*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

For Detailed

*Chandigarh, July 5:-* In a major enforcement action, the Municipal Corporation Chandigarh has seized a massive quantity of banned plastic material from Peekay Plastic, a shop located in Sector 20 and confiscated 520 kgs of non-compostable plastic and immediately transported to the dry waste processing plant for weighing and shredding.

This action was part of the MCC’s intensified drive to eliminate the supply and use of banned plastic across the city. The MCC team of Sanitary Inspectors has been conducting continuous raids to identify and dismantle the nexus between illegal plastic item suppliers and local retailers.

https://propertyliquid.com

The operation was carried out by a dedicated team comprising Sanitary Inspectors Himmat Singh, Lokesh Meena, Ashish Malik, and Sanitary Supervisor Amar Rana.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has issued a strict warning to all violators, reaffirming that any sale or distribution of prohibited plastic will attract heavy penalties and legal consequences. He reiterated MCC’s commitment to enforcing the plastic ban strictly.

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की

पंचकूला, 5 जुलाई

For Detailed

 32 में मैंगो मेले के दूसरे दिन जिला के लोगों का उत्साह देखने लायक था हजारों लोगों ने मेले मे आमों की विभिन्न किस्मों का स्वाद लिया।

मेले के दौरान पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, एक्सटमैपयोर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इन  प्रतियोगिताओं में पिंजौर, कालका पंचकूला, चंडीगढ़ के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया भाग लिया। इसके अलावा ग्रुप डांस हैंडराइटिंग नेल पेंटिंग स्लोगन राइटिंग शॉर्ट स्टोरी की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जीतने वालों का जीतने वालों बच्चों का विवरण इस प्रकार है।

पोस्टर मेकिंग में गरिमा अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने फर्स्ट थाना शुरू किया। फेस मेकिंग में रिषिका, सतलुज स्कूल की छात्रा नहीं प्रथम स्थान हासिल किया, रंगोली प्रतियोगिता में सतलुज स्कूल की

पारुल रेहान अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। शॉर्ट स्टोरी प्रतियोगिता में ओजस्वी और नूतन अर्चिता प्रथम रहे नेल आर्ट प्रतियोगिता में अपेक्षा और श्रेया प्रथम रहे हैंडराइटिंग में अलीना और मंडे ने मनी नलिनी प्रथम रहे ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर  की छात्राएं 

https://propertyliquid.com

 प्रथम रहे। ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरोही,जसप्रीत, प्रीत कौर, लीजा जसप्रीत,कविता वह मनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर आशुतोष राजन ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों  की प्रतिभा में निखार आता है और उनमें जीतने के लिए विश्वास भी पैदा होता है।

श्री आशुतोष ने बताया कि बताया कि मेले के तीसरे दिन कल इंडियन आइडल के विजेता व बॉलीवुड सिंगर विपुल मेहता अपने संगीत से मेले की शोभा बढ़ाएंगे और इसके अलावा हरियाणवी रागनी गायक पदमश्री  से सम्मानित महावीर गुड्डू भी अपनी रागनीयो के द्वारा हरियाणा की कला की छठा बिखेरेंगे।

  उन्होंने जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

32वां मेंगो मेला के दूसरे दिन भी  लोगों में भारी उत्साह 

आमों के शौकीनों ने लोगों ने आमों की विभिन्न किस्मों का चखा स्वाद

पंचकूला, 5 जुलाई

For Detailed

32वें मेगों मेले के दूसरे दिन पिंजौर के यादविंद्र गार्डन में फलों के राजा आम को देखने वालों हजूम उमड़ा रहा। बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न स्कूली प्रतियोगिताओं की प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक रहें। 

*आमों के शौकीनों ने चखा स्वाद*

मेले में पहुंचे आम के शौकीन लोगों ने विभिन्न प्रदर्शनी में शामिल आमों की किस्मों को आमों के रंग, प्रकार ओर बनावट जैसी भौतिक विशेषताओं के आधार पर विविध प्रकार की किस्मों को देखा ओर ब्रिकी काउंटरों पर आम के शौकीनोें ने आमों को खूब पसंद किया ओर  स्वाद भी चखा। आमों की प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से किसान आम की किस्मों  को लेेकर शामिल हुए। जिसमें लंगडा, सुंदरा, रटोल, चौसा, दशहरी, सफेदा, गुलाब, खास, बारामासी, दिलकश, फाजिल, आम्रपाली, महक, मोहनबाग, मालदा गुलाब जामुन, मलिका, गुलाब खास, सिंदूरी व रसपुनिया जैसी किस्में शामिल रही।  

