MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

लॉकडाउन के दौरान आमजन के सहयोग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं स्वयंसेवी व दुकानदार

सिरसा, 27 मार्च।


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में परेशानी न हो इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से वार्ड वाइज व मोहल्ला वाइज सब्जी व फल की सप्लाई रेहडिय़ों के माध्यम से करवाई जा रही है।


                 उपायुक्त ने बताया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक भी नागरिक हित में सहयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देकर लोगों की मदद करना चाहता है। वह इस वेबसाइट सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन पर जाकर अपना पर पंजीकरण कर सकता है। स्वयं सेवकों को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संघर्ष सेनानी का नाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कोई भी इच्छुक दुकान / स्टोर मालिक (किराना / सब्जी / दूध / केमिस्ट, आदि) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है एवं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि नागरिक कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें और बहुत अधिक जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर न निकलें। आमजन को लॉकडाउन के दौरान जरूरत की हर चीज उनके घर पर ही मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से घरों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले स्वयंसेवकों सहित दुकानदारों का भी पंजीकरण किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सिरसा शहर के थोक सामान विक्रेताओं व किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची जारी

सिरसा, 27 मार्च।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आमजन को किसी प्रकार की परेशानी हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि थोक सामान विक्रेताओं व किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची जारी की गई है। नागरिक इन दुकानदारों से फोन पर सम्पर्क कर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी की पालना करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।

शहर के थोक सामान विक्रेताओं की सूची


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मै. भगवान दास एंड संस (94160-45515), मै. मूल चंद दुर्गा पार्षद (94162-78304), मै. चानन मल एंड कंपनी (92555-99082), मै. राम चंद्र मनसा राम (70150-30353), मै. दर्शन सिंह हरनाम सिंह (98962-95594), मै. राजेश ट्रेडिंग कंपनी (94664-90933), मै. मांगे राम नंद किशोर, मै. हरजीत सिंह सतिंद्रपाल सिंह (94661-28387), मै. चानन मल विनोद कुमार (98124-25848), मै. मुंशी राम एंड कंपनी (98121-00353), मै. साबू ब्रदर्स (80535-53401), मै. रति राम चनन मल (94677-39451), मै. मक्कर ट्रेडर्स (92541-22168), मै. जयमल सिंह एंड संस (99960-45022), मै. गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी (94682-31040), मै. रोशन लाल रातुसरिया एंड संस (92157-24142), मै. श्याम ट्रेडर्स (98966-50842), मै. कन्नी राम गुलजारी लाल (94164-39131), मै. सुशील कुमार अजय कुमार (98966-50841), मै. कृष्ण लाल महाराणा एंड संस (98135-20124), मै. हरनाम सिंह सुरेंद्र पाल सिंह (98120-25734), मै. श्याम एंटरप्राइजेज (94160-48244), मै. राम गोपाल नारायण दास (92153-22431), मै. सतगुरु ट्रेडर्स (99965-39377) व मै. किशन लाल ललित शाम (99963-38558) से खरीददारी कर सकते हैं।


शहर के किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने दैनिक जीवन में खाने पीने के सामान की खरीद अपने नजदीकी किरयाणा विक्रेता से कर सकते हैं। ये दुकाने प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि बरनाला रोड़, राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 05 में मैं. गर्ग जनरल स्टोर, जितेन्द्र कुमार (9315647331), बरनाला रोड, भगत सिंह वार्ड नंबर 06  कॉलोनी में मैं. महाजन जनरल स्टोर, विनय गुप्ता (9896293078), हिसार रोड, वार्ड नंबर 8 में मैं. ग्रोवर किरण स्टोर, डिपेंडर ग्रोवर (9729102223, 8000464000), गोविंद नगर, वार्ड नंबर 08 में मैं. खुंगर जनरल स्टोर, संजीव कुमार (9354863700), हिसार रोड, वार्ड नंबर 04 में मैं. लोवी किरण स्टोर, चंदर नागपाल (9416124900, 9992251608), हिसार रोड, वार्ड नंबर 04 में मैं. नागपाल किरयाना स्टोर, विशाल कुमार (9812605149, 9729707440), हिसार रोड, वार्ड नंबर 4 में मैं. जगदीश किरण स्टोर, जगदीश कुमार (7206194744, 9306084930), हुड्डा रोड, अजय विहार, हुडा सेक्टर 19 और 20 में मैं. शिव डिपार्टमेंटल स्टोर, राजीव गोयल (9416595787, 9992400052), हुडा सेक्टर 19 और 20 में मेहाज अहाजा डिपार्टमेंटल स्टोर, आहूजा (9812144856), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मैं. श्री बाला जी किरण स्टोर, राजन कुमार (9416305013, 8569900628), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बाटा कॉलोनी में मैं. अरोरा किरण स्टोर, पवन (9416117539, 9416619804), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मैं. अनमोल वराइटी स्टोर, अनीश कुमार (9813109091, 8708208089) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं।


