MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारु संचालन में कोई कठिनाई न आए

सिरसा, 23 अप्रैल। 

चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारु संचालन में कोई कठिनाई न आए। 

यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक सोरभ कुमार ने आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन हॉल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बहुत सरल है लेकिन इसके लिए प्रशिक्षित होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईवीएम को बेहतर प्रशिक्षण लें, पूरी पोल प्रक्रिया को सही प्रकार से समझें। अपने हाथों से मॉक पोल अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में वीवीपैट भी लगाई जाएगी, इसका भी पूर्ण प्रशिक्षण लें। वीवीपैट मशीन बहुत ही संवेदनशील मशीन है। इसकी निगरानी भली प्रकार से करें। 

उन्होंने कहा कि अपने बूथ पर पहुंचते ही, पोलिंग बुथ की संरचना अच्छी प्रकार से करें। मतदान केन्द्र पर उचित लाईट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो। पोलिंग कंपार्टमैंट में पूरी तरह से गौपनीयता बरती जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं दांतेवाड़ा जैसे संवेदनशील जगह पर मतदान करवाया है और इसे पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूर्ण भी किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत ही संवेदनशील और निर्धारित समय तक पूर्ण किया जाना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की कौताही या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। लापरवाही को सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना माना जाएगा।

इस मौके पर प्रशिक्षण कार्य के इंचार्ज व एसडीएम सिरसा विरेंद्र चौधरी ने चुनाव पर्यवेक्षक का स्वागत किया और कहा कि सभी अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा भी आगामी समय में अधिकारियों की और ट्रेनिंग करवाई जाएगी ताकि चुनाव का सुचारु संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस कार्यशाला में चार बैच में प्रति बैच 600-600 अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया है। समापन अवसर पर श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि वे चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करते हुए पारदर्शी तरीके चुनाव सम्पन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए आईएएस सौरभ कुमार होंगे चुनाव पर्यवेक्षक

सिरसा, 23 अप्रैल। 

चुनाव पर्यवेक्षक ने नामांकन प्रक्रिया व टोल फ्री नम्बर 1950 की कार्यप्रणाली का लिया जायजा

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा क्षेत्र सिरसा में चुनाव को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए आईएएस अधिकारी श्री सौरभ कुमार आईएएस को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे यहां लोकसभा क्षेत्र में तमाम चुनाव प्रक्रियाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने यहां अपने आगमन के प्रथम दिन नामांकन प्रक्रिया की पूरी कार्य प्रणाली को देखा, वहीं मतदाताओं के लिए स्थापित टोल फ्री नम्बर 1950 पर आई शिकायतों के बारे में नोडल अधिकारी से जानकारी ली। आज सिरसा आगमन पर उनका जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम वीरेंद्र चौधरी, डीआरओ राजेंद्र सिंह ने स्वागत किया।    

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सिरसा लोकसभा क्षेत्र में होने वाली चुनावी प्रक्रियाओं की देखरेख के लिए श्री सोरभ कुमार आईएएस को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। श्री सौरभ कुमार छत्तीसगढ राज्य केे 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। चुनाव पर्यवेक्षक चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाऊस के कमरा 2 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनका संपर्क नम्बर 7419348000 रहेगा। 

चुनाव पर्यवेक्षक श्री सौरभ कुमार ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन की पूरी गतिविधि जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठकर देखी और इस दौरान की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक ने लघुसचिवालय में स्थित कमरा नम्बर 18 में स्थापित वोटर हैल्पलाइन नम्बर 1950 का भी जायजा लिया। उन्होंने हैल्पलाईन नम्बर पर आई शिकायतों व कॉल्स के बारे में नोडल अधिकारी से जानकारी ली। टोल फ्री नम्बर के नोडल अधिकारी उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि वोटर हैल्पलाइन नम्बर 1950 पर आई सभी शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। टोल फ्री नम्बर पर अब तक 2339 कॉल्स प्राप्त हुई है। इस मौके पर नगराधीश कूलभूषण बंासल भी उपस्थित थे। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