*शिल्प बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र*

शिल्प बाजार में पहंुचे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। जहां वह अपने पंसदीदा सामान खरीदते देखे जा सकते हैं। शिल्प बाजार में बेचे जा सारा सामान बच्चों व बड़े दोनों को पसंद आ रहे हैं। इसमें बड़े लोग अपने बचपन को याद कर रहे हैं। जबकि बच्चों को खिलौने लुभा रहे हैं। फूड कोर्ट भी खाने के लिए शौकीनों के लिए बेहतरीन खाना परोस रहा है। असली स्टीट फूड खाने के शौकीन लोगों के लिए यहां बहुत विकल्प है।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शक का किया मनोरंजन*

तीन दिवसीय मेगों मेले में दूसरे दिन पहुंचे लोगों ने मनोरंजन का भरपूर लुत्फ उठाया। शाम को पंजाबी संगीतकारों ने कार्यक्रमों में समां बांधा रखा। दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम भी काफी शानदार रहें। मेला में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से पर्यटक भी पहुंचे। लोगों ने मेला में लगे बाजार में जमकर खरीददारी करी। इसके अलावा तीन दिन चले इस मेला में दर्शकों ने फूड कोर्ट में लगाए गए व्यजनों को लुत्फ उठाया। 

*विभाग का उदेश्य किसानों को फलों की उच्च किस्में उपलब्ध कराना- महानिदेशक*

डॉ. रणबीर सिंह, महानिदेशक, उद्यान ने बताया कि केन्द्र का उदेश्य प्रदेश के किसानों को विभिन्न फलों के उच्च किस्मों के पौधें उपलब्ध कराना है, जिसमें कम समय में बढ़िया फल किसानों को मिल सकें और बाजार में उनके फलों की मांग के साथ-साथ उन्हें बढ़िया दाम भी मिल सकें। महानिदेशक ने कहा कि मेंगो मेला 32 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले का उदेश्य जहां आम की विभिन्न किस्मों को शामिल करना होता है, वहीं मेले में पहुंचे आम उत्पादकों को बढ़िया किस्मों को देखने व समझने का अवसर मिलता है, जिनकी बाजार में अधिक मांग होती है। ऐसे में यह आम उत्पादक भी बढ़िया आम की किस्मों की ओर अग्रसर हो रहे हैं और आम के ऐसे बागों को लगाने का विचार करते हैं। जो उच्च गुणवत्ता की फसल के साथ-साथ बाजार में उन्हें अच्छा मूल्य दिला सकें। डॉ. रणबीर ने कहा कि इस प्रकार के मेले अन्य किसानों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा

: सीएम पैक्स के माध्यम से खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, सीएससी सेंटर व गैस स्टेशन

: हरको बैंक बैंक युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीदने के लिए देगा लोन

: डेयरी फेडरेशन बनाएगा माडर्नाइज्ड वीटा पार्लर, वीटा-हैफेड के होंगे उत्पाद

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार आंदोलन को रफ्तार देने के लिए सहकारिता मंत्रालय जल्द नई सहकारी नीति घोषित करेगा। उन्होंने हरियाणा में गन्ना उत्पादकों को हार्वेस्टिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए हरको बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीनों के व्यवसायिक इस्तेमाल से आर्थिक तौर पर मजबूत होने के अवसर मिलेंगे।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का लोगो लांच किया व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि एक समय में सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से महज खाद, दवाई, लोन संबंधी काम ही होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, गैस स्टेशन जैसे 25 प्रकार के काम करने के अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।   देश मे जल्द ही नई सहकारी नीति लागू होने जा रही है, जो केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के हर घर को सहकार से जोड़ने के विचार को मजबूत करते हुए वर्तमान दौर की चुनौतियों के हिसाब से बड़े अवसर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस नीति के आने के तुरंत बाद लागू करेगा और प्रदेश की जरूरतों के मुताबिक इसमें आवश्यक बदलाव करेगा। 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की बजट घोषणा के तहत 500 सीएम पैक्स का गठन करने की दिशा में प्रदेश में अब तक 141 सीएम पैक्सों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पैक्सों के माध्यम से छोटे वेयर हाउस भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे पीडीएस प्रणाली के तहत खाद्य की आपूर्ति इनके जरिए सम्भव हो सके। देश में 140 करोड़ भारतीय को सहकार से जोड़ने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरन्तर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकार से जुड़े प्रत्येक नागरिक के जीवन मे आने वाले समय मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों के सामने हार्वेस्टिंग को लेकर आने वाली समस्या के समाधन के लिए हरको बैंक के पैक्स के माध्यम से युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीद के लिए लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसने पात्र हार्वेस्टिंग मशीनों को व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब डेयरी फेडरेशन के माध्यम से सीएम पैक्स के सदस्यों को भी वीटा बूथ आबंटन में अवसर प्रदान किए जाएंगे। यहीं नहीं डेयरी फेडरेशन वीटा बूथों को माडर्नाइज्ड बनाया जाएगा, ताकि वहां वीटा और हैफेड के खाद्य उत्पादों की उपलब्धता होगी। उन्होंने हरको बैंक के प्लेटिनम डेबिट कार्ड को भी लांच किया। पांच लाख रुपए तक के इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल देश के एयरपोर्ट लांज में भी किया जा सकेगा। प्रदेश के फरीदाबाद व महेन्द्रगढ़ जिला के अधिकारियों को शत प्रतिशत पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण किए जाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 4 पात्रों को वीटा बूथ अलॉटमेंट के पत्र जारी किए। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेन्द्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, प्रदेश के कोने-कोने से आए सहकार बन्धु उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

