MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर पर लगने वाले नवरात्र मेलो के सभी प्रबंध पूरे-उपायुक्त

पंचकूला, 5 अप्रैल-

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है। उन्होंने बताया कि मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ साथ दोनों स्थानों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। 

उपायुक्त ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने और पाॅलिथीन का प्रयोग रोकने के लिये अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। मेले के दौरा पाॅलीथिन का प्रयोग करने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, बेचे जा रहे पदार्थों के नापतोल के मामले में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अथवा आदेशों की उल्लंघना पर नियमानुसार कार्रवाही करने के लिये भी कहा गया है। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था बनाये रखने में मेला प्रशासन का सहयोग करें।

डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर में आने जाने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माथा टेक सके। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि मेला परिसर को 4 सैक्टर में विभाजित करके 5 डी.एस.पी., 700 पुलिस कर्मी और 150 हाॅमगॅार्ड तैनात किए गये है। भीड़ नियत्रित रखने के लिए 15 पुलिस नाके लगाए गये हैं तथा पार्किंग के लिए 51 यातायत पुलिस कर्मी तैनात किए गये है।

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा 4 मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में 60 अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी गई है तथा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

वोट बनवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें मतदाता-अतिरिक्त उपायुक्त

पंचकूला, 5 अप्रैल-

अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान प्रक्रिया सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से मतदाता अपनी पंसद के प्रतिनिधियों का चुनाव करते है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक नागरिक को न केवल अपना वोट बनवाना चाहिए बल्कि मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी जरूरी है।  उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल तक मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया जा सकता है। 

अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाॅल में दिव्यांग व युवा मतदाताओं के आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में  अपने नाम की जानकारी के लिये टोल फ्री नंबर 1950 का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची से संबंधित कोई दिक्कत है तो उसकी जानकारी भी इस नंबर पर दी जा सकती है। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। सुविधाजनक तरीके से मताधिकार का प्रयोग के लिये रैंप, मागदर्शन के लिये स्वैच्छिक कार्यकर्ता, आवश्यकतानुसार परिवहन की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग मतदाता, जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे छह नंबर फार्म भरकर पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिये मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की उपलब्धता के लिये जिला प्रशासन का सहयोग करें।

 इस कार्यक्रम में छह युवा मतदाताओं शिवानी, अनुष्का, दिव्या, संदीप कुमार, पंकज और सुदर्शन को मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किये है। कार्यक्रम में ई0वी0एम0 के साथ वी0वी0 पैट मशीन पर सही मतदान के सत्यापन का प्रदर्शन भी किया गया। 

कार्यक्रम में एस0डी0एम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल से हो जाएंगे बंद,विंडोज फोन में नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल 2019 से विंडोज फोन पर काम नहीं करेंगे।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook और इंस्टाग्राम के इस समय करोड़ो यूजर्स एक्टिव हैं।

लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं, जिसमें फोटो शेयर और वीडियो अपलोड जैसे काम शामिल हैं।

फेसबुक ने कुछ विंडोज फोन को रिटायर करने की प्लानिंग की है।

इतना ही नहीं इन प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रहते हैं।

लेकिन अब फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर चौका देने वाली खबर आई है।

दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल 2019 से विंडोज फोन पर काम नहीं करेंगे। इसकी जानकारी खुद विंडोज फोन निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दी है। 

लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि विंडोज फोन पर व्हाट्सऐप सपोर्ट करेगा या नहीं। व्हाट्सऐप ने विंडोज 8.1 वर्जन के नीचे वाले वर्जन पर सपोर्ट नहीं करता है।   

यह माना जा रहा है कि इस समय सभी टेक कंपनियों का शटिंग डाउन टाइम चल रहा है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक शामिल हैं। इससे पहले गूगल ने अपने दो फोन गूगल प्लस, इनबॉक्स जीमल और आलो ऐप को बंद कर दिया है। 

वहीं, इंस्टाग्राम और फेसबुक विंडोज वर्जन 8.1 और 10 में सपोर्ट कर रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि फेसबुक भी विंडोज फोन में अपना सपोर्ट बंद करने की तैयारी कर रहा है। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

प्रदेश में करीब 78 लाख मतदाता हैं, इस तरह औसत 65 मतदाताओं पर प्रदेश में एक चुनाव कर्मी की ड्यूटी रहेगी

उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने करीब एक लाख बीस हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

प्रदेश में करीब 78 लाख मतदाता हैं, इस तरह औसत 65 मतदाताओं पर प्रदेश में एक चुनाव कर्मी की ड्यूटी रहेगी। निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी के साथ ही तीन अन्य चुनाव कर्मी तैनात किए जाते हैं, इसके साथ ही सुरक्षा दस्ता अलग से होगा।

कुल मिलाकर प्रत्येक बूथ पर कम से कम दस कर्मचारी तैनात रहेंगे।  आयोग मतदान कराने के लिए करीब एक लाख बीस हजार कर्मचारियों की तैनाती करने जा रहा है।

इसमें राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ ही, बैंक, स्वास्थ्य संस्थानों के कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस, पीएसी, होमगार्ड के साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के दस्ते शामिल हैं।  

आयोग के अनुसार राज्य के कुल मतदाता संख्या के हिसाब से देखें तो प्रत्येक 65 मतदाताओं पर एक चुनाव कर्मी की ड्यूटी रहेगी।

इसमें मतदान केंद्र के बाहर व्यवस्था बनाने वाले एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवक शामिल नहीं है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पीएम मोदी की यूपी के गजरौला और सहारनपुर में आज होगी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमरोहा और सहारनपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

पश्चिमी यूपी में पहले और दूसरे चरण की 16 सीटों के चुनाव को देखते हुए यह मोदी का दूसरा दौरा और तीसरी सभा होगी।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आज सुबह 11:30 बजे गजरौला स्थित जनकपुरी में अमरोहा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे। 

दोपहर 1:30 बजे सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार राघवलखन पाल के समर्थन में शिवांगी सिटी ननौता चौराहा पर रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी रैली करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गजरौला के झनकपुरी में जनसभा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान ग्रैंड रिहर्सल किया। एडीजी समेत जिले के आला अफसरों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। 

सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक कर ड्यूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। अफसरों ने सभी सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी चिह्नित कर दी हैं। आधुनिक हथियारों से लैस एसपीजी कमांडो मंच और डी घेरे की निगरानी करेंगे। 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरोहा संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर और नगीना प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 11.55 पर उनका उड़नखटोला जनसभा स्थल पर उतरेगा। 

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रदेश में धुआंधार चुनावी रैलियां करेंगे।

शाह का 10 अप्रैल को बदायूं संसदीय क्षेत्र, एटा के पटियाली, मैनपुरी के किशनी और फिरोजाबाद में सभाएं करेंगे। शाह 13 अप्रैल को हाथरस और संभल में रैली करेंगे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

समीर पाल सरों : वेस्ट प्रबंधन को लेकर जिला स्तर पर बने कमेटी,अच्छे कार्य करने वाले जिले होंगे सम्मानित

करनाल:

करनाल के सैक्टर-8 स्थित जिमखाना क्लब में गुरुवार को सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल और उनके क्रियान्वयन को लेकर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरों ने कहा कि सोलिड वेस्ट के लिए बनाए गए डम्प स्टेशनों पर कम्पोस्ट पिट और इनके निकट ड्राई वेस्ट व उसके रिसाईकिल के लिए जगह की पहचान कर लें। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की कारगुजारी पर निगरानी के लिए उपायुक्त सम्बंधित नगराधीश को नोडल अधिकारी बनाएं। प्रत्येक उपायुक्त हर दो सप्ताह में कम से कम एक बार वेस्ट मेनेजमेंट रूल के क्रियान्वयन पर सम्बंधित अधिकारियों की मिटिंग अवश्य लें। 

उन्होंने कहा कि वेस्ट प्रबंधन को लेकर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए और उसकी 15 दिन में एक मीटिंग अवश्य बुलाएं, जिसमें उपायुक्त, निगम आयुक्त व एजेंसी के प्रतिनिधि अवश्य शामिल हों।

उन्होंने पोलीथीन बैन करने वाले जिलो को भी सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा।

शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरों ने बताया कि इस बैठक में करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, पानीपत, अम्बाला, पंचकूला, भिवानी, सोनीपत, गुरुग्राम और पलवल जिला शामिल रहे। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि सबसे पहले उनके लिए देश है और उसके बाद पार्टी और फिर अंत में ‘मैं’ हूं

