*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल करें किसान, अनुदान पर ढैंचा लगाएं

सिरसा, 24 मार्च।

For Detailed News


कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खाद ढैंचा लगाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर बीज मुहैया करवाएगा। इसके लिए किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 मार्च तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जमीन में लगातार फसलें लेने से कार्बनिक पदार्थ की कमी हो जाती है। जिससे पौधों की जड़ों में वायु का संचार कम होने लगता है या रुक ही जाता है। इससे भूमि की उत्पादन क्षमता क्षीण हो जाती है। उन्होंने बताया कि रबी की लावणी होने के बाद खेत को खाली रखने की बजाय किसान उसमें ढैंचा या जंतर लगा दें। करीब पचास दिन बाद जब ढैंचा की पौध बढ़ जाए तो उस फसल को हरी खाद के रूप में खेत की मिट्टी में ही मिला दें। यह खाद जमीन के लिए सर्वोत्तम है और इससे नाइट्रोजन, फास्फोरस, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व मिलते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 10 से 12 किलो ढैंचा के बीज की आवश्यकता होती है। बाजार में जंतर बीज का बैग 1500 से 1700 रूपए तक का आता है। यही बैग सब्सिडी पर एक सौ पचास से दो सौ रूपए तक का लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दादरी और बाढड़ा में हरियाणा बीज विकास निगम की दुकानों पर यह बीज उपलब्ध है। रबी और खरीफ फसल के बीच के समय में इस ढैंचा को लगाकर किसान खाद की पूर्ति कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से ढैंचा या हरी खाद का इस्तेमाल करने का आह्वïान किया है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

अनुसूचित जाति उप योजना के तहत दो दिवसीय मत्स्य पालन कार्यशाला में पहले दिन लगभग 50 व्यक्तियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

– अधिकारियों ने मत्स्य पालन, मछली आहार व्यवस्था, रोगों व रोजगार संभावनाओं की दी जानकारी


सिरसा, 24 मार्च।

For Detailed News


केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान रोहतक के तत्वावधान में वीरवार को स्थानीय जिला मत्स्य कार्यालय में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत दो दिवसीय मत्स्य पालन (मीठा पानी) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में निदेशक मत्स्य विभाग धर्मेंद्र बुधवार, निदेशक सीएफआई डा. रविशंकर, केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान रोहतक केंद्र की ओर से प्रभारी अधिकारी वी. हरि कृष्णा, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र मौजूद थे। इस अवसर पर लगभग 50 व्यक्तियों ने मत्स्य पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया।


कार्यशाला में प्रभारी अधिकारी वी. हरि कृष्णा व तकनीकी अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने मत्स्य किसानों को मत्स्य पालन, मछली आहार व्यवस्था, मछली में होने वाले रोगों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी जवाब दिए।

https://propertyliquid.com/


जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने कार्यशाला में आए व्यक्तियों को केंद्र व राज्य मत्स्य पालन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के अंतर्गत आए किसानों को 200 किलो मछली आहार भी आवंटित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति में मत्स्य पालन को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है ताकि युवा मत्स्य पालन व्यवसाय को अपना कर स्वरोजगार शुरु कर सके। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है और इसी क्रम में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक व प्रोटीन बेस फीड का मत्स्य पालन में प्रयोग करके मत्स्य किसान अच्छा मुनाफा कमा कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन व्यवसाय रोजगार सृजन में भी सहायक है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने मल्लाह से परवाणु बैरियर तक की 6.7 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