For Detailed

*Chandigarh, July 4:-* The Municipal Corporation Chandigarh has issued a challan to Punjab National Bank (PNB), Sector 17, for littering in a public area. The challan, issued under the Solid Waste Management Rules, was prompted after the MCC challaning team discovered a heap of garbage in an open space containing multiple bank slips clearly identifying PNB as the source.

Acting promptly, the MCC team thoroughly inspected the dumped waste and retrieved slips belonging to the concerned bank, thereby confirming the origin of the litter. In line with the city’s cleanliness norms and the guidelines of the Swachh Bharat Mission, the bank was penalized of Rs. 13,500 for improper disposal of waste.

MCC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has strongly warned all commercial and institutional establishments alongwith city residents to strictly adhere to solid waste management rules. He emphasized that any form of littering or violation of cleanliness norms in public spaces will invite strict action. The Commissioner reiterated the civic body’s commitment to maintaining cleanliness across Chandigarh and urged all citizens and organizations to act responsibly.

MCC continues its efforts to ensure a cleaner and greener city and seeks full cooperation from the public in this mission.

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*MCC Commissioner Issues Strict Warning to Violators of Single-Use Plastic Ban*

*MCC constitutes special task force to trace and dismantle the supply chain of banned plastic carry bags entering Chandigarh*

*Chandigarh, July 4:*

For Detailed

The Municipal Corporation Chandigarh has issued a stern warning to all individuals, traders, and commercial establishments found violating the single-use plastic ban in the city. Chandigarh MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, while reviewing the enforcement of the ban, directed the concerned officers of MCC for formation of a special task force to trace and dismantle the supply chain of banned plastic carry bags entering Chandigarh.

The Commissioner emphasized that zero tolerance will be shown towards violators, particularly repeat offenders. He warned that strict legal action will be taken, which may include heavy penalties, seizure of goods, and in severe cases, temporary or permanent closure of the establishment.

As part of the Plastic Mukt Chandigarh campaign, rigorous enforcement drives have been conducted since the ban came into effect on June 18, 2025. So far 520 challans have been issued, 123 Kg banned plastic carry bags have been confiscated besides selling 423 kg compostable bags.

The Commissioner said that MCC enforcement teams are inspecting sensitive areas such as Apni Mandis, grocery shops, street vendors, and markets on a daily basis.

Commissioner Kumar reiterated that single-use plastic items, including bags, straws, and disposable cutlery, are strictly prohibited due to their harmful impact on the environment and public health. He urged citizens and businesses to adopt sustainable alternatives such as cloth and compostable bags.

The Commissioner appeals to the public to cooperate in making Chandigarh plastic-free. MCC will not hesitate to take stringent action against those undermining the city’s environmental efforts, he said.

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

सूरजकुण्ड और डिज्नीलैंड से दुनिया के मानचित्र पर छाएगा हरियाणा- डॉ अरविंद शर्मा

32वें मैंगो मेले का कृषि मंत्री के साथ किया उद्घाटन

आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाएं विभाग

प्राकृतिक खेती को हरियाणा में दिया जा रहा है बढ़ावा- कृषि मंत्री राणा

किसानों को आर्थिक सम्पन्न बनाने के लिए काम कर रही मोदी-नायब सरकार

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 4 जुलाई- सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड के विस्तार और डिज्नीलैंड के दिल्ली एनसीआर में आने से हरियाणा दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर छा जाएगा। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन में लगने वाले मैंगों मेले को विस्तार देते हुए आम की लुप्त होने वाली किस्मों को सहेजने के लिए कृषि विभाग, बागवानी विभाग व पर्यटन विभाग मिलकर काम करेंगे, ताकि आम उत्पादकों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया जा सके।

