MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आज चैत्र नवरात्र मेलो का शुभारम हुआ

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी अंानद आरोड़ा।

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आज चैत्र नवरात्र मेलो का शुभारम हुआ। हरियाण की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद आरोड़ा ने अपने परिजनों सहित प्रथम नवरात्रा की पूजा में भाग लिया और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर श्रृृद्रालुओं व प्रदेश वासियों को चैत्र नवरात्र की मुबारकबाद दी और उनकें उज्जवल व खुशयाल जीवन की कामना की। पूजा अर्चना में उनके पति नरेन्द्र कुमार अरोड़ा, पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा भी उपस्थित रहें। मेले में प्रातः 3 बजे से ही श्रृृद्रालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए लाईनों में अपना स्थान लें चुके थे। 

श्रीमती आरोड़ा ने जिला प्रशासन, पुलिस और श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रृदालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्ष में 2 बार आयोजित होने वाले नवरात्र मेले में पंचकूला और कालका में हरियाणा के साथ-साथ चण्ड़ीगढ़, हिमाचल, पंजाब, उतर प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लाखों श्रृृद्रालु इन दोनों मन्दिरों में नतमस्तक होते है। उन्होंने बताया की श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा अन्य प्रबधों के साथ-साथ समाज सेवा की गतिविधिया भी चलाई जा रही है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में 6 से 14 अप्रैल तक नवरात्र मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले मे आने वाले श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए स्वस्छ पेयजल, शौचालयों, चिकित्सा सुविधा, सुविधाजनक परिवाहन सेवा सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गये है। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा की दृष्टि से 5 डी0एस0पी0, 700 पुलिस कर्मी, 150 होम गार्ड जवान तैनात किए गए है। मेला परिसर को साफ सुधरा रखने के लिए श्राईन बोर्ड द्वारा तथा नगर निगम पंचकूला द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं से भी अपील की वे भी मेला परिसर में सफाई रखने में सहयोग करंे। श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग पंचकूला कार्यालय द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र पर 24 घंटे श्रृृद्रालुओं को आवश्यक सूचनाए देने के साथ-साथ गुम हुए यात्रियों, गुम हुए समान की जानकारी भी दी जा रही है।  

श्री आरोड़ा ने बताया कि 7 अपै्रल से लेकर 14 अपै्रल तक नरायणी अराधना स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विखायत भजन गायक महामाई का गुणगान करेगें। उन्होंने बताया की भजन संध्या में 7 अप्रैल को गजेन्द्र फोगाट, 9 अप्रैल को ईश्वर शर्मा, 10 अपै्रल को कला चेतन मंच तथा श्री मुकेश कुमार मुदगिल, 11 अपै्रल को अमनदीप पाठक, 12 अपै्रल को श्रीमती रंजु प्रसाद और 13 अप्रैल को शमिन्द्र शम्मी भजन प्रस्तुत करेगें।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नवरात्र के दिनों में माता मनसा दैवी के दशॆन मात्र से सब दुखो का िनवारण हो जाता है

पंचकूला:

नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग 9 रूपों की आराधना की जाती है।

6 अप्रैल 2019 को पूरे देश में नवरात्र 2019 के पावन दिन शुरू हो गया।

इस अवसर पर माता मनसा दैवी में हजारो की तदाद में लोगो का आना शुरू हो गया।

माता मनसा दैवी में नवरात्रो पर भारी रश रहता है । लोगो की आसथा है, नवरात्र के दिनों में माता मनसा दैवी के दशॆन मात्र से सब दुखो का िनवारण हो जाता है ।

इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर में आने जाने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माथा टेक सके।

हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

गुजरात : 2019 लोकसभा चुनाव : गांधीनगर में अमित शाह का रोड शो

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनावी रैली की शुरुआत कर रहे हैं।

अमित शाह के रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। अमित शाह का रोड शो अहमदाबाद शहर के पश्चिमी इलाकों से गुजरेगा।

अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जिसके लिए उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। खास बात ये हैं कि आज भाजपा का स्‍थापना दिवस भी है। ऐसे में अमित शाह का ये रोड शो काफी अहम माना जा रहा है।

खबरों से मिली जनकारी के मुताबिक पहला रोड शो शनिवार सुबह अहमदाबाद के बाहरी इलाके सरखेज से शुरू होकर वस्त्रपुर में हवेली पर समाप्त होगा।  जबकि अमित शाह का दूसरा रोड शो शाम के समय साबरमती इलाके से गुजरेगा। 


MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

Happy Navaratri 2019 – 6 अप्रैल 2019 को पूरे देश में नवरात्र 2019 के पावन दिन शुरू हो जाएंगे

नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग 9 रूपों की आराधना की जाती है।

6 अप्रैल 2019 को पूरे देश में नवरात्र 2019 के पावन दिन शुरू हो जाएंगे, साथ ही हिंदूओं का नया साल यानि हिंदू नव वर्ष 2019 शुरू हो जाएगा।

नवरात्रों के पावन दिनों लोग मां दुर्गा की पूजा पाठ करते है और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। हिंदू ग्रंथों के मुताबिक, अगर कोई भी मां दुर्गा के पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं, तो उनकी इच्छा पूरी हो जाती है।

