*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

High Level Committee Meeting held online by PU

Chandigarh April 19, 2021

For Detailed News-

The meeting of  high level committee of experts headed by Prof. R.P.Tiwari, Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda was held today at Panjab University in online mode with all the members present .

The 11-member committee discussed in detail the sub committee recommendations which were mainly related to composition of Senate, Syndicate, Faculties and appointment of Deans. The nominees of Govt of Punjab sought one week time to seek the views of the Govt of Punjab., which will be incorporated in the final report.

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

Noon Water Supply Shut Down

For Detailed News-

Chandigarh, April 19:- This is for the information of the general public that due to ongoing repair work of canal at various locations, discharged of water in canal at Water works Kajauli has been reduced by the Irrigation Department, Punjab. Due to this repair, raw water from Water Works Kajauli cannot be done in full capacity which further cause to lower down the water level at all the Water Works. Keeping in the above the schedule of water supply in the city shall be as under:-

https://propertyliquid.com

20.04.2021 to 30.04.2021

Morning                4.00 A.M. to 9.00 A.M.          Normal Water Supply

Noon                                                                    No Water Supply

Evening                6.00 P.M. to 9.00 P.M.            Normal Water Supply

The public is requested to store adequate water in the Morning as per their requirement as there will be no supply at noon. Bear with the Municipal Corporation for inconvenience.

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

A delegation of Muslim Welfare Society meets Mayor

Chandigarh, April 19:- A delegation of Muslim Welfare Society today met with Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh at his office to raise important issues including providing basic facilities at 11 Muslim Cemeteries throughout Chandigarh .

For Detailed News-

The delegation led by Haji Mohammed Khursid Ali, Nominated Councilor, alongwith representative of Muslim Welfare Society greeted the Mayor and handed over a memorandum mentioning some important issues including maintenance of various Graveyards in Dadumajra Colony, Raipur Khurd, Hallomajra, Vikas Nagar, Maulijagran, Daria, Manimajra idgaah, Manimajra adjoining dhillon theater, Village Kajheri, Sarangpur, Dhanas, Khuda Ali Sher, Maloya, Burail and various addition like boundary walls, tin shed, electrical pole, toilets, vazukhana, water tank and store room. 

https://propertyliquid.com

The Mayor assured them of an early solution of all the issues.

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

निर्मला सीतारमण के रूप में पहली बार पूर्ण कालिक केंद्रीय वित्त मंत्री व स्मृति ईरानी सबसे युवा केंद्रीय महिला मंत्री, महिला सशक्तिकरण का सबसे सशक्त उदाहरण है यह शब्द कहे वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने

पंचकूला, 19 अप्रैल- गेल की डायरेक्टर बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमण से निबटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आगे आकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के प्रयासों से आज देश में फेस मास्क, पीपीइ किट, सैनिटाइजर की उपलब्धता पहले से बहुत ज्यादा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के प्रयासों से देश में वेंटिलेटरस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना  के पेशेंट के लिए अलग से वार्डों व बैडो की संख्या में वृद्धि लगातार की जा रही है, कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, कोरोना वायरस से निपटने में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रलाय के माध्यम से पहले दिन से ही सक्रिय है। केंद्र की मोदी सरकार ने स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए हर बैंक की हर ब्रांच में कम से कम एक महिला को ₹10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का नियम बनाया है। कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मोदी सरकार की जन धन योजना बहुत कारगर सिद्ध हुई।

https://propertyliquid.com


इस योजना के अंतर्गत खोले गए लगभग 22 करोड़ खातो में कोरोना काल में पांच सौ रुपए  तीन बार जमा कराए गए, जिससे महिलाओं को अपने रोजमर्रा के खर्चे चलाने में आसानी हुई। केंद्र की मोदी सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लगभग 6 करोड़ 60 लाख से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के ग्रुप से जोड़ा गया, हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहे है, भाजपा सरकार बनने के बाद से  95 प्रतिशत विद्यालयों में शौचालय बनवाए गए है। इससे विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या में वृद्धि हुई है। सरकारी विद्यालयों में  बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्य भी शुरू किया गया है।


