MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

For Detailed

*Chandigarh, September 11:-* In a significant step towards enhancing civic infrastructure and public amenities, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, conducted a review of the beautification and maintenance plan for the Cremation Ground in Sector-25.

The review followed a detailed site inspection carried out by the Commissioner, accompanied by Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer, and other concerned officials from the Engineering Wing of the Municipal Corporation.

During the inspection, several key issues were identified that require immediate intervention. These include cleanliness, infrastructure repairs, water and electricity supply, parking arrangements, and overall public convenience. The need for improved ash storage facilities, landscaping, and dedicated spaces for different religious communities was also emphasized.

The Commissioner directed the concerned engineers to take immediate short term relief measures including:

Construction of a prefabricated ash storage room to provide dignified and secure temporary storage.

Deployment of additional manpower through outsourcing for enhanced cleanliness and waste disposal.

Installation of temporary water taps and coolers at key locations for public use.

Appointment of temporary supervisors and electricians for routine maintenance and service reliability.

Installation of temporary signage to guide visitors efficiently.

Basic horticulture and beautification efforts using available resources.

The Commissioner also reviewed a comprehensive long-term upgrade plan with an estimated outlay of ₹7 crore. The plan includes:

Civil works for flooring, pavements, planters, sheds, and permanent ash storage lockers.

Special repairs to benches, metal structures, roofs, and pyre platforms.

Parking area improvements with stamped concrete pathways and additional gates.

Permanent signage for better navigation and public information.

Reconstruction of staff quarters, creation of public seating areas, and upgrade of religious sections, including the Muslim graveyard and Bahai Gulistan.

Overhaul of electrical infrastructure and installation of air-conditioning systems.

A two-year maintenance contract to ensure consistent upkeep and service delivery.

Development of horticulture zones and public health amenities to enhance the environment.

The Commissioner said that the proposed development aims to transform the Sector-25 Cremation Ground into a model public facility that upholds the values of dignity, respect, and environmental sensitivity. With a balanced focus on both immediate improvements and long-term sustainability, the Municipal Corporation is committed to creating a space that serves the community with compassion and efficiency.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience*

For Detailed

*Chandigarh, September 11:-* The Engineering Wing of the Municipal Corporation Chandigarh has initiated patch repair work on Mata Mansa Devi Road as part of its ongoing efforts to enhance road infrastructure and ensure smoother commuting for local residents.

This stretch, which sees regular traffic from nearby residential sectors and religious visitors, had developed uneven surfaces and minor damages over time. To address this, the Corporation has undertaken focused repair activities, aiming to improve road safety, driving comfort, and overall connectivity in the area.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*टीबी मुक्त पंचकूला अभियान: पेशेंट प्रोवाइड सपोर्ट एजेंसी (पीपीएसए) ने संभाला कार्यभार*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर : पंचकूला को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से, आज पेशेंट प्रोवाइड सपोर्ट एजेंसी (पीपीएसए) ने जिला टीबी केंद्र, पंचकूला में आधिकारिक तौर पर अपना कार्य शुरू कर दिया है। इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. राजेश राजू और जिला टीबी ऑफिसर डॉ. संदीप छाबड़ा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के बाद हुई।

​बैठक में डॉ. राजेश राजू ने पीपीएसए स्टाफ को उनके कार्यों के बारे में विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एजेंसी का मुख्य लक्ष्य टीबी के खिलाफ लड़ाई में प्राइवेट सेक्टर को शामिल करना है। एजेंसी के कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर के टीबी मरीजों को घर पर जाकर देखेंगे (होम विजिट), उनकी एचआईवी और शुगर की जांच करेंगे, उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाएंगे (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) और मरीजों की दवाओं के प्रति प्रतिबद्धता (अडेरेंस) सुनिश्चित करेंगे।

​डॉ. राजू ने यह भी बताया कि एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि टीबी के मरीजों की पहचान और उनका पंजीकरण (रियल नोटिफाई) सही तरीके से हो। आज की बैठक बेहद सकारात्मक और रचनात्मक रही, जिसमें सभी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से अपने विचार साझा किए।

​डॉ. राजू ने सभी को जिम्मेदारी और समर्पण के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही पंचकूला को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह अभियान जिले में टीबी नियंत्रण और उन्मूलन में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*प्राइवेट प्ले वे स्कलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य- उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 11 सिंतबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि जिला में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट) की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिये।

