मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

अपराधियों पर रखे निगाहें: डीआईजी डॉ. अरुण सिंह

मास्क की आड़ में हो सकते हैं अपराधी, मास्क उतरावकर अपनी दुकान में लगे कैमरे या मोबाईल से जरूर एक फोटो लें

For Detailed News-

सिरसा,28 मई …….. पुलिस अधीक्षक सिरसा व उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण सिंह ने सभी थाना प्रभारियों के माध्यम से बैंक अधिकारियों, बड़े बड़े शोरूम, स्वर्णकार, लोन बैंक, मॉल व अन्य दुकानदारों के साथ साथ जहाँ जहाँ कैश का लेन देन ज्यादा रहता है उनको जागरूक करते हुए कहा है कि उनके पास अगर कोई भी मॉस्क लगा कर महिला व पुरुष आता है तो उसका मॉस्क उतरवाकर एक बार अपने पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फोटो अवश्य लें ।  

कोई भी अप्रिय घटना घटती हो तो ऐसे अपराधी के पास कैमरे में आई फ़ोटो की सहायता से उन्हें पकड़ा जा सके । उन्होंने कहा कि इस प्रकार मॉस्क लगा कर अपराधी आपके संस्थान में घटना को अंजाम दे सकता हैं । जिसमे आपकी अपनी सुरक्षा हैं। इतना ही नही सभी संस्थान व दुकानदारों को चाहिए कि वह सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। जिन्होंने लगा रखे है । वह उन्हें चलती अवस्था में जरूर रखें।उन्होंने कहा कि मास्क लगे होने से अपराधी की पहचान नही हो पाती इसलिए ध्यान रखे व फिजिकल डिस्टेन्स जरूर बनाए रखे। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का किसी भी अप्रिय घटना पर तुरन्त पुलिस को सूचित कर सहयोग जरूर लें ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कोविड-19 से बचाव के लिए मॉस्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना जरूरी : नयर

For Detailed News-

सिरसा 28 मई।

कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानियों बारे पैरा लीगल वॉलियंटर ने गांव खुईयां नेपालपुर के ग्रामीणों को किया जागरूक


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाना बेहद जरूरी है। आमजन कोरोना से घबराए ना बल्कि इससे बचाव की सावधानियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जानी वाली सावधानियों व उपायों बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पैरा लीगल वॉलियंटर विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बता रहे हैं। इसी कड़ी में पैरा लीगल वॉलियंटर नारायणी देवी ने गांव खुईयां नेपालनपुर में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना बारे जागरूक किया।


अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए साफ-सफाई व व्यक्तिगत स्वच्छता का होना जरूरी है। दिन में कई बार हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। खांसते व छिंकते समय मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें। उन्होंने बताया कि स्वयं को साफ-सुथरा रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बेवजह घर से बाहर ना निकले अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। भीड़ से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें तथा मुंह पर मॉस्क अवश्य लगाएं। छोटे बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

Panjab University organizes webinar on Radiation Safety in Diagnostic Nuclear Medicine

Chandigarh May 27, 2020

For Detailed News-

Panjab University organizes webinar on Radiation Safety in Diagnostic Nuclear Medicine

Centre for Nuclear Medicine jointly with Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh organized a webinar on the theme “Radiation Safety in Diagnostic Nuclear Medicine”. 

https://propertyliquid.com/

Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, PU  in his opening remarks  laid stress on the importance of interdisciplinary approach in research which will give great impetus for drug development particularly to combat present day challenges like COVID-19 and other such ailments. He also emphasized on the significance of present webinar since nuclear medicine procedures make use of radioactive substances that can have serious health effects on radiation workers and general public if safe practices are not adopted. Therefore, when working with radiation, diminishing exposure should be the top priority and radiation safety procedures is pertinent to be adopted and practiced.

Dr. Vijayta D Chadha, Chairperson of Centre for Nuclear Medicine welcomed the participants and introduced the speaker Dr. Subhash Chand Kheruka from Sanjay Gandhi Post Graduate institute for Medical Sciences, Lucknow. While addressing the participants, she shared that though the whole world is under the clutches of a pandemic but we must stay interconnected to our community and academics through the webinars. Dr.Kheruka discussed about the various sources of radiation exposure, radiation detecting instruments, radiation hazards and risk assessment of cancer. He emphasized that the radiation workers must use personal monitors diligently and minimize exposure by reducing time and maximizing distance as well as shielding. In conclusion, he said that the best medicine to get rid of worry of radiation is to stick to Radiation protection rules prescribed by the regulatory authorities.  