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि सबसे पहले उनके लिए देश है और उसके बाद पार्टी और फिर अंत में ‘मैं’ हूं।

अडवाणी ने लिखा कि 6 अप्रैल को भाजपा अपना स्थापना दिवस मनाएगी। भाजपा में हम सभी के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है कि हम पीछे देखें, आगे देखें और भीतर देखें।

भाजपा के संस्थापकों में से एक के रूप में, मुझे भारत के लोगों के साथ अपने प्रतिबिंबों को साझा करने के लिए मेरा कर्तव्य मानना ​​है, और विशेष रूप से मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ, दोनों ने मुझे अपने स्नेह और सम्मान के साथ ऋणी किया है।

मेरे जीवन का मार्गदर्शक सिद्धांत Party नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट, सेल्फ लास्ट है। और सभी परिस्थितियों में, मैंने इस सिद्धांत का पालन करने की कोशिश की है और आगे भी करता रहूंगा।

अपने विचारों को साझा करने से पहले, मैं गांधीनगर के लोगों के लिए अपनी सबसे गंभीर कृतज्ञता व्यक्त करने का यह अवसर लेता हूं, जिन्होंने 1991 के बाद छह बार मुझे लोकसभा के लिए चुना है। उनके प्यार और समर्थन ने मुझे हमेशा अभिभूत किया है।

मातृभूमि की सेवा करना मेरा जुनून और मेरा मिशन है जब से मैंने 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ज्वाइन किया है।

मेरा राजनीतिक जीवन लगभग सात दशकों से मेरी पार्टी के साथ अविभाज्य रूप से जुड़ा रहा है – पहले भारतीय जनसंघ के साथ, और बाद में भारतीय जनता पार्टी और मैं दोनों के संस्थापक सदस्य रहे हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्री अटल बिहारी वाजपेयी और कई अन्य महान, प्रेरणादायक और स्वयं से कम नेताओं जैसे दिग्गजों के साथ मिलकर काम करना मेरा दुर्लभ सौभाग्य रहा है।

भारतीय लोकतंत्र का सार विविधता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान है।

अपनी स्थापना के बाद से, भाजपा ने उन लोगों पर कभी विचार नहीं किया है जो राजनीतिक रूप से हमारे “दुश्मन” के रूप में असहमत हैं, लेकिन केवल हमारे सलाहकारों के रूप में।

इसी तरह, भारतीय राष्ट्रवाद की हमारी अवधारणा में, हमने उन लोगों के बारे में कभी भी विचार नहीं किया है जो हमारे साथ राजनीतिक रूप से असहमत हैं।

पार्टी व्यक्तिगत और राजनीतिक स्तर पर प्रत्येक नागरिक की पसंद की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है।

लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा, पार्टी के भीतर और बड़ी राष्ट्रीय सेटिंग में, भाजपा के लिए गर्व की बात रही है।

इसलिए भाजपा हमेशा मीडिया सहित हमारे सभी लोकतांत्रिक संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता, निष्पक्षता और मजबूती की मांग करने में सबसे आगे रही है।

चुनावी सुधार, राजनीतिक और चुनावी फंडिंग में पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के साथ, जो भ्रष्टाचार-मुक्त राजनीति के लिए बहुत आवश्यक है, हमारी पार्टी के लिए एक और प्राथमिकता रही है।

यह मेरी ईमानदार इच्छा है कि हम सभी को सामूहिक रूप से भारत की लोकतांत्रिक शिक्षा को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। सच है, चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है।

सभी को मेरी शुभकामनाएं।

लेकिन वे भारतीय लोकतंत्र में सभी हितधारकों – राजनीतिक दलों, जन मीडिया, चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने वाले अधिकारियों और सबसे ऊपर, मतदाताओं द्वारा ईमानदार आत्मनिरीक्षण के लिए एक अवसर हैं।


MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

डी.एस.ढेसी: प्रदेश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अन्य जिले भी करनाल के मॉडल को अपनाएं

करनाल:

हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए करनाल के मॉडल को अपनाएं।

करनाल गत 3 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में सम्मानजनक स्थान पर तथा हरियाणा में प्रथम रहा है।

हम कोशिश करेंगे कि इस उपलब्धि के लिए हम ओर आगे बढ़ें। वे गुरुवार को करनाल के सैक्टर-8 स्थित जिमखाना क्लब में सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल और उनके क्रियान्वयन को लेकर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। 

