तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में नागरिकों को दी जा रही सेवाओं का बारिकी से जायजा लिया। इसके अलावा सदस्यों ने राईट टू सर्विस कमिशन में सेवा अधिकार अधिनियम के तहत लाभपात्रों एवं अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनकी प्रजेंटेशन भी देखी। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर हरियाणा में लगभग 35 लाख बिजली उपभोक्ता है। इन्हें राईट टू सर्विस कमिशन के तहत 21 सेवाएं निर्धारित अवधि में उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के गलत बिल का निपटारा भी कर्मिशियल बैक आफिस पंचकूला के माध्यम से आसानी से किया जाता है। इस केन्द्र में लगभग 16000 बिलों की शिकायतों का हर माह निवारण किया जाता है। इस प्रकार हर शिकायत का समाधान लगभग एक या दो दिन में सुनिश्चित कर उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा रहा है। स्मार्ट मीटरों व औद्योगिक क्षेत्रों के बिल हर माह तथा घरेलू उपभोक्ताओं के दो माह तथा कृषि संबंधी बिलों को 4 माह में जनरेट किए जाते है। अंत्योदय सरल कॉल केन्द्र में राईट टू सर्विस कमिशन के तहत आने वाली सभी विभागों की सेवाओं की मोनिटरिंग कर नागरिकों से सीधी कॉल सुन कर समस्याओं का निदान किया जाता है। इसके बाद उपभोक्ताओं को प्रद्वत सेवाओं के प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में डाल दिए जाते है। इन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सोशल मिडिया से एसएमएस भी भेजे जाते है। इस प्रकार हर दिन 300 से ज्यादा कॉल अटैण्ड कर नागरिकों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर में 225 ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं जो पोर्टल के माध्यम से भी समस्याओं का निदान कर रहे है। कार्यकारी अधिकारी मानव मलिक ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा 37 सेवाएं राईट टू सर्विस कमिशन के दायरे में लाकर दी जा रही है। केवल एक क्लिक के माध्यम से उपभोक्ता अपने मकान आदि की सभी प्रकार की सेवाओं और बकाया आदि की जानकारी ले सकता है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से भी अवगत करवाया। इसके अलावा राईट टू सर्विस कमिशन के दायरे में आने वाली 700 से अधिक सेवाएं नागरिकों को निर्धारित अवधि में मुहैया करवाई जाती है। यदि किसी कारणवश समस्या के निपटान में देरी हो जाती है तो आटो अपील मे चली जाती है और उन पर कमिशन स्वतः ही संज्ञान लेता है। केन्द्रीय टीम से हरियाणा सरकार द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं पर खुशी जाहिर की और इस कदम को बड़ा ही लाभप्रद बताया। उन्होंने सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सरकार और विभागों के अधिकारियों की प्रशंषा की।

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

For Detailed

पंचकूला, 26 दिसम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 27 दिसम्बर, 2024 (शुक्रवार ) को सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com