*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर 15 में आयोजित किया गया ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

-शिविर के लगभग 120 बच्चों और प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला 24 जून- ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।


जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया की यह ग्रीष्मकालीन शिविर खंड स्तर पर बरवाला, कालका व पंचकूला में चलाया गया। कैंप में बच्चों को निशुल्क पेंटिंग, डांस, गायन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, योग, मार्शल आर्ट्स सिखाया गया, जिसमें  पंचकूला के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपना पंजीकरण करके गतिविधियों का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद बच्चों को लम्बे समय के बाद इस तरह का प्लेटफार्म मिला।


श्रीमती रंजीता मेहता द्वारा शिविर के लगभग 120 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों तथा अध्यापिका को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों को महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट सैक्टर 20 पंचकूला के दानी सज्जनों द्वारा जूस, खीर, बिस्किट इत्यादि बांटे गए।

https://propertyliquid.com/


 इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला का पूरा स्टाफ व शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव नूहियांवाली के देवीलाल पार्क में तीन दिवसीय श्री सुंदर कांड का आयोजन किया गया है।

For Detailed News

सिरसा।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव नूहियांवाली के देवीलाल पार्क में तीन दिवसीय श्री सुंदर कांड का आयोजन किया गया है। इस सुंदरकांडा का आरंभ गांव के पूर्व सरपंच सोहनलाल नेहरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस दौरान आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी अनु भारती ने प्रथम दिवस में सुंदर कांड में दो मुख्य यात्रओं का वर्णन किया। जिसमें पहली यात्रा है भक्त भगवान से कैसे मिलता है और दूसरी यात्रा है एक भक्त की वास्तविक भक्ति को कैसे प्राप्ति करता है। सुंदरकांड जिसका भाव है कि एक इंसान अपने जीवन को कैसे सुंदर बना सकता है।साध्वी ने बताया कि हनुमान जी जिनके जीवन में बहुत सी परिस्थितियां आई, बाधाएं आई। लेकिन उनका लक्ष्य वास्तविक भक्ति को प्राप्त करना था और उन्होने उन सब बाधाओं को पार कर अपने लक्ष्य प्राप्त किया और अपने जीवन को सुंदर बनाया। लेकिन आज का मानव अपने जीवन को सुंदर क्यों नहीं बना पाता। क्योंकि आज का मानव संसार को अपना लक्ष्य बनाकर चलता है। हनुमान जी की तरह ईश्वर को नहीं । इसी कारण वह न तो अपने जीवन को सुंदर बना पता है और न ही अपने लक्ष्या को प्राप्त कर पाता है। इसी के साथ कथा के दौरान साध्वी बहनों ने सुमधुर भजनों का गायन किया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मुख्यमंत्री अंत्योदय ऋण एवं अन्य आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण से त्वरित कार्यवाही हो : उपायुक्त

-तिमाही समीक्षा बैठक में बैंक अधिकारियों ने प्रस्तुत किया लेखा-जोखा

For Detailed News


सिरसा, 23 जून। उपायुक्त अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों की जिला स्तरीय बैंक समीक्षा बैठक की तिमाही मीटिंग हुई। इसमें विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक वाइज उनकी प्रगति की समीक्षा की गई।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिला में विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है। इन शिविर के माध्यम से प्राप्त ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए। बिना किसी उचित कारण के किसी आवेदन को रद्द न किया जाए तथा इन आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए लाभपात्रों के ऋण मंजूर किए जाएं, ताकि सरकार की योजना के अनुरूप गरीब परिवार का उत्थान कर उन्हें मुख्यधारा में लाया जाए सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, ऐसे में बैंकों का कर्तव्य बनता है कि उनके ऋण जल्द से जल्द मंजूर किए जाएं। किसी मामूली शर्त के अभाव में इन आवेदनों को अस्वीकार न किया जाए, बल्कि लाभार्थी से संपर्क कर उसके आवेदन से संबंधी शर्तों को पूरा करवाएं व उन्हें योजना का तुरंत लाभ देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिन बैंकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं था, उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने खासकर निजी बैंकों को चेताया कि आपके बैंक द्वारा छोटे ऋण धारकों को ऋण देने में की जा रही लेटलतीफी के कारण ही आपका प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पा रहा, इसमें जरूरी सुधार करें तथा ऋण आवेदनों को जल्द स्वीकृत करें।

