*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कृष्ण कुमार बेदी – प्रदेश सरकार ने प्रदेश की विकास गति को बढावा देने के लिए कई योजनाएं शुरु की है

सिरसा, 13 दिसंबर।

कृष्ण कुमार बेदी - प्रदेश सरकार ने प्रदेश की विकास गति को बढावा देने के लिए कई योजनाएं शुरु की है


                मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की विकास गति को बढावा देने के लिए कई योजनाएं शुरु की है जिनमें नशा मुक्ति केंद्र तथा ओल्ड एज होम, शिवधान नवीनीकरण योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि शिवधान नवीनीकरण योजना का कार्य 95 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है जिसमें शिवधाम में शैड, शिवधाम को जाने वाली गलियां पक्की करवाने के कार्य हैं।


                वे आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के नशा मुक्ति केन्द्रों की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कमेटियां गठित की है जिसमें सभी जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र के साथ-साथ केन्द्रों में आने वाले लोगों के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे अन्य कार्यों में अपना ध्यान लगा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं के कारण ही वोट बैंक बढ़ा है तथा प्रदेश की जनता ने दूसरी बार बीजेपी को चुना है। इसका कारण यह है कि प्रदेश में ईमानदार व साफ छवी के मुख्यमंत्री है।


                इससे पूर्व श्री बेदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों को ओर तेजी से करने के लिए विचार विमर्श किया और जिला में चल रहे विकास कार्यों व मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति के बारे में भी बातचीत की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, अमीर चंद मेहता,  श्याम बजाज, प्रदीप रातुसरिया,भाजपा नेत्री रेणू शर्मा, भूपेश मेहता, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, हितेश शर्मा, पवन बेनीवाल, पार्षद सुमन शर्मा मौजूद थे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मुख्यंमुत्री घोषणाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाए तेजी : सीएम राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी

सिरसा, 13 दिसंबर।

मुख्यंमुत्री घोषणाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाए तेजी : सीएम राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी

सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की ली बैठक


            मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों से कहा है कि वे मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत करवाई जाने वाली परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करें। जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनको जल्द पूरा किया जाए ताकि आगामी योजनाएं मंजूर करवाकर काम शुरू करवाया जा सके।


                वे शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ जिला में चल रहे विकास कार्यों शिवधाम, नशा मुक्ति केंद्र तथा ओल्ड एज होम, वृद्धावस्था पेंशन आदि से संबंधित योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राजनीतिक सचिव बेदी ने जिला सिरसा के चहुंमुखी विकास के लिए गहनता से विचार विमर्श भी किया। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव भी मौजूद थे।

मुख्यंमुत्री घोषणाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाए तेजी : सीएम राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी


                राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने शिवधाम योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जिला के जिन गांवों में शिवधामों पर काम चल रहा है, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएं और इसकी रिपोर्ट उन्हें भेंजे। उन्होंने कहा कि आगामी प्रस्ताव बनाकर भी सरकार के पास भेेंजे ताकि उन पर भी काम करवाया जा सके। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले ओल्ड एज होम कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्य के निर्माण की तरफ कदम बढ़ाए जाएं। जिला में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों को केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं दी जाएं। जिन सुविधाओं की कमी है, उसकी मांग वे सरकार से करें। नशा मुक्ति केंद्र के विस्तारीकरण के कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक भी करें कि वे नशा आदि से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करे और नशा के आदी हो चुके हैं, तो वे इन केंद्रों में आकर नशा छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशे पर पूर्णत अंकूश को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाए। साथ ही उन्होंने नशा त्यागने वाले व्यक्तियों के पूनर्वास के लिए भी हिदायतें दी।


                इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भारत सिंह, बीडीपीओ बड़ागुढा ओम प्रकाश, बीडीपीओ ओढां बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद से सहायक रामजी लाल, एसईपीओ उमेद कुमार, एसडीओ पंचायती राज एमआर जाखड़, अमर सिंह, योगेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पिंजौर के यादविन्द्र गार्डन में 2 दिवसीय पिंजौर हैरिटेज फैस्टीवल का आयोेजन किया जा रहा है।

 पंचकूला, 13 दिसम्बर- हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंधक निदेशक विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 से 22 दिसम्बर को पिंजौर के यादविन्द्र गार्डन में 2 दिवसीय पिंजौर हैरिटेज फैस्टीवल का आयोेजन किया जा रहा है। रैड बीशप के कमेटी रूम में उन्होंने फैस्टीवल की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। 