                साथ ही आमजन सूरतगढिया बाजार, वार्ड नंबर 19 में मैं. कमल ट्रेडर्स, कमल (9728366101), वार्ड नंबर 20 में मैं. सुरेश कुमार कुलभूषण, सुरेश कुमार (8901118970, वार्ड नंबर 21 में बागला ट्रेडिंग कंपनी, अनिल कुमार (9896302446), कीर्ति नगर, वार्ड नंबर 09 और 10 में मैं. अग्रवाल क्रिया स्टोर, बिट्टू अग्रवाल (9671663038), भादरा बाजार, पटेल बस्ती, भीम कॉलोनी और नोहरिया बाजार, वार्ड नंबर 13, 14 और 15 में मैं. रतूसरिया डिपार्टमेंटल स्टोर, अभिषेक (9812106003, 9812778372), वार्ड नंबर 16, 17 और 18 में मैं. जनक राज जगदीश कुमार, एकता चौक, जनक राज (9466059321), वार्ड नंबर 15 और 16 सदर बाजार  में मैं. वाधवा जी डिपार्टमेंटल स्टोर, सनी वाधवा (9215521720), खैरपुर, हिसार, वार्ड नंबर 04 और 08 में मैं. दीपक किरण स्टोर, रमेश कुमार सेतिया (9255105074), आर्य समाज रोड, गीता भवन, वार्ड नंबर 15 व पूरे शहर में मैं.कक्कड़ किराना स्टोर, दीपक कुमार (9416310002), वार्ड नम्बर 08 में मैं. कन्फेक्शनरी, कुलबीर सिंह (9254477006, 9996822066), वार्ड नंबर 20 में मैं. ओम प्रकाश अंकित कुमार, दिपेश कुमार (9255409191, 8607100011), वार्ड नंबर 02 में प्रेम नगर और अग्रवाल कॉलोनी, मैं. अम्बय किरयाना स्टोर, महावीर सिंह (9355317776, 9315137023), जे.जे. कॉलोनी, वार्ड नंबर 28 और 29 में मैं. मेहता डिपार्टमेंटल स्टोर, (9992299500), आई.टी.आई रोड की ओर मैं. अनमोल किरण स्टोर, (7056280477), वार्ड नंबर 26 में मैं. कुलदीप सिंह किरण स्टोर, (9416433647), रनिया चुंगी ऐरिया में मैं. अक्षय किरण स्टोर, (9050440200) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं।


                इसके अलावा शहर में मैं. गोयल केक हाउस और बेकरी बजरंग (7015851446, 9416048498), मैं. चंदन बेकरी, सदर बाजार, नेक सिंह राणा (9896266661), मैं. बंसल कन्फेक्शनरी, आर्य समाज रोड, ललित बंसल को सभी वीटा उत्पाद (9996470711), कोर्ट कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, एमसी कॉलोनी में मेला बाला जी हलवाई और डिपार्टमेंटल स्टोर, अरुण कुमार (9729118319), द्वारका पुरी में मैं. राजेश कुमार राकेश कुमार परवेश गोयल (9896259545), गुरुनानक नगर, खैरपुर में मैं. बब्बर जनरल स्टोर, विनोद कुमार (9354410436), वार्ड नंबर 04 में मैं. सेठी डिपार्टमेंटल स्टोर, विनोद कुमार (9416643113), वार्ड नंबर 08 में मैं. जग्गा किरण स्टोर, अशोक कुमार (9416588086), वार्ड नंबर 04 और 08 में मैं. बत्रा क्रिया स्टोर, गौरव बत्रा (9996511555), हुडा चौक, खैरपुर में मैं. शर्मा डिपार्टमेंटल स्टोर, पवन शर्मा (9416309606), वार्ड नंबर 05 में गांधी करियाना स्टोर, सुभाष चंदर (9466543021) व वार्ड नंबर 06 और 07 कोर्ट कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, एमसी कॉलोनी में मैं. बाला जी डिपार्टमेंटल स्टोर, अरुण कुमार (9416435363, 9729118319) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।

सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।

पंचकूला 27 मार्च-  सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीपीएल परिवारों, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं कामगार योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को शामिल किया गया है। इसके अलावा यदि इन तीनों कटैगरी में कोई परिवार रजिस्टर्ड नहीं है तो उनके लिए  कि ूूूण्चववतचतमहण्ींतलंदंण्हवअण्पद वैबपोर्टल खोला गया है। इस पर ऐसे पात्र परिवार रजिस्टर्ड करवा सकते है। उन्हें भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।   

 उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवारों, मुख्यमंत्री, परिवार समृद्वि योजना तथा निर्माण कार्य में लगे हुए परिवारों के खाते में सीधी आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उसी प्रकार अन्य परिवारों को भी राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसलिए जिन परिवारों का नाम बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं है वे भी वितिय सहायता लेने के लिए रजिस्टर्ड करवा सकते है। कोविड-19 से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बवअपकेेींतलंदंण्पद पर संपर्क कर सकते हैं।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा में कोविड.19 से संबंधित जानकारी देने या शिकायतों के निवारण हेतू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

पंचकूला 27 मार्च.  हरियाणा में कोविड.19 से संबंधित जानकारी देने या शिकायतों के निवारण हेतू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  हरियाणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एसएमपीएलए एससीओ न0 .6, सेक्टर.16 ए पंचकूला में राज्य स्तरीय कॉल सेंटर बनाया गया है। यह कॉल सेंटर प्रदेशवासियों को 24 घंटे आवश्यक सेवाओं बारे सहायता प्रदान करेगा।  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस पंचकूला में स्थित इस काॅल सैंटर के हेल्पलाइन नंबर 1075 व  8558893911  है। इस काॅल सेंटर के नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकता है। इसके अलावा शीघ्र ही एक ओर हैल्प लाईन नम्बर 1100 भी शुरू किया जाएगा।    

     उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर के लिए लगभग 40 ऑपरेटरों को रखा गया है और 2 लीजलाइनें पीआरआई सुविधा के साथ ली गई हैं। एक समय पर 60 ऑपरेटर काम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में एक साथ एक समय पर 300 ऑपरेटरों के कार्य करने की सुविधा है।    

      उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में प्रतिदिन लगभग 3000 कॉल प्राप्त हो रहे हैं। इनमें कोरोना से संबंधित कॉल के अलावाए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति पुलिस परिवहन शहरी स्थानीय निकाय उद्योग शिक्षा और श्रम विभागों से संबंधित कॉल्स भी प्राप्त हो रही हैं।   

    उन्होंने बताया कि इन सभी विभागों के कर्मचारी इस कॉल सेंटर में तैनात है और कॉल सेंटर का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता जैसी सभी सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में लगभग 13 हजार लोगों से काॅल प्राप्त हो चुकी है जिनका निपटान सुनिश्चित किया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आनन्द मोहन शरण ने जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बारे विस्तार से जानकारी ली

पंचकूला 27 मार्च-  प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आनन्द मोहन शरण ने जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बारे विस्तार से जानकारी ली और सैक्टर 19, 20 आशियाना, सकेतड़ी, माता मनसा देवी स्थल आदि स्थानों का दौरा किया और लोगों से खाना एवं सूखा राशन मिलने बारे जायजा लिया। 

इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं नोडल आफिसर विशाल सेनी, जिला कल्याण अधिकारी भगत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रधान सचिव ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जिला के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक व्यक्ति तक खाद्य सामग्री, फल, सब्जिंया, दूध आदि की सूची पंहुचाना सुनिश्चित करें ताकि वे आवश्यकताअनुसार सप्लाई ले सकें। उन्होंने कहा कि नगर पार्षद, सरंपच, रेजिडेंस वैल्फेयर एसोसिएशन सहित अधिकांश लोगों तक खाद्य सामग्री, फल, आदि की सूची पहंुचनी चाहिए। 

प्रधान सचिव ने सैक्टर 19 स्थित मार्केट में मिठाईयों की दूकान पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रस्सी, टेप आदि लगाकर सोशल डिस्टेंस का पैमाना बनाया जाए ताकि लोग सामान लेते समय उचित दूरी बनाए रखें। इसके लिए चूना आदि लगाकर मार्किंग भी की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सूखा राशन पहंुचाने के लिए सूची बनाकर बांटना सुनिश्चित करने को कहा।  श्री शरण ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को खाने के पैकेट भी वितरित करवाना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा सूखा राशन के पैकेट बनवाकर वितरित करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए ताकि विशेषकर झुग्गी झोप़ि़ड़यों में रहने वाले लोग आसानी से खाना बना सकें और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के अभयपुर, सकेतडी, बुढनपुर, आशियाना सैक्टर 20, सैक्टर 25, सैक्टर 14, सैक्टर 19, सैक्टर 6 आदि स्थानों पर लगभग 4 हजार खाने के पैकेट बनवाकर बंटवाए जा रहे है। इस कार्य में सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं : सीएमओ