24 से लगेंगे कानूनी जागरुकता शिविर, लोगों को दी जाएगी कानूनी जानकारी

सिरसा, 23 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 24 से 27 अप्रैल तक जिला के विभिन्न गांवों व शैक्षणिक संस्थान में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पैनल अधिवक्ता लोगों को विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी देने के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण के योजनाओं के बारे में अवगत करवाएंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने दी। उन्होंने बताया कि शिविरों में अधिवक्ता लोगों को मानसिक रुप से बीमार, दिव्यांग व्यक्तियों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग व इनके उन्मूलन, आपदा पीडि़तों व तेजाब पीडि़त व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों की जानकारी के साथ जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सहायता के बारे में अवगत करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से चलाई गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी इन शिविरों में दी जाएगी। 

  उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को गांव सिकंदरपुर में एडवोकेट नीतू बाला व पीएलवी सुमन, 25 अप्रैल को गांव भावदीन में एडवोकेट रामबीर सिंह व पीएलवी विनोद कुमार व प्रयास स्कूल सिरसा में एडवोकेट दिपांशुल मक्कड़ व पीएलवी राकेश कुमार द्वारा आमजन व विद्यार्थियों को जागरुक किया जाएगा। इसी प्रकार 26 अप्रैल को गांव नाथूसरी चौपटा में एडवोकेट बलजीत कौर व पीएलवी अर्शदीप तथा 27 अ प्रैल को गांव मीरपुर में एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी कृष्ण द्वारा आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जागरुक किया जाएगा।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मतदान करके दें जागरूक नागरिक होने का प्रमाण: एडीसी

सिरसा, 23 अप्रैल।

हस्ताक्षर अभियान चला मतदान के लिए किया जागरूक

भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बड़ा ही महत्व है। जितना अधिक मतदान होगा, उतनी ही हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान होगी। इसलिए हर पात्र व्यक्ति मतदान करके एक जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दें। आने वाली 12 मई को लोकसभा आम चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।

रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया

ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर गत सायं स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चलाए गए हस्ताक्षर करो-जागरूकता बनो अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर लोगों विशेषकर युवाओं ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान डाला। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए विशेषकर युवाओं को। युवा ऊर्जावान है और वह बदलाव लाने में सक्षम होता है। इसलिए युवाओं को स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने गांव व आस पड़ोस के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इसकी मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए और यह योगदान प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके दे सकता है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है और मुझे उ मीद है कि जिलावासी इसे पूरा करके शतप्रतिशत मतदान-सिरसा का अ िामान के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित युवक-युवतियों को जहां चुनाव के संबंध में सवाल-जवाब किए, वहीं मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि हर पात्र व्यक्ति 12 मई को सबसे पहला काम वोट डालने का करे। हस्ताक्षर अभियान में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता की। लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह है। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान व चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा स्वीप कार्यक्रम से लोगों में मतदान के लिए जागरूकता बढी है। मतदाता आने वाली 12 मई को लोकसभा आम चुनाव में अपना मत डालने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में अब तक 99 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आगे मौहल्लों, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता शिविर लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पंजीकृत किसानों की फसल की हर हाल में होगी खरीद : एसडीएम

सिरसा, 22 अप्रैल।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से की बातचीत, सरसों की खरीद शुरू

एसडीएम वीरेंद्र चौधरी के निर्देशाुनसार आज अधिकारियों ने मौके पर जाकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्या का समाधान करते हुए सरसों की खरीद शुरू करने का भरोसा दिलाया। सरसों की खरीद शुरू होने से किसानों ने अपनी खुशी जाहिर की। 

मंडियों की आढ़ती एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक

एसडीएम वीरेंद्र चौधरी आज अपने कार्यालय में मंडियों के आढती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ गेहूं व सरसों खरीद के सुचारू रूप से संचालन बाबत बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सरसों की खरीद न होने से नाराज चल रहे किसानों से मौके पर ही बातचीत करने के आदेश दिए। इस पर अधिकारियों ने किसानों की समस्या को मौके पर जाकर सुना और सरसों की खरीद शुरू करने का भरोसा दिलाया। सरसों की खरीद शुरू होने पर सभी किसानों ने खुशी जाहिर की। 