बन्तो कटारिया ने कहा कि निकट भविष्य में भारत 5 ट्रिलियन इकोनामी का लक्ष्य प्राप्त करेगा तो उसे महिलाओं का योगदान गेमचेंजर होगा।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

नगरपालिका की मतदाता सूचियों का प्रकाशन, 26 अप्रैल तक दर्ज करवा सकते हैं दावे व आपत्ति : एसडीएम विजय सिंह

कालांवाली, 19 अप्रैल।

For Detailed News-


                    उपमंडल अधिकारी (ना.) एवं नगरपालिका कालांवाली के रिवाईजिंग अथॉरिटी विजय सिंह ने बताया कि कालांवाली नगरपालिका के सभी 15 वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची को लेकर कोई भी मतदाता 26 अप्रैल तक नगरपालिका कार्यालय में अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकता है।


                    उन्होंने बताया कि कालांवाली नगरपालिका मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची नगरपालिका व तहसील कार्यालय में उपलब्ध है, जहां पर मतदाता सूची में अपना नाम देख कर सकते हैं। किसी मतदाता को कोई दावा या आपति है तो 26 अप्रैल तक (21 तथा 24 अप्रैल अवकाश के दिन को छोड़कर) अपने दावे या आपति को नगरपालिका कार्यालय में प्रात: 9 से दोपहर तीन बजे तक दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि तिथि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

नए सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 19 अप्रैल।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र व ईनफोरमल रूप में कार्य कर रहे खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) आरंभ की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता से परियोजना लागत की 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड अनुदान सहायता का प्रावधान है।

For Detailed News-


                    उन्होंने बताया कि यह योजना में खाद्य प्रसंस्करण में नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने के लिए सिरसा जिला में वन-डिस्ट्रिक-वन-उत्पाद के तहत किन्नु उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण में काम कर रहे सूक्ष्म उद्यम जैसे आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, अचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, मत्स्य / पॉल्ट्री उत्पाद तथा पशुचारा इत्यादि के लिए भी लाभ लेने के पात्र होंगे।


योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मापदंड :


                    जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा कम से कम 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमओएफपीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र, सिरसा में जिला एमएसएमई केंद्र का कार्यालय स्थापित किया गया है तथा इस योजना के तहत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन की भी नियुुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी जिला उद्योग केंद्र स्थित जिला एमएसएमई सैंटर कार्यालय के दूरभाष नंबर 01666-247650 व कर्मचारी रोहित कुमार (94669-24075) व सतिंद्र सिंह (70154-26599) से संपर्क स्थापित कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जिला में अब तक एक लाख 56 हजार से अधिक को लगी कोविड वैक्सीन, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर हो रहा टीकाकरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 19 अप्रैल।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अबतक एक लाख 56 हजार 528 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है।


                    उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक अपनी बारी के अनुसार समय पर वैक्सीनेशन करवाएं। जिला में 43 (32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टैस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।


                    उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव पर रोक के लिए सावधानी बहुत ही जरूरी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। अब कोरोना को लेकर आमजन को और अधिक सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करनी होगी। इसके अलावा बुखार, जुखाम, खांसी आदि होने पर अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए भी स्वयं आगे आकर टीका लगवाएं। वैक्सीन के संबंध में किसी प्रकार की गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और नि:संकोच होकर वैक्सीनेशन सैंटर पर जाकर वैक्सीन की डोज लें। उन्होंने बताया कि 60 से अधिक व 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। नागरिक बिना किसी भय व झिझक के कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें और मॉस्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग, सैनिटाइजेशन आदि बचाव उपायों की गंभीरता से पालना करें।