– लगभग 15.5 करोड़ रूपए  की लागत से होगा सड़क सुधारीकरण का कार्य

– सड़क बनने से लोगों को मिलगी बेहतर यातायात सुविधा-उप मुख्यमंत्री

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने आज कालका स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से, पिंजौर खण्ड के गांव मल्लाह जंक्शन से परवाणु बैरियर तक की 6.7 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर लगभग 15.5 करोड़ रूपए  की लागत आएगी।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का सपना है कि पहाड़ी क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो और यहां पर्यटन को बढावा मिले। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मोरनी के टिक्करताल में एडवेंचर स्पोर्टस की शुरूआत की है। एडवेंचर स्पोर्टस शुरू होने से मोरनी ने पर्यटक मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाई है और मोरनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है और यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी इज़ाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में पेश किए गए बजट में श्री मनोहर लाल द्वारा 50 प्रतिशत बजट केवल हरियाणा के गांव व शहरों में चल रहे और लंबित विकास कार्यों के लिए रखा गया है ताकि प्रदेश की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शाहबाद से विधायक रामकरण काला, कालका की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, जेजेपी के प्रदेश महासचिव सतेन्द्र राणा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसई अभिषेक जाटान, कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, कालका एसडीओ एसपी कादियान, अन्य संबंधित अधिकारी तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे। 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला में कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच का हुआ दीक्षांत एवं शपथ समारोह

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला में 472वां जीडी रिकरूट बैच के 27 राज्यों के 173 हिमवीर एवं 341 हिमवीरांगनाएं कुल-514 प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष का ये सबसे बड़ा कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच है। इससे पूर्व वर्ष 2010 में 202 महिला कांस्टेबल जीडी रिकरूट  ने ट्रेनिंग ली थी।
श्री संजय अरोड़ा, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, इस दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि थे।  


   श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। इस भव्य समारोह में बल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। इस परेड की कमान कांस्टेबल/जी0डी0 जौनी कुमार, 38वीं वाहिनी ने संभाली और कांस्टेबलध्जी0डी0 जौनी कुमार सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी घोषित किया गया।


     मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को ट्रोफियॅा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत इस बल के हिमवीर परिवार में एक प्रशिक्षित सदस्य के रूप में शामिल हो गये हैं। सभी बहुत भाग्यशाली हैं, कि उन्हें देश सेवा का अवसर आई.टी.बी.पी. जैसे अनुशासित बल में प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि  प्रशिक्षणार्थियों ने जो इस केन्द्र में ज्ञान अर्जित किया है, उसे कायम रखते हुये अपने जीवन में और अधिक सीखने का प्रयास करेगें।


इसके उपरांत बैंड का प्रदर्शन, पी०टी०, वन मिनट ड्रिल तथा बल की जांबाज टीम द्वारा बाइकर्स पर विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये गये, जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे हुये लोंगो द्वारा बहुत सराहना की गई। इसी दौरान प्राथमिक प्रशिक्षण में तैनात पदाधिकारियों को बल में उत्कृष्ट कार्य करने पर अतिथि महोदय द्वारा विभिन्न पदकों तथा प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया।


इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य प्रत्येक सैनिक को वास्तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है।


इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है यह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए महिलाएं आगे बढ रही हैं।
 44 सप्ताह की कठोर प्रशिक्षण ने प्रत्येक महिला को तन, मन और धन से मजबूत बनाया है, ताकि देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियां  भी निभा सके। प्रशिक्षण के दौरान श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाया गया है।

https://propertyliquid.com/


      शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्यादि विषयों पर 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सके।अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मोबाइल वैन करेगी गांव गांव जाकर पानी की जांच

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सौजन्य से जिला पंचकूला में आज विश्व जल दिवस के अवसर पर पानी की जांच के लिए मोबाइल वैन चलाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर पानी के सैंपल को टेस्ट करना है।

 यह मोबाइल वैन लैब जिला पंचकूला के सभी खंडों में जाएगी।  इस मोबाइल वैन का आरंभ पंचकूला के डिवीजन ऑफिस रामगढ  से जिला सलाहकार आरजू चौधरी तथा केमिस्ट सोनिया ने हरी  झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसकी शुरुआत खंड बरवाला से की गई।

