55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

डाॅ0 आर0 एस0 सोलंकी, अतिरिक्त निदेशक(सांख्यिकी) हरियाणा ने की जिला किसान कल्ब की मासिक बैठक की अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- डाॅ0 आर0 एस0 सोलंकी, अतिरिक्त निदेशक(सांख्यिकी) हरियाणा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में जिला किसान कल्ब की मासिक बठैक सम्पन्न हुई।


इस अवसर पर उन्होंने ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तारपूर्वक  जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती अपनाने पर बल दिया, जो कि किसानों व मृदा स्वास्थ्य के लाभ के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक खेती के दूरगामी परिणाम होंगे।  


श्री जय प्रकाश, विषय विशेषज्ञ ने कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे “मेरी फसल मेरा ब्यौरा”, “मेरा पानी मेरी विरासत”, “प्रकृतिक खेती” बारे विस्तार से बताया। उन्होंने हरी खाद के रूप में ढैंचे के प्रयोग तथा दलहनी फसलों से भूमि की उर्वरकता शक्ति पर पडने वाले प्रभावों के बारे में बताते हुए उपस्थित किसान सदस्यों को इन्हें अपनाने पर बल दिया गया।


श्री राहुल बरकोदिया, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी, पंचकूला ने मृदा परीक्षण के लाभ तथा मृदा नमूना लेने की विधि बारे बताते हुए किसानों को आहवान किया कि हर किसान को अपने खेत की भूमि का परीक्षण कराना चाहिए ताकि किसानों को अपने खेत के मृदा स्वास्थय बारे जानकारी उपलब्ध हो सके तथा उसी के आधार पर विभिन्न फसलों में कृषि सामग्री का समुचित प्रयोग करते हुए अत्यधिक खर्चों से बचा जा सके।


श्री राजन खोरा, जिला मत्स्य अधिकारी, मत्स्य विभाग, पंचकूला ने मछली पालन कार्यों से होने वाले लाभों के बारे में  बताते हुए अनुरोध किया कि ग्राम पंचायतों, किसान समुहों, स्वयं सहायता समूहों और  किसान द्वारा मछली पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहिए, जो कि आय के अच्छे स्त्रोत के साथ-2 भूमि की उपजाऊ शक्ति बढाने व भूमि जल-स्तर को बढाने में भी सहायक है।


किसान सदस्यों के पूछने पर नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के उपस्थित प्रतिनिधि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अंतर्गत किसानों को 3 एच0 पी0 से 10 एच0 पी0 क्षमता के सोलर पम्प पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देने की योजना है।


फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम पर चर्चा के दौरान डा0 सुरेन्द्र सिंह, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा अवगत कराया गया है कि जो किसान फसल अवशेषों जैसे पराली व फाने को खेत में ना जला कर इनका अन्य विधियों (इन-सीटू/एक्स-सीटू) से प्रबंधन करते है विभाग द्वारा उन किसानों को 1000 रूपया प्रति एकड की दर से अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने किसान क्लब के उपस्थित सदस्यों को आहवान किया कि उक्त स्कीम के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान हितेषी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- श्रीमाता मनसा देवी संस्कृत कॉलेज द्वारा सड़क सुरक्षा संगठन के सहयोग से सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक और हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ रमेश चंद्र मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।


कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि हर सड़क हादसे में चालक की ही गलती हो यह जरूरी नहीं। अक्सर दूसरों की लापरवाही का नतीजा हादसे के रूप में हम सबके सामने आता है। कभी खराब सड़क तो कभी यातायात संकेतकों की अवहेलना सड़क हादसों का कारण बनता है।


सड़क हादसों के संभावित कारणों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस सड़कों की तकनीकी खामियों को पहचानने के लिए यातायात इंजीनियरों के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियानों और सड़कों पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा को स्कूल और कॉलेज स्तर पर पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना आज के समय की जरूरत है।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सड़क सुरक्षा संगठन पंचकूला के अध्यक्ष दीप किशन चैहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके संगठन का मकसद आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाना है, ताकि किसी को असमय ही अपनी जान गंवानी न पड़े। उन्होंने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें और अपने घर-परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।


कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। तत्पश्चात श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत कॉलेज की प्राचार्या रीटा गुप्ता ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि और सेक्टर -1 कॉलेज के प्राचार्य डी एस लांबा ने वक्ताओं का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर और बैज लगा कर किया। सड़क सुरक्षा पर प्राचार्या रीटा गुप्ता ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को अपूरणीय  क्षति पहुंचने की संभावना बनी रहती हैं। कार्यशाला का संचालन सेक्टर -1 कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। वहीं मनसा देवी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रेणुका ध्यानी ने कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों समेत कार्यशाला में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़े सहयोगियों का आभार माना।


कार्यशाला में पंचकूला जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थी और प्राध्यापकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यशाला के आयोजन में सेक्टर -1 कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार, प्रो राम मेहर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चित्रा सिंह, संध्या, यामिनी और श्रीमता मनसा देवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजबीर कौशिक का विशेष सहयोग रहा।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने एवं रचनात्मक कार्यों का आवश्यक प्रशिक्षण लेकर सदैव जनहित एवं समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए-डाॅ. मुकेश अग्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- युवाओं को सभी प्रकार की समाज सेवा से जोड़ने एवं रचनात्मक कार्यों का आवश्यक प्रशिक्षण लेकर सदैव जनहित एवं समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।


यह उदगार भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बने लक्ष्मी भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता हेतु आयोजित दो दिवसीय मूल्यांकन शिविर में निरिक्षण के दौरान संबोधित करते हुए प्रकट किए।


उन्होंने कहा कि संस्कार एवं नैतिक शिक्षा ही युवाओं को समाज से जोड़ता है। संस्कार के कारण ही युवाओं के परिवार की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य स्वयं अपने आपको नहीं बदलेगा तब तक हम समाज को नहीं बदल सकते। इसके उन्होंने कहा कि युवाओं को रैड क्रॉस की गतिविधियों के साथ जुड़कर रैडक्रॉस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए।


प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ताओं हेतु आयोजित इस मूल्यांकन शिविर के अंतिम दिवस पर उत्तर प्रदेश से आई मास्टर ट्रेनर श्वेता सिंह एवं पंजाब से आई साइना वर्मा द्वारा हरियाणा प्रदेश के 18 जिलों से आए सभी प्रवक्ताओं का हड्डी टूट एवं रक्त स्त्राव पर मूल्यांकन किया। राज्य शाखा द्वारा आयोजित इस मूल्यांकन शिविर में हरियाणा प्रदेश के 18 जिलों के 40 प्रवक्ताओं के साथ-साथ तीन मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया।
हरियाणा प्रदेश के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान द्वारा मुख्य अतिथि महासचिव मुकेश अग्रवाल को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


इस अवसर पर हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण सुपरवाइजर रमेश चैधरी,  हरियाणा राज्य शाखा के जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार रिसोर्स पर्सन टेकचंद, लिपिक  चंद्रमोहन, सेवादार रंजीत एवं विजय कुमार चालक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के लिये सैंपल

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए।


उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थध्मीठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

https://propertyliquid.com/

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा गुरूनानक किरयाना स्टोर नाडा साहिब से टाटा टी, सैनी डिपार्टमेंटस स्टोर से दूध तथा जसमेश काकर हाउस, हरमीत सिंह और गुरदीप किरयाना स्टोर से सरसो के तेल के सैंपल लिए गए।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज तहसील पंचकूला, तहसील बरवाला, तहसील कालका और उप तहसील मोरनी के गांवों में रबी-2023 की फसलों की करी मौका पड़ताल

-उपायुक्त ने लट्ठा, टैब और रजिस्टर गिरदावरी से फसल का किया मिलान

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज तहसील पंचकूला, तहसील बरवाला, तहसील कालका और उप तहसील मोरनी के गांवों का दौरा किया और रबी-2023 की फसलों की मौके पर पड़ताल की।
इस अवसर पर उनके साथ संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने तहसील बरवाला के गांव कामी, तहसील पंचकूला के गांव बिल्ला और कोट, कालका तहसील के गांव बासघाटी और जल्ला तथा उप तहसील मोरनी के गांव बास-थापली और बास-मुरादपुर में फसल की मौका पड़ताल की और लट्ठा, टैब और रजिस्टर गिरदावरी से फसल का मिलान किया जो कि सही पाया गया। उन्होंने खेतों में जाकर खड़ी फसल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से रिकार्ड संबंधी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, नायब तहसीलदार बरवाला अभिनव गौतम, कानूनगो सुरजीत सिंह, मक्खन सिंह, पटवारी दीपक, नरेन्द्र, कुलदीप, सोमनाथ, कमल, मंजीत, अमित के अलावा सदर कानूनगो ब्रांच से रणबीर सिंह देसवाल और जयव्रत उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अपरेंटिस जागरूकता पर 17 मार्च को रेड बिशप में किया जाएगा वर्कशाप का आयोजन

-युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

– वर्कशाॅप में करीब 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि करेंगे अपने विचार सांझा

-पंचकूला व अंबाला के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मिलेगा मौका

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय हरियाणा और कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में कल 17 मार्च को सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में दोपहर 2 से सायं 5.30 बजे तक अपरेंटिस जागरूकता पर एक वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्कशाॅप में पंचकूला व अंबाला के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। इस वर्कशाॅप में करीब 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि अपने विचार सांझा करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि इस वर्कशाॅप में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक विशिष्ट अतिथि होंगे। कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंनंे बताया कि दोनो जिलों की सभी आईटीआई के विद्यार्थी इस वर्कशाॅप में हिस्सा लेंगे। अंबाला व पंचकूला की बड़ी कंपनियां इस वर्कशाॅप में हिस्सा लेंगी। एसडीआईटी के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि वे यहां से अनुभव प्राप्त करके पंचकूला व अन्य क्षेत्रों से आई कंपनियों के बारे मे जानकारी व उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए व्याख्यान से सीख कर अपनी-अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।  
उन्होंने बताया कि वर्कशाॅप में आरएसडी की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती और सहायक निदेशक यशपाल गर्ग विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करंगे। इसके अलावा इंडिया सर्किट, पंच आॅटो, राजा गियर, पंचकूला स्टील, अमरटैक्स, स्लाईलम, मारूति केयर टेकर  सहित 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों से अपने विचार सांझा करेंगे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

Result December, 2022

Chandigarh March 15, 2023

For Detailed

This is to inform that the result of examination December, 2022 of the following courses have been declared/made public today.

1.         Master of Social Work 3rd Semester Examination- December, 2022

2.         Master of Computer Applications (MCA) 4th Semester Examination –     December, 2022

The same can be seen at the respective Department/Colleges or PanjabUniversity website.

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अनसूचित जाति के प्रतिभागियो के लिए स्वरोजगार हेतू बेकरी उत्पाद पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डॉ श्रीदेवी तलाप्रागडा  के मार्गदर्शन में केन्द्र ने स्वरोजगार हेतू बेकरी विषय पर पांच दिवसीय व्यावसायिक  प्रशिक्षण के  आयोजन किया गया, जिसका आज विधिवत् शुभारंभ हुआ।


 यह प्रशिक्षण 15 से 19 मार्च तक चलेगा, जिसमें अनूसूचित व अनुसूचित जनजाति परिवार के 60 युवक व युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।


कार्यक्रम के निदेशक डॉ रविंद्र चौहान व डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने युवक व युवतियों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत युवक व युवतियां बेकरी के उत्पाद बनाने का व्यवसाय शुरू कर अपनी आजीविका कमा सकते है। उन्होंने बताया कि अच्छा व पोषक तत्वों से भरपूर उत्पाद सेहत के लिए लाभदायक है इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है, पर आपूर्ति उतनी नहीं हो रही है। ऐसे में  इसका उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार के जरिए से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है।


इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज डॉ रविंद्र चैहान ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागीयो को सहायता के रूप में माइक्रोवेव आवन व अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

गर्मी के मौसम मे जिला के गांवों और शहरों में की गई है पीने के पानी और बिजली की प्रयाप्त व्यवस्था -उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

-शहरी क्षेत्र में 106 एमएलडी प्रतिदिन की जा रही है पानी की सप्लाई

-बढते हुए तापमान से गेहूं की फसल के बचाव के लिए जारी की गई है एडवाईजरी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और आगामी महीनों में गर्मी को देखते हुए शहर और गांवों मे प्रयाप्त पीने के पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में की  जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार मे वीडिया काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि पंचकूला जिला में पीने के पानी और बिजली की कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने बताया कि जिला में टयूबवैल आधारित जल की आपूर्ति की जाती है। शहरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा प्रयाप्त मात्रा में लोगों को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कजौली वाटर वर्कस और कौशल्या डैम से 106 एमएलडी प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जाती है जिसमें से 44 एमएलडी कजौली वाटर वर्कस से, लगभग 35 एमएलडी कौशल्या डैम से और 27 एमएलडी पानी की सप्लाई टयूबवैल से की जाती है। उन्होंने बताया कि अधिक गर्मी के दौरान कौशल्या डैम से की जाने वाली जल आपूर्ति मे कुछ कमी आ सकती है जिसे टयूबवैल की प्रतिदिन 2 घंटे की अतिरिक्त सप्लाई बढा कर पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में एमडीसी क्षेत्र में 16 ट्यूबवैल हैं जिसमें से 4 ट्यूबवैलों के माध्यम से प्रयाप्त जलापूर्ति की जा रही है।