चैत्र नवरात्र 2019 का पावन पर्व यानि 9 दिनों तक तन और मन से केवल आदि शक्ति की ही आराधना की जाएगी।

नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग 9 रूपों की आराधना की जाती है।

हर जत्न किया जाता है मां को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने का।

नवरात्र पर्व की हिंदू धर्म में खास मान्यता है। ये नौ दिन पूरी तरह से देवी दुर्गा को ही समर्पित होते हैं।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे,अनोखा मंदिर, जहां उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूर्ण होती है मन्नत

नई दिल्ली:

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, हम जिस मंदिर की बात कर रहे है वो खजराना मंदिर है जो मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद है।

इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान गणेशजी के मंदिर के पीछे दीवार पर लोग उल्टा स्वास्तिक चिह्न बनाते हैं एवं इच्छा पूर्ण होने के पश्चात दोबारा आकर सीधा स्वास्तिक बनाते हैं।

अपनी इच्छापूर्ति हेतु ही है लोग यहां आते हैं एवं उल्टा स्वास्तिक बनाकर चले जाते हैं। ऐसा अनेक वर्षों से चला आ रहा है। बताया जाता है कि यहां आने वाले की प्रत्येक इच्छा पूर्ण हाेती है और जातक यहां दोबारा अवश्य आता है। 

इस मंदिर में बुधवार को पूजा का खास प्रावधान है। यहां इस दिन श्रृंगार के पश्चात भगवान गणेशजी की विधिवत आरती एवं भोग लगता है। शाम की आरती देखने हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सेंटर शोपिंग करियर एजुकेशन सोसायटी की ओर से शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया

कुरुक्षेत्र:

 हरियाणा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सेंटर शोपिंग करियर एजुकेशन सोसायटी की ओर से शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले में सहायक फैशन डिजाइनर का प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। 

सेंटर मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में कई बुटीक संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इन संस्थाओं ने 25 युवतियों का चयन भी किया।

अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा कौशल मिशन के तहत युवक-युवतियां प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। 

बुटीक से लेकर सिलाई व अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं। रोजगार मेले में एचएसडीएम की अधिकारी अंजलि धनखड़ ने विशेष तौर पर शिरकत की।

उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत युवा-युवतियों को स्वरोजगार बनाया जा रहा है ताकि वे अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकें।

इसके लिए बैंकों की ओर से स्व रोजगार शुरू करने वाले युवक-युवतियों को ऋण भी मुहैया करवा जाता है। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत सबसे ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। 

महिलाएं घर का काम-काज करने के साथ खुद का छोटा कारोबार शुरू करके अपने परिवार का पालन-पाेषण कर रहीं हैं।

इस अवसर पर रेणू आहलुवालिया, एकता समाज कल्याण समिति के चेयरपर्सन महेंद्र सिंह व अन्नया सहित सेंटर के सदस्य मौजूद थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री अब्दुल मियाँ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा का दामन थामा

लोकसभा चुनाव 2019 से ऐन पहले भाजपा के लिए अच्छी खबर आई है। आज पंचकूला जिला के मां चंडी देवी मंडल के अंतर्गत अभय पुर गांव में भाजपा ज़िला पंचकूला अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री अब्दुल मियाँ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा का दामन थामा।

आज यहां मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता की अध्यक्षता में  पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी इंडिया पंचकूला और चंडीगढ़ के जिला पर्धान सरफराज अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों के करीब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की। विधायक ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा और ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक द्वारा भाजपा का पटका पहना कर सभी सदस्यों को भाजपा में शामिल किया गया।


जॉइनिंग के बाद सरफराज अहमद ने कहा कि कांग्रेस या अन्य छोटे दल भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताते हैं जबकि ऐसा नहीं है। भारत के मुसलमान अब समझ चुके हैं।  कांग्रेस ने अब तक जातिवाद की राजनीति की। उन्होंने कहा पिछले 5 वर्षों में हमने देखा जो सबका साथ सबका विकास का नारा है वह पूर्ण रूप से सफल हुआ है। मोदी जी ने जात पात को ना देखते हुए जन हितैषी योजनाएं चला सभी वर्ग के लोगों को पहुंचे इसके लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा भाजपा की नीति और नियत को देखते हुए हमने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है और हम चाहते है की नरेंद्र मोदी दोबारा से देश के प्रधानमंत्री बने।


    विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी सदस्यों का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज तक फूट डाल राजनीति करने का काम किया।  उन्होंने हमेशा मुसलमान समुदाय के लोगों को डरा कर रखा कि अगर भाजपा सरकार में आती है तो आपका जीना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की उनके शासनकाल में देश में हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं दंगे – फ़साद की खबरें आती रहती थी। मगर आज आप सभी ने देखा मोदी जी के गुजरात में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहते तथा देश में 5 साल प्रधानमंत्री रहते हुए कोई भी दंगा नहीं हुआ। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर हर समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने का और समाज के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे इसके काम करती है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी डीसीपी को गिरफ्तार किया