जल एवं स्वच्छता संगठन की जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने बताया कि पानी के सैंपलों की जांच के लिए इस मोबाइल वैन को चलाया गया है।  उन्होंने कहा की यह मोबाइल वैन जिले के खंड बरवाला के बाद रायपुर रानी,  मोरनी व  पिंजौर खंड में जाएगी तथा पानी की शुद्धता की जांच पंचायत स्तर पर करेंगे।

https://propertyliquid.com/

इस वैन लैब के माध्यम से पानी के केमिकल व बैकटलॉजिकल टेस्टों की जांच की जाएगी ताकि पानी की किसी भी प्रकार की समस्या का निदान समय अनुसार किया जा सके । जहां जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन का उद्देश्य है पानी की बचत करना व घर-घर जाकर लोगों को पानी की बचत के लिए जागरूक करना है। वहीं दूसरी तरफ हर जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल देने के साथ-साथ पानी की शुद्धता की जांच करना व हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना भी विभाग का मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए समय-समय पर जल स्रोतों से पानी लेकर जिला की मुख्य लैब रामगढ़ में पानी के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और पानी की शुद्धता की जांच की जाती है।  इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए गांव स्तर पानी के सैंपल को मौके पर ही जांच करके लोगों को पानी की शुद्धता की जानकारी देने के लिए इस मोबाइल वैन को चलाया गया है ताकि लोगों को पानी की शुद्धता पर यकीन हो और लोग निर्भीक होकर विभागीय पानी का प्रयोग कर सकें।

इस अवसर पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार आरजू चौधरी, कैमिस्ट सोनिया जी ,  व खंड बरवाला के ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया रोजगार मेला

-निजी कंपनियों द्वारा अति गरीब परिवारों के 12 युवाओं का रोजगार के लिये किया गया चयन-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की आय बढ़ाने की मुहिम में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी कंपनियों द्वारा गरीब परिवारों के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये चयन किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रोजगार मेले में आये बच्चों से बातचीत की और उनकी योग्यता और रूचि के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 2 से 8 मार्च तक आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलो में गरीब परिवारों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के लिये भी आवेदन किये गये थे। उन्होंने बताया कि युवाओं की रूचि व कंपनियों की मांग को पूरा करने के लिये मैपिंग करवाई गई, जिसके उपरांत कंपनियों और युवाओं को एक प्लेटफाॅर्म पर लाया गया ताकि युवाओं को कंपनियों की मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।


उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में विंडसन इंटरनेशनल, वानी प्रिशिशन इंडस्ट्रीज, हिमाल्यन सोलर प्राईवेट लिमिटिड, इंडिया सरकेटस प्राईवेट लिमिटिड और देवयान लाईफ केयर लिमिटिड द्वारा 24 लाभाथियों का उनकी योग्यतानुसार साक्षात्कार लिया गया और 12 युवाओं का चयन किया गया।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि 1 लाख 80 हजार से कम सालाना आय वाले अति गरीब परिवारों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य  से 2 मार्च से 8 मार्च तक दूसरे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त इन मेलों के नोडल अधिकारी है। इन मेलों में 18 विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ लाभार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा और जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती शालिनी भी उपस्थित थी।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

ओद्यौगिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों सुरक्षा के लिये शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा एक प्राथमिक चिकित्सा कार्यक्रम (फस्ट एंड ट्रेनिंग प्रोग्रेम)

– श्रमिकों को उद्योगों व कारखानों में कार्य करते समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिये प्रशिक्षित करना अनिवार्य -उपायुक्त

-प्रशिक्षण उपरांत श्रमिकों को दिया जायेगा प्रामण पत्र

-श्रमिकों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ फायर सेफ्टी और हाईजिन में भी प्रदान किया जाये प्रशिक्षण-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- जिला में स्थित विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों के लिये शीघ्र ही एक प्राथमिक चिकित्सा कार्यक्रम (फस्ट एंड ट्रेनिंग प्रोग्रेम) प्रारंभ किया जायेगा, जिसके तहत श्रमिकों को कार्य करते समय होने वाली किसी भी दुर्घटना की स्थिति में डाॅक्टर से पहले दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण जिला रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से दिया जायेगा।
यह निर्णय आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि श्रमिकों को उद्योगों व कारखानों में कार्य करते समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिये प्रशिक्षित करना अनिवार्य है। वर्तमान में जिला में लगभग 6000 छोटे बड़े उद्योग है। प्रारंभ में 100 से अधिक  श्रमिको वाले उद्योगों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें रेडक्राॅस सोसायटी के प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षकों द्वारा तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।