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा गांव में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।  मोरनी पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वहां घग्गर नदी के जल को उपचारित करने उपरांत वाटरलिफ्टिंग के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों मे घग्गर मे पानी का स्तर कम होने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से मोरनी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की जाती है।

उन्होंने बताया कि गांवों में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जोहड़ों और तालाबों का सर्वे करवाया जा रहा है और जिन-जिन तालाबो मे पानी की कमी पाई जाएगी उन्हें भरवाया जाएगा। उन्होंने वन एवं वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में जंगलों में फैलने वाली आग को रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा जंगली जानवरों के पीने के पानी के लिए बनाए गए तालाबों में प्रयाप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने बताया कि बढते हुए तापमान से गेहूं की फसल के बचाव के लिए एडवाईजरी जारी की गई है। दिन का तापमान 30-32 डिग्री से व रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे रहता है तब तक किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पीने के पानी के दुरूपयोग रोकने के लिए अप्रैल माह में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत जलापूर्ति समय के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति घर पर वाहन धोता हुआ पाया जाएगा तो उसका 5000 रूपए का चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी बार पकड़े जाने पर 5000-5000 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा और  तीसरी बार पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर संबंधित का पानी का कनैक्शन काट दिया जाएगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित
एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धर्मेंन्द्र, आपदा प्रबंधन विभाग के परियोजना अधिकारी सौरव धीमान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का किया शुभारंभ

– श्री गुप्ता ने गीता तथा बजरंग बली के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए माइंड वेदा की इस पहल की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का शुभारंभ किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए माइंड वेदा को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ताकि गीता तथा बजरंग बलि जी के सन्देशों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर माइंड वेदा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को डिजीटल गीता भी भेंट की गई।

माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिन्दुसार ने विधानसभा अध्यक्ष को इन महा अभियानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माइंड वेदा भागवद गीता के साथ साथ हनुमान जी के संदेशों को भी घर-घर तक पहुंचा रहा है। इस के साथ साथ कला एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा समाज के सभी वर्गों को कला एवं साहित्य के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ बिन्दु योग के माध्यम से भागवद गीता के विभिन्न पहलुओं एवं संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य आरम्भ हो चुका है ताकि लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके और इस भारतीय तकनीक को विश्व भर में फैलाया जा सके।

माइंड वेदा की ओर से अजय यादव ने डिजिटल भागवद गीता एवं डिजिटल हनुमान जी की पुस्तकों के बारे में विस्तार से प्रस्तुति देते हुए बताया कि गीता के सभी 18 अध्याय मैग्नेटिक तरीके से इस पुस्तक में शामिल किये गए हैं। किसी भी श्लोक अथवा अध्याय पर स्टाइलस (विस्डम फ्लुट) के जरिये क्लिक करने पर कई प्रकार से हम गीता के ज्ञान को सुन सकते हैं। इसमें श्लोक का अर्थ विभिन्न भाषाओं में तथा कई तरीकों से समझाया गया है जिन में गूढ़ ज्ञान, संगीतमय तथा सरल व्याख्या शामिल हैं। डिजीटल गीता में 108 प्रकार के भजन शामिल किये गए हैं तथा हर अध्याय में 6 भजन शामिल हैं। यह पहला ऐसा प्रयास है जिसमें 15 भाषाओं के साथ ब्रेल लिपि में भी गीता का ज्ञान दिया गया है। इस के अलावा 180 से अधिक चित्रों में भी संगीत समाहित है जिस का आनन्द आमजन ले सकते हैं। यात्रा के दौरान बिना पुस्तक के गीता संदेश सुनने के लिये दो मैजिक कार्ड्स दिए गए हैं।

इस मौके पर माइंड वेदा बिफमा की डायरेक्टर कृषिता, फोरा के प्रधान आर पी मल्होत्रा, माइंड वेदा से अशोक कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार, संजय दिवेदी, परसन जीत राय भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/