Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

समैम स्कीम अंर्तगत निकाला 168 कृषि यंत्रों का ड्रा

सिरसा, 30 मई। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम योजना के तहत स्थानीय पंचायत भवन में विभिन्न कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला गया। कृषि यंत्रों का ड्रा जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में निकाला गया।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कैटेगरी के सफल आवेदकों का 50 प्रतिशत वेटिंग के लिए भी ड्रा निकाला गया।  यदि सफल आवेदकों में कोई लेने से मना करता है या आवेदकों के कागजात मे कमी पाई जाती है तो वेटिंग लिस्ट में रखे  आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। 

इन कृषि यंत्रों के ड्रा में उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र चौहान, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा. सुनिल बैनीवाल, जिला बागबानी अधिकारी सतबीर शर्मा, खण्ड कृषि अधिकारी रानियां भागीरथ, प्रगतिशील किसान राजा राम, गांव शाहपुर बेगू से आशु, सदस्य स्वयं सहायता समूह गांव अलीकां एवं सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पंचकुला के टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया

पंचकुला: 30-05-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद आज शाम सात बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और वहीं वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को याद किया।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

गूगल ने गुरुवार को इंग्लैंड में ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 की शुरुआत डूडल बनाकर की।

दस टीमें एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी जो 14 जुलाई को अपने फाइनल का आयोजन करेगी।

टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक आधार पर उप निरीक्षकों में फेरबदल किया

फतेहपुर:

 चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर कैलाश सिंह ने प्रशासनिक आधार पर बुधवार को उप निरीक्षकों में फेरबदल किया है।

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि केशव प्रसाद वर्मा एसएसआई बिंदकी को ललौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

ललौली थानाध्यक्ष राजेश मौर्य को बिन्दकी का एसएसआई नियुक्त किया है। इसी तरह आबू नगर कोतवाली फतेहपुर के चौकी प्रभारी संदीप कुमार तिवारी को हुसैनगंज की भिटौरा पुलिस चौकी तथा राजीव कमल पांडे को जहानाबाद थाने भेजा गया है। 

इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कब किसका स्थानांतरण हो जाए पता नहीं। 

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

Panjab University, Chandigarh has extended the last date of Golden Chance

Chandigarh, May 29, 2019

This is for the information of the candidates in particular and public in 
general that Panjab University, Chandigarh has extended the last date of Golden Chance given to all Professional Courses/Undergraduate/Postgraduate Courses to complete the 
degree (i.e. Compartments/Re-appear/Improvement/Additional Subject), from 20.5.2019 to 6.6.2019. These examinations will be held in June 2019.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

Deposited their fee for PU – CET

Chandigarh, May 29, 2019

This is for the information of the candidates in particular and public in 
general that those candidates who had deposited their fee for PU – CET (P.G.) Entrance Test- 2019 well in time but could not complete their forms online should contact the Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre, Panjab University, Chandigarh to complete their forms upto 4th June 2019 till 4:00 P.M. The candidates should bring scanned photograph alongwith signature in Pen Drive alongwith a fine of Rs. 500/-. No further communication in this regard will be entertained thereafter.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा सरकार जल्द ही राज्य के व्यापारियों के हित में अहम कदम उठाते हुए उनके लिए सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू करने जा रही है।

पंचकूला 29 मई.

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के कार्यालय में बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जैन एें आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल के अलावा बोर्ड के अन्य सरकारी व गैर.सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार जल्द ही राज्य के व्यापारियों के हित में अहम कदम उठाते हुए उनके लिए सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू करने जा रही है। आज यहां हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जैन ने यह जानकारी दी। बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल के अलावा बोर्ड के अन्य सरकारी व गैर.सरकारी सदस्य श्री रत्नेश बंसलए श्री रवि सैनीए श्री रामनिवास गर्गए श्री खैरातीलाल सिंगला व श्री विजय गुप्ता उपस्थित थे।

श्री जैन ने बताया कि आज की बैठक में छोटे.बड़े व्यापारियों के लिए सामुहिक बीमा योजना बारे चर्चा हुई जिसके बारे में बताया गया कि आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इस बारे में विस्तृत योजना बनाई जा चुकी हैए यह अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही इसको पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावाए व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना का भी आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा खाका तैयार कर लिया गया हैए इसको भी अतिशीघ्र लागू कर दिया जाएगा।

बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिवकुमार जैन ने आगे बताया कि आज की महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के व्यापारियों के कल्याण हेतु व्यापारी कल्याण कोष गठित करनेए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिला स्तर पर सलाहकार समितियां बनानेए व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी बाजारों व मंडियों में सीण्सीण्टीण्वी कैमरे लगवानेए व्यापारियों को दिए जाने वाले सी.फार्म की वैरीफिकेशन सरकार द्वारा अपने स्तर पर करवानेए उच्चतम करदाता के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मान योजना लागू करनेए अधिकृत मंडियों में सरकार द्वारा आबंटित प्लाट पर अनेक वर्ष पहले बनी दुकानों का कम्पलीशन सैर्टिफिकेट जारी करने जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

श्री जैन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार व्यापारियों के हित के लिए प्रतिबद्घ है। उनको कहा कि पिछले पौने पांच वर्षों में राज्य में व्यापार करने के लिए सुरक्षित माहौल बना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों को हर प्रकार की सहूलियत देने का प्रयास किया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पतंजलि योग समिति, डेराबस्सी ने यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ़ ग्रुप, लालरू, डेराबस्सी मोहाली के विधार्थियों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया।

डेराबस्सी:

पतंजलि योग समिति, डेराबस्सी ने यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ़ ग्रुप, लालरू, डेराबस्सी मोहाली के विधार्थियों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया। योग शिक्षक और युवा प्रभारी (लालरू) राजन बत्रा ने प्रणायाम, आसन, योगिक-जॉगिंग, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है तो वह जीवन को स्वस्थ और तनाव मुक्त रखा सकता है। यदि छात्र सुबह योग करते हैं, तो वे अध्ययन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है|

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।

पंचकूला, 29 मई-

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल ने आज सेक्टर-14 स्थित बाल कल्याण परिषद कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कोर्साें के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों व महिलाओं से इन कार्यक्रमों में और अधिक सुधार के लिये सुझाव भी मांगे।

 ढुल ने इस अवसर पर कहा कि युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिये सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिये कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है और यदि व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर प्रयास करें तो जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। 

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने इस मौके पर बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, डे केयर, बाल पुस्तकालय, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, फेंशन डिजाइंनिंग, सिलांई व कढ़ाई केंद्र चलाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 11 अप्रैल को भी विभिन्न कोर्साें के 140 प्रशिक्षकों को उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किये थे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक, युवतिया और महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर चुकी है।