*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भेल कंपनी, उपायुक्त कार्यालय, आईटीबीपी भानु में स्वैछिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 14 जून- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में भेल कंपनी, उपायुक्त कार्यालय, आईटीबीपी भानु में स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  


आईटीबीपी भानु महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन व पूज्य दीदी अमृता जी ने रक्तदाताओं को अपना आशीर्वाद दिया, जिसमें 100 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता समय-समय पर रक्तदान करते रहे ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल तक है, हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। इससे उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती और इससे बड़ा कोई पुण्य नही है।  इस शिविर में 130 यूनिट एकत्रित हुआ। उपायुक्त कार्यालय में 50 यूनिट व भेल कम्पनी में 75 यूनिट एकत्रित हुआ।


इस अवसर पर सचिव सविता अग्रवाल ने कहा की रक्त अनमोल है। यह किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी दुकान पर खरीदा जा सकता। जरूरत पड़ने पर एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को रक्त दंे सकता है। इसका और कोई विकल्प नहीं है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

बाल बहादुरी पुरस्कार-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी

– 30 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन-डीसी

For Detailed

पंचकूला, 14 जून- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ तथा जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2023 प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  30 सितंबर निर्धारित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 1 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर, 2023 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विषेशकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिनकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय, बेज नंबर 19, सेक्टर 14, पंचकूला में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप ूूूण्पबबूण्बवण्पद   से प्राप्त किया जा सकता है।  इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कार्यालय की ईमेल इंसइींूंदचास14/हउंपसण्बवउ  और दूरभाष नबर 0172-2586554 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 14 जून- नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून को नौवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।


            नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 16 जून तक प्रातः 6 बजे से 7ः30 बजे तक जिला स्तर के माननीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एंव इच्छुक जन साधारण को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों, योग समितियों के योग शिक्षक, खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।


             इसी कड़ी में आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन जिला पंचकूला के परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 जयदीप आर्य, चेयरमेन हरियाणा योग आयोग, श्री राजेश पुनिया, नगराधीश, पंचकूला व डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के करकमलों द्वारा दीप प्रजिवलित कर किया गया।


इस शिवर में श्रीमती वर्षा खंगवाल, अतिरिक्त उपायुक्त भी उपस्थित रही और उनके द्वारा प्रतिभागियों को संदेश दिया गया कि योग को अपने जीवनशैली में अपनाए व प्रतिदिन योग अभ्यास करें।


योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास श्री जयदीप आर्य, चेयरमेन हरियाणा योग आयोग व पतंजलि योग शिक्षकों द्वारा कराया गया, जिसमें लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाया गया।


           इस शिवर में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री जयदीप आर्य, चेयरमेन हरियाणा योग आयोग ने नौवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के थीम पर दृष्टि डालते हुए प्रतिभागियों का योग के बारे में प्रेरित करते हुए कहा- ’’योग करो, रोज करो’’ तथा योग की क्रियाओं को करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी, जिसमें जनसाधरण ने बडे ही हर्ष उल्लास से भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण उपायों की करी समीक्षा

अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 14 जून – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज आगामी मानसून सीजन की तैयारी को लेकर जिले में बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की।


    बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने मानसून की शुरुआत से पहले जिले में डेªनों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान सुचारू जल प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए सफाई कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
    बाढ़ नियंत्रण उपायों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को बारिश के मौसम में उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के साथ उचित समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी एमरजेंसी जैसी स्थिति उत्पन्न होंने पर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध हो सके। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा नावों और जीवन रक्षक जैकेटों के स्टॉक सहित मौजूदा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।


    उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सीजन के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पंप सेट या किसी अन्य सहायता लिए समय रहते सूचित किया जाए ताकि पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा सके।
    बैठक में पुलिस विभाग को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नालों और नहरों के आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा गया।
    बैठक में लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर), पशुपालन विभाग, नगर निगम और अग्निशमन विभाग की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।


