Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

राफेल का भारतीय सेना में शामिल होना भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि : सांसद सुनीत दुग्गल

सिरसा, 29 जुलाई।


सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय सेना में राफेल लड़ाकू विमान का शामिल होना केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है। बुधवार का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरमयी दिन है। वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से सेना की ताकत कई गुणा बढी है।

For Detailed News-


सांसद बुधवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। इस दौरान जिला बीजेपी अध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, श्याम बजाज, भूपेश महता, अमन चौपड़ा, सुमन शर्मा, जिला परिषद सदस्य नक्षत्र सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता भी उपस्थित थे।


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश की सुरक्षा व संप्रभूता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर प्रधानमंत्री सैनिकों के बीच जाकर उनका हौसल बढाते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली हो या दीवाली सैनिकों के बीच जाकर ही मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही देश की सुरक्षा व विकास पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। सेना की क्षमता बढाने की दिशा में अनेक एतिहासिक निर्णय लिए और भारतीय सेना को रॉफेल लड़ाकू विमान मिलना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और नित रोज नई बुलंदियों को छू रहा है।

https://propertyliquid.com/

सिरसा के किसानों ने धान की बजाए दूसरी फसलों को महत्व देकर मुख्यमंत्री के जल बचाओ अभियान में निभाई सार्थक भूमिका


उन्होंने कहा भूमि का गिरता भू-जल स्तर ङ्क्षचता का विषय है। इस दिशा में केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जल बचाओ अभियान चलाया है, जिसमें मेरा जल-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को धान की फसल की बजाए दूसरी फसल बोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सिरसा जिला में योजना के तहत एक लाख हेक्टेयर भूमि में धान की बजाए दूसरी फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन यह सिरसा के किसानों का जल बचाने के प्रति जागरूकता का ही परिणाम है कि यहां के किसानों ने धान की बजाय दूसरी फसलों को महत्व देते हुए लक्ष्य से ऊपर दूसरी फसलों को बोने का काम किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जल बचाओ अभियान को भी सार्थक बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।


पत्रकारों द्वारा नशे के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान राज्य की सीमाओं के साथ लगता है, जिसके कारण यहां पर नशा आसानी से पनपता है। सिरसा से नशा प्रवृति को समाप्त करना उनकी प्राथमिकताओं में है और इस दिशा में कार्य भी किया है, जिसके चलते नशा पर काफी हद तक काबू पाया गया है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज के लिए घातक है। इसलिए जब तक नशा पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, वे इसके लिए पूरी दृढता के साथ प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-2  प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि नशा कारोबार में लिप्त किसी को भी छोड़ा न जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिलावासियों से भी आह्वान किया कि वे नशा को दूर करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए नशा करने वालों व इसके कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें।


मेडिकल कॉलेज व एक साथ 11 सड़कों का अपग्रेड होना जिला के लिए सौगात :


सांसद सुनीता दुग्गल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिरसा जिला की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। सिरसा अकेला जिला है जिसकी सबसे अधिक 11 सड़कों को योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। इन सड़कों के अपग्रेड (मजबूतीकरण व चौड़ाकरण) पर 84 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों अपग्रेड होने से आमजनता को लंबी अवधि तक इनका लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्य के जल्द से जल्द एस्टीमेट तथा टैंडरिंग प्रक्रिया आदि औपचारिकताओं को पूरा किया जाए ताकि विकास कार्य को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनना सिरसा के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के लिए भी फायदेमंद होगा। मेडिकल कॉलेज बनने से यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा और युवाओं को मेडिकल की शिक्षा के लिए दूसरे जिला में नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज बनने से सिरसा के विकास को नई गति मिलेगी। 

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़-पौधे जरूरी, पौधारोपण हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व : सुनीत दुग्गल

सिरसा, 29 जुलाई।

सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में पौधारोपण कर जिलावासियों को दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश


             पर्यावरण की स्वच्छता व संरक्षण के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। पौधारोपण करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व है।


