55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

खेलों से रिस्ता जोड़े और नशे से रिस्ता तोड़े युवाः डा. विनोद स्वामी

– डीएफए द्वारा आयोजित फुटबॉल ट्रायल का आयोजन, युवा नेता ने खिलाड़ियों की हौसला-अफ़ज़ाई  की
सिरसा 25 जून –

For Detailed

प्रदेश स्तर पर में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज में डीएफए सिरसा द्वारा फुटबॉल ट्रायल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला भर से खिलाड़ियों ने बढचढकर भाग लिया। युवा भाजपा नेता डा. विनोद स्वामी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और खिलाड़ियों की हौसलाफ्जाई की।

डा. स्वामी ने युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि खेल का अर्थ ही जोड़ना है, खिलाड़ी खेल की भावना के साथ खेलें तभी खेल का असली मजा है. समाज में फैला नशा एक बड़ी समस्या है, सरकार व प्रशासन के प्रयासों से काफी हद तक रोक लगी है, लेकिन युवाओं के सहयोग के बिना शत प्रतिशत अंकुश संभव नहीं है. इसलिए युवा वर्ग नशे से रिश्ता तोड़कर खेलों से रिश्ता जोड़ें और अपने परिवार, जिला व देश का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि मानव शरीर भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा है, इसलिए युवा व्यायाम करें और किसी भी एक खेल को अवश्य अपनाएं तथा नशीले पदार्थों से दूर रहे. नशा बेचने वालों की गुप्त सूचना पुलिस कों दें ताकि उन पर एक्शन लिया जा सके. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर डीएफए जर्नल सेकेट्री मनदीप सिंह, चीफ ट्रेनर नवजीत, उप प्रधान कुलवीर पटीर, उप प्रधान गिरधारी अग्रवाल, सेक्रेट्री चरणजीत विष्णु सोनी, मेम्बर बलवीर बोयत, दिनेश बागरिया, सुमित हरजीत सिंह, कवल सिंह, मनप्रीत सिंह व भारी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे.

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के 24वें बलिदान दिवस पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि- शहीद की माता रक्षा सागर को किया नमन

-मेजर संदीप सागर चैक पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया सेल्यूट

-शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में ले रहे सांस- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 25 जून-              हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 24वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चैंक सेक्टर-8/17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन श्रीमती अंजलि मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल राॅय व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर व दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शरू करते हुए कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर देश का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद सो सकंे। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आज़म भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन जाकली के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक की देखभाल के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी व नगर निगम द्वारा देखरेख का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद सोनिया सूद, जय कोैशिक, हरेन्द्र मलिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन

चंडीगढ़ 24 जून, 2023: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा निरंकारी कॉलोनी दिल्ली में संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन किया गया जिसका संचालन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिसका परम लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मुहिम में वह निरंतर कार्यरत है। यह जानकारी चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने दी ।

संत निरंकारी मिशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का आरम्भ सन् 1975 में डॉक्टर अमरनाथ जी द्वारा किया गया। तब से लेकर अभी तक इस हेल्थ सेंटर से लाखों लाभान्वित हो चुके है। वर्तमान समय में जिसका नवीनीकरण करके अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ताकि मरीजो का उपचार उचित प्रकार एवं बेहतर रूप से किया जा सके।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि इतने वर्षो से सभी द्वारा निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त की जा रही थी अब वह हेल्थ सेंटर के नाम से सम्बोधित की जायेगी जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ होकर जाये।

सतगुरु ने आगे फरमाया कि जब हम निरंकार को प्राथमिकता देते है तब हम स्वयं ही सेवा एवं सुमिरण के भाव से जुड़ जाते है। फिर हमारा जीवन वास्तविक रूप से भक्तिमय बन जाता है और हम हर एक में इस निरंकार परमात्मा के दर्शन करते हुए सेवा का भाव ही मन में अपनाते है।