https://propertyliquid.com/


मुख्य अग्रणी बैंक अधिकारी सुनील कुकरेजा ने बताया कि कुल प्राथमिक सेक्टर में प्राप्ति 80 प्रतिशत हुई, जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 40 प्रतिशत था। वहीं कृषि ऋण में 59 प्रतिशत प्राप्ति हुई, जिसका राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत था। भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ से आए एजीएम लोकेश बहल ने भी आरबीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया और बैंकिंग के नवीन पहलुओं बारे जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने का आह्वान किया। पंजाब नेशनल बैंक मंडल प्रमुख सिरसा सतपाल मेहता ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में बताया और बैंकों से आए प्रतिनिधियों को बैंक से संंबंधी कार्य के अपडेट दस्तावेज सहित उपस्थित होने को कहा। डीडीएम नाबार्ड स्वरदीप सिंह ने कहा कि जिन बैंक शाखाओं के पास नाबार्ड स्कीम से संबंधित ऋण आवेदन पेंडिंग पड़े हैं, उन्हें निर्धारित समय में निपटान कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। डीएसपी साधुराम ने बैंक अधिकारियों को सुरक्षा नियमों का पुख्ता पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

– 3 वर्ष के लिए की गई है सदस्यों की नियुक्ति

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गौ सेवा आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति से आयोग का कार्य सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन सदस्यों की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है। अब गौ सेवा आयोग में एक चेयरमैन व एक वाइस चेयरमैन सहित 12 सदस्य होंगे। उन्होंने नवनियुक्त सदस्यों को उन्नत कार्यशैली से कार्य करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गुरुग्राम निवासी पूरणमल यादव को गौ सेवा आयोग में वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों में रोहतक के जगदीश मलिक, नूंह जिले के सुरेंद्र प्रताप आर्य, सिरसा जिले के रणजीत सिहाग, सोनीपत जिले के राकेश मलिक, झज्जर जिले के प्रमोद बंसल, कुरुक्षेत्र से जगदीश तनेजा, यमुनानगर जिले के विजय सिंगला, हिसार जिले के अश्वनी मित्तल, करनाल जिले के आदित्या अग्रवाल और मेवात/नूंह जिले आस मोहम्मद शामिल हैं।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान – राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने कहा कि भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान है। सरकार की नई खेल नीति युवाओं के लिए बड़ी कारगर सिद्व हुई है। इसमें युवाओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ नौकरियां भी प्रदान की जा रही हैं ।

राज्यपाल आज पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को राज्य के सर्वश्रेष्ठ भीम अवार्ड से सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड, 5 लाख रुपए की नकद राशि, ब्लेजर और अलंकरण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें 19 विशेष पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, एसीएस डा. महाबीर सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कहा कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में हरियाणा की रैंकिंग देखने योग्य होती है। हरियाणा को खेलों का पर्याय समझा जाने लगा है। जहां भी खेलों की चर्चा होती है तो सबसे ऊपर हरियाणा का नाम आता है। उन्होंने कहा कि जिन  खिलाड़ियों ने खेलों में निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनको भीम अवार्ड से नवाजा जाता है। इसके अलावा उन्हें हर माह 5 हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में भी प्रदान की जाती है।
श्री दतात्रेय ने कहा कि सरकार की पदक लाओ पद पाओ नीति के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं । इस नीति के तहत अब तक पदक लाने वाले 190 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं । इसके अलावा खिलाड़ियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुरस्कार राशि में भी बढौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने लगभग 12 हजार खिलाड़ियों को 425 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान करने का कार्य किया है। खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से तैयार करने के लिए 1100 खेल नर्सरियां तथा 1100 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोली गई हैं   । राज्यपाल ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को पर्वतारोहण की चढाई करने पर 5 लाख रुपए की राशि व ग्रेड सी का प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को 700 से 1000 रुपए तक की मासिक छात्रवृति देने का भी प्रावधान किया है।  

