*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

65 वर्ष आयु से ऊपर और कोविड व्यक्ति पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट

For Detailed News-

चंडीगढ़। अब से देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा आम चुनावों एवं इनके उप-चुनावों में सम्बंधित लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पंजीकृत योग्य मतदाता, जिनकी आयु 65 वर्ष से ऊपर होगी एवं जो कोरोना-वाएरस संक्रमण (कोविड-19) का संदेह होने वाले (सस्पेक्ट ) या इससे प्रभावित होंगे, वह भी पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे।

https://propertyliquid.com/

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया की इसी माह 19 जून को केंद्र सरकार के विधिं एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विधायी विभाग ने एक गजट अधिसूचना जारी कर उक्त दोनों श्रेणियों को अनुपस्थित मतदाताओं की परिभाषा में शामिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह अधिसूचना केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 60 (सी ) के अंतर्गत भारतीय चुनाव आयोग के साथ परामर्श के बाद जारी की गयी है। जिसके द्वारा निर्वाचनों का संचालन नियमावली, 1961 के नियम 27 ए में संशोधन किया गया है एवं यह इसके प्रकाशन की तिथि अर्थात 19 जून 2020 से यह संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। इनमें कोविड -19 का संदेह होने वाले (सस्पेक्ट ) या इससे प्रभावित व्यक्ति के सम्बन्ध में उल्लेख है कि ऐसे व्यक्ति जिनकी किसी सरकारी अस्पताल या कोविड अस्पताल के रूप में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल द्वारा कोविड 19 से ग्रस्त (पॉजिटिव ) के रूप में जांच की गई है एवं जो व्यक्ति कोविड – 19 के कारण गृह करंतीन या सांस्थानिक करंतीन के अधीन हैं और जिन्हें ऐसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा जिन्हें राज्य सरकार या संघ राज्यक्षेत्र प्रशासन द्वारा अधिसूचित किया जाए, प्रमाणित किया गया है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है।

For Detailed News-

पंचकूला 28 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है। इस पोलिक्लिनिक में नॉर्मल डिलीवरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी । आदेशानुसार सिविल सर्जन इस राजकीय पॉलीक्लीनिक को मोडिफाई कर गर्भवती महिलाओं के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित करेंगी। मेडिकल काउंसिल की गाइडलाइन अनुसार इस क्लीनिक में अतिरिक्त फर्नीचर, उपकरण, एसेसरीज, इंस्ट्रूमेंट, खपत के योग्य लाइन उपलब्ध करवाने के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के कॉविद टेस्ट भी सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए वाहन की सुविधाएं और मेटर्नाल डिलीवरी सर्विस के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त करेंगी। क्लीनिक में चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, स्वीपर, सिक्योरिटी आदि की तैनाती के साथ ब्लड का भी उचित प्रबंध करेंगी ताकि डिलीवरी के दौरान महिलाओ को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो सके।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9420 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 28 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9420 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9209 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 20 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 111 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 63 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है। जिला के सेक्टर 17 एवम् एम डी सी सेक्टर 4 में एक एक मामले और पॉजिटिव आए है उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1248 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया तथा एम एस यू की टीमों ने 60 नमूने लिए हैं । इसके अलावा विदेश से आने वाले 35 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 9 पल्लवी, 19 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन,एक सिराज, 2 होटल रीजेंसी तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोगीवाला में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 28 जून।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोगीवाला में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम सिरसा कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


गांव जोगीवाला के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 80595-86275, ग्राम सचिव 85710-67002):


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव जोगीवाला में कैलाश के घर के साथ लगती ढाणी, भादरा रोड़ पर बंटी व ज्वाला सिंह के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व इसके आसपास के क्षेत्र / वार्ड नम्बर 4 को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक दिनकर (94161-53844) व डीपीई पृथ्वी सिंह (94168-48315) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल (सरपंच 80595-86275, ग्राम सचिव 85710-67002) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अध्यापक भूप सिंह (90503-76698) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा भी सहयोग करेंगी।


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बीडपीओ नाथूसरी चौपटा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


                उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

12800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां व 200 नशीले कैप्सूलों सहित तीन लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 28 जून ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से गश्त व चैकिंग के दौरान 12800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों व 200 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित तीन लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र से  एक युवक को 12000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र विजय कुमार निवासी  सिंघपुरा हॉल वार्ड नंबर 15 मंडी  कालावाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 12000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।

वहीं एक अन्य घटना में जिला की  कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तिय की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ बल्ली पुत्र दर्शन सिंह निवासी  तख्तमल के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए  कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालावाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश राज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त  व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।


  वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फरवांई क्षेत्र से एक व्यक्ति को 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ कोटी पुत्र जगतार सिंह निवासी ढाणी फरवांई के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फरवांई क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