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का संपूर्ण कार्यभार योग्य मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर गितिका दुग्गल जी को सौंपा गया है। साथ ही बरसो बरस से सेवा में तल्लीन कॉरडिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा जी भी अपनी सेवाएं कर्मठतापूर्वक निभा रहे है। निरंकारी हेल्थ सेंटर में मरीजो के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, ई.सी.जी. लैबोरेट्री, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आई सेंटर, दंत सेंटर, होम्यौपैथी, कायरोप्रैक्टीक इत्यादि मरीजो हेतु उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही इस सेंटर में योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टर जैसे सर्जन, अल्ट्रासाउंड, शिुशु रोग विशेषज्ञ, स्कीन रोग विशेषज्ञ, ई. एन. टी. विशेषज्ञ, हडिडयों के चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दंत चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट, फिजिशियन इत्यादि विशेषज्ञ रोगियो के उपचार हेतु उपलब्ध होंगे। हेल्थ सेंटर में टेस्ट एवं दवाईयाँ भी चैरिटी दरों पर उपलब्ध होगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले सभी नगरवासियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। संत निरंकारी हेल्थ सेंटर को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है। सेंटर में रोगियो हेतु 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है।

निरंकारी हेल्थ सेंटर के खुलने का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तदोपरांत दोपहर 2.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होगा। इस सेंटर में मरीजो के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके अंतर्गत रोगियों को एडमिट करने के साथ साथ निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी प्रदान की गई है।

निश्चित रूप में मिशन समय समय पर जनकल्याण हेतु अनेक सेवाओं को निभा रहा है जो समाज उत्थान हेतु एक सार्थक कदम है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अमृत महोत्सव: दास्तान-ए-अंबाला नाटक का शानदार मंचन, युवाओं ने देश भक्तों को किया नमन

– गुमनाम नायकों के त्याग व बलिदान की गौरवगाथा देख युवा हुए भावुक, तालियों से गूंजा सभागार


सिरसा, 24 जून।

For Detailed


सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से शुक्रवार को देर सांय स्थानीय जेसीडी सिरसा के अब्दुल कलाम सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दास्तान-ए-अंबाला नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के दौरान आजादी के गुमनाम नायकों के त्याग व बलिदान की गौरवगाथा देख युवाओं ने भावुक पूर्ण माहौल में जोश के साथ कलाकारों का जोरदान तालियां बजाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जेसीडी के एमडी कुलदीप सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।


नाटक में दिखाया की अंबाला की रानी दया कौर को जब रणजीत सिंह और डलहौजी से खतरा हुआ तो दया कौर ने हिंदुस्तान की पहली महिला फौज बनाई। अंग्रेजों ने यहां के लोगों को अपना गुलाम बनाने के लिए यहां पर व्यापार खत्म कर दिया। नाटक में उस समय की तवायफों के योगदान को भी दिखाया। उस समय की मशहूर तवायफ हीरा बाई किस तरह अंग्रेजों से भिड़ी और राज उगलवाए यह सब इस नाटक में दिखाया गया।


नाटक शुरू होता है आज के अंबाला से और अंबाला की खासियत जैसे मिक्सी, वैज्ञानिक उपकरण, पंजीकरण साहब गुरुद्वारा, सैंट पॉल चर्च का जिक्र होते होते 1857 से जुड़ जाता है नाटक। नाटक के जरिए बताया गया कि शिमला से लेकर सहारनपुर तक अंबाला होता था। अंग्रेजों ने अंबाला को बफर जोन बनाया और इसे ही अपनी छावनी बनाया। अंग्रेजों ने बहुत सोची समझी रणनीति के तहत अंबाला में अपना डेरा डाला।


नाटक का निर्देशन देश के मशहूर रंगकर्मी मनीष जोशी ने किया, वहीं नृत्य संरचना रखी दूबे और सैंडी नागर ने की। संगीत श्रीधर नागराज, मेकअप अतुल खुंगर, सह निर्देशन स्नेह बिश्नोई ने किया। कलाकारों में अक्लव्य, दिनेश सैनी, रमन, अभिषेक, रजत, अमित, संजय बिश्नोई, युक्ति, वैष्णवी, गीता चौहान, लोकेश के साथ लगभग 40 कलाकार मंच पर थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकुला में 500 करोड से बन रहा आयुष एम्स पूरे उत्तर भारत के लिए होगा वरदान साबित – ज्ञान चंद गुप्ता

पहले चरण को लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा

For Detailed

पंचकुला, 24 जून – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत के साथ पंचकुला में विकसित की जा रही आयुष एम्स परियोजना न केवल हरियाणा के लोगों के लिए बल्कि समस्त उत्तर भारत के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने आगे बताया कि 257 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का पहला चरण का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।