    बैठक में बताया गया कि नगर निगम ने मानसून के दौरान जलभराव और सफाई संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया है। जलभराव की समस्या के मामले में संपर्क करने के लिए नगर निगम ने एक मोबाइल नंबर – 9696120120 भी जारी किया है।


    बैठक में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ ऋचा राठी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा कौशल भवन में स्वास्थ्य की जांच के लिए मुफत शिविर का किया हुआ आयोजन

लगभग 210 अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की गई जांच

इस तरह के कैंप स्वास्थ्य लाभ के लिए जरूरी-हुडडा

For Detailed

पंचकूला, 14 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग,  हरियाणा के कौशल भवन में आज कर्मचारी वैफेयर एसोसिएशन द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच के लिए मुफत शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में ओजस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम ने अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए बीपी, ब्लड शुगर, ईसीजी तथा बोन डेंसिटी टेस्ट किए गए।

इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच के लिए आए ओजस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम का एचसीएस अधिकारी श्री बीएस हुडडा ने धन्यवाद किया। उन्होने  कहा कि चाहिए ताकि समय -समय पर अधिकारी व कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और आगे आने वाली किसी बीमारी के बारे में उन्हे पता चल सके और वे गंभीरता से उस बीमारी का ईलाज करा सके।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान कर्मवीर सिंह ने बताया कि आज के जांच शिविर में डॉक्टर अनमोल शर्मा ऑर्थोपेडिक , डॉक्टर मनीष,  कार्डियोलॉजी, डॉक्टर सचिन और डॉक्टर चेतन की टीम ने लगभग 210 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। श्री कर्मवीर सिंह ने बताया एचसीएस अधिकारी श्री बीएस हुडडा ने भी शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, इसके अलावा श्री बलवंत सिंह रावत सहायक निदेशक लेखा डीडीओ श्री बलबीर सिंह सहायक निदेशक श्री कुलदीप सिंह निजी सचिव तथा श्री जगदीश सिंह अधीक्षक ने भी जांच  शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करवा लाभ लिया।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Deputy Commissioner reviews flood control measures ahead of monsoon

For Detailed

Panchkula, June 14 – Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni today conducted a comprehensive review of flood control arrangements in the district in preparation for the upcoming monsoon season.


  During a meeting attended by representatives from all concerned departments, the Deputy Commissioner emphasized the importance of completing the cleaning of drains in the district before the onset of monsoon. She instructed officials to expedite the cleanliness work to ensure smooth water flow during heavy rains.


  Reviewing the flood control measures, Deputy Commissioner directed officials to ensure the setting up of flood control rooms at various locations. She also emphasized the need for the Revenue and Disaster Management Department to make adequate preparations to handle any potential situations that may arise during the rainy season. She urged the officers to maintain proper coordination with the National Disaster Response Force (NDRF) to facilitate prompt assistance, if required. The concerned officer was briefed about the existing arrangements, including the stock of boats and life-saving jackets.
  She instructed the officers of the Public Health Engineering and Irrigation and Water Resources Departments to ensure foolproof arrangements for the season. In case additional pump sets or any other support is required, they were advised to raise the issue in a timely manner.


  The Police department was asked to enhance vigilance in areas near drains and canals to avoid any untoward incident.
  The meeting also reviewed the preparedness of the Public Works Department (B&R), Animal Husbandry Department, Municipal Corporation, and Fire Department.


  It was apprised in the meeting that Municipal Corporation had formed a rapid action force to address grievances related to waterlogging and cleanliness during the monsoon. They have also provided a mobile number – 9696120120 – to be contacted in case of waterlogging issues.


  SDM Panchkula Mamta Sharma, SDM Kalka Ruchi Singh Bedi, Joint Commissioner of the Municipal Corporation Dr Richa Rathi, and other officers from the district administration were present at the meeting.

