राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होंगे मुख्यअतिथि

सिरसा, 5 दिसंबर।

6 से 8 दिसंबर तक मिलेगा गीता ज्ञान व कर्म का संदेश


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 8 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन प्रदर्शनी अवलोकन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर एक बजे स्थानीय नेहरु पार्क से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय तक नगर शोभा यात्रा एवं पालकी यात्रा निकाली जाएगी। नगर शोभा यात्रा एवं पालकी यात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में सम्पन्न होगी।

 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे गीता जयंती समारोह का शुभारंभ


                  चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में कल 6 दिसंबर को दोपहर 11 बजे गीता जयंती समारोह का शुभारंभ उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे। मुख्यअतिथि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग इस दौरान समारोह स्थल पर लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इसके अलावा श्रीमद् भगवद् गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। गीता जयंती समारोह 8 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान आमजन व बच्चों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।


जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पवार ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन 7 दिसंबर को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जयवीर यादव समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी आमजन के लिए तीनों दिन तक खुली रहेगी। गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्रों व प्रोफेशनल कलाकारों व टीमों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जााएंगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज

सिरसा, 5 दिसंबर।

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज


              जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरणों में है। पूरे शहर में मुख्य मार्गों व चौक चौराहों पर गीता जयंती महोत्सव के होर्डिंग लगाए है और आयोजन स्थल सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल को विशेष सजावट के साथ खूबसूरत रुप दिया जा रहा है। गीता जयंती महोत्सव को लेकर नागरिकों में विशेष उत्साह है जिससे पूरा शहर गीतामयी नजर आ रहा है।

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज


                  सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में गीता ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संदेश देने के लिए कलाकारों द्वारा जीतोड़ मेहनत की जा रही है। इसके अलावा जिला के विभिन्न स्कूलों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व गीता से जुड़े पहलुओं पर रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है। 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव में युवाओं को हमारी प्राचीन सभ्यता व सांस्कृतिक कला से रुबरु करवाने के लिए विशेषतौर पर लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ-साथ सरकारी विभागों के साथ-साथ जिला के विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संस्थान, औद्योगिक संगठन तथा समाज का हर वर्ग अपना सहयोग देकर अपनी भागीदारी निभाएंगे।

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज


गीता जयंती महोत्सव में आने वाले नागरिकों को सभी विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विशेष रुप से स्टॉलें लगाई गई हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से नागरिकों को न केवल प्रदेश सरकार की योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी जाएगी बल्कि विभागों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को सरलता से उपलब्ध करवाने के टिप्स भी दिए जाएंगे। महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, ग्लोबल चैंटिंग व पारितोषित वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला वासियों से आह्वïान किया कि 6 से 8 दिसंबर तक चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में पहुंच कर गीता ज्ञान का लाभ उठाएं तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कपास में गुलाबी सुंडी के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 5 दिसंबर।

कपास में गुलाबी सुंडी के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


                केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय स्टेशन में कीटनाशक अवरोधकता प्रबंध व कपास में गुलाबी सुंडी प्रबंध प्रणाली एवं प्रसार के प्रति किसानों में जागरूकता के लिए दो दिवसीय किसान व स्काउट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 70 स्काउट व किसानों ने भाग लिया।


केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष डा. दिलीप मोंगा ने प्रशिक्षार्थियों को बताया कि बीटी कपास आने के बाद कपास में सुंडियों का प्रकोप खत्म हो गया परन्तु मध्य व दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में पिछले 3-4 साल से गुलाबी सुंडी का प्रकोप बीजी-2 कपास में देखा गया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में अभी तक बीजी-2 कपास के प्रति किसी भी तरह की सुंडियों में सहनशीलता दर्ज नहीं की गई हैं। पिछले दो साल से हरियाणा व पंजाब के कुछ खेतों में गुलाबी सुंडी के प्रकोप को देखा गया जो कपास जिनिंग मील व कपास से तेल निकालने वाली मीलों के पास लगतें हैं।

कपास में गुलाबी सुंडी के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


                वरिष्ठï वैज्ञानिक डा. ऋषि कुमार ने कपास की फसल में लगने वाले कीटों के समाधान, मित्र कीटों की पहचान व उनके लाभ बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कपास की फसल में कीट प्रबंधन, खासतौर कपास की फसल में लगने वाली गुलाबी सुंडी के जीवन चक्र व प्रबंधन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जो किसान कपास की फसल कपास जिनिंग मील व कपास से तेल निकालने वाली मीलों के आस-पास लगाते हंै, उनको गुलाबी सुंडी के प्रकोप के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है।