    श्री गुप्ता ने आज ताऊ देवीलाल खेल परिसर में मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने तीन अलग-अलग आयु वर्ग श्रेणियों में 15 पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया।
    योग के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद और योग में सभी रोगों को ठीक करने की क्षमता है। उपचार के ये प्राचीन तरीके शरीर की विभिन्न बीमारियों और विकारों को कम करने में मदद करते हैं। उन्होंने कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।


    श्री गुप्ता ने योग को ओलंपिक में शामिल करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य योग खिलाड़ियों को अन्य एथलीटों के समान सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाने और इसे घर-घर तक पहुंचाने में बाबा रामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है।


    उन्होंने ब्लॉक लेवल से डिस्ट्रिक्ट और डिस्ट्रिक्ट से स्टेट लेवल पर योग का कंपटीशन करवाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया। योग में हमारे जीवन की बहुत पुरानी पद्धति है। प्राचीन काल में हमारे ऋषियों और संतों ने योग की विधा को अपनाया व योग से अपने शरीर को स्वस्थ रखा। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व के पटल पर लाकर खड़ा कर दिया है। 21 जून को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में 180 देशों ने एक साथ योग किया।


    कार्यक्रम के दौरान, हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा की गई विकास पहलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पंचकुला को विकास के मामले में नंबर एक स्थान पर पहुंचा दिया है। डॉ. आर्य ने हरियाणा विधानसभा परिसर में बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम आयोजित करने का भी अनुरोध किया।
  अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
    इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. रोशन लाल, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. पवन गुप्ता और नरेश पुनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप मिश्रा, हरियाणा योग आयोग के अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 20 लाख रूपये की लागत से रोटरी कल्ब पर लिफट का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने सोलर सिस्टम के लिए रोटरी कल्ब को 11 लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

रोटरी कल्ब के सदस्यों को नशा मुक्त पंचकूला अभियान में बढ चढकर अपना योगदान देने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 24 जून हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर 12 स्थित रोटरी कल्ब कार्यालय में 20 लाख रूप्ये की लागत से तैयार लिफट का रिबन काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सोलर व अन्य कार्यो  के लिए रोटरी कल्ब को 11 लाख रूपये की राशि  देने की घोषणा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरियन सदस्यों को संबेधित करते हुए कहा कि रोटरी कल्ब सेवा का दूसरा नाम है। श्री गुप्ता ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वे भी लायंस कल्ब के साथ कई वर्षो तक जुडे रहे। उन्होने कहा कि सभी कल्बों का एक ही मकसद होता है किसी गरीब जरूरतमंद और बीमार व्यक्ति की मदद करना।
उन्होने बताया कि रोटरी कल्ब पिछले काफी वर्षो से गरीब, जरूरतमंद व बीमार लोगों की मदद करता आ रहा है किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य का कार्य है। आज इस कल्ब द्वारा सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, ब्यूटी वैलनेस सैंटर, फिजियोथेरेपिस्ट सैंटर के माध्यम से हर साल लगभग 300 बच्चों को नोमिनल चार्ज पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोटरी कल्ब के शिक्षण केंद्र  में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनको योग्य बनाया जा रहा है ताकि वो पढ लिखकर अपने पैरों पर खडे हो सके।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरी कल्ब के सदस्यों को नशा मुक्त पंचकूला अभियान में बढ चढकर अपना योगदान देने की अपील की ताकि यूवाओं  को नशे की लत से बचाया जा सके।
रोटरी कल्ब के प्रधान मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस लिफट के बनने में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 11 लाख रूपये का योगदान दिया था और आज उनके द्वारा  दिए गए योगदान का रोटरी कल्ब की तरफ से वे धन्यवाद करते हैं।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, हरियाणा चैंबर आफ कामर्स के प्रधान रजनीश गर्ग, रोटरी कल्ब के सिनियर उप प्रधान प्रदीप अग्रवाल, उप प्रधान अश्विनी मितल, सचिव मनमोहन सेठी, वित सचिव प्रवीण गोयल, विनोद अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल तथा अन्य सदस्य मौजुद थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के. मकरंद पांडुरंग ने किया थेहड़ व हाउसिंग बोर्ड के फ्लेट्स का निरीक्षण

सिरसा, 23 जून।

For Detailed


मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के. मकरंद पांडुरंग ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली और थेहड़ मामले को लेकर विस्तार से जानकारी ली। इसके उपरांत उप प्रधान सचिव ने स्थानीय हाउसिंग बोर्ड फ्लेट में निरीक्षण किया और स्थिति का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से भी बातचीत की और मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा। इसके उपरांत उप प्रधान सचिव ने थेहड़ पर जाकर हालात का जायजा लेते हुए गलियों का भी निरीक्षण किया।