मुख्य सचिव ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यशाला का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया और उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता एक अहम मुद्दा है।

सरकार भी इसे गम्भीरता से ले रही है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सोलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बायोमैडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन व डैमोलिशन वेस्ट के प्रबंधन के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनका सफल तरीके से क्रियान्वयन करना है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कार्यशाला के मकसद पर बोलते हुए बताया कि विभिन्न न्यायालयों व एनजीटी ने सोलिड वेस्ट, प्लास्टिक, बायोमैडिकल, ई-वेस्ट तथा सीएनडी वेस्ट रूल-2016 को लेकर समय-समय पर समीक्षा करते हुए कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं, जो समयबद्ध अवधि में पूरे किए जाने हैं।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

ऑल इंडिया काउंसिल फोर टैक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन बोले- हमारे स्टूडेंटस हर समस्या को महज 36 घंटों में उसका समाधान देंगे

मोहाली:

ऑल इंडिया काउंसिल फोर टैक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि मैं सारी इंडस्ट्री को खुली चुनौती देता हूँ कि वे अपनी समस्याओं को सामने लेकर आएं, हमारे स्टूडेंट्स महज 36 घंटों में उसका समाधान देंगे।

चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ काॅलेज लांडरा में नेशन वाईड स्मार्ट हैकाथाॅन 2019 के फीडबेक सेशन के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब हमें किसी भी समाधान के लिए जर्मनी, यूएसए या जापान का इंतजार करने की नहीं है। सीजीसी लांडरा को फीडबैक सेशन के लिए चुने गए 8 पेन सेंटर में से एक के रूप में चुना गया।

 टेक्नोलोजी से जुड़ी स्पीच के दौरान एजुकेशन और इंडस्ट्री के बीच के गेप के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि अब एआईसीटीई और एमएचआरडी इनोवेशन सेल यूनिवर्सिटी और संस्थानों में हो रही इनोवेशन में तरक्की को देखते हुए उन्हें रैंकिंग दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जो स्टूडेंट्स सोसाईटी के सामने आ रही प्रोब्ल्मस का सही सोल्यूशन देते हैं उन्हें संस्थान और यूनिवर्सिटी के द्वारा ज्यादा क्रेडिट देना चाहिए।

एमएचआरडी इनोवेशन सेल और एआईसीटीई के द्वारा इस फीडबैक सेशन का आयोजन करने के पीछे कारण पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के 600 से ज्यादा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स से सुझाव, मुश्किलें और जरूरी जानकारी को प्राप्त करना था।

कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने 15 प्रोजेक्ट्स का भी प्रदर्शन किया।

सीजीसी लांडरा के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू तथा प्रेसीडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि अंतर अनुशासनात्मक दृष्टिकोण, कम्यूनिकेशन स्किल्स, टीम वर्क, समस्या का समाधान ढूंढने की क्षमता और लीडरशिप क्वालिटीज विकसित करके शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना, स्मार्ट इंडिया हैकाथाॅन एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जो रिसर्च और इनोवेशन में आपको आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हैफेड द्वारा कालका और मोरनी तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी

पंचकूला, 4 अप्रैल-

हैफेड द्वारा कालका और मोरनी तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी। 

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को कालका तहसील के गांव पिंजौर, मानकपुर, नानकचंद, बरसावल, खंडकुंआ, डेरागुरू, 9 अप्रैल को रायपुर, सीतोमाजरा, गोरखानाथ, औरिया, टंगरा हकीमपुर, गरीड़ा, 10 अप्रैल को जनौली, भवाना, टोरन, कजियाना, नाला टकरोड़, नाला ब्लाॅक, टिब्बी, बेरघाटी, नांदपुर और भोगपुर गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 11 अप्रैल को मोरनी तहसील के भोजजबयाल, भोज बालग, भोज नंगल, भोज टिपरा, भोज कोठी, भोज कोटी, भोज धारड़ा, 12 अप्रैल को भोज नाईटा, भोज मटोर, भोज पलासरा, भोज धारटी, भोज राजपुरा, भोज कोंटा, भोज कुंदाना गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को पंचकूला, कालका और मोरनी तहसीलों के ऐसे किसान जो 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाये वे रायपुररानी मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।