सिरसा, 27 मार्च।


               सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला में अब तक कुल 293 व्यक्ति बाहर से आए, जिनमें से 290 को ट्रेस कर लिया गया हैै। इनमें से 76 ने 28 दिनों का अपना क्वारंनटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। साथ ही 20 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तथा 2 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। उन्होंने बताया कि सोशल ट्रांसमिशन के जरिए इनके सम्पर्क में 6 लोग आए थे तथा उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। इसी प्रकार एक व्यक्ति को आईसोलेशन में रखा गया है।


                   उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

लूट गिरोह का पर्दाफाश

लूट गिरोह का पर्दाफाश

सिरसा,27 मार्च……….जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीते 31 दिसम्बर 2019 को 20 हजार रुपये 16 मार्च 2020 को बप्पां क्षेत्र में हुई 45 हजार की लूट की गुत्थी को सुलझाने में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है । इस संबंध सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय कुमार ने बताया की पक़डे गए अरोपियों की पहचान वकील पुत्र जगदीश चंद व बूटा सिंह पुत्र काका सिंह वासियान बंप्पा के रुप में हुई है । सीआईए प्रभारी ने बताया की सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा बंप्पा पर मौजुद थी इसी दौरान गुप्त सुचना मिली की बंप्पा क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गांव के स्टेडियम में बैठे है । इस सूचना को पाकर सीआईए कालांवाली पुलिस टीम मौका पर पंहुची और दो युवकों को काबू कर लिया सीआईए प्रभारी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,लोहे की दातर व लूटी गई दस हजार रुपये की राशि भी बरामद कर लिए है । उन्होने बताया की पुछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने अनेकों वारदातें भी कबूली है । सीआईए प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान आरोपियों कि निशान देही पर लूटी गई सम्पति बरामद कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जागरूकता वाहनों ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर की लॉकडाउन में सहयोग की अपील

सिरसा, 27 मार्च।

लोक सम्पर्क विभाग द्वारा ई-रिक्शा व जागरूकता वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है आमजन को जागरूक

जागरूकता वाहनों ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर की लॉकडाउन में सहयोग की अपील


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार आमजन को कोरोना वायरस से बचाने और उन्हें जागरूक करने को लेकर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला में जागरूकता वाहन चलाए गए हैं। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव के प्रबंधों व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा शहर में प्रचार प्रसार को और तेजी देते हुए ई-रिक्शा के माध्यमों से गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


                   विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों से दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की ज रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।


                   शुक्रवार को जागरूकता वाहनों ने सिरसा शहरी क्षेत्र, खैरेकां, पंजुआना, कर्मगढ, खुइयां नेपालपुर, मौड़ांवाली, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, बुखाराखेड़ा, खारियां, भुन्ना, चक्कां, घोड़ांवाली, केहरवाला, दारेवाला, रामगढ, रामपुरा, रजपुरा, नुइयांवाली, ओढ़ां, कंगनपुर, बाजेकां, नेजियाखेड़ा, अलीमोहम्मद, चाढीवाल, दड़बाकलां, नाथूसरी चौपटा, नाथूसरी कलां, गिगोराणी, कागदाना, माखोसरानी, केहरवाला, नरायणखेड़ा, गदली, डिंग मंडी, पतली डाबर, डिंग रोड़ आदि गांवों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

गली मौहल्लों में फल व सब्जियां पहुंचाने के लिए रेहड़ी चालकों की संख्या बढ़ाई

सिरसा, 27 मार्च।

घरों में फल व सब्जी की सुचारु आपूर्ति के लिए रेहड़ी चालकों के नाम व मोबाइल सहित दूसरी सूची जारी


               उपायुक्त रमेश चंद बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव फैलाव को रोकने तथा दुकानों पर भीड़ हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वार्ड वाइज व गली मोहल्लों में रेहडिय़ों के माध्यम से सब्जी फल भिजवाए जाएंगे। इसके लिए रेहड़ी चालक के नाम व मोबाइल नम्बर सहित रेहड़ी चालकों की संख्या बढ़ाते हुए दूसरी सूची जारी की गई है ताकि आमजन को सब्जी व फल आदि की उपलब्धता में परेशानी न हो।


                उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नम्बर एक चत्तरगढ़ पट्टी में रेहड़ी चालक देस राज (94660-04841), अशोक कुमार (81682-17458), नारायण सिंह (85299-48480) व अजीत कुमार (94161-24006), वार्ड नम्बर दो के प्रेम नगर, जनकल्याण कॉलोनी, जैन कॉलोनी, विशाल नगर, अग्रवाल कॉलोनी, चावला कॉलोनी, शक्ति नगर, पुलिस लाइन क्षेत्र में वेद प्रकाश (93067-44007), अरुण कुमार (94164-49992), जगदीश (82955-70323), सविर मियाँ (85728-49242), मुनारिका यादव (97296-69419), महेन्द्र प्रजापति (96085-67365