*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने पिंजौर में आयोजित एरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– बैस्ट फलाइंग करने वाले 13 मॉडलों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

– अगली बार हिसार की धरती पर करवाया जाएगा फलाइंग का बड़ा इवेंट

-13 वर्षीय युवा ग्लाईडर माज अंसारी की थपथपाई पीठ, उनके फलाइंग प्रदर्शन की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज पिंजौर में आयोजित एरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बैस्ट फलाइंग करने वाले 13 मॉडलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी से आग्रह किया कि ऐसे शो हरियाणा की धरती पर हर साल करवाए जाएं ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।


इस अवसर पर एरो क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।


उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिंजौर में आयोजित इस शो में हमें थोड़ा सा समय कम मिला है। अगली बार इस शो को कई गुना बड़ा करके आयोजित करवाएंगे और बड़े-बड़े राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पायलटों व संस्थाओं को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि पिंजौर की धरती पर एरोमाडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हिसार में हमारी रनवे बन कर तैयार है और वहां पर इससे कई गुना बड़े इवेंट का आयोजन हो सकता है। अगली बार हिसार की धरती पर यह इवेंट करवाने की हमारी योजना है।


उन्होंने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया द्वारा इस तरह के आयोजनों से हमारे बच्चों और युवाओं में पायलट तथा हवाई सेवा से सम्बन्धित अन्य टैक्नीशियन बनने के प्रति उत्साह पैदा होगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भारत की एयर इण्डिया और फ्रांस की एयर बस कम्पनियों के बीच 250 विमानों के अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है जो विमानन क्षेत्र के विस्तार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 147 तक हो चुकी है और इसके साथ ही देशी और विदेशी यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है।


उन्होंने कहा कि एरो क्लब आफ इण्डिया खेल के रूप में उड़ान को प्रोत्साहित करते हुए देश के युवाओं के बीच हवाई मानसिकता को लोकप्रिय बना रहा है और इसके साथ ही उन्हें व्यवसायिक उड़ान और विमान औद्योगिक गतिविधियों में भाग लेने और रोजगार खोजने में सक्षम बनाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ ही यह क्लब बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और संरक्षित रखते हुए जोखिम पूर्ण तथा रोमांचकारी हवाई खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान कर उनमें साहस और भारतीय सेना के लिए भविष्य के फाईटर पायलट बनने के लिए भी प्रेरित करता है।


इस एरो माडलिंग शो में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले माडलर्स ने एंटोनोव कारगो, टेल ड्रैगर, ट्रबो जेट इंजन से संचालित फाईटर जेट के माडलस द्वारा विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। इन माडलर्स में उमेश मोर, दोषू विवंडी, उद्यन , विक्रम गोलना, डा. विक्रम आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने पद्मश्री शीतल महाजन के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने 13 वर्षीय युवा ग्लाईडर माज अंसारी को भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाई और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री चौटाला ने उनके पिता जकी अंसारी की मेहनत की भी सराहना की जिनकी बदौलत ही उनका बेटा आगे भी बड़े मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा।


उप मुख्यमंत्री ने हरबीर सोनी, हरशील माने, अभि मजूमदार, डॉ.विक्रम शर्मा, अंकुर गुप्ता, राजू चौधरी, विवेक बाली, संदीप जैन, जमाल अहमद को उनकी एक्सीलेंट फलाइंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस एयरो माडलिंग शो का संयोजन कैप्टन आशुतोष शेखर , फलाइंग लाईन मोनिटरिंग जमाल अहमद ,विक्रम बाली और ग्रुप कैप्टन अरविंद बडोनी ने किया।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने  राजकीय महाविद्यालय कालका की एनसीसी कैडेट प्रियंका को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 8: हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में  राजकीय महाविद्यालय कालका की छात्रा प्रियंका, एनसीसी कैडेट को उसके द्वारा आरडीसी नई दिल्ली में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।


प्रस्तुत कार्यक्रम उच्चतर शिक्षा विभाग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा  की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर  उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री राजीव रतन भी उपस्थित रहे।एनसीसी कैडेट प्रियंका को कर्तव्य पथ पर उसके प्रदर्शन के लिए  ट्रॉफी,  प्रमाण पत्र और ₹21000 का चेक प्रदान किया गया। कॉलेज प्राचार्या कामना ने एनसीसी कैडेट प्रियंका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ्टिनेंट गुरप्रीत कौर ने प्रियंका को बधाई दी और उसे सबके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा कि यह गर्व की बात है कि आज हमारे कैडेट भी अपनी यूनिट का और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला जिला में अब तक 95 गांवो के 672 किसानों के कुल 3245 एकड़ भूमि के लिए आवेदन अपलोड-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव और  वितायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री टीवीएसएन प्रसाद ने आज वीडियो काॅफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ श्रतिग्रस्त हुई फसल के ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सत्यापन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उचित दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक जिला सचिवालय के सभागगार में वीडियो काॅफ्रेंसिंग से जुड़े।


उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि पंचकूला में पंचकूला जिला में अब तक 95 गांवो के 672 किसानों के कुल 3245 एकड़ भूमि के लिए आवेदन अपलोड हुए हैं।


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि फसल की कटाई से पूर्व हर खेत में जाकर फसल का सत्यापन करें ताकि खराबे का पूरा और सटीक ब्यौरा प्राप्त हो और पात्र किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

भारत के विमानन क्षेत्र में रोजगार और विस्तार की अपूर्व संभावनाएं- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

हरियाणा के युवाओं को विमानन क्षेत्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अवसर का उठाना चाहिए लाभ

राज्यपाल ने पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

For Detailed

पंचकूला , 8 अप्रैल-  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि भारत के विमानन क्षेत्र में रोजगार और विस्तार की अपूर्व संभावनाएं हैं और हरियाणा के युवाओं को विमानन क्षेत्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।


राज्यपाल श्री दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एयरो माडलर्स, एन.सी.सी. कैडेट्स और स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है। 2040 तक देश में 34 हजार पायलट और 45 हजार तकनीकी क्षेत्र के नए पदों की आवश्यकता होगी और इसके साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से काफी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया द्वारा इस तरह के आयोजनों से हमारे बच्चों और युवाओं में पायलट तथा हवाई सेवा से सम्बन्धित अन्य टैक्नीशियन बनने के प्रति उत्साह पैदा होगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भारत की एयर इण्डिया और फ्रांस की एयर बस कम्पनियों के बीच 250 विमानों के अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है जो विमानन क्षेत्र के विस्तार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 147 तक हो चुकी है और इसके साथ ही देशी और विदेशी यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है।


उन्होंने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया खेल के रूप में उड़ान को प्रोत्साहित करते हुए देश के युवाओं के बीच हवाई मानसिकता को लोकप्रिय बना रहा है और इसके साथ ही उन्हें व्यवसायिक उड़ान और विमान औद्योगिक गतिविधियों में भाग लेने और रोजगार खोजने में सक्षम बनाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ ही यह क्लब बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और संरक्षित रखते हुए जोखिम पूर्ण तथा रोमांचकारी हवाई खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान कर उनमें साहस और भारतीय सेना के लिए भविष्य के फाईटर पायलट बनने के लिए भी प्रेरित करता है।


इस एयरो माडलिंग शो में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले माडलर्स ने एंटोनोव कारगो, टेल ड्रैगर, ट्रबो जेट इंजन से संचालित फाईटर जेट के माडलस द्वारा विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। इन माडलर्स में उमेश मोर, दोषू विवंडी, उद्यन , विक्रम गोलना, डा. विक्रम आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पद्मश्री शीतल महाजन ने गलाइडर से पैराजम्प का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयरो क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।


इस एयरो माडलिंग शो का संयोजन कैप्टन आशुतोष शेखर , फलाइंग लाईन मोनिटरिंग जमाल अहमद ,विक्रम बाली और ग्रुप कैप्टन अरविंद बडोनी ने किया।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला राष्ट्रीय स्तर के पुस्तक मेला-2023 का बनेगा गवाह

पुस्तक मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर नैशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के निदेशक श्री युवराज मलिक और सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री विवेक कालिया ने की बैठक

-जून में आयोजित होने वाले 9 दिवसीय पुस्तक मेले में देश के विभिन्न जाने-मान प्रकाशकों द्वारा लगाई जाएगी पुस्तक प्रदर्शनी

-हरियाणा के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरूषों और हरियाणा की स्मृद्ध संस्कृति को दर्शाती विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकों को प्रदर्शित करता हरियाणा बुक कार्नर होगा विशेष आकर्षण का केन्द्र

For Detailed

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर और सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में शिवालिक पर्वत श्रंखला की तलहटी में बसा पंचकूला पहली बार राष्ट्रीय स्तर के पुस्तक मेला-2023 का गवाह बनने जा रहा है।


जून माह में आयोजित होने वाले कला एवं साहित्य उत्सव के तहत 9 दिन तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में देश के विभिन्न जाने-माने प्रकाशकों द्वारा ट्राईसिटी के साहित्य प्रेमियों और बुद्धिजीवियों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  इस प्रदर्शनी में लोगों को उनके मनपसंद लेखकों और साहित्यकारों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी।


पुस्तक मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज नैशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के निदेशक श्री युवराज मलिक और सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री विवेक कालिया ने पंचकूला का दौरा किया और कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।


नैशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के निदेशक श्री युवराज मलिक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नैशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से इस तरह का यह पहला पुस्तक मेला पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के सफल आयोजन के पश्चात प्रदेश के दूसरे जिलों में भी पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नैशनल बुक ट्रस्ट देश के साथ-साथ विदेशों में भी पुस्तक मेले आयोजित करने वाला सबसे बड़ा न्यास है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले में लोगों को देश के प्रसिद्ध प्रकाशकों की पुस्तकों के बारे में जानकारी हासिल करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके अलावा मेले में विशेष रूप से हरियाणा के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरूषों और हरियाणा की स्मृद्ध संस्कृति को दर्शाती विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकों को प्रदर्शित करता हरियाणा बुक कार्नर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले के दौरान प्रख्यात वक्ताओं द्वारा पुस्तक समीक्षाएं, चर्चाएं तथा लेखकों और साहित्यकारों के सीधे संवाद व व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा चिल्ड्रन-आॅथर सैगमैंट का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें स्कूली बच्चों को जाने-माने लेखकों और साहित्यकारों के साथ बातचीत करने और उनके अनुभवों को जानने का अनूठा अवसर मिलेगा। बच्चों की रचनात्मक कला को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन हरियाणवी संस्कृति पर आधारित पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन आयोजित किए जाएंगे और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चों के लिए टैलेंट हंट का आयोजन भी इस पुस्तक मेले का मुख्य आकर्षण होगा।


सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री विवेक कालिया ने बताया कि कला एवं साहित्य उत्सव में लोगों को विभिन्न प्रसिद्ध प्रकाशकों की पुस्तकों के बारे में जानने के साथ-साथ हरियाणा की गौरवमई संस्कृति से भी रू-बरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य कला एवं साहित्य को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ युवाओं को हरियाणा की प्राचीन स्मृद्ध संस्कृति से भी अवगत करवाना है। उन्होंने बताया उत्सव में प्रतिदिन हरियाणा की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें उच्च श्रेणी के कलाकारो के साथ-साथ हरियाणा के प्रसिद्ध गायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कला एवं साहित्य उत्सव को जन उत्सव के रूप में बेहद रचनात्मक तरीके से आयोजित किया जाएगा।


इस अवसर पर नैशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार, अकैडमी आॅफ हिस्ट्री एण्ड कल्चर हरियाणा के सहायक निदेशक डाॅ. जगदीश, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कला एवं संस्कृति अधिकारी (स्कल्प्चर) श्री हृदय कौशल, कला एवं संस्कृति अधिकारी (थियेटर) श्रीमती तानिया जीएस चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अक्षय तृतीया पर विवाह समारोह के दौरान बाल विवाह की रोकथाम में सहयोग करें आमजन

सिरसा, 7 अप्रैल।

For Detailed


जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल पर आयोजित होने वाले विवाह समारोहों के दौरान बाल विवाह की रोकथाम के लिए विवाह करवाने वाले पुजारी, गांव के पंच, सरपंच व नम्बरदार तथा शहरों में नगर पार्षद इत्यादि से सहयोग की अपील की है।


उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार लडक़ी की शादी 18 वर्ष व लडक़े की शादी 21 वर्ष से पहले की जाती है, तो वह कानूनन अपराध है। एक्ट के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाती हैं, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावाधान है। उन्होंने कहा कि वे अपने गांव, शहर या क्षेत्र में किसी बाल विवाह का आयोजन न होने दें तथा अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह अनुुष्ठान के संबंध में अपने स्तर पर दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण-पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रख लेवें तथा बाल विवाह पाये जाने पर तुरन्त प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को सूचना दें व उसे रोकना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सामुदायिक केन्द्र, सावज़्जनिक भवन, बैंक्वेंट हाल, मैरिज पैलेस इत्यादि के मालिक अथवा प्रभारी से अपील करते हुए कहा कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के संबंध में पहले से दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रख लेवें तथा अपने यहां बाल विवाह का आयोजन न होने दें।


रेखा अग्रवाल ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे कोई झूठी शिकायत करके जनता व प्रशासन को नाजायज परेशान ना करें। अगर कोई झूठी शिकायत करता है तो प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्ति के खिलाफ  भी सख्त कार्यवाही की जायेगी। बाल विवाह के आयोजन के संबंध में सूचना समय रहते नजदीक के पुलिस थाना/चौकी में, आंगनबाड़ी वर्कर, डब्ल्यूसीडीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, एसडीएम, तहसीलदार, सीटीएम, पुलिस अधीक्षक व स्वयं बाल विवाह निषेध अधिकारी को तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 100, चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098, महिला हैल्पलाइन नंबर 1091 और 8813801091 नम्बरों पर भी दी जा सकती है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कोविड को लेकर स्थिति सामान्य और लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं-महावीर कौशिक

– उपायुक्त ने जिला में कोविड के मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लोगों से कोविड उचित व्यवहार की पालना करने की करी अपील