उप प्रधान सचिव के. मकरंद पांडुरंग ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि थेहड़ मामले के स्थाई समाधान के लिए अब तक की कार्यवाही की क्रमबद्ध तरीके से रिपोर्ट तैयार करें। इसके साथ-साथ शहर के नजदीक भूमि का भी चयन करें जहां पर थेहड़ वासियों को सभी सुविधाएं देते हुए उन्हें बसाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सारी रिपोर्ट आगामी एक सप्ताह में तैयार कर उनके कार्यालय में भिजवाई जाए ताकि माननीय मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा की जा सके।


इस दौरान सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, नगराधीश अजय सिंह, डीआरओ सुरेश, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

एडीसी ने पंचकुला में होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

For Detailed

पंचकुला, 23 जून – अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने आगामी 26 जून को आयोजित होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मुख्य अतिथि के तौर पर गरिमामयी उपस्थिति होगी। 

बैठक में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी ने वर्चुअली भाग लिया।

  बैठक के दौरान एडीसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय पर सभी तैयारियों के महत्व पर बल देते हुए किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन को समय पर सूचित करने का अनुरोध किया।

बैठक में एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पुनिया, सहित पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), एचएसवीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, यूएचबीवीएन, एचएसआईआईडीसी, पंचायती राज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

17वीं अश्विनी गुप्ता मेमौरियल जिला बैडमिंटन चैंम्पियनशिप को हुआ सफल समापन 

समारोह में प्रदेश के उर्जा मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

For Detailed

पंचकूला, 23 जून – जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17वीं अश्विनी गुप्ता मेमौरियल जिला बैडमिंटन चैंम्पियनशिप सैक्टर-3, ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में आज हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला ने पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 

इस अवसर पर श्री रणजीत सिंह चैटाला ने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला और अश्विनी गुप्ता मेमौरियल एसोसिएशन पिछले 17 वर्षो से जिला पंचकूला में विभिन्न खेलों का आयोजन की खेल प्रतिभाओं को निखारने का सफल प्रयास कर रही है। 

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता को चैंम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए श्री रणजीत सिंह चैटाला ने कहा कि अश्वनी गुप्ता की याद में स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी ने उसके खेल को आज भी जिंदा रखा है। खेलों के इन आयोजनों से युवाओं को एक बडा पलेटफार्म मिल रहा है और वे अलग अलग प्रतियोगिताओं मंे बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को लगातार निखारने का काम कर रहे है। 

इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्दिक कोष से 9 लाख रुपये को अनुदान देने की भी घोषणा की। 5 लाख रुपये की राशि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी और 4 लाख रुपये विजेता खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएगें। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला का आभार व्यक्त किया जो अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिए यहां आए।  

अपने संबोधन में श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी और जो नहीं जीत पाए उन्हें आने वाले वर्ष में और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि अगली बार और बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकें।

उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन की भावना पैदा करता है। साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से 17 वर्षों से प्रयास किया जा रहा है कि पंचकूला में अच्छे खिलाड़ी पैदा हों। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पंचकूला में देश की नंबर वन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय इसी बैडमिंटन कोर्ट की देन है। देविका सिहाग ने भी इसी बैडमिंटन कोर्ट से आगे बढ़कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कोच को भी मुबारकबाद देते हुए कहा कि आप इसी प्रकार प्रतिभा को निखारने का कार्य करे ताकि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश में देश का नाम रोशन करते रहें। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार करते हुए मेडल और ट्राफी भी प्रदान की। 

  इस अवसर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी.सोनी, एचबीवलएन के निदेशक श्री विरेन्द्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष श्री गौतम राणा सहित,  बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंदर महाजन, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी. सोनी, महासचिव श्री एन. डी शर्मा, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, कोच सुनीता शर्मा सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका बिटना में 25 जून तक बढ़ाई दाखिला प्रक्रिया

For Detailed

पंचकूला, 23 जून- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं और आॅनलाईन आवेदन की तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका बिटना के प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई थी लेकिन करीब 70 प्रतिशत ही आवेदन प्राप्त होने की वजह से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में आॅनलाईन की तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है।

https://propertyliquid.com/