इस बैठक में पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, पर्यटन  विभाग के अधिकारी  व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 13 दिसम्बर-  हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें दूसरी बार हरियाणा विधानसभा में पंहुचने और विधानसभा अध्यक्ष बनने में बरवाला की जनता का पूर्ण सहयोग रहा है और अब वे बड़ी जिम्मेदारी से बरवालासियों की शिकायतों को दूर करेंगे। इसी उद्देश्य के फलस्वरूप इस खुले जनता दरबार का आयोजन किया गया है। 

बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

श्री गुप्ता आज यहां बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में लगाये गए खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में जनता की कुल 177 शिकायते सुनवाई के लिए आई थी। जिनमें से कईयों का मौके पर ही शिकायतो का निपटारा किया गया। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे बरवाला खंड की बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का समाधान 15 दिन के अंदर कर उन्हें सूचित करें ताकि आगामी 14 फरवरी को वे जनता के समक्ष सकारात्मक रूप से जवाब दें सके।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। जनता ने अपनी समस्याओं के समाधान और विकास के लिये उन्हें चुना है। ऐसे में उनका दायित्व है कि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे। अधिकारियों के माध्यम से ही जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। अधिकारी चुस्त दुरस्त और कत्र्तव्य की भावना से ओतप्रोत होकर समस्या के समाधान में जुट जाये। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याए तात्कालिक तौर पर सुधारी जा सकती है और कुछ में थोड़ा समय लग सकता है परंतु एक महीना यदि बड़ी परियोजनाओं को छोड़ दें तो कई प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिये काफी है। 

श्री गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दे। उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायतें है कि इलाके में नशा अपने पैर पसार रहा है और इसनें युवाओं को अपनी गिरफत में ले रखा है। वे नशे का व्यापार करने वालों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगे। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए की वे नशे के व्यापार करने वालो को सलाखों के पीछे डाल दे। छेड़छाड़ संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिये पुलिस को निर्देश दिये कि वे लड़कियों के स्कूलों के सामने पीसीआर की व्यवस्था रखें। उन्होेंने ग्राम पंचायतों, सरपंचों से आग्रह किया कि वे नौजवानों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें। उन्हें हैल्मेट पहनने और अनुशासन बनाये रखने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभिभावक व समाज के अग्रणी युवकों को शिष्टाचार और महिलाओं को सम्मान करना अवश्य सिखाये ताकि समाज में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनायें न हो। इस बारे में पुलिस को और सतर्क होकर महिलाओं की सुरक्षा करनी होगी। 

खुले दरबार में अधिकांश शिकायतें गांव की फिरनी को पक्का करने, बीपीएल, राशन कार्ड बनवाने, खेतों में ट्यूब्वैलों के बिजली कनैक्शन संबंधी थी, जिसके बारे में श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीपीएल व राशन कार्ड बनवाने का कार्य आॅन लाईन चला हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि फिर भी कोई समस्या है तो दूर करें। 

जिला उपाुयक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का समाधान निर्धारित समय पर कर दिया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बरवाला के सरपंच बलविंद्र गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

ग्रीन इमारत का भूमि पूजन करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

ग्रीन इमारत का भूमि पूजन करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 13 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-3 स्थित नगर निगम पंचकूला में बनने वाली ग्रीन इमारत का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के बच्चों के लिये प्रोत्साहित करने हेतू छात्रवृति योजना के तहत 4 बच्चों जसविंद्र, आकांक्षा, कृति और प्रीति को 40 हजाार रुपये व 35 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इसमें से 40 हजार लड़कों व 35 हजार लड़कियों के लिये दी गई है। उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के प्रदूषण से निजात दिलवाने के लिए 50 ई स्कूटी, नगर निगम के सुपरवाईजरों, प्लंबरों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

ग्रीन इमारत का भूमि पूजन करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम अपने अधिकतर कार्यालय किराये की इमारत में चला रहा है। किसी भी अधिकारी को सुचारू रूप से काम करने के लिये वातावरण और सुविधायें जरूरी है। नई ग्रीन इमारत के बनने से नगर निगम की सारी सुविधायें जनता को एक ही कार्यालय में उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला का हर नागरिक इस इमारत का पहरेदार है। यदि किसी को इमारत में उपयोग में लाई जा रही सामग्री पर कोई आपत्ति है तो वो प्रशासन व मुझे बता सकता है ताकि उपयोग में लाई जा रही गलत सामग्री को रोका जा सके और इमारत मजबूत व अच्छी बन सके। सभी अधिकारियों से भी उन्होंने कहा कि समय समय पर ग्रीन इमारत का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने इमारत के ठेकेदार को भी अगाह किया कि वे निर्माण कार्य में कोई गलत सामग्री प्रयोग में न लाये।