                वैज्ञानिक डा. अमरप्रीत सिंह ने कपास उत्पादन के लिए नवीनतम तकनीकों जैसे-किस्म का चुनाव, बिजाई का समय, खाद एवं उर्वरक, सिंचाई व खरपतवार नियंत्रण के बारे में बताया। डा. सतीश सैन कपास की फसल में लगने वाले रोगों की पहचान व उनके प्रबंधन के बारे में बताया। तकनीकी सहायक सतपाल सिंह ने गुलाबी सुंडी के निरीक्षण व रोकथाम में प्रयोग होने वाले फिरोमोन ट्रेप के फायदे व लगाने की विधि के बारे में बताया। वाईपी द्वितीय दीपक जाखड़ ने किसानों को गुलाबी के जीवन चक्र जैसे-सुण्डी के लार्वा, प्यूपा व प्रौढ़ की पहचान करवाई। अंत में सभी प्रतिभागियों को केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान सिरसा शाखा के फार्म व प्रयोगशालाओं का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान स्काउट व किसानों ने प्रशिक्षण को काफी फायदेमंद व जागरूकता उत्पन्न करने वाला बताया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

डॉ. राकेश गुप्ता 10 को वीसी से करेंगे महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

सिरसा, 5 दिसंबर।


                मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता 10 दिसंबर को बाद दोपहर 2 से 4.30 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे।


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता 10 दिसंबर को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों व विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे पीसी पीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, पोक्सो एक्ट, नशे पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री घोषणाओं, सोशल मीडिया ग्रीवांसिज, महिला सुरक्षा, वन स्टॉप सेंटर, हरियाणा विजन जीरो, स्वच्छ सर्वेक्षण, प्रोपर्टी टैक्स मॉड्यूल, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, उच्च शिक्षा सुधारीकरण व सक्षम हरियाणा (शिक्षा) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित दिवस व समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने तथा इन योजनाओं से संबंधित नवीनतम प्रगति रिपोर्ट उनके पास भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

महालेखाकार हरियाणा द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली।

महालेखाकार हरियाणा द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली।

सिरसा, 5 दिसंबर।


                महालेखाकार हरियाणा द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में एक जून 2016 से पहले सेवानिवृत हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की पैंशन रिविजन बारे दिशा निर्देश दिए।


                बैठक में निर्देश दिए कि जो अधिकारी या कर्मचारी एक जून 2016 से पहले सेवानिवृत हुए है, उन कर्मचारियों की पैंशन रिविजन के लिए संबंधित विभागों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप्लिकेशन का स्टेटस डीडीओ, खजाना शाखा व संबंधित कर्मचारी देख सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित पैंशन रिविजन केसों का निपटान जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन निर्धारित प्रोफॉर्मा पर कर्मचारियों की डिटेल अपलोड करें। ऑनलाइन प्रणाली से कार्यों में तेजी आएगी तथा कर्मचारियों को जल्द से जल्द लाभांवित किया जाएगा। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में जिला खजाना अधिकारी एसएस ढूल, सहायक प्यारे लाल, सुभाष चंद्र, अधीक्षक छबील दास, रंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व लेखा शाखा से संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बिजली मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

सिरसा, 5 दिसंबर।

बिजली मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश


            हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने गुरुवार को अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

बिजली मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश


                बिजली मंत्री ने इस दौरान जिला के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क से संबंधित शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बना कर कार्य करें और लोगों की सममस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लें और शिकायत केन्द्रों पर लोगों की शिकायतों को ध्यान से सुने। इसके अलावा जिला में बिजली के ढीले तारों व खंभों को सही करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति सरकार की सुविधाओं से वंचित न रहे तथा विकास कार्यों, योजनाओं व सभी सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बिना भेदभाव व सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी।।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक

सिरसा, 4 दिसंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मच्छर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की रोकथाम व नियंत्रण तथा तम्बाकू नियंत्रण बारे विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को कहा कि सभी वाटर वक्र्स में क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को शुद्ध व कीटाणु रहित पेयजल मिले। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के मामले बढ जाते हैं और ये मच्छर काटने से होते हैं। मच्छरों के पनपने पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्य करे और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि जिन खाली प्लाटों में दूषित पानी जमा है, उनके मालिकों को नोटिस जारी करें।