बैठक में बताया गया कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का पाठयक्रम तैयार किया गया है। प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षक द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया जायेगा जोकि उन्हें कार्यस्थल के साथ साथ आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी उपयोगी सिद्ध होगा। प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों को दुर्घटना की स्थिति में पट्टी करने से लेकर एंबुलेंस और पुलिस सुविधा प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि प्रत्येक ओद्योगिक संस्थान में कम से कम 30 प्रतिशत श्रमिकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण अनिवार्य हैं। प्रशिक्षण उपरांत रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा श्रमिकों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा जोकि तीन साल के लिये मान्य होगा।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा श्रमिकों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ फायर सैफ्टी और हाईजिन में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। इसके लिये फायर सैफ्टी और सिविल सर्जन कार्यालय से एक-एक कर्मचारी को भी टीम में शामिल किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिये लेबर वेलफेयर बोर्ड की सहायता भी ली जाये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, जिला एमएसएमई के ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित टींडन, ओद्यौगिक एवं वाणिज्य विभाग पंचकूला के विस्तार अधिकारी सुरेश कुमार और विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जलियांवाला बाग की मिट्टी उठा बोले धनखड़

– कांग्रेस ने आजादी का सारा श्रेय खुद लेने की कोशिश की: धनखड़

– जलियांवाला बाग जैसी बुरी घटना हमें याद रखनी चाहिए, ताकि फिर न घटे ऐसी घटना: धनखड़

– शहीद नमन यात्रा के तहत हुसैनीवाला, बाघा बार्डर, जलियांवाला बाग पहुंची भाजपा टीम

अमृतसर, मार्च 20

For Detailed News

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा के अंबाला से शुरू हुई शहीद नमन यात्रा हुसैनीवाला, बाघा बार्डर होते हुए रविवार को जलियांवाला बाग पहुंची। यहां भारत माता की जय और शहीदों के सम्मान में जय हिंद, वंदे मातरम आदि नारों के साथ सभी ने जलियांवाला बाग की उस बलिदानी मिट्टी को माथे से लगाया, जहां अंग्रेजों की अंधाधुंध गोलीबारी में सैकड़ों भारतीय शहीद हो गए थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने यहां आजादी के लिए मर मिटने वाले सभी बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि जिनके कारण हमें आजादी मिली उन्हें हर क्षण याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग जैसी घटनाएं बुरी यादें हैं, लेकिन हमें इन्हें याद रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से न हो सकें।  धनखड़ ने कहा कि ये हमारे बुरे दिन थे। इन्हें याद रखें, क्योंकि याद नहीं रखेंगे तो ये बुरे दिन लौटकर आ जाते हैं। शहीद उधम सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उधम सिंह जैसे वीर ने जलियांवाला बाग की घटना को वर्षों तक याद रखा और फिर इंग्लैंड जाकर जलियांवाला बाग में भारतीयों का नरसंहार करने वाले अंग्रेज अफसर को उसकी करनी की सजा दी। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को हर पल याद करते हुए हमें उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सदा अपने शहीदों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे तो हम अपने देश को सदा सुरक्षित रख सकेंगे।

धनखड़ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस ने आजादी का सारा श्रेय सदा खुद लेने की कोशिश की, जबकि आजादी की लड़ाई में देश के लाखों लोगों ने स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए अपनी जान दी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव में हरेक शहीद को भी याद कर उनकी शौर्य गाथाएं जनप्रकाश में ला रही है, जिनका नाम आज देश नहीं जानता।

https://propertyliquid.com/

धनखड़ ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह जैसे वीरों और जलियांवाला बाग में  सैकड़ों लोगों की शहादत हमें यह बताती है कि परसत्ता कभी भी ठीक नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमें अपने सेनानियों और गुरुओं को भूलना नहीं चाहिए, यही संदेश देने के लिए हुसैनीवाला और जलियांवाला बाग की बलिदानी मिट्टी हरियाणा के हर गांव तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।  