शुक्रवार को यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर में विरासत व पर्यटन विभाग, बागवानी विभाग के सौजन्य से आयोजित 32वें मैंगो मेले का विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने तीन दिवसीय मेले के शुभारम्भ उपरांत आम प्रदर्शनी में 200 से अधिक आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया व  आम की कुछ किस्मों का स्वाद भी चखा।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर लोगों को संबोधन करते हुए पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सांस्कृतिक व विरासत स्थलों को विशिष्ट स्थान का दर्जा देते हुए उनको बढ़ावा देने पर बल दिया है। उनके मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर हरियाणा को स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी घोषणा कर चुके हैं कि गुरुग्राम में डिज्नीलैंड को स्थापित किया जाएगा और इसके लिए 500 एकड जमीन को चिन्हित किया जा चुका है। डिज्नीलैंड की स्थापना से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड में गत वर्ष के 12 लाख नागरिकों के आगमन से इस साल 18 लाख से अधिक नागरिकों के आगमन से अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के जन-जन में क्रेज का जिक्र करते हुए कहा कि अब सूरजकुण्ड में तीन बार मेले का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहली बार मैंगो मेले में आम उत्पादकों के स्टाल भी लगवाए गए हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटक आम का स्वाद चख सके। उन्होंने कहा कि भारत में आम की उत्पत्ति हुई है और यह फलों का राजा है। इसकी बहुत सी किस्में लुप्त होने के कगार पर है, ऐसे में पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग को मिलकर ऐसे आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि विभिन्न आम की किस्मों को विलुप्त होने से बचाया जा सके।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने पर्यटकों को संबोधित करते हुए उन्हें 32वें मैंगो मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे किसानों को आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक एकड में बिना खाद, दवाई के खेती करने वाले किसान को एक गाय पर 30 हजार रुपए दे रहे हैं, इसी प्रकार धान की खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने पर प्रति एकड 8 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज हमें मिलकर प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना होगा, ताकि जन-जन का स्वास्थ्य बेहतर बनाने के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाया जा सके। इस दौरान प्रख्यात कलाकार अशोक मस्ती और हरियाणवी सौरव अत्रि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया। कला प्रेमी कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी इस माहौल में खुद को रोक नहीं सके और रागनी ’पाणी आली पाणी प्या दे’ पर सुरताल में गाते हुए नजर आए। मैंगो मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे अतिथियों को कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल, विरासत व पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, पर्यटन विभाग के प्रबन्ध निदेशक डॉ शालीन व महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बन्तो कटारिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, शिवालिक बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष स्वर्ण गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, अमरपाल राणा, रंजीता मेहता व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निवारण करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- श्रम एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में  आई लोगों की शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन को बताया कि जिले में 60 दिनों से ज्यादा 21 शिकायतें राजस्व व पंचायत विभाग की लंबित है। इन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा। 

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर,  सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, यूएलबी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, वन विभाग, उद्योग, पुलिस विभाग, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर में आई लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर व गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

उपायुक्त ने पीएमडीए, एनएचएआई, पीडब्यलूडी बी एंड आर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

पुलिस विभाग को  स्कूलों की बसों के परिवहन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि जिन स्कूलों की बसे परिवहन नियमों का पालन नही ंकर रही है, उन बसों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तुरंत दें ताकि उन स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

 अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने उपायुक्त को विस्तार से बारी -बारी से सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने एसीपी सुरेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को  सात दिनों पीर ओर संबंधित एरिया में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 1, कालेज में स्पीड टेबल लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके।  

उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र  व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम संयम गर्ग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, हरियाणा रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

For Detailed

*Chandigarh, July 3:-* In observance of International Plastic Bag Free Day, the Municipal Corporation Chandigarh marked the successful culmination of its month-long “Plastic Mukt Chandigarh” campaign, which was launched on June 5, 2025, coinciding with World Environment Day.

During the event, MC Joint Commissioner, Swachhta Brand Ambassador Sh. Praveen Duggal, Chandigarh Beopar Mandal President Sh. Sanjeev Chadda and representatives from the Market Welfare Association were also present.

As a key highlight of the celebration, MCC conducted a public awareness drive to educate citizens about the Biocrux Machine — a cutting-edge automated solution for recycling plastic bottles. A live demonstration was held at the recently installed unit near Neelam Theater, Sector 17, encouraging people to contribute towards responsible plastic disposal.

To further promote community participation, the Joint Commissioner felicitated two exemplary residents — Ms. Manju and Mr. Bajrangi — for depositing used plastic bottles and earning 500 Green Points through the Biocrux system. Both were honored with T-shirts made from recycled plastic fabric and certificates of appreciation.

While speaking about the initiative, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that in collaboration with Kandhari Beverages Private Limited, MCC had earlier installed 11 Biocrux Plastic Baling Machines across the city. Since their inception 1.5 years ago, these machines have collectively recycled 29,031 plastic bottles, amounting to approximately 580.62 kilograms of plastic waste.

The Municipal Corporation reiterated its commitment to a cleaner, plastic-free Chandigarh and encouraged residents to adopt eco-friendly alternatives to single-use plastics.

“Let us all pledge to reduce, reuse, and recycle — for a cleaner, greener Chandigarh,” said the Commissioner.

https://propertyliquid.com