-कोविड से बचाव के लिए टैस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन  और कोविड उचित व्यवहार पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जिला में कोविड को लेकर स्थिति सामान्य है और लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी लोग सतर्क रहें और सावधानियां बरतें।


श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में कोविड के मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला में कोविड के 152 सक्रिय मामले हैं।


उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड उचित व्यवहार की पालना करें और जहां तक संभव हो भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि अस्पताल, धार्मिक स्थलों और 100 या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बुखार या फलू के लक्षण होने पर अस्पताल जाकर जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कुछ सावधानियाँ बरत कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। अस्पताल के साथ साथ जिला कार्यालयों और अन्य कार्यस्थलों पर भी लोगों को मास्क पहनने और सैनीटाईजर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोविड से बचाव के लिए टैस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन  और कोविड उचित व्यवहार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि अस्पतालों में कोविड टैस्टिंग बढाई जाए और सभी आवश्यक दवाईयों का स्टाॅक प्रयाप्त मात्रा में रखा जाए। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को जिला के नागरिक अस्पताल और उपमण्डल अस्पताल कालका के साथ-साथ निजी अस्पतालों में माॅक ड्रिल आयोजित की जाएगी जिसमें कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों में आॅक्सीजन की उपलब्धता, पीएसए प्लांट, कोविड बैड्स, वेंटिलेटर्स इत्यादि स्वास्थ्य उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच की जाएगी।  


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा, नगराधीश श्री गौरव चैहान, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, उप सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने बुद्धिजीवियों व्यवसायियों एवं समाजसेवियों की बैठक की करी अध्यक्षता

वर्ष 2023-24 के लिए गौ सेवा आयोग का बजट साढ़े 11 गुना किया गया है-भारत भूषण भारती

– बेसहारा गौवंश प्रबंधन और समस्याओं का  समाधान अति आवश्यक-श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- बेसहारा गौवंश प्रबंधन और गौशालाओं की देख रेख उचित ढंग से हो इसके लिए प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों व्यवसायियों एवं समाजसेवियों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में गौ सेवा आयोग के बजट को लेकर परिचर्चा और बेसहारा गौवंश को आश्रय तथा गौशालाओं में रह रहे गौवंश के प्रबंधन एवं नई गौशालो ले निर्माण में हरियाणा गौ सेवा आयोग की मुख्य भूमिका अहम विषय रहा।
मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गौ सेवा आयोग का बजट साढ़े 11 गुना यानी 40 करोड़ से 456 करोड़ किया गया है ताकि उचित ढंग से गौमाता का रख रखाव हो सके और इसके पीछे हरियाणा सरकार का सीधे तौर पर एक ही मुख्य लक्ष्य यह है कि सड़को पर बेसहारा गौवंश न हो। उसे पकड़कर गौशालाओं नंदीशालाओ में छोड़ा जाए। वहां की क्षमता पूरी होने के बाद सरकार द्वारा प्रस्तावित गौवनो में गौवंश को आश्रय दिया जायेगा और उनकी देख रेख् के लिए सरकार सही अनुदान का प्रावधान भी करेगी।


बैठक में शामिल संघ के सहप्रांत प्रमुख प्रताप सिंह ने कहा कि गऊ माता के माध्यम से किसान जहर रहित खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है और गौवंश का कल्याण भी सही रूप में होगा।
गौ सेवा अध्यक्ष श्री श्रवण गर्ग ने कहा कि बेसहारा गौवंश प्रबंधन के लिए आयोग ने पूरी परियोजना तैयार कर ली है जल्द इन परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो जाएगा और गौवंश कल्याण हो सकेगा।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

एफएसएसएआई के अंतर्गत पंजीकृत करवाने के लिए 10 अप्रैल को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में आयोजित किया जाएगा जागरूकता शिविर

For Detailed

पंचकूला 7 अप्रैल- खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को अपने कारोबार को एफएसएसएआई के अंतर्गत पंजीकृत करवाने के लिए 10 अप्रैल को प्रातः 11 बजे खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में जागरूकता शिविर/कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री सुभाष चंद्र पदाभिहित अधिकारी द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया में जानकारी दी जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गौरव शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में एफएसएसएआई लाईसेंस/पंजीकरण को बढावा देने व लाईसेंस पंजीकरण की अनिवार्यता इत्यादि के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा आॅनलाईन साईट https://foscos.fssai.gov.in/  के आॅनलाईन प्रोसेस के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को अपने कारोबार को एफएसएसएआई के अंर्तगत पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 841 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

803 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 841 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 803 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 58 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें  28 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 30 मिट्रीज टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 140.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें बरवाला अनाज मंडी में 80.5 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 59.6 मीट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 481 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 322 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/