ग्रीन इमारत का भूमि पूजन करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 2.9 एकड़ भूमि पर 45.33 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि से बनने वाली यह इमारत लगभग 16 महीने में तैयार कर दी जायेगी। ग्रीन इमारत में पानी की रिसाईकलिंग सोलर सिस्टम लगाये जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा बिजली की बचत हो सके। उन्होंने ठेकेदार को कहा कि वे तय समय में निर्माण कार्य पूरा करे ताकि जनता को जल्द से जल्द नगर निगम की एक ही छत के नीचे सभी सुविधायें प्राप्त हो सके। 

ग्रीन इमारत का भूमि पूजन करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिये बनाई गई है। छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करवाना है। 

नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिये बनाई गई है। छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करवाना है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग

सिरसा, 13 दिसंबर।

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को खंड ओढां के गांव जलालआना के आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय टीचर ट्रेनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के दिशा निर्देशन में डाईट डिंग द्वारा किया गया।


                    उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करें और उनका सही मार्गदर्शन दें ताकि भविष्य में वे सभ्य नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है। बच्चे अध्यापकों द्वारा बताई गई बातों पर गंभीरता से अमल करते हैं। बचपन में सीखी गई चीजें आजीवन व्यक्ति का मार्गदर्शन करती है और आगे बढने की प्रेरणा देती है। अध्यापक के विचार हमेशा बच्चों के जहन में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक केवल मात्र वेतन के लिए नौकरी न करें बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना दायित्व निभाते हुए उन्हें संस्कारी ज्ञान दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए खेल-खेल में पढाए, इसके अलावा अन्य गतिविधियों के महत्व को भी समझाएं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों में समाज को बदलने की क्षमता होती है और विचारों से ही समाज बदलता है। उपायुक्त ने अध्यापकों से अपने अनुभव सांझा करते हुए कुछ जरुरी टिप्स भी दिए।

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग



                    प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों को पढाने की नई तकनीक, ग्रुप डिस्कशन, पोक्सो एक्ट, भाषा कौशल, लीडरशीप, संस्कारी शिक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा चर्चा की गई। वर्कशॉप में अध्यापकों को बताया गया कि पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत होने वाली घटनाओं पर गंभीर रहना चाहिए। इस बारे बच्चों को अवेयर करें तथा उन्हें गुड टच व बैड टच के बारे में बताएं। वर्कशॉप में अध्यापकों को भाषा कौशल की महत्ता भी बताई गई। भाषा कौशल हमारे व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाता है और एक योग्यता प्रदान करता है। शिक्षा जीवन का अनमोल उपहार है और संस्कार जीवन के सार हैं। अध्यापकों को बताया गया कि अच्छे संस्कारों से व्यक्ति महान बनता है, जो जीवन के हर मोड़ पर उसका साथ देते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा दें ताकि वे अच्छे इंसान बने। वर्कशॉप में शिक्षकों ने कद्दु की बारात लघु नाटिका प्रस्तुत की।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों से किया संवाद, दिए जरुरी टिप्स

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग


                    इससे पूर्व उपायुक्त ने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों की नोटबुक चैक की। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान विषय से बारे में भी जरुरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाना इतना कठिन भी नहीं है अगर सही नीति और सकारात्मक भावना के साथ प्रयास करें तो न सिर्फ आत्मविश्वास में बढौतरी होती होगी बल्कि आप अच्छे अंक से टॉप कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करें, यदि वे कड़ी मेहनत करेंगे तो सफल जरूर होंगे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्र भी पूछे तथा संवाद किया। विद्यार्थियों ने भी उपायुक्त से संवाद में रुचि दिखाई। तत्पश्चात उपायुक्त ने स्कूल का भ्रमण किया और व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। यहां उन्होंने बारी-बारी कक्षाओं में जाकर बच्चों के शिक्षा के स्तर और अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी ली।


