Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

स्वच्छता का महत्व समझते हुए अपने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीणÓ द्वारा नागरिकों को स्वच्छता का महत्व तथा जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी गांवों में चित्रकारी व नारा लेखन का कार्य किया गया है। गांवों में सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छता से सुंदर चित्रकारी व नारा लेखन में स्वच्छता, पॉलिथीन का प्रयोग न करना, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग इक_ïा करना, सोखता गड्डïों का निर्माण आदि का संदेश दिया जा रहा है ताकि आमजन के साथ-साथ बच्चे भी स्वच्छता का महत्व समझ कर उसे अपनी जीवन शैली में अपनाए।


                उपायुक्त ने कहा कि जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाना हर नागरिक का दायित्व है, इसलिए जिला प्रशासन की इस मुहिम में नागरिक अपना योगदान दें और दूसरों को भी स्वच्छता को लेकर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने व इसे सुदृढ बनाने में प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक की स्वयं की भी जिम्मेवारी बनती है, इसलिए आमजन इसमें मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जो घर, गली, मोहल्ला स्वच्छ होता है वहां भगवान का वास होता है और वहां के लोगों की सोच सकारात्मक होती है। इसके साथ-साथ गंदगी व दूषित पानी के जमाव से मच्छर पनपने तथा कई बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। प्रदूषित वातावरण व गंदगी से बच्चों के बीमार होने की अधिक संभावना रहती है, इसलिए स्वच्छता का महत्व समझें और अपने घरों व आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में पूर्णत: योगदान दें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अपने घरों व दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें और गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर गांवों में निर्धारित स्थान पर डालें।

https://propertyliquid.com


                स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी गांवों में सरकारी संस्थानों विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, वॉटर वक्र्स आदि भवनों की दीवारों पर गीला, सूखा कूड़ा अलग करने, कचरे का सही प्रबंधन, पॉलिथीन हटाओ – पर्यावरण बचाओ, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, गंदे पानी के निपटान आदि से संबंधित नारे लिखकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 20 मार्च तक होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला के सभी सरकारी स्कूलों में आजादी का महत्व विषय पर 20 मार्च तक निबंध लेखन, कॉफ्रेंस, संभाषण, वाद विवाद तथा वेबिनार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला भर के सभी सरकारी स्कूलों में जिसमें प्राइमरी मिडिल, माध्यमिक और सीनियर सैकेंडरी के स्कूल शामिल है। सभी स्कूल मुखिया केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आजादी का महत्व तथा सकारात्मक सोच विकसित करना है।


                  उन्होंने बताया कि संभाषण प्रतियोगिता में ‘देश हुआ आजाद अब स्वतंत्र सोच की बारी हैÓ, ‘हर मन का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सवÓ, ‘है सरल आजाद होना पर कठिन आजाद रहनाÓ तथा ‘आजादी वे ले आए, तुम आजादी से प्यार करोÓ जैसे विषय शामिल किए गए हैं। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए ‘इस सदन की राय में आजादी के बाद 75 वर्षों में भारत ने पूरे विश्व में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का आदर्श प्रस्तुत किया हैÓ। निबंध प्रतियोगिता में ‘आजादी हक भी है अपना, अपनी जिम्मेदारी भीÓ, ‘आजादी के 75 वर्ष की हकीकत व भविष्य के सपनेÓ, ‘मेरी मिट्टी से भी खुशबु ए वतन आएगीÓ जैसे विषय बच्चों को दिए गए है।

https://propertyliquid.com


                  जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पवन सुधार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के विभिन्न स्कूलों में 20 मार्च तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कॉफ्रेंस, 17 मार्च को 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का संभाषण प्रतियोगिता, 18 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता, 19 मार्च को 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विभिन्न मुद्दों पर टॉक तथा 20 मार्च को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।

पंचकूला 14 मार्च-पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।

For Detailed News-


एलडीएम ब्रिजेश सिंह एवं 8 बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारियों ने आयोजन में अपने ग्राहकों के साथ शिरकत की।