More than 40 participants from Panjab University, Chandigarh, Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences and Sanjay Gandhi Post Graduate institute for Medical Sciences, Lucknow including students, research scholars and faculty members attended the webinar and had an interactive session with the speaker.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के सभी स्कूलों के आनलाइन शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की।

रायपुररानी:

For Detailed News-

ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के सभी स्कूलों के हैड टीचर्स के साथ मीटिंग कर आनलाइन शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिला ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार व विभाग द्वारा जारी किए निर्देश अनुसार आनलाइन कक्षा के माध्यम से सभी को उनके विषय व कक्षा अनुसार पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

जिला अधिकारी ने मीटिंग के माध्यम से सभी स्कूलों के मुखिया से व्हटसएप्प टीवी चैनल के माध्यम से दिए जाने वाले सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक बच्चों को ग्रुप से जोडने के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के रख-रखाव, एचआरएमएस अपडेट का कार्य, एसएमसी बैठक व मिड डे मील संबंधी कार्यो को सुचारू करने बारे निर्देश दिए। इस मौके पर रायपुररानी ब्लाक शिक्षा अधिकारी डा. कुलभूषण शर्मा सहित सभी स्कूलों के हैड टीचर मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

PU VC Presented Cheque towards PM’s Relief Fund to Vice President

Chandigarh May 27, 2020

PU VC Presented Cheque towards PM's Relief Fund to Vice President

For Detailed News-

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh presented a cheque for Rs. 76,37,753/-, the  PU employees contribution  towards Prime Minister National Relief Fund related to COVID-19 pandemic to the Vice President of India and Ex-Officio Chancellor of Panjab University, Sh. M. Venkaiah Naidu, today in New Delhi

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त – कटाई करने के बाद शेष बचे हुए अवशेषों को जलाने पर हरियाणा सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया हुआ है।

पंकचूला  27 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग  द्वारा वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए व बच्चों तथा बुजुर्गों पर पडने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतू गेहूं की कटाई करने के बाद शेष बचे हुए अवशेषों को जलाने पर हरियाणा सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया हुआ है।

उपायुक्त ने बताया कि फसल काटने के बाद फानों में आग न लगाएं किसान फसल काटने के बाद फाना प्रबन्धन के लिए सरकार ने स्कीमें चलाई हुई हैं। इन स्कीमों का जिला के किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से किसानो से अपील की है कि गेहूं के अवशेषों को जलाने से न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। अत अपने खेतों में अवशेष न जलाएं।

उपायुक्त ने बताया कि फसल काटने के बाद फानों में आग न लगाएं किसान फसल काटने के बाद फाना प्रबन्धन के लिए सरकार ने स्कीमें चलाई हुई हैं। इन स्कीमों का जिला के किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से किसानो से अपील की है कि गेहूं के अवशेषों को जलाने से न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। अत अपने खेतों में अवशेष न जलाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कृषि यंत्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे ।

पंचकूला  27 मई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग  द्वारा स्मैम स्कीम वर्ष 2020-21 के अंतर्गत हरियाणा में 1000 धान की सीधी बिजाई मशीन, 50 न्यूमैटिक प्लांटर (ट्रैक्टर चालित ), 500 मल्टी क्रॉप प्लांटर (मेज) तथा 100 पैडी ट्रांसप्लांटर (4 पंक्ति से 8 पंकित) कृषि यंत्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर  उपलब्ध करवाए जाएंगे । 

इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर 30 जून तक मशीन का खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है। मशीन उन्ही निर्माताओं से खरीदी जा सकती है जिनकी मशीन भारत सरकार के अधिकृत संस्थान से पास की हो और उसका मशीन क्रमांक, निर्माण वर्ष, साईज व मॉडल बिल पर अंकित हो, वही बिल सब्सिडी के लिए मान्य होगें । 

उपायुक्त ने बताया कि यदि मशीन किसी अधिकृत डीलर के माध्यम से खरीदी जाती है। तो डीलर बिल निर्माता के अधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करते समय जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 (इसी जिले की) अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण ध्यानपूर्वक भरें। यह सभी दस्तावेज भौतिक सत्यापन के समय किसान को विभाग को जमा करवाने होगें। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के  पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

ग्रामीण आजिविका मिशन महिलाओं की अनुठी पहल- वीरेन्द्र गिल

पंचकूला  27 मई- ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत खण्ड मोरनी के स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं ने कोरोना महामारीे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के अलावा स्वंय बनाए हुए मास्क एवं सेनीटाईजर उचित दर पर उपलब्ध करवाए। समूह की महिलाओं ने मोरनी के मैन बाजार में सेनीटाईजर बिक्री  का स्टाल लगाकर लोगों को कोरोना बचाव के लिए सचेत एवं जागरूक किया। 