पंजीकृत किसानों की फसल की हर हाल में होगी खरीद : एसडीएम

गेहूं व सरसों खरीद को लेकर ऐजेंसियों व अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

एसडीएम ने कहा कि जो भी किसान पंजीकृत है, उसकी सरसों की फसल को हर हाल में खरीदा जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। बैठक में बुडागुढा मंडी एसोसिएशन की शिकायत थी कि मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है, जिससे किसानों व आढतियों को परेशानी हो रही है। इस पर एसडीएम ने बैठक में ही हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंधक निदेशक को आज से ही गेहूं खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आढतियों से प्रशासन व मार्केट कमेटी द्वारा मंडियों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। मार्केट कमेटी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी पानी, शौचालय व सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। 

इस अवसर पर डीएफएससी अशोक बंसल, वेयर हाउसिंग के प्रबंध निदेशक, मार्केट कमेटी के सचिव भी मौजूद थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरुकता कैंप आयोजित

सिरसा, 22 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में पर्यावरण जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल रामेश्वर दास भी मौजूद थे।

इस मौके पर एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से जूझ रहा है जिसके लिये कहीं न कहीं हमारे पर्यावरण के प्रति अनदेखी ही मूल कारण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भूमि की उर्वरा शक्ति बचाये रखने तथा भूमिगत जल का स्तर बना रहे, इसके लिये जरूरी है कि पॉलिथीन का उपयोग ना किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसका रख रखाव करे तो पर्यावरण संरक्षण में यह अमूल्य योगदान होगा। इस मौके पर पीएलवी सुषमा, स्कूल के स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

सिरसा, 22 अप्रैल।

आज 6 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन 

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की कुल संख्या 12 हो गई है। 

आज रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के समक्ष इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह रोड़ी व चरणजीत कौर, आजाद उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार व राजेंद्र सिंह, रेवोलुशनरी मार्कस पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राजेश कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से हीरा सिंह ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सीडीएलयू में चरणबद्घ तरीके से दिया पीठासीन एवं अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण

सिरसा, 22 अप्रैल।

पीठासीन अधिकारियों ने प्रशिक्षण से समझी अपनी जिम्मेवारियां

लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के सफलतम संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में आज स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन हाल में पीठासीन व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों को बूथ केंद्र की स्थापना से लेकर ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के सही  संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशीनों को स्थापित करने एवं उन्हें चलाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। अधिकारियों को बताया गया कि बूथ केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की अहम जिम्मेवारियां होती है। पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र की स्थापना, डयूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ तालमेल, मशीन के सही संचालन, मतदाताओं के लिए सुविधाएं आदि का संचालन करना होता है। इसलिए पीठासीन अधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों को अहसास होना बहुत ही जरूरी है। 

इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी तथा अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों ने स्वयं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों तथा वीवीपैट मशीनों को चलाकर जानकारी हासिल की। चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मशीनों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूरी करवाई जा सके। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मंडियों में 74 हजार 456 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। सिरसा की मंडियों में अब तक 74 हजार 456 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है।

डीसी प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13055 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 43 हजार 722 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1746 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 15 हजार 933 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में 14 हजार 73 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 12 हजार 814, रािनयां मंडी में 6 हजार 91, नाथूसरी चौपटा मंडी में 3 हजार 294, खारियां मंडी में 2980, डिंग मंडी में 2 हजार 124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में गेहूं की खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। उल्लेखनीय है कि अरसे से सिरसा जिला प्रदेशभर में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला जिला रहा है। इस वर्ष भी मंडियों में गेहूं की आवक अपेक्षा से अधिक रहने की उम्मीद है। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मंडियों में हुई 37 हजार मीट्रिक टन से अधिक सरसों की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक जिला की 9 मंडियों में 37 हजार 399 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है तथा 27 हजार मीट्रिक टन से अधिक उठान भी हो चुका है। इसके साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भूगतान भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चैटाला मंडी में 3287 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2470, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 1593, औढां मंडी में 3195, खारियां मंडी में 5354, नाथूसरी चैपटा मंडी में 6706, डिंग मंडी में 7449 तथा सिरसा मंडी में 3327 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।