              यह बात सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में पौधारोपण करने के दौरान कही। सांसद ने रेस्ट हाऊस में त्रिवेणी में बड़ का पौधा लगाया, जबकि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने पीपल व अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने नीम का पौधा लगाया। सांसद ने उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए। उन्होंने चंचल जांगड़ा, प्यारे लाल, नवदीप सिरसा, राजेंद्र सहित 15 से 20 लोगों को फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया और उन्हें पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए पे्ररित किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


              सांसद ने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते है बल्कि हमे जीवनदायिनी स्वच्छ आक्सीजन भी देते है। जब तक इस धरती पर पौधों का अस्तित्व है तभी तक धरती पर जीवन है। इसलिए हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदुषण से धरती का तापमान लगातार बढ रहा है जिससे मानव जीवन, जीव-जंतुओं पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके।


              उन्होंने कहा कि पर्यावरण संकट से निपटने के लिए जरूरी है कि अभियान के रूप में पौधारोपण किया जाए। इसमें हर व्यक्ति अपना सहयोग करें। पौधारोपण का कार्य भी एक जिम्मेवारी का कार्य होता है, जिसे हमें सामाजिक सरोकार की भावना के साथ निभाना चाहिए। केवल मात्र पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण की औपचारिकता न की जाए अपितु जब तक पौधा पेड़ का स्वरूप न ले ले तब तक उसके संरक्षण व संवर्धन में भी निरंतर सहयोग प्रदान किया जाना आवश्यक है।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है। जिस तरह का वातावरण बनता जा रहा है, वह संकेत दे रहा है कि हमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए अभी से सजग होगा। यदि अब भी हम सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढियों के लिए इसके लिए भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंंगे। उन्होंने लोगो को भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित करें। पौधारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से वन विभाग के माध्यम से बरसात के मौसम के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं व स्कीमों के तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया हुआ है। जिलावासी इस पौधारोपण अभियान में सहयोगी बनें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण के भागीदार बनें।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन कार्य के साथ वैरिफिकेशन का पहला चरण पूरा

सिरसा, 29 जुलाई।


सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया है कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम स्कीम के तहत आवेदित किसानों में से जिन किसानों द्वारा कृषि यंत्र खरीदे गए है, उनका खण्ड स्तर पर भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, जिसका आज समापन होगा। भौतिक सत्यापन का कार्य ब्लॉक स्तर पर किया गया है। रानिया ब्लॉक से कृशि यंत्रों की भौतिक सत्यापन की प्रकिया शुरू की गई थी, जिसका आज अंतिम दिन है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि ब्लॉक सिरसा, डबवाली, औढां, बडागुढा, नाथुसरी चौपटा व ऐलनाबाद का भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चूका है। भौतिक सत्यापन का कार्य 29 जून को शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्र्ष 2019-20 के दौरान लेजर र्लैड लेवलर को छोडकर अन्य सभी कृषि यंत्रों के सभी आवेदित किसानों को अनुदान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है, जबकि पिछले वर्षो में लाभार्थियों का चयन ड्रा/लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाता था।


  उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान किसान का यन्त्र के साथ फोटो, यंत्र पर खुदे हुए सीरियल नम्बर एव यंत्र पर लगी नम्बर प्लेट का फोटो जी0पी0एस0 कैमरे से लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी फोटो तथा किसान का अन्य विवरण विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन उपलोड किया जाएगा। उसके उपरान्त अनुदान राशि की अगली प्रक्रिया शुरू होगी।

https://propertyliquid.com/


इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के सकं्रमण के चलते भौतिक सत्यापन के लिए खण्ड अनुसार सीमित संख्या में किसानों को बुलाया गया तथा मौके पर ही सहायक कृशि अभियन्ता के कर्मचारियों ने किसानों के सभी दस्तावेज जैसे आवेदन फर्म,बिल, ई-वे बिल, पटवारी की रिपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा किसान के बैंक का खाता संख्या की जांच की।


उन्हेंने बताया कि स्मैम स्कीम की गाईडलाईन के अनुसार जिन किसानों के पास कृषि योग्य 5 एकड़ से कम जमीन हो या महिला किसान हो या अनुसूचित जाति से सम्बधिन्त हो तो ऐसे किसानों को कृषि यंत्र की कीमत का 50 प्रतिषत अथवा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि से जो भी कम होगी, वह अनुदान स्वरुप दी जाएगी। जिन किसानों के पास कृषि योग्य 5 एकड़ से अधिक जमीन हो तो ऐसे किसानों को कृषि यंत्र की कीमत का 40 प्रतिशत अथवा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि से जो भी कम होगी। वह अनुदान स्वरुप दी जाएगी।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 29 जुलाई।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।