गुरुग्राम:

 गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी डीसीपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पकड़े गए आरोपी ने गुरुग्राम में अपने आपको आईपीएस बताया और दिल्ली पुलिस के सिपाही से मारपीट की।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने दो घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रवक्ता के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति रियल एस्टेट का काम करता है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर काम करले वाले अंकित नाम के पुलिसकर्मी ने एक लिखित शिकायत दी थी।

शिकायत में अंकित ने बताया कि 4 अप्रैल को वह गुरुग्राम के एंबियंत माॅल के सामने रिश्तेदार का इंतजार कर रहा था।

तभी आरोपी फॉरच्यूनर कार में अपने अन्य साथी के साथ आया और बिना किसी वजह के गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी।

अंकित ने अपनी शिकायत में बताया कि कार में दो युवक आए थे। कार में बैठा एक युवक बाहर आया और अपने आप को गुरुग्राम पुलिस का डीसीपी बताते हुए बिना की वजह के गली-गलौच, अभद्रतापूर्वक व्यवहार व मारपीट करने लगा।

मारपीट करने के बाद जाते समय धमकी देकर गया कि इस बारे में कही शिकायत की तो अभी तो थोड़ा मारा है, आइंदा जान से मार दूंगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना डीएलएफ फेस-3 पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को एंबियंस माॅल के सामने ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान संदीप शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी मकान नम्बर एच-901, कैटरीना अपार्टमेंट्स, अम्बियन्स आइलैंड, गुरुग्राम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप शर्मा ने बताया कि वह रियल-एस्टेट का काम करता है और उसने दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ बिना किसी वजह से मारपीट की थी।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस तरह की वारदातें फर्जी डीसीपी ने माॅल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ भी पहले कर चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

UPSC Civil Services Result 2018 में कनिष्य कटारिया ने हासिल की पहली रैंक

UPSC ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें कनिष्क कटारिया ने पूरे भारत में पहली रैंक हासिल की है।

महिलाओं में श्रुति जयंत देशमुख ने पहली पोजिशन हासिल की है।

उन्होंने ऑल इंडिया रैंक पांच प्राप्त की है। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से नमृता जैन ने 12वीं रैंक प्राप्त की हैं।

10 टॉपर

1. कनिष्क कटारिया 2. अक्षत जैन 3. जुनैद अहमद 4. श्रवण कुमात 5. सृष्टि जयंत देशमुख 6. शुभम गुप्ता 7. कर्नाटी वरूणरेड्डी 8. वैशाली सिंह 9. गुंजन द्विवेदी . 10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा

इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए।

इनमें सामान्य वर्ग के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। 

इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। अनुदीप डुरीशेट्टी UPSC 2017 के टॉपर बने थे। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने जिला की जनता से अनुरोध किया है कि वे नवरात्रों के व्रत के दौरान प्रयोग किये जाने वाले कुटु, सिघाड़े, सिघाड़े के आटे और साबुदाने इत्यादि का प्रयोग करने से पहले यह जांच ले कि वह ताजा व शुद्ध होने चाहिए

पंचकूला, 5 अप्रैल-

सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने जिला की जनता से अनुरोध किया है कि वे नवरात्रों के व्रत के दौरान प्रयोग किये जाने वाले कुटु, सिघाड़े, सिघाड़े के आटे और साबुदाने इत्यादि का प्रयोग करने से पहले यह जांच ले कि वह ताजा व शुद्ध होने चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे इस तरह के पदार्थ शुद्ध व ताजे ही बेचे और बेचे गये सामान की रशीद अवश्य दें। उन्होंने यह परामर्श भी दिया कि कुटु व सिघाड़े के आटे के पकौड़े, टिक्की व पराठे इत्यादि का सेवन करने से परहेज करें और जहां तक संभव हो ताजे फलों का सेवन करें। 

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र की टीम द्वारा बाजार में ऐसे सामान की जांच भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे सामान के नौ नमूने लिये गये है, जिनमें चायपत्ती, मैंगो ड्रिंक, साबुदान, दूध, कुटु का आटा, ग्रीन मूंग, बासमती चावल, केले, पपीते के नमूने शामिल है। उन्होंने कहा कि ये नमूने विशेलषण के लिये खाद्य  प्रयोगशाला करनाल में भेजे गये है। उन्होंने कहा कि खुले में रखे गये पदार्थों, गले-सड़े फलों को मौके पर ही नष्ट करवाया गया हैं। 

सिविल सर्जन ने कहा कि माता मनसा देवी में भी खाद्य पदार्थों की जांच के लिये मोबाईल, खाद्य प्रयोगशाला की व्यवस्था की गई है। इस प्रयोगशाला में मात्र 20 रुपये की फीस देकर खाद्य पदार्थों की जांच करवाई जा सकती है। इस जांच के लिये प्रयोगशाला के तकनीकी अधिकारी अभिमन्यु (8950800553) से संपर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने सभी खाद्य पदार्थ, मिठाई और फल बिक्रताओं को परामर्श दिया कि वे अच्छी गुणवत्ता का सामान ही बेचे और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाये जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाही की जायेगी।