कैम्प के दौरान सभी ग्राहकों को पी एम स्वनिधि ऋण के बारे में जानकारी दी गई तथा 44 स्ट्रीट वेंडरों को लोन हेतु उचित मार्गदर्शन तथा काग़जी कार्यवाही पूरी करवाई गई। इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटलाइजेशन की ट्रेनिंग भी दी गई।

https://propertyliquid.com


संयुक्त आयुक्त तथा उप आयुक्त नगर निगम द्वारा कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए।

For Detailed News-

चंडीगढ़। टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए। इस दौरान हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के गायकों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।

पिछले लंबे समय से संगीत और गायकी के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तराशने वाली संस्था सुर संगम के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रविवार को होटल में मिड टाउन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 उम्मीदवारों अपने आवाज का जादू बिखेरा।

https://propertyliquid.com

डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि संस्था लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही है। विभिन्न फील्ड में काम करने वाले डॉक्टरों इंजीनियर और तमाम फील्ड में काम करने वाले लोगों को गायकी के हुनर को मंच पर लाया जा रहा है। रविवार को डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने परिचित आवाज के साथ किशोर के गीतों से शानदार आगाज किया। इनमें चला जाता हूं और मुसाफिर हूं यारों गीत की शानदार प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम श्रोताओं के लिए यादगार रहा। इस दौरान अंबाला से राजेश किशोर भारतवंशी राजीव वर्मा रानी सुमन शिवानी अभिजीत शर्मा बाल कलाकार के अलावा मुक्तेश दीवान ने अपनी मधुर आवाज के साथ किशोर कुमार के गाने सुनाएं। इसके पहले भी लोग तो बहुत बहुत अपनी संस्था के बैनर तले किशोर कुमार नायक कर चुके हैं। श्री भारद्वाज ने बताया कि कुल मिलाकर 20 गायकों को फाइनल के लिए चुना जाएगा। टैगोर थियेटर में 25 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से संगीत निदेशक दिलीप सेन आएंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि होंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गेंहू की सरकारी खरीद एक अप्रैल से, समय रहते सभी तैयारियां पूरी करें संबंधित विभाग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News-


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। मार्केट कमेटी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों को मंडियों / खरीद केंद्रों में किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। शैड्यूल के अनुसार मंडियों / खरीद केंद्रों में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को गेटपास प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो, इसके साथ-साथ फसल सफाई के लिए समुचित मात्रा में झारनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।


                      उपायुक्त रविवार को अपने कैंप कार्यालय में मार्केट कमेटी के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, डीएमईओ चरण सिंह, मार्केट कमेटी सचिव कालांवाली से मेजर सिंह, डबवाली से विरेंद्र मेहता, डिंग से मनोज दहिया, ऐलनाबाद से दीपक कुमार, रानियां से मनोज दहिया, सिरसा मार्केट कमेटी से सहायक सचिव सुरेंद्र कुकड़ेजा मौजूद थे।


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मंडियों / खरीद केंद्रों में सुव्यवस्थित फसल खरीद के लिए संबंधित अधिकारी शैड्यूल अनुसार किसानों को फसल बेचने के लिए सूचना दें और किसानों को एसएमएस के माध्यम से फसल बिक्री की तिथि की जानकारी दें। अधिकारी सभी तैयारियां समय पर करें ताकि फसल की आवक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा मंडियों / खरीद केंद्रों में बारदाना के साथ-साथ फसल उठान कार्य के दृष्टिïगत श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और गेटपास व अन्य कार्यों की कुशलता के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाई जाए।

https://propertyliquid.com


                      उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियां पूरी रखें, मंडियों / खरीद केंद्रों में लगातार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गेहूं की खरीद के बाद उठान और लदान का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों / खरीद केंद्रों में बिजली की सुचारू सप्लाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए विश्राम करने के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और पीने के पानी के लिए टैंकर या कैंपरों की व्यवस्था होनी चाहिए। बारिश आने की स्थिति में मंडियों / खरीद केंद्रों में पर्याप्त संख्या में तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए।


                      उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर खरीद कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे मंडियों / खरीद केंद्रों में अपनी फसल पूरी तरह से सूखा कर लाएं ताकि फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।


जिला की 6 मंडियों, 7 सब यार्ड व 47 खरीद केंद्रों में होगी गेंहू खरीद :