https://propertyliquid.com/

भीम अवार्ड को पारदर्शी ढंग से ऑनलाईन दर्शा कर देने वाला पहला राज्य-संदीप सिंह


खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने भीम अवार्डियों को अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मेडल जीतते समय जो खुशी होती है उससे ज्यादा खुशी अवार्ड लेते समय होती है। अर्जुन अवार्ड व भीम अवार्ड से सम्मानित होना गौरव की बात है। इन अवार्ड की मेहनत में अभिभावक व कोच की भी अहम भूमिक होती है। उन्होंने कहा कि भीम अवार्ड को पारदर्शी ढंग से ऑनलाईन दर्शाने वाला हरियाणा पहला राज्य है जिसमें सभी लोगों के समाने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को रखकर भीम अवार्डियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाता है।


खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट बढाकर 400 रुपए करने का कार्य किया है और 2020 से अर्जुन अवार्ड, भीम अवार्ड, खेल रत्न, तेंजिंग नेशनल अवार्ड वालों को 20 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढावा देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम की तर्ज पर मण्डल, जिला, उपमण्डल व खण्ड स्तर पर खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। खेलों में घायल होने वाले युवाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए पंचकूला में नार्थ इंडिया का पहला स्पोर्ट्स रिहेबिलेशन सैंटर बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा चार अन्य स्थानों पर भी ऐसे सेंटर खोले जाएगें। उन्होंने कहा कि नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को खेल नर्सरियां दी जाएगीं ताकि वे अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 12 रिकॉर्ड बने, उनमें 11 हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम हैं ।

खेल क्षेत्र में हरियाणा के युवा रच रहे इतिहास-संजीव कौशल


हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा के युवा खेल क्षेत्र में नया इतिहास रच रहे हैं। हरियाणा सरकार भी खेलों को बढावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 250 करोड़ रुपए की लागत से विश्व स्तर का खेलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। युवाओं को बेहतर सहुलियतें प्रदान करने में हरियाणा अग्रणी राज्य है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को ग्रुप डी की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बड़े राज्य महाराष्ट्र को पछाड़ने का कार्य किया। यह गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि हैं। 

खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. महावीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण आंचल में खेलों के प्रति जुनून है। इसीलिए प्रदेश के खिलाड़ियों ने हरियाणा ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराकर हिन्दुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पदक लाने वालों का भविष्य सुनिश्चित करने का कार्य किया है। मुख्य सलाहकार योगेन्द्र चौधरी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने के लिये जिले के किसानों को दिया गया 75 प्रतिशत अनुदान -अतिरिक्त उपायुक्त

– सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम की, की जायेगी भौतिक जांच

– सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को बेचने, किसी अन्य स्थान पर लगाने पर वापिस ली जा सकती है सब्सिडी- मनिता मलिक

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने पर जिले के किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया है ताकि किसानों को ज्यादा वित्तिय खर्च ना करना पड़े और वे डीजल पम्पों से छुटकारा पा सके। जिले में सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने हेतू वर्ष 2020-21 एव 2021-22 के दौरान 53 किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया है। विभाग के पास इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ किसानों ने अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टमों को किसी अन्य को बेच दिया है या निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उस सिस्टम को लगवा दिया है।


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री मनिता मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला ने बताया कि जब सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने की स्वीकृति किसानों को दी गई थी, उस समय किसानों ने लिखित में दिया था कि वे अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को ना तो किसी अन्य को बेचेंगे तथा ना ही किसी अन्य स्थान पर लगवाएंगे। यदि वे ऐसा करेंगे तो सरकार उनसे दी गई 75 प्रतिशत अनुदान राशि वापिस ले सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिन किसानों ने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाए हैं उनकी भौतिक जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपने सिस्टमों को किसी अन्य को बेच दिया, निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उस सिस्टम को लगवा लिया है या कृषि सिचाई के अलावा घरेलू उपयोग कर रहा है तो उन किसानों से सरकार द्वारा 75 प्रतिशत की दी हुई अनुदान राशि नियमानुसार वापिस लेने के लिये कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर :

दूसरे दिन भी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया  प्रशिक्षण, रोगी के पास साफ-सफाई, आवश्यकता अनुसार दवाई, रोगी के साथ अच्छा व्यवहार व निश्चित समय पर ड्यूटी पहुंचने के बारे में बताया


चंडीगढ़।  

For Detailed News


चंडीगढ में सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) हरियाणा राज्य केंद्र चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर-29 स्थित  बाबा बालक नाथ धर्मशाला में 22 से 24 जून 2022 तक प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन वीरवार को गृह परिचर्या की कक्षा में जम्मू से आई प्रशिक्षका सुषमा सीमा ने रोगी के पास साफ-सफाई, रोगी को बिमारी की आवश्यकता अनुसार दवाई देना, रोगी के साथ अच्छा व्यवहार करना और अपनी ड्यूटी पर निश्चित समय पर पहुंचने के बारे में अवेयर किया। सुषमा ने प्रशिक्षणार्थियों को रोगी का कमरा कैसा होना चाहिए और दवाई देने के निर्धारित समय को भी विस्तार से और व्यवहारिक रूप से वर्णित किया। प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षणार्थियों को दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर डॉ आर के शर्मा और अनूप अवस्थी ने प्राथमिक सहायता देने के तरीकों के अंतर्गत सीपीआर, खून बहने और हड्डी टूटने पर प्राथमिक सहायता देने बारे व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।  उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अति बारीक जानकारी दी जो रोगी के जीवन को बचाने में बहुत सहायक हो सकती है। उन्होंने श्वास नली में रुकावट आने पर रोगी को क्या उपचार दें और रोगी का अगर हृदय और फेफड़े काम करना बंद कर दे तो उसे सीपीआर किस प्रकार दे डमी के साथ प्रेक्टिकल करके बताया । प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को सुबह योग कक्षा में भी बुलाया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थी समीर तनेजा ने सभी को योग के महत्व के बारे में बताएं और प्रणाम सूक्ष्म व्यायाम और व्यायाम कराकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीके बताएं। प्रशिक्षण शिविर निदेशक संजीव धीमान ने भी योग कक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को योग का जीवन में महत्व और अनुशासन का महत्व बताया। शिविर में प्रातः सेंट जॉन ध्वजारोहण भी कोर्स निदेशक संजीव धीमान के कर कमलों द्वारा किया गया l उन्होंने ध्वजारोहन पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को उनके कर्तव्य बताते हुए उनके भविष्य की मंगल कामना की। यह शिविर हरियाणा रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मतगणना उपरांत ईवीएम को वापस स्ट्रांग रूम किया जमा

-ईवीएम को जमा कर स्ट्रांग रूम किया सील


सिरसा, 22 जून।

https://news7world.com/category/tricity/


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार जिला की एक नगर परिषद दो नगरपालिकाओं के शांतिपूर्वक चुनाव होने के उपरांत ईवीएम को वापस सिरसा स्थित बीडीपीओ कार्यालय में बने स्ट्रांग रूम में  जमा कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


ईवीएम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अजय सिंह तथा एआरओ एवं तहसीलदार भुवनेश्वर की देखरेख में सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है। मशीनों को जमा करके बाहर से स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।  

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पीएम वाणी अपनाएं-सस्ती दरों पर इंटरनेट सुविधा पाएं-राजीव कुमार

-पीएम वाणी योजना में पीडीओ धारक किसी भी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन लेकर अपने क्षेत्र में कर सकता है वाई-फाई सुविधा प्रदान

* योजना के तहत एक पीडीओ धारक को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है*

*-पीएम वाणी योजना के तहत हरियाणा दूरसंचार क्षेत्र में 2290 पीडीओ कर रहे है कार्य *

For Detailed News

पंचकूला, 22 जून- पीएम वाणी ( प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस ) योजना के तहत आम जनता को सस्ती दरों पर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। दूरसंचार विभाग, भारत सरकार इस योजना के बारे में जनता को जागरूक करने के साथ वाई-फाई  हॉटस्पॉट लगाने के लिए तकनिकी उद्यमियों को प्रोत्साहित भी कर रहा है।