कॉलोनी वासियों ने उठाया ट्रैफिक पार्क सौंदर्यकरण का जिम्मा

सिरसा 28 जून।

सामुहिक प्रयास से ट्रेफ्रिक पार्क में लगाए फलदार व छायादार पौधे

कॉलोनी वासियों ने उठाया ट्रैफिक पार्क सौंदर्यकरण का जिम्मा

For Detailed News-


                 गर्मी के मौसम व पिछले दिनों में लॉकडाउन के चलते देखभाल न होने के कारण स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ट्रेफ्रिक पार्क में पौधे व घास सूख रहे थे, जिसके मद्देनजर कॉलोनी वासियों ने इस पार्क की दशा को सुधारने का जिम्मा उठाया।


                     उल्लेखनीय है कि ट्रेफ्रिक पार्क में साथ लगती कॉलोनी बाटा कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, प्रेम नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व शक्तिनगर कॉलानेी से लोग घुमने आते हैं। लेकिन पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते व गर्मी के मौसम में सही देखभाल ने होने के कारण पौधे व घास सूख गई थी।

https://propertyliquid.com/


                     इसी कड़ी में आज जुझारु सेवादार व समाजसेवी श्याम बजाज, संजय मेहता, तारा चंद, मक्खन सिंह, तेजा सिंह, नवदीश गर्ग, रिंकू फूटेला, सुलतान सिंह, देशराज कंबोज,  मांगेराम, ओम प्रकाश, मंगू राम, बृजलाल, विकास बेनीवाल, दर्शन सिंह द्वारा पार्क में पौधे लगाए गए। सभी ने सामुहिक प्रयास से ट्रैफिक पार्क में आम, किन्नू, अशोका, नीम, आवला, अमरुद आदि के फलदार व छायादार वृक्ष लगाए। कॉलोनी वासियों द्वारा इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए हें। इसके अलावा पुराने लगे पेड़ों की भी लगातार देखभाल की जा रही है। पार्क में प्रात: 5 बजे से ही लोग निस्वार्थ भाव से पेड़ पौधों की देखभाल करते हैं। पार्क में महिलाओं द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।


                     वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज ने बताया कि पौधे पर्यावरण के संरक्षक होते हैं। ये वातावरण को संतुलित रखने का काम करते हैं। उन्होंने आमजन, कर्मचारी, अधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि सभी मिलजुल कर जिले को हराभरा बनाने के लिए अपने घर के सामने या किसी खाली स्थान पर एक पौधा जरुर लगा कर उसकी देखरेख की जिम्मेवारी अपने बच्चों की तरह करें। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति एक पौधा भी रोपित करेगा तो हरियाली की बहार आ जाएगी, इससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि खुशी के मौके पर तोहफे के रुप में एक पौधा अवश्य दें।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

खंड रानियां के गांव पीरखेड़ा व खंड ओढां के गांव जगमालवाली में मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 28 जून।

For Detailed News-


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड रानियां के गांव पीरखेड़ा खंड ओढां के गांव जगमालवाली में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। इसके लिए एसडीएम ऐलनाबाद व एसडीएम कालांवाली कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

गांव पीरखेड़ा के ग्राम सचिवालय में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 99914-80040, ग्राम सचिव 80592-63700):


                        उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव पीरखेड़ा के ग्राम सचिवालय वाली गली को कंटेनमेंट जोन व आसपास के क्षेत्र / वार्ड नम्बर 7 को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी प्रेम सिंह (94165-05516)व टीटीजी कृष्ण कुमार (94161-45225) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए ग्राम सचिवालय (सरपंच 99914-80040, ग्राम सचिव 80592-63700) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज हैडमास्टर सतिंद्र कुमार (98135-52568) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. साहिल मेहता व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सरोज कंबोज भी सहयोग करेंगी।

गांव जगमालवाली के राजकीय हाई स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 94161-07846, ग्राम सचिव 90448-19000):


                        उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव जगमालवाली में राजकीय स्कूल वाली गली में सुखदेव सिंह के घर से बलकोर सिंह के घर तक (एक तरफ) व दर्शन सिंह के घर से अंग्रेज सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व इसके आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी अजायब सिंह (94167-24331)व पीटीजी मनजीत सिंह (86075-11411) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय हाई स्कूल  (सरपंच 94161-07846, ग्राम सचिव 90448-19000) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी कृष्ण कुमार (94660-01556) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. खुशविंद्र व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां भी सहयोग करेंगी।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


                        उन्होंने गांव पीरखेड़ा के लिए बीडीपीओ रानियां व गांव जगमालवाली के लिए बीडपीओ ओढ़ां को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                        उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


                        उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित क्षेत्र के एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।