                     उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में व्यवस्थित ढंग से गेहूं की खरीद हो इसके लिए 6 मंडियों, 7 सब यार्ड व 47 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। मंडियों में सिरसा, कालांवाली, डबवाली, डिंग, ऐलनाबाद, रानियां तथा सब यार्ड में रानियां का जीवन नगर, कालांवाली का ओढां, बड़ागुढा व रोड़ी, सिरसा का चौपटा व मल्लेकां, डबवाली में चौटाला शामिल हैं। इसी प्रकार गांव अबूबशहर, अलिकां, बणी, भावदीन, भूर्टवाला, बिज्जुवाली, बप्प, चक्कां, चटï्ठा, दड़बी, देसूजोधा, धोलपालिया, डिंगमोड़, ढुडियांवाली, फग्गु, गंगा, गोरीवाला, घोड़ांवाली, हेबुआना, झोरडऱोही, कागदाना, कालूआना, कमाल, कैरांवाली, खारियां, कुरंगावाली, कुतियाना, कुत्ताबढ़, लोहगढ़, मलिकपुरा, मंगाला, मौजगढ, नाथूसरी चौपटा, पन्नीवाला मोटा, पनीहारी, पंजुआना, रिसालियाखेड़ा, रसूलपुर, रत्ताखेड़ा, साहुवाला, शक्करमंदोरी, सिंहपुरा, सुचान कोटली, सुरतिया, थिराज, गुडियाखेड़ा व हस्सु में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, भारतीय खाद्य निगम, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पाेरेशन के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सबका साथ-सबका विकास पर आधारित प्रदेश के विकास को गति देने वाला बजट : चौधरी रणजीत सिंह

सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News-


              प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुक्रवार को पेश किए बजट को सबका साथ-सबका विकास पर आधारित करार देते हुए इसे प्रदेश के विकास को गति देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के तुजुर्बे की साफ झलक दिखाई देती है, जिसने कोरोना संकटकाल में भी राज्य की वित्त व्यवस्था को सेहतमंद रखा। कृषि से लेकर स्वास्थ्य व शिक्षा सहित हर क्षेत्र के साथ-साथ किसान, युवा व हर आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है।


              बिजली मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के बावजूद भी प्रदेश की वित्त व्यवस्था को सेहतमंद रखते हुए मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया है, वह काबिले तारिफ है। कोरोनाकाल व लॉकडाउन के दौरान बड़ी चुनौतियों से निपटते हुए सरकार ने 13 प्रतिशत बढोतरी के साथ बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के हर क्षेत्र व हर वर्ग के हित व विकास को ध्यान में रखा गया है। बजट में आमजन की मूल अवश्यकताओं में से एक शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में किए जाने वाले विस्तार में सिरसा में बनने वाला मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। वहीं किसानों की आय में बढोतरी की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं। युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करवाने की सरकार की प्रतिबद्धता बजट में साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि एक साल के संकटकाल के बाद पेश बजट को जन-जन का बजट कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5080 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। बजट में मुख्यमंत्री ने इस योजना को ओर विस्तार देने की प्रतिबद्धता दिखाई और इस दिशा में अनेक वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को बढावा देने के उद्ेश्य से बजट में 40 से अधिक श्रमिकों वाले कारखानों को बिजली रेट में सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।  बतौर वित्त मंंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की आय को बढाने के लिए अबकी बार कृषि क्षेत्र बजट में बढोतरी करते हुए कृषि से जुड़े उपक्रमों के लिए वित्तीय प्रावधान किए गए हैं।बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच बजट में वृद्धा सम्मान पैंशन में बढोतरी करना सरकार का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे बजट को देखा जाए तो इसमें सरकार का स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान व रोजगार पर पूरा फोक्स रहा है। बजट में सरकार की योजनाओं का सीधे पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रावधान किया गया है। जनभावनाओं पर खरा उतरने वाला यह बजट हर आम व खास के लिए हितकारी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी, जिसका सीधा लाभ हर ग्रामीण को मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट में महिलाओं, युवाओंं, कर्मचारियों, मजदूरों व आम जन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। बजट में कोई भी नया कर न लगाकर वर्तमान सरकार ने जनहितैषी होने का प्रमाण दिया है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अयोध्या बनेगी हिंदुओं की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक राजधानी: अरविंद शर्मा