उन्होने बताया कि प्राइवेट प्ले वे स्कूलों का एन.सी.पी.सी.आर की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, महिला एवं बाल विकास को सक्षम अधिकारी अधिकृत किया गया है। उन्होने बताया कि NCPCR.GOV.IN साईट पर प्राइवेट प्ले वे स्कूलों के लिए हिदायते उपलब्ध करवाई गयी हैं तथा SARALHARYANA.GOV.IN साईट पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन जमा करवा सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के जिन प्राइवेट प्ले वे स्कूलों ने पंजीकरण नही करवाया है वो जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने राहत सामग्री के तीन ट्रकों को झंडी दिखाकर पंजाब के लिए किया रवाना*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज माता मनसा देवी मंदिर परिसर से राहत सामग्री के तीन ट्रकों को झंडी दिखाकर पंजाब के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा, कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा , विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।

हरियाणा से लगातार, बाढ से प्रभावित पंजाब को राहत सामग्री ट्रकों के माध्यम से भेजी जा रही है । हाल ही में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से 15 ट्रक राहत सामग्री पंजाब के लिए और 10 ट्रक राहत सामग्री हिमाचल के लिए रवाना की थी । मुख्यमंत्री के आह्वान पर सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर पंजाब में बाढ पीडितों के लिए राहत सामग्री भिजवा रही हैं। राहत सामग्री भिजवाने के साथ साथ संस्थाओं द्वारा पंजाब में जाकर भी बाढ पीडितों की मदद की जा रही है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

सांसद वरुण चौधरी ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

पंचकूला, 11 सितंबर

For Detailed


पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अम्बाला से लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य रूप चंद ने सांसद का स्वागत किया।

सांसद वरुण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने संसदीय प्रणाली की झलक पेश करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने संसदीय कार्यवाही, प्रश्नकाल, शून्यकाल, विधेयक प्रस्तुति एवं बहस जैसे महत्वपूर्ण हिस्सों को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने न केवल संसदीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को जीवंत किया बल्कि उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों का दिल भी जीत लिया।

सांसद वरुण चौधरी ने बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में राजनीतिक जागरूकता, अभिव्यक्ति की क्षमता और नेतृत्व गुण विकसित होते हैं। यह प्रतियोगिता बच्चों को भविष्य में समाज और राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त करने का संदेश दिया तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय प्रबंधन की भी सराहना की।विद्यालय के प्राचार्य रूप चंद ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय समय-समय पर ऐसे रचनात्मक व शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर भी सीखने का अवसर मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रणाली की गहराई से जानकारी देने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता को महत्वपूर्ण करार दिया गया। विद्यालय परिवार ने सांसद और सभी अतिथियों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन को प्रेरणादायी बताया

इस मौके पर समाजसेवी संजय राणा, प्रिंसिपल राजकीय संस्कृति माॅडल स्कूल बतौर श्री जितेन्द्र शर्मा, प्रिंसिपल जवाहर नवोदय विद्यालय अंबाला श्री अजय कुमार लिमल , श्यामलाल सैनी फिरोजपुर, रवि मास्टर साहा से, शेरगिल सरसेडी सहित विद्यालय के उप प्राचार्य श्रीमती अंजू गुप्ता सहित सभी अध्यापक व गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने माता मनसा देवी मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाने के दिए निर्देश*

*भंडारे की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी किया जाए नियुक्त-विपुल गोयल*

*बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए मंदिर परिसर में स्थित भवनों पर लगाए जाए सोलर पैनल*

*माता मनसा देवी मंदिर को भव्य रूप से विकसित करने के लिए तैयार किया गया है एक मास्टर प्लान*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर: हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने निर्देश दिए कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर को और अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र व सुखद वातावरण का अनुभव हो।

श्री विपुल गोयल आज माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित कांफ्रेंस हाल में 22 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा की माता मनसा मंदिर में देशभर से लाखो लोगो माता के दर्शन के लिए आते है और मंदिर के श्रद्धलुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्ता होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर परिसर में स्वच्छता के सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए ।

