*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक महेश जोशी
पंचकूला , 16 जुलाई- भारतीय रैड क्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव महेश जोशी ने सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा 15 से 18 जुलाई 2025 तक श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धर्मशाला पंचकूला में आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया ।
महेश जोशी ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए l
उन्होंने बताया कि सैंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन का गठन 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के परिणाम स्वरूप हुआ तथा 18 जुलाई 1870 में इंग्लैंड में सेंट जॉन के आर्डर तथा 1864 में जिनेवा कन्वेंशन को मध्य नजर रखते हुए हुआ l जिससे उद्योगों मे काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिए जाने लगा l सेंट जॉन एंबुलेंस एक मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है जो बीमार तथा घायलों की युद्ध, शांति या दोनों समय में सेवा करती है l यह लोगों के बीच राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति,रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती l उन्होंने सभी प्रतिभगियों से कहा कि आप समाज मे फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग देकर मानव कल्याण के लिए जो कार्य कर रहे है । इस अवसर पर उन्होंने सबसे धर्मशाला के प्रांगण में पौधा रोपण भी किया ।
उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता एवम गृह परिचर्या का ज्ञान प्राप्त करके अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य लोगों को भी इन विषयों में प्रशिक्षित करें ताकि बहुमूल्य जीवनों को बचाया जा सके l उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दें l
शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि कैप व शाल देकर स्वागत किया । उन्होंने मुख्य का स्वागत करते हुए उन्होंने कैंप में कराई जाने वाली सभी गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी तथा डॉक्टर मरीनाली कला द्वारा प्रदान किया जाएगा l उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा प्रदेश के 20 जिलों से 9 ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी सहित 55 प्रतिभागी भाग ले रहे है । रमेश चौधरी राज्य पर्यवेक्षक द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया गया l मंच का सफल संचालन अंजू शर्मा प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कैथल द्वारा किया गया l
इस अवसर हरियाणा राज्य मुख्यालय से प्रचार अधिकारी , विजय कुमार राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक श्री रमेश चौधरी, सहायक श्री चंद्र मोहन व राज्य मास्टर ट्रेनर चन्द्रपाल मौजूद रहे।