                    इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, प्राचार्य संत कुमार, प्राचार्य विक्रमजीत, कार्यवाहक प्राचार्य आरोही वरुण, रमेश, डा. अरुणा चौपड़ा, राकेश कुमार, आमिन खान, कर्मजीत कौर उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

15 ग्राम हेरोइन सहिंत मोटर साईकिल सवार तीन युवक काबू

सिरसा, 13 दिसम्बर ……... जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने विभिंन क्षेत्रों से गस्त व चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल सवार तीन युवकों से 15 ग्राम हेरोइन बरामद कि है । प्रथम घटना में एंटी नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंणी कालांवाली क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार दो युवको को 10 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको की पहचान बलवीर सिंह पुत्र मेजर सिंह व गगनदीप पुत्र हंसराज वासियान दादू के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवको से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्ष महेंद्र सिहं के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी कालांवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार दो युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल सवार दोनो युवको को काबु कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।

15 ग्राम  हेरोइन सहिंत मोटर साईकिल सवार तीन युवक काबू

                                              वही एक अन्य घटना में एंटी नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान एफ ब्लाक सिरसा क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार युवक को 5 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रिंस पुत्र इकबाल सिंह वासी वार्ड़ न.13 मेला ग्राउंड़ शाह सतनाम जी चौक सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान एफ ब्लाक सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार  युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल सवार  युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

चोरी की घटना का दुसरा आरोपी भी गिरफ्तार

सिरसा,13 दिसम्बर……...जिला की बड़ागुढा थाना पुलिस ने गांव लकड़ावाली में बीती 3 सितम्बर को हुई चोरी की घटना के दुसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कुलबंत पुत्र जगदेव सिंह वासी लकड़ावाली कि निशान देही पर चोरी शुदा 13 हजार रुपये कि नगदी भी बरामद कर ली है । इस संबध में जानकारी देते हुए बड़ागुढा थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि इस घटना के एक आरोपी राम सिंह पुत्र चरण सिंह वासी लकड़ावाली को पहले ही गिरफ्तार कर चोरी शुदा 7 हजार रुपये कि राशि व एक मोबाईल फोन बरामद किया जा चुका है । उन्होने बताया कि इस संबध में भूपेंद्र सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी लकड़ावाली कि शिकायत पर अभियोग दर्ज कर दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

15 दिसंबर को सुभाष चौक पर होगा राहगिरी प्रोग्राम

उर्जा सरंक्षण के बारे  आमजन को किया जाएगा जागरूक

सिरसा 13 दिसम्बर……. आगामी 15 दिसंबर को जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर है राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस सबंध  में डीएसपी राजेश कुमार ने  जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक होगा । उन्होंने यह भी बताया कि यह राहगिरी कार्यक्रम का इस बार का थीम होगा उर्जा  सरंक्षण के बारे में लोगों को  जागरूक करना । डीएसपी श्री राजेश कुमार ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए । इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भाग दौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व जनता अपने विचार सांझा करेगी । इस अवसर पर विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा । डीएसपी राजेश कुमार कहा कि प्रोग्राम कि तैयारियों को अतिंम रुप दिया जा रहा है तथा उन्होने आमजन व सामाजिक संगठनों से भी आवाहन किया है कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सख्यां में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

PU Faculty elected as President of SBRT

Chandigarh, December 12, 2019

PU Faculty elected as President of SBRT

  Professor Sanjay Chhibber of the Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh has been elected as the President of the ‘Society for Bacteriophage Research and Therapy (SBRT)’ at the ongoing Annual Conference at Vellore Institute of Technology, Vellore from 12th to 13th December, 2019.  The theme of the International Conference is “Paradigm Shift in Antimicrobial Therapy-Antibiotics to Bacteriophages” and is being attended by Scientists from India and abroad.  The Conference is being supported by DST-SERB, DBT, CSIR, INSA, SFAM and other International agencies.

        Prof. Chhibber has done pioneering work on bacteriophage and its associated products like depolymerases and endolysins in treating bacterial infections using animal models.  The role of well characterized phages and associated proteins in the eradication of biofilms of klebsiella prenmoniae and methicillian resistant staphylococcus aureus (MRSA) has also been evaluated in his laboratory.  He has published more than 35 research papers on bacteriophages in national and international journals of repute. He has 5 patents and book chapters on bacteriophage to his credit.  He has been promoting the beneficial effects of bacteriophages not only in therapy but in other areas as well by delivering invited talks at different platforms in India.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!