For Detailed News-


                    उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस, मॉल, सिनेमा, फैक्ट्री, कारखानें आदि के प्रबंधक अपने-अपने संस्थानों में कोविड के नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें और यह भी ध्यान रखें कि संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कर्मी मास्क लगाए हुए हो। उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और भीड़-भाड़ से बचते हुए सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

नगरपालिका की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन, 26 अप्रैल तक दर्ज किए जाएंगे दावे व आपत्ति : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 19 अप्रैल।


उपमंडल अधिकारी(ना.) एवं नगरपालिका ऐलनाबाद के रिवाईजिंग अथॉरिटी दिलबाग सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद नगरपालिका के सभी 17 वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची को लेकर कोई भी मतदाता 26 अप्रैल तक नगरपालिका कार्यालय में अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद नगरपालिका मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची नगरपालिका कार्यालय में उपलब्ध है, जहां पर मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर सकते हैं। किसी मतदाता को अपने या किसी अन्य के नाम से कोई दावा या आपति है तो 26 अप्रैल तक  (21 तथा 24 अप्रैल अवकाश के दिन को छोड़कर) अपने दावे या आपति को नगरपालिका कार्यालय में प्रात: 9 से दोपहर 03:00 बजे तक दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि तिथि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

राजस्थान CM की ओपन बैठक बेनतीजा:सबका सुझाव- लॉकडाउन सख्ती के साथ आगे बढ़ाएं; सीएम ने कहा- कड़ाई जरूरी है, लेकिन सबकी सहमति से ही फैसला होगा

राजस्थान में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ओपन बैठक की। रविवार शाम 1 घंटा 53 मिनट तक अधिकारियों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर मंथन किया। विचार-विमर्श के बाद सीएम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। लॉकडाउन जारी रहेगा या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोले। उन्होंने इतना जरूर कहा- पहले भी हमने सबकी सलाह से फैसले किए हैं। आगे भी कोई फैसला सबकी सलाह से होगा। कोरोना की भयावह हालत है। सच्चाई का सामना नहीं करेंगे, तो हालात काबू नहीं कर पाएंगे। पिछली बार की तरह ही जनता सहयोग करे। इस बार भी जनता सहयोग करेगी। अगर बाहर निकलना पड़े, तो बिना मास्क न निकलें। बिना मास्क का जुर्माना बढ़ाना पड़ेगा। सिंगापुर में बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना है। जहां सख्ती हुई है, वहीं कोरोना कंट्रोल हुआ है। आज की वीसी का मतलब यही है कि सभी साथी कोरोना को लेकर चिंतित हैं। कोरोना बढ़ गया, तो भारत सरकार भी ऑक्सीजन और दवा की आपूर्ति नहीं कर पाएगी।

For Detailed News-

स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाग गर्ग ने कहा था कि- 15 दिन तक कर्फ्यू को सख्ती से लागू करें। अन्यथा हम कुछ भी कर लें, संक्रमण की गति को नहीं रोक पाएंगे। मेडिकल एक्सपर्ट्स ने भी कुछ ऐसी ही राय रखी थी। इससे पहले ​​​​​​, ​आरयूएचएस कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी सहित कई मेडिकल एक्सपर्ट ने 2-3 सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- पिछली बार जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब लोगों को बहुत तकलीफ हुई थी। मजदूरों का पलायन हुआ, लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई। इसलिए लॉकडाउन का फैसला बहुत सोच-समझकर करना होगा।

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

पंचकूला, 18 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि श्री माता मनसा देवी में 16 हजार 300, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 हजार 250 व चंडी माता मंदिर में 210 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

https://propertyliquid.com


आज छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 4 व चांदी के 124 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में सोने का 1 नग व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 3 नग, श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 92 नग व काली माता मंदिर कालका में चांदी के 32 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।
इसके अलावा श्री माता मनसा देवी में 100 और श्री काली माता मंदिर कालका में 15 कैनेडियन डॉलर भी भेंट स्वरूप अर्पित किए गए ।