हरियाणा दूरसंचार विभाग, पंचकूला के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से पब्लिक काॅल आॅफिस के माध्यम से हम किसी सम्बंधी से बातचीत कर सकते हैं, वैसे ही पब्लिक डाटा आॅफिस के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। पीएम वाणी योजना में पीडीओ धारक किसी भी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन लेकर अपने क्षेत्र में वाई-फाई प्रदान कर सकता है और जनता अग्रिम भुगतान करके इस वाई-फाई का उपयोग कर सकती है।


उन्होंने बताया कि वैसे तो टेलीकॉम संबधी सुविधा देने के लिए किसी भी  कंपनी को लाइसेंस शुल्क के साथ साथ अपने राजस्व का कुछ प्रतिशत एजीआर के रूप में दूरसंचार विभाग को देना पड़ता है परन्तु इंटरनेट ब्रॉड बैंड  को प्रोत्साहित करने के लिए दूरसंचार विभाग पीएम वाणी योजना में छूट दे रहा है। इस योजना के तहत एक पीडीओ धारक को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है और ना ही उसे पीएम वाणी योजना के द्वारा प्राप्त राजस्व में से कोई एजीआर भरने की जरुरत है।


श्री राजीव ने बताया कि पीएम वाणी योजना में छोटे ग्राहकों का खास ध्यान रखा गया है। इस योजना में कम कीमत जैसे 10 रुपये, 20 रुपये  इत्यादि के कूपन भी उपलब्ध हैं। ऐसी जगह जहाँ मोबाइल टॉवर का सिंगनल नहीं आता या कम ग्राहक होने की वजह से मोबाइल कंपनी ने टॉवर नहीं लगाया, वहां पर एक पीडीओ धारक वाई-फाई के द्वारा जनता को ब्रॉड बैंड उपलब्ध करा सकता है। इसके अलावा जहाँ मोबाइल सिग्नल  है लेकिन डेटा स्पीड कम है वहां पर भी वाई-फाई  के द्वारा अच्छी डेटा स्पीड मिल सकती है। उन्होंने बताया कि देखा गया है कि जहाँ पर मोबाइल और वाई-फाई दोनों सिग्नल मौजूद हैं, जैसा हमारे घरों में, वहां पर लोग डेटा के लिए मोबाइल के बजाय वाई-फाई सिग्नल प्रयोग करना पसंद करते है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पीएम वाणी योजना रोजगार के भी नए अवसर प्रदान करती है। एक दुकानदार अपनी दुकान में पीडीओ लगाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकता हैं। पीएम वाणी योजना के तहत हरियाणा दूरसंचार क्षेत्र में अभी 2290 पीडीओ कार्य कर रहे है। इस योजना की पूरी जानकारी dot.gov.in/pm-wani  अथवा pmwani.gov.in  पर उपलब्ध है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति हरियाणा दूरसंचार के पंचकूला अथवा अम्बाला क्षेत्रीय कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी

-आॅनलाईन ट्रेनिंग के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक के मोबाइल नंबर 921683238 पर किया जा सकता है संपर्क -गौरव शर्मा

For Detailed News



पंचकूला, 22 जून- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगी रेहड़ियों व अन्य स्थानों आदि का औचक निरीक्षण किया और  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ जो खाने योग्य नहीं थे, को नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये कि सभी खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालको को  एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से फोस्टेक का प्रशिक्षण लेना व एफएसएसएआई के तहत अपना कारोबार पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को हाईजिन रेटिंग सर्टिफिकेट के लिये आवेदन करना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा पंचकूला जिला के खाद्य कारोबारियों  को आॅनलाईन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 921683238 पर संपर्क किया जा सकता है।  

https://propertyliquid.com/

पंचकूला इन 4 स्थानों से खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजू फूड कार्नर (रेहड़ी), सेक्टर 5 से  कढ़ी व  सफेद चने के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार सेक्टर 5 स्थित बीरपाल की रेहड़ी से आटा व सफेद चने , रोहित फूड कार्नर सेक्टर 11 से  सफेद चने और  राजमा  तथा  सतपाल कोंबो सेक्टर 11 से  राजमा  के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।