श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चाहते है कि पंचकूला स्लममुक्त हो। इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग सुनिष्चत करे के कही पर भी अवैध अतिक्रमण न हो । उन्होंने कहा की शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रदेशभर में 24 अगस्त से 11 हफ्ते का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सडको, भवनों, पार्कों और अन्य प्रतिष्ठानों में स्वच्छता गतिविधि चलाई जा रही है। इसके अलावा आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाडा प्रदेशभर में आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत भी स्वच्छता की अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर के चारों ओर साफ सफाई सुनिश्चित की जाए और मंदिर की ओर आने वाली सभी सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत की जाए, जिससे इस धार्मिक स्थल की सुंदरता और बढेगी। उन्होंने कहा कि भंडारे की गुणवत्ता तय मानको के अनुरूप हो इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। इसके अलावा भंडारे में परोसे जाने वाले व्यंजनों का साप्ताहिक मैन्यू तैयार किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को दिया जाने वाला प्रसाद उच्च गुणवत्ता वाला हो।

श्री विपुल गोयल ने कहा की बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए मंदिर परिसर में स्थित वृद्धाश्रम और अन्य भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाए। सभी धर्मशालाओं में साफ सफाई, पेंट व रोगन आदि के कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाए। धर्मशालाओं में आॅन लाईन बुकिंग की व्यवस्था शुरू की जाए ताकि श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार धर्मशालाओं का लाभ उठा सके। मंदिर परिसर में स्थित सभी शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। महिला और पुरूष शौचालयों के लिए अलग-अलग केयर टेकर नियुक्त किए जाए।

उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर को भव्य रूप से विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत मंदिर में अनेक विकास और सौंदर्यकरण के कार्य किए जाने है। श्री विपुल गोयल ने कहा कि वे शीघ्र ही मास्टर प्लान की समीक्षा करेंगे ताकि मंदिर में किए जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्रीमती सृष्टि गुप्ता, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव, विधायक कालका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, विधानसभा पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान तथा श्राईंन बोर्ड के सदस्य व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अतिरिक्त उपायुक्त एवमं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् पंचकूला की अध्यक्षता में हुई बैठक

17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवमं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् पंचकूला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होनें बताया कि हरियाणा सरकार एवं जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम “स्वच्छोत्सव” है, इस अभियान की एक प्रमुख विशेषता “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” नामक राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधि है, जो 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इन अभियानों का उद्देश्य नागरिकों की सामूहिक भागीदारी एवं समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से सेवा और स्वच्छता की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में स्वच्छता और जन सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु कई प्रभावशाली पहल की जाएंगी। इसमें नागरिकों से एक घंटे का स्वैच्छिक श्रमदान करने का आह्वान किया गया है। इस सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा के सफल आयोजन के लिए जिला पंचकूला मे अधिकारियों तथा कर्मचारियों की स्वच्छता टीम भी गठित की गई है जो प्रत्येक गांव मे रोजाना स्वच्छता गतिविधियों पर सामूहिक भागीदारी निभा रहे है। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि वे इस सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा के लिए अलग-अलग आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स (Instagram, X. YouTube) पर नियमित पोस्टिंग सुनिश्चित करें तथा सभी गतिविधियों का कड़ाई से अनुपालन और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*उपायुक्त ने दिए निर्देश जनता की समस्याओं का हो जल्द से जल्द समाधान*

For Detailed

*उपायुक्त ने धालूवाल गांव के लोगों की पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को तुरंत पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने के दिए निर्देश*

पंचकूला, 11 सितंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आज पिंजौर ब्लाॅक के धालूवाल गांव के लोगों की पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को तुरंत मौके का मुआयना कर पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को संदेश दिया कि जिलावासियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ताकि लोगों का विश्वास सरकार और प्रशासन में और बढ़े।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिलावासियों की 11 समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन विकास गुप्ता,जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

*माता मनसा देवी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र-उपायुक्त*

*मंदिर परिसर में नहीं होना चाहिए किसी प्रकार का अतिक्रमण- सतपाल शर्मा*

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर:  माता मनसा देवी मंदिर परिसर के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

 बैठक मे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल भी मौजूद रहे। 

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता मंे आयोजित श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता और भव्यता बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही अमल में लाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इस दौरान किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पडे। 

बैठक में उपायुक्त ने आगामी 22 सितंबर से आरंभ हो रहे अश्विन नवरात्रे मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर में नवरात्रों से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालु एक व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन कर सके। उन्होंने मंदिर परिसर में विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो। 

बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री गौरव चैहान, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री अविनाश सिंगला, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल, तसीलदार श्री सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार श्री हरदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष श्री प्रमोद वत्स, श्री युवराज कौशिक, श्री गौतम राणा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com