                     उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें यह सुनिश्चित करें कि दुकानो लगे तंबाकू उत्पादों के बोर्डों को उतरवाया जाए तथा दुकानदारों को भविष्य में ऐसे बोर्ड न लगाने की चेतावनी भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना तथा सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू धुंआ मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि कोटपा एक्ट के तहत खुले में तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय है तथा दोषी व्यक्ति को सजा का भी प्रावधान है। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों के भवनों की छतों पर पानी की टंकियों की समय-समय पर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी टंकियों पर ढक्कन लगे होने चाहिए तथा कार्यालयों में सही ढंग से सफाई व्यवस्था हो।


                     नोडल अधिकारी आईडीएफसी डा. अनिषा ने सभी विभागों की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. रोहताश, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, उप सिविल सर्जन मलेरिया डा. दीप, हैल्थ सुपरवाईजर देवेंद्र मोंगा, डाटा मैनेजर प्रदीप सिंह, नागरिक हस्पताल से संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Discussion on dyslexia at PU

Chandigarh, December 4, 2019

Discussion on dyslexia at PU

The third day of 21days’ National Program on Assessment and Management of Children with Learning Disabilities from 2nd to 22nd December 2019, organised by Centre for Academic Leadership and Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh was initiated by Prof Raj K. Gupta (Program Coordinator). In the
first technical session, Ms. Apoorva Panshikar from SNDT Women’s University, Mumbai informed the participants about meaning, signs and symptoms of Dyslexia. She explained about the areas of assessment in the second session. She stressed that parents often find it hard to accept that there is a real problem and hence most of the times they misinterpret the situation. In the subsequent session, she threw light on the varied tools use to diagnose children with dyslexia.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा बरवाला की सब्जी मण्डी में प्याज का स्टाॅक चैक करते हुए।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा बरवाला की सब्जी मण्डी में प्याज का स्टाॅक चैक करते हुए।


 पंचकूला, 4 दिसंबर- खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा नीरज शर्मा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक पंचकूला, सुरेश निरीक्षक, राजकुमार निरीक्षक, नन्द लाल उप निरीक्षक संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले में प्याज की जमाखोरी से संबंधित छापेमारी की गई। 

इस दौरान मै0 खुराना टैªडिंग क0 सैक्टर- 20 पंचकूला, सब्जी मण्डी बरवाला, पी पी फूडस प्रा0 लि0 खंगेसरा, श्री सांई जी कोल्ड स्टोर बरवाला, कटारिया कोल्ड स्टोर रियोड, रायपुर खण्ड और कालका उपमण्डल के खुदरा विक्रेता का निरीक्षण किया गया। सरकार द्वारा प्याज की स्टाॅक मात्रा थोक विक्रेता के लिये 250 क्विंटल और खुदरा विके्रता के लिये 50 क्ंिवटल निर्धारित की गई है लेकिन छापेमारी के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित स्टाॅक मात्रा से कम प्याज पाया गया।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यापारी को र्निधारित स्टाॅक से अधिक का स्टाॅक किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

MCC to organize declamation contest among school students to commemorate 550th Birth Anniversary of Sri Guru Nanak Dev ji

MCC to organize declamation contest among school students to commemorate 550th Birth Anniversary of Sri Guru Nanak Dev ji

Chandigarh, December 4: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to organize declamation contest among school students to commemorate 550th Birth Anniversary of Sri Guru Nanak Dev ji during mid of January, 2020.

This was decided during a meeting of the implementation committee constituted for conducting activities of 550th birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji held here today under the chairmanship of Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor and attended by other members of the committee namely Smt. Ravinder Kaur Gujral, Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Sh. Jagtar Singh, Sh. Gurpreet Singh Dhillon, Maj. Gen. M.S. Kandal and concerned officers of MCC.

The committee decided to organize declamation contest among school students based on life & teachings of Sri Guru Nanak Dev Ji during the month of January, 2020. The Committee decided that cash prizes will also be given to the winners besides certificates and mementoes. The committee led by Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor will meet DPI (Schools) tomorrow at 12.00 pm in his office to chalk out the plan of contest, scheduled to be organized during January.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!