                       उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 27 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक आपदा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान स्वंय सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं राजनेतिक संस्थाओं के साथ सामाजिक संगठनों एवं लोगों ने भी जरूरतमंद एवं गरीब, दिहाडीदार लोगों की तन, मन, धन से मदद की ओर बढचढ कर सहयोग किया जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं इसलिए उनका कोटि कोटि आभार एवं अभिनन्दन हैं।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सभागार में विभिन्न भण्डारा कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने बोर्ड व अपनी ओर से भी सभी 27 से अधिक पदाधिकारियों को दो दो प्रंशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग पीडित हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूरगामी सोच के कारण हमारे देश में कोरोना का मुकाबला बडे अच्छे ढंग से करने में सफल हुए है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की कि लाॅकडाउन के दौरान बुहत सी संस्थाओं का सहयोग मिला और हम पंचकूला में मजदूर, रेहडी, फड़ी, दिहाड़ीदार व अन्य जो प्रतिदिन रोजी से गुजारा चला रहे थे ऐसे लोगों को हर रोज सूखा राशन व फूड पैकेट देने में अग्रण्ीाय रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 30 हजार से अधिक फूड पैकेट एवं सूखा राशन लेकर लोगों के बीच पहंुचे। इस प्रकार गरीब व्यक्ति भी स्वंय को सुरक्षित समझने लगे ओर हमने किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने का संकल्प भी पूरा किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट की घडी में संस्थाओं के साथ जिला प्रशासन, चिकित्सक, पुलिस, सफाई कर्मचारी भी मुस्तैदी से लगे रहे जिनके सिर पर कोरोना का संकट सदैव मंडरा रहा था। इस प्रकार उनके सेवाभाव के कार्य के लिए पूरा जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है।


उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है ओर अनलोक’-1 के दौरान निरन्तर पोजिटिव मामले बढ रहे है। इसे लेकर सरकार चिंतित है और प्रत्येक नागरिक भी भयभीत है। फिर भी हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 सूत्रों पर पूर्ण अमल करना है। इनमें शारीरिक डिस्टेंस का पालन करना, मास्क का उपयोग करना, फोन मंे आरोग्य सेतू अपलोड करना, स्वच्छता अभियान मेें सक्रिय होकर साबुन से हाथ धोना तथा लोगों को नियमित तौर पर जागरूक एवं सचेत करना है। तभी इस महामारी पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोविड के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें झुग्गी झौपड़ियों, दैनिक मजदूरों को समय पर भोजन पहुंचाना विशेष रहा। इस कार्य में भण्डारा समितियां आगे आई। विशेषकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने 7 लाख से अधिक फूड पैकेट वितरित किए। इसके अलावा शैल्टर होम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए ये भण्डारा समितियों अच्छा भोजन मुहैया करवाने में न केवल खरे उतरे बल्कि सम्मानजनक ढंग से बड़ा ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड की संस्थाओं ने 7 लाख 9 हजार से अधिक फूड पैकेट, 7392 सूखे राशन की किट व 200 किलोग्राम मिल्क पाउडर उपलब्ध करवाया। इसके अलावा 10 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का प्रशंसन्नीय कार्य किया है। इनमें माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट गे्रन मार्केट, श्री महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भण्डारा कमेटी पटियाला वाले, श्री माता मनसा देवी सेव दल धर्माथ भण्डारा कमेटी, भण्डारा श्री काली माता मंदिर, पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, श्री मामा मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला शामिल है।


इस अवसर पर सीईओ एमएस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, प्रथ्वी कालका, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक सहित भण्डारा समितियों के प्रधान एवं पदाधिकारी, बोर्ड के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 27 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 8979 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 116 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 109 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 50 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक आए मामलों के अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी शामिल है। शनिवार 27 जून को 9 मामले और पॉजिटिव आए है इनमें 4 पंचकूला व 5 अन्य जिलों से संबधित हैं। पंचकूला की महादेव कालोनी से एक, गांव कोट से दो, बीड घग्गर का एक मामला शामिल है। इन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है। इसके अलावा बाहर से आने वालों में सैक्टर 47 डी चण्डीगढ, कैथल, करनाल, दिल्ली व हिमाचल के परमाणु से एक-एक मामला शामिल है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1215 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा विदेश से आने वालो में पल्लवी होटल में 7, होटल पार्क राॅयल, में 17, सूद भवन में 3, आॅस्कार रीजेंसी व होटल शिराज में एक एक व्यक्ति क्वांरटीन किया गया है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

पंचकूला 27 जून- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा,, पंचकूला की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से गुडुची घनवटी का भी वितरण ही नहीं बल्कि लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों को लेने के लिए जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ मोनिका माटा ने मंाधना सरपंच वाली गली व मोहल्ला में 69 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों व डाॅ मनिका शर्मा व डाॅ सुमन गुप्ता ने चंडीमंदिर अहाता मुरारीलाल, शक्ति नगर घाटीवाला , धर्मपुर, सयुरी, शिवकोलानी में 140 वरिष्ठ नागरिकों व नागरिकों को, डाॅ श्रुति व उनकी टीम ने, रायपुर रानी में 119 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों को आयुष क्वाथ व 89 लोगों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व हलदी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के 1200 से अधिक नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….