*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला में चार या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed News-


              जिलाधीश प्रदीप कुमार ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में धारा 144 लगा दी है। ये आदेश जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिïगत लागू किए गए हैं। इन आदेशों के तहत चार या चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी।


              जिलाधीश द्वारा जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। उक्त आदेश पुलिस फोर्स, अन्य सरकारी कर्मचारी ऑन ड्यूटी, मेडिकल उद्योग से जुड़े कर्मी, आवश्यक सेवाओं व उत्पादों से जुड़े कर्मी आदि को छूट दी गई है। आदेशों की अवहेलना करने के आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कोविड-19 के दृष्टिïगत जिला के सभी क्लब, जिम व स्विमिंग पूल आगामी आदेशों रहेंगे बंद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed News-


                  उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने जिला में बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी क्लब, जिम व स्विमिंग पूल के संचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी हैं। इन आदेशों के तहत ऐसे स्थानों पर लोगों के इक_ïा होने से कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढने की आशंका बनी रहती है। इसलिए उक्त आदेशों के तहत जिला के सभी क्लब, जिम व स्विमिंग पूल के संचालन पर आगामी आदेशों तक पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है।


                  इन आदेशों को संबंधित एसडीएम, पुलिस विभाग तथा संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित एसडीएम लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी क्लब, जिम व स्वीमिंग पुल बंद रहे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 व धारा 188 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Mayor inaugurates green belt at Mauli Jagran

For Detailed News-

Chandigarh, April 27:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh inaugurated rejuvenated green belt at village Hallomajra, here today in presence of Sh. Bharat Kumar, area councilor, Haji Mohd. Khurshid Ali, councilor, Sh. Jangsher Singh, Executive Engineer, Horticulture and other concerned officers of MCC.

https://propertyliquid.com

While sharing information about the green belt, the Mayor said that this green belt having 1 acre of area has been rejuvenated at a cost of Rs. 10 lacs. Iron railing, footpath, landscaping by providing grass, decorative plants and flowering shrubs etc. have been provided in this green belt.

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया ऑक्सीजन प्लांट व ऐजेंसी का दौरा, ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा वितरण संबंधी रिकॉर्ड का किया निरीक्षण

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को ऑक्सीजन वितरण इकाईयों का दौरा कर ऑक्सीजन उपलब्धता तथा वितरण संबंधी रिकॉर्ड का निरीक्षण किया । उन्होंने स्थानीय इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ज्वाला गैस प्लांट व डबवाली रोड़ स्थित ऑक्सीजन गैस ऐजेंसी का निरीक्षण किया और संचालकों को ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम जयवीर यादव सहित संबंधित अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।


  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ऐजेंसी संचालकों को कहा कि वे अपने यहां पर उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर व आपूर्ति किए जाने वाली ऑक्सीजन का पूरा रिकार्ड मैनटेंन रखें। बिना प्रशासन के जानकारी के किसी को ऑक्सीजन सप्लाई न की जाए। उन्होंने इस संबंध में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस संबंध में प्रशासन को अविलंब अवगत करवाएं ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध रुप से जाए ताकि कोविड-19 मरीजों व उनके परिजनों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान गैस प्लांट व ऐजेंसी में ऑक्सीजन की उपलब्धता व वितरण संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्लांट मालिक अपने प्रतिदिन ऑक्सीजन उपलब्धता तथा किस-किस अस्पताल को कितनी गैस सप्लाई की जा रही है, इसका पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज करें।

https://propertyliquid.com


निरीक्षण उपरांत उपायुक्त ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग व उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता व मांग संबंधी पूरी जानकारी रखें और ऑक्सीजन  के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने की दिशा में काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार गैस प्लांटों का दौरा करें और ऑक्सीजन गैस की स्थिति के बारे में अपडेट रखें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण, डीआईओ रमेश कुमार, डीडीए बाबू लाल, सीनियर ड्रग्स कंट्रोलर एन.के गोयल, आयुष अधिकारी डा. गिरिश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एचएसवीपी ने सिरसा रोड़ पर नाजायज कब्जे को हटवाया : राजेश पूनिया

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed News-


                हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राजेश पूनिया ने बताया कि हाल ही में एडिशनल मंडी सिरसा कुछ दुकानदारों द्वारा रेता, बजरी, क्रेशर आदि सामान डालकर कब्जा किया गया था, जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा सीएम विंडो के माध्यम से की गई थी। इसके समाधान के लिए उपायुक्त सिरसा द्वारा संपदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी को संयुक्त रुप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। मामले पर कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानदारों का कब्जा हटवा दिया गया है और भविष्य में ऐसा न करने के आदेश भी दिए गए हैं। संबंधित शिकायतकर्ता द्वारा भी लिखित रुप में संतुष्टिï दी गई है। उन्होंने बताया कि अक्सर रोड़ पर दुकानदारों द्वारा नाजायज तौर पर रेता, बजरी, क्रेशर आदि सामान डाल दिया जाता है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी दुकानदारों को हिदायत दी जाती है कि वे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में अपना सामान न डाले।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति संबंधी कार्यों के लिए कोरोना नोडल अधिकारी नियुक्त : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed News-


                हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कोरोना नोडल अधिकारियों या जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है।

https://propertyliquid.com


                यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला सिरसा में रजनीश (8059822277) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के वितरण में असमानता, इसकी अनुपलब्धता या आपूर्ति के संबंध में कोई अन्य समस्या हो तो जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