सिरसा के वार्ड नम्बर 10 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :

              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 10, कीर्ति नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 5 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में भरतरी राज सौलंकी के घर से बब्बर बेकरी की दुकान तक (एक तरफ) व अजय कुमार के मकान नम्बर 418/5 से राजीव के घर 418/1 तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 10 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मिलख राज (98125-67082) व ड्राइंग अध्यापक रविंद्र सिंह (94673-47080) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


सिरसा के वार्ड नम्बर 19 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार सत नारायण डेयरी के सामने वाली 10 फिट गली में  कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में प्रवीन के घर से संजय बागड़ी के घर तक (एक तरफ) व गंगा बिशन के घर से अशोक कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 19 गली 10 फिट वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए श्री वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कोशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 2 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 2 प्रेम नगर गली सैनी धर्मशाला वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में राहुल के घर से अमित के घर तक (एक तरफ) व इन घरों के सामने खाली प्लाट (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 2 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैंकेंडरी स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी सतबीर सिंह (94165-09482) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी खरैती लाल (99921-35983) व डीपीई बलबीर सिंह (94165-31010) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नम्बर 16 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 16 गली तेलियां वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में गुरनाज ब्यूटी पार्लर से हनुमान के घर तक (एक तरफ) व दुकान बाला जी कम्प्यूटर्स से कोने पर एलईडी की दुकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली तेलियांवाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सदर गेट के पास आर्य प्राइमरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी हरपाल (94665-57085) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी सुभाष चंद्र (94164-13994) व पीजीटी जुझार सिंह (98134-40948) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव में रोहताश के घर से रविंद्र के घर तक (एक तरफ) व नरेंद्र के घर से राजेंद्र के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव में पुरानी हाथल के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए गांव के सब हैल्थ सैंटर में कंट्रोल रुम (सरपंच 94667-33864/ग्राम सचिव 94164-13280) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अध्यापक बलवंत सिंह (94168-07877) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राम कुमार (94160-28208) व पीजीटी फकीर चंद (80598-53011) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

जागरुकता वाहन : गली-गली में पहुंच कर बताया सामाजिक दूरी व मास्क का महत्व

सिरसा, 29 जुलाई।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरुक करने के लिए जागरुकता वाहन चलाए गए हैं। ये जागरुकता वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर नागरिकों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने व समय-समय पर हाथ धोने तथा प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना का आह्वïान कर रहे हैं। आज जागरुता वाहन ने सिरसा शहर के वार्डों, मुख्य बाजारों व विभिन्न गांवों में पहुंच कर आमजन को जागरुक किया।

For Detailed News-


              इसके अलावा प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए विवाह समारोह में 50 से कम मेहमानों की भागीदारी करने व सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ-साथ मॉस्क पहनने की भी अपील की जा रही है। साथ ही यह भी संदेश दिया जा रहा है कि विवाह समारोह के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना व नियमों का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। जागरूकता वाहनों द्वारा लोगों से आपसे में दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


              जागरूकता वाहन शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं तथा आमजन से हिदायतों की पालन करने का आह्वïान कर रहे हैं। जागरुकता वाहन ने बुधवार को स्थानीय प्रेम नगर, जेजे कॉलोनी, शिव चोक, भादरा बाजार, लक्कड़ मंडी, भगत सिंह चौक, आर्य समाज रोड़, सदर बाजार, जनता भवन रोड़, रानियां रोड़, गांव राम नगरिया व खाजाखेड़ा सहित अनेक गांवों में पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना का आह्वïान किया।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

31 अगस्त तक पानी व सीवरेज बिल के भुगतान पर मिलेगी 25 प्रतिशत छूट : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 29 जुलाई।


                हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से लोगों को राहत प्रदान करते हुए पानी और सीवरेज शुल्क को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब 31 अगस्त तक पानी और सीवरेज पूरे बिल का भुगतान करने वालों को छूट मिलेगी। साथ ही 31 मार्च 2020 तक की अवधि के बिलों पर लगे एरियर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे जल उपभोक्ताओं जिन्होंने अपने पुराने पानी व सीवरेज के बिलों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है उनके लिए बकाया राशि के एक मुश्त भुगतान का भी प्रावधान किया गया है, जिसके तहत जल उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक अवधि के बिलों के एक मुश्त भुगतान पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

https://propertyliquid.com/


                    सरकार की ओर से नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 31 अगस्त तक पानी और सीवरेज के नए कनेक्शनों सहित अवैध कनेक्शन के रेगूलर करने पर न कोई रोड कट शुल्क और न ही कोई कनेक्शन शुल्क लिया जाएगा। पानी और सीवरेज के कनेक्शन जारी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन, बकाया का भुगतान सहित पानी कनेक्शन आईडी की प्रत्येक इकाई की मैपिंग के लिए प्रॉपर्टी टैक्स आईडी के साथ जोडऩे का काम किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता अपना अवैध कनेक्शन वैध नहीं करवाता तो उस जल उपभोक्ता से पानी व सीवरेज कनेक्शन मंजूर करने का निर्धारित शुल्क दो गुना राशि वसूल किया जाएगा। यदि 30 अगस्त तक उपभोक्ता अपने बीलों का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके पानी और सीवरेज के कनेक्शनों को काट दिया जाएगा।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया

पंचकूला 28 जुलाई- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में शहर के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में पूरा सहयोग करना चाहिए।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्वेश्य सरकारी सेवाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक सही तरीके से पहुंचाया जाना है। यदि सही डाटा एकत्र होगा तो नागरिकों के लिए बेहतर एवं स्टीक योजनाएं बनाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जिला से सही डाटा प्राप्त करके आधार नम्बर के माध्यम से हर परिवार को एक अलग पहचान नम्बर दिया जाएगा। इस पहचान नम्बर से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को उनका लाभ सुगमता से उपलब्ध हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों द्वारा तैयार किया गया डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित और गोपनीय रखा जाएगा।


उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल नम्बर व आधार देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अन्य सेवाओं के लिए भी मोबाईल नम्बर दे रहे हैं। इसलिए उन्हें परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल व आधार नम्बर देने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। इससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी। इसलिए जिला के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में सहयोग करना चाहिए ताकि सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सैक्टरों की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगें और रेजिडेंस वैल्फेयर पदाधिकारियों से परिवार पहचान पत्र सर्वेक्षण के कार्य में सहयोग देने का अनुरोध किया जाएगां। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के कार्य मंे लगे हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों का सही डाटा एकत्र करने के कार्य को जल्द से जल्द से पूरा करें और किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही न करें।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

सकेतड़ी में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर – सीजेएम

पंचकूला 28 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सकेतड़ी में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि सकेतडी में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

पंचकूला 28 जुलाई- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने कल अंबाला पहुंच रहे पांच रफैल विमानों की बधाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को दी ।


उन्होने रक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ सरहदों पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तब भारतीय वायुसेना को अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से बड़ी ताकत मिलेगी । इससे हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की फायर पावर में बढ़ोतरी होगी।


श्री कटारिया ने बताया कि दुश्मन के विमानों को 150 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही मार गिराने की क्षमता इस विमान में हैं । राफेल अपनी बहुक्षमताओं के साथ दुश्मन के किसी भी विमान पर आसानी से हवा में निशाना लगा सकता है ।


केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हमारे किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं कि हमें आंख उठा कर देख सके जब भी किसी ने हमारी सीमा की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिश की तो उसको मुंह की खानी पड़ी है ।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए

For Detailed News-

पंचकूला 28 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 14 पंचकूला तथा एक मोहाली से सबंधित है। पंचकूला के महेशपुर में 3, सेक्टर 23, सुरजपुर, कालका, बीड घग्गर में से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है। इसके अलावा 4 मामले आईटीबीपी में आए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 587 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 452 पंचकूला तथा 108 मामले बाहर के है। इनमे से 222 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 228 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 180286 नमूने लिए गए है। इनमे 17425 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 273 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।