For Detailed News-

आजिविका मिशन के इस स्टाल का उदघाटन तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल ने किया और लोगों को आजिविका मिशन से जुड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आजिविका मिशन वास्तव में महिलाओं को विशेषकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है। इससे जुड़ी हुई महिलाएं अपने पैरों पर खडी हो रही है और अपने घरेलू खर्च आसानी से निकाल रही है। स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपने स्तर पर घरों में मास्क एवं सेनीटाईजर बनाने का कार्य कर रही है। जो मार्केट में सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को बैंक के माध्यम से कम रेट पर ़ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है जिसका भुगतान आसानी किश्तों में किया जा सकता है। इस प्रकार मोरनी क्षेत्र की महिलाओं के लिए आजिविका मिशन  बहुत ही कारगर एवं लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने खण्ड की अन्य महिलाओं को भी समूह से जुडने का अनुरोध करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वंय सहायता समूहों में शामिल होकर आजिविका मिशन योजना का लाभ उठाएं और पूर्ण रूप से स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनें। 

इस मौके पर महिला प्रोफेशनल आरूषी, खण्ड की महिला प्रधान मधु शर्मा, पीएनबी बैंक मैनेजर अनिल गुप्ता, नीलम राणा, संतोष शर्मा, ब्लाॅक कोर्डिनेटर पूनम सहित समूहों से जुड़ी हुई कई महिलाएं मौजूद रही। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें।

पंचकूला 27 मई- जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें। 

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस तिथि के सभी शिक्षुओं को 110वीं शिक्षुता परीक्षा में शामिल किया गया है और इस परीक्षा के फार्म 31 मई 2020 तक भरवा सकते है। परीक्षा फार्म का लिंक शिक्षुता पोर्टल पर उपलब्ध है। इसलिए जिला के सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान शिक्षुओं को शिक्षुता फार्म अनुमोदित करने एवं सैशनल अंक लगाकर पोर्टल पर अपलोड करें। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि प्रतिष्ठान से संबधित शिक्षुओं के प्रैक्टिल विषय के पेपर जिनके अधिकतम अंक 300 व न्यूनतम अंक 180 पहले की तरह अपने प्रतिष्ठान एवं कार्यालय स्तर पर 29 मई 2020 से पूर्व अवश्य लें लें। पेपर लेने के बाद अवार्ड रोल की एक प्रति सहित प्रैक्टिकल विषयों के अंक सहित अपलोड करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान को किसी तरह की दिक्कत पेश आती है तो प्राचार्य कम सहायक अप्रेंटिशिप एडवाईजर राजकीय औद्योगिक संस्थान पंचकूला के दूरभाष न 9467130919 व 9467935622 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपभोक्ता अपने बिजली मीटर की सही रीडिंग कर पाएंगे वेबसाईट पर अपडेट

उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड मीटर रींिडंग के आधार पर बिलों में किया जाएगा सुधार।

पंचकूला, 27 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के लिए ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा शुरू की है। बिजली बिल में मीटर रींिडंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता आॅनलाईन माध्यम से सही मीटर रीडिंग प्रदान  करके बिल ठीक करवा सकते हैं। 

For Detailed News-

यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह सुविधा घरेलू, गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) के उपभोक्ताओं के लिए लागू है। इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाईट ूूूण्नीइअदण्वतहण्पद  या ूूूण्कीइअदण्वतहण्पद पर जाकर ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा को उपयोग कर सकते हैंे। इस सुविधा के उपयोग बारे सारी जानकारी भी निगमों की वेबसाईटों पर उपलब्घ है। 

42 शहरों मंे शुरु होगी ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा

उन्होंने विस्तार से जानकारी देते बताया कि शुरुआत में यह सुविधा प्रदेश के 42 शहरों में शुरु की जा रही है। जिसमें उत्तर हरियाणा के अधीन पंचकूला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, कैथल, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, शाहबाद, बहादुरगढ़, कालका, पिंजौर, चीका, गोहाणा, घरौंडा, पेहवा, थानेसर, गन्नौर और समालखा शहर शामिल हैं। वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी, भिवानी, चरखीदादरी, पलवल, डबवाली, बरवाला, एलनाबाद, टोहाना, हांसी, नरवाना, नारनौल, होडल, बावानी खेड़ा, सिवानी और लौहारु शहर शामिल हैं।  

https://propertyliquid.com/

गौरतलब है, बीते दो माह में लाॅकडाउन होने की वजह से कई उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग नहीं हो पाई, उन्हें औसत के आधार पर ही बिजली बिल जारी किए गए हैं। वे उपभोक्ता भी इस सुविधा का उपयोग करके अपने बिलों को वास्तविक रीडिंग के अनुसार ठीक करवा पाएंगे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!