सफीदों : विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में देश की जनता ने अतुलनीय योगदान दिया है। अगर सफीदों जैसे छोटे से कस्बे की बात करें तो यहां से सामाजिक-धार्मिक संगठनों व जनता के सहयोग से करीब 11 लाख रूपए की धनराशी एकत्रित हुई है।

For Detailed News-

इस राशी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अधिकृत बैंक खाते में जमा करवा दिया गया है। दानदाताओं को यह गर्व की अनुभूति हो रही है कि इस सांस्कृतिक राजधानी अयोध्या के मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हिंदुओं की सांस्कृतिक राजधानी बनाने का अभियान है।

https://propertyliquid.com

इस्लाम धर्म की सांस्कृतिक व धार्मिक राजधानी मक्का मदीना व ईसाईयों की वेटिकन सिटी है तो हिंदूओं की धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी अयोध्या होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हर हिंदू के मन व इस धरा के कण-कण में विद्यमान हैं। निधि संग्रहण के दौरान लोगों की भ्श्रीराम के प्रति श्रद्धा, विश्वास और समर्पण के भाव ने संग्रह कार्य में लगे हुए रामदूतों को गद्गद् कर दिया। विश्व हिंदू परिषद समाज की इस उदारता, समरसता, एकात्मकता व समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाए जाने पर जताया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार

For Detailed News-

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित्त मंत्री राज्य का आम बजट पेश किया। बजट टैब के जरिए ऑनलाइन पेश किया गया। डिजिटली बजट पेश करने की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ही की थी और यह परंपरा आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। भाजपा जजपा गठबंधन सरकार ने विधायकों, सांसदों एवं अन्य हितधारकों के सुझावों को शामिल करते हुए बजट तैयार किया है।

बजट में हुई वृद्धावस्था पेंशन बढ़ोतरी के लिए जजपा के आईटी सेल प्रदेश सचिव ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। अमित सैनी ने कहा कि यह बजट हर वर्ग को देखते हुए बनाया गया है। शिक्षा के साथ – साथ रोजगार को बढ़ाने में मदद करने वाला यह बजट है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चंडीगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, आज फिर हुई कोरोना से एक की मौत

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ में कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है और आए दिन चंडीगढ़ में जगह जगह केस मिल रहे है |

For Detailed News-

आज शहर में कोरोना के 144 नए मामले सामने आए है | सबसे ज्यादा मामले सेक्टर 15 और 49 से सामने आए है |

चंडीगढ़ में अब एक्टिव केसो की संख्या 1032 पहुंच गई है | और इसी के साथ चंडीगढ़ में एक कोरोना से मौत भी हो गई है और इसी के साथ अब चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वालो की संख्या 358 पहुंच चुकी है |

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति कोर्स के लिए आईटीआई सिरसा में कार्यक्रम आयोजित, 70 लड़कियों, ट्रांसजेंडर, महिलाओं ने दी परीक्षा

सिरसा, 13 मार्च।

For Detailed News-


                  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में शुक्रवार को नवगुरूकुल एनजीओ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक लड़कियों, ट्रांसजेंडर, महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें से 70 ने छात्रवृति कोर्स के लिए परीक्षा दी। कार्यक्रम में एक वर्ष के आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति योजना से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन भी मौजूद थी।


                 कार्यक्रम में नवगुरूकुल एनजीओ के अधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा लड़कियों, ट्रांसजेंडर, महिलाओं के लिए एक वर्ष का सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है, जिसके तहत परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को निशुल्क कोर्स करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग के साथ अंग्रेजी संचार और लीडरशिप भी सिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद मिड-ट्री जैसी बहुराष्टï्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट भी करवाई जाती है। नवगुरुकुल में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स के लिए इच्छुक छात्राएं 8891300300 पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा एचटीटीपीएस://एडमिशन डॉट नवगुरुकुल डॉट ओआरजी पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नवगुरुकुल में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति कार्यक्रम के लिए 300 सीटें उपलब्ध है। उन्होंने कार्यक्रम में कोर्स से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

https://propertyliquid.com