धनखड़ ने बताया कि 23 मार्च को हरियाणा के सभी 307 मंडलों में भाजयुमो द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया जाएगा। इसी दिन बलिदानी मिट्टी से सभी लोगों को तिलक कर इन वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इससे पहले भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने कहा कि 23 मार्च के कार्यक्रम में वे सभी 4 लाख ने कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे, जिन्हें इसी माह सदस्यता दी गई है।

जलियांवाला बाग पहुंची शहीद नमन यात्रा में शामिल भाजपा हरियाणा के महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, मोहनलाल बडोली, मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने यहां अपनी बात रखते हुए शहीदों को नमन किया।

पुलिसकर्मियों को भी बलिदानी मिट्टी का तिलक
जलियांवाला बाग पहुंची भाजपा हरियाणा की शहीद नमन यात्रा में रविवार को उस समय अद्भुत एवं बेहद ही भावुक नज़ारा देखने को मिला जब बलिदानी मिट्टी को उठाकर धनखड़ ने खुद सबके माथे पर लगाना शुरू कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को ही तिलक नहीं किया बल्कि वहां मौजूद हर व्यक्ति और खासकर पुलिसकर्मियों को भी तिलक कर भावविभोर कर दिया। सबसे शानदार बात यह रही कि कुछ पुलिसकर्मियों ने तो खुद धनखड़ के नजदीक पहुंचकर तिलक करवाया।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आईटीआई सिरसा में मै. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा 24 मार्च को लिए जाएंगे साक्षात्कार

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में आगामी 24 मार्च को प्रात: 10 बजे मै. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए प्रशिक्षुओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया में फिटर, पेंटर, वेल्डर व मोटर मकैनिक, व्हीकल (एमएमवी), इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट व इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक व्यवसाय के वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 तक के पास शुदा छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित प्रशिक्षु को 12 हजार 750 रुपये स्टायफंड के रूप में दिए जाएंगे, प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं को कैंटीन सुविधा, वर्दी, अवकाश आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षु छात्र अपने सभी दस्तावेज जैसे रिज्यूम, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट, सभी सेमेस्टर की मार्कशीट, कंसोलिडेटेड मार्कशीट (ओरिजनल व फोटोकॉपी) लेकर आएं।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल करें किसान, अनुदान पर ढैंचा लगाएं

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News


कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खाद ढैंचा लगाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर बीज मुहैया करवाएगा। इसके लिए किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 मार्च तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जमीन में लगातार फसलें लेने से कार्बनिक पदार्थ की कमी हो जाती है। जिससे पौधों की जड़ों में वायु का संचार कम होने लगता है या रुक ही जाता है। इससे भूमि की उत्पादन क्षमता क्षीण हो जाती है। उन्होंने बताया कि रबी की लावणी होने के बाद खेत को खाली रखने की बजाय किसान उसमें ढैंचा या जंतर लगा दें। करीब पचास दिन बाद जब ढैंचा की पौध बढ़ जाए तो उस फसल को हरी खाद के रूप में खेत की मिट्टी में ही मिला दें। यह खाद जमीन के लिए सर्वोत्तम है और इससे नाइट्रोजन, फास्फोरस, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व मिलते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 10 से 12 किलो ढैंचा के बीज की आवश्यकता होती है। बाजार में जंतर बीज का बैग 1500 से 1700 रूपए तक का आता है। यही बैग सब्सिडी पर एक सौ पचास से दो सौ रूपए तक का लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दादरी और बाढड़ा में हरियाणा बीज विकास निगम की दुकानों पर यह बीज उपलब्ध है। रबी और खरीफ फसल के बीच के समय में इस ढैंचा को लगाकर किसान खाद की पूर्ति कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से ढैंचा या हरी खाद का इस्तेमाल करने का आह्वïान किया है।