शहर के अधिक कोरोना प्रभावित पांच क्षेत्रों को बनाया मैक्रो कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed News-


                शहर में कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित पांच क्षेत्रों को चिह्निïत कर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एसडीएम सिरसा को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।


                यह जानकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय स्थानीय लघु सचिवालय के वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन की वीडियो कॉफ्रेंस में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, नगर आयुक्तों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रुम नंबर जारी :


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मैक्रों कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय हुड्डïा सैक्टर-20 बरनाला रोड़ में मकान / प्लॉट नंबर 1328 से 1350 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 1307 से 1327 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 311 से 322 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 280 से 289 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 224 से 213 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 250 से 280 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 1748 व मकान / प्लॉट नंबर 1756, मकान / प्लॉट नंबर 142 से 156 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 157 से 242 (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए इस्टेट ऑफिस एचएसवीपी (हुड्डïा) सैक्टर 20-॥ में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 247135 है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज जेई रमेश कुमार (98131-23396) हैं। मैक्रो कंटेनमेंट जोन में कानून एवं व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com


मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्केनिंग, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा मैक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जागरूकता कार्यक्रमों में कोविड-19 से बचाव का दिया जाएगा संदेश, प्राधिकरण की योजनाओं की भी दी जाएगी जानकारी : सीजेएम अनुराधा

सिरसा, 26 अप्रैल।

For Detailed News-

– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता व पीएलवी आमजन को करेंगे जागरूक, कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी


                 मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित करने तथा प्राधिकरण की योजनाओं बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पैनल अधिवक्ताओं तथा पीएलवी की ड्यूटियां लगाई गई है।


                  उन्होंने बताया कि विशेष जागरुकता अभियान के दौरान पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीडि़तों को कानूनी सहायता देने, तस्करी और यौन शोषण का शिकार, असंगठित श्रमिकों को कानूनी सेवाएं योजना, बच्चों के लिए सुलभ कानूनी सेवाएं योजना 2015, कोविड-19, मानसिक रुप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं, गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियांवयन, तेजाब हमले में पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, महिलाओं के लिए कानूनी सेवा योजना 2020, मौलिक कर्तव्य, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं, बाल दिवस के अवसर पर कानूनी साक्षरता शिविर, घरेलू हिंसा पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जागरुक किया जाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को स्थानीय कंगनपुर रोड़ स्थित भारत नगर, गांव दड़बी, गांव बाजेकां व गांव बरूवाली-प्रथम, 28 अप्रैल को गांव अरनियांवाली, गांव संगर सरिस्ता, गांव झोंपड़ा, 29 अप्रैल को गांव बाजेकां, गांव दड़बा कलां, 30 अप्रैल को विशाल नगर सिरसा, गांव कुसुंबी में आमजन को कानूनी पहलुओं व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अब तक जिला की मंडियों में हुई छह लाख 39 हजार 453 मीट्रिक टन गेहूं की आवक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 26 अप्रैल।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक जिला की अनाज मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों पर छह लाख 39 हजार 453 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। सिरसा अनाजमंडी में 78 हजार 190 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 77 हजार 504 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 33 हजार 798 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 37 हजार 42 मीट्रिक टन, कालांवाली में 44 हजार 120 मीट्रिक टन, डिंग में 23 हजार 930 मीट्रिक टन तथा नाथूसरी चोपटा में 22 हजार 607 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी फसल की आवक जारी है।


            उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में 6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं और इस बारे अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसानों को गेंहू बेचने में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया के साथ-साथ उठान कार्य भी साथ-साथ होना चाहिए और किसानों के लिए पीने का पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंडियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें व मुंह पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता की अलख जगा रहा लोक संपर्क विभाग

सिरसा, 26 अप्रैल।

For Detailed News-

-शहर व गांव में प्रचार वाहनों से लोगों को कोविड-19 से बचने के उपायों के लिए किया जा रहा जागरूक
-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


कोरोना संक्रमण महामारी तेजी से फैल रही है। सरकार व प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है। उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव को रोकने में लगे हुए हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आमजन की सजगता व जागरूकता ही इस महामारी पर विजय दिलाएगी। जहां पर जागरूकता की बात होती है, वहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भूमिका अहम हो जाती है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन में कोरोना को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के नियमों व उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित भी कर रहा है। कोरोना को लेकर किए जा रहे जागरूकता प्रचार का प्रभाव आमजन में पड़ रहा है, जिसके चलते नागरिक स्वयं कोरोना बचाव नियमों की पालना के लिए आगे आ रहे हैं। लोगों को कोरोना संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी स्थानीय नागरिक अस्पताल स्थित कोविड कंट्रोल रूम में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 90530-13967 के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस आदि उपायों के लिए जागरूक कर रहा है। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान व कोविड-19 से बचाव नियमों के मुख्यालय से प्राप्त पोस्टरों को विभिन्न स्थानों पर चश्पा करके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने व संक्रमण बचाव के नियमों की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश में जिला में लगे नाइट कफ्र्यू की पालना करवाने के लिए भी विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया गया, जिसके फलस्वरूप आमजन ने नाइट कफ्र्यू की पालना में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com


विभाग की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि वे कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों व नियमों की पालना दृढता से करें। भीड़-भाड़ से बचने व आवश्यक हो तब ही घर से निकलें आदि हिदायतों के लिए विभाग आमजन को सजग कर रहा है। कोरोना महामारी में खान-पान व स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ गया है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आमजन को उचित खान-पान व स्वच्छता के लिए भी जागरूक करते हुए इन नियमों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।