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को 20 जून 2023 तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक राजेश सिहाग ने बताया कि जिला सिरसा में कुल एक लाख 28 हजार 742 किसान इस योजना में पंजीकृत है, जिनमें से 94 हजार 912 किसानों ने अपना ई-केवाईसी अपडेट करवा दिया है और 33 हजार 830 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है। इस कारण उन्हें इस योजना की 14वीं किश्त नहीं प्राप्त होगी। योजना का लाभ लेने के लिए जिला सिरसा के सभी किसानों को अपना बैंक खाता, आधार कार्ड से लिंक करवाना है तथा आधार कार्ड के माध्यम से ई केवाईसी भी करवानी होगी। किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र / अटल सेवा केन्द्र / नजदीकी आईपीपीबी/ डाकखाने व कृषि अधिकारी से संपर्क करके ई-केवाईसी पूर्ण करना सकते है। अधिक जानकारी के लिए खंड कृषि अधिकारी से संपर्क करे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व मुफ्त कानूनी सहायता बारे कर रहा जागरूक

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा द्वारा किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से 30 जून तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनुराधा ने बताया कि इन शिविरों में पैरा लीगल वोलंटीयर गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं व कानूनी सहायता के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। किसानों को फसल बीमा योजना व बैंक लोन केस जो जिला न्यायालयों, उपभोक्ता न्यायालय, पैरामानेट लोक अदालत व हाई कोर्ट में विचाराधीन है उनमें अगर कोई किसान कानूनी सहायता लेना चाहता है तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आ सकता है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। सचिव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर शिविर लगाये जाते हैं।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सैक्टर 14 के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मोटिवेशन कैंप का हुआ आयोजन

जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक-प्रिंसिपल

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 पंचकूला में आज मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पंचकूला के बडे उद्योगपतियों ने आईटीआई के बच्चों को अपने व्यक्तव्य और अनुभव से प्रेरित किया।  


आईटीआई के प्रिसीपल श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि अपने जीवन में सफल होने के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की आवश्यकता है और लक्ष्य के निर्धारण के बाद लक्ष्य को दृढ निश्चय के साथ प्राप्त करना होता है। उन्होने बताया कि पंचकूला के कई नामचीन उद्योगों ने आईटीआई में आकर बच्चों का साक्षात्कार के माध्यम से योग्यता के आधार पर उनका चयन किया है और आज आईटीआई के काफी बच्चे बडे बडे उद्योगों से अनुभव लेकर स्वरोजगार कर रहे हैं और बडे-बडे उद्योगों में रोजगार कर रहे हैं।


हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के प्रधान रजनीश गर्ग ने कहा कि उद्योग हमें विशेष तौर पर हमें आईटीआई के बच्चों का जरूरत होती है और हम आईटीआई के बच्चों को आधुनिक मशीनों पर टैªनिंग देकर उनसे जरूरत के अनुसार बेहतर काम करवा सकते है। श्री गर्ग ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी अपना छोटी इकाई लगाना चाह रहा है तो उसके लिए भी हम उसे जागरूक कर पूर्ण सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के पूर्व प्रधान सिबी गोयल ने भी अपने जोशिले व्यक्तव्य से बच्चों में स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया।


इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 की कोपा की छात्रा ने अपनी मोटिवेशनल व्यक्तव्य के द्वारा सभी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 के इंस्टेक्टर सुमन, दिनेश पुरी, कल्पना, कमलेश, शिवचरण गौतम, रजनी मलहोत्रा, राजबाला ने भी अपना भरपुर योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य में मंडल स्तर पर राजकीय सार्थक माॅडल स्कूल, सेक्टर-12ए में 21 जून तक किया गया जा रहा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन

-विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत, रंगमंच व चित्रकला का दिया जा रहा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य में मंडल स्तर पर राजकीय सार्थक माॅडल स्कूल, सेक्टर-12ए में 21 जून तक दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुये स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पवन गुप्ता ने बताया कि बच्चों को हरियाणवी संस्कृति से परिचित करवाने व लुप्त होती हरियाणवी संस्कृति को बचाने के लिये विभाग द्वारा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत, रंगमंच व चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी व सामग्री आदि से लघु मूर्ति शिल्प को बनाकर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे, जिसमें भविष्य में उनको मूर्ति कला क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूर्ति कला के क्षेत्र में प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में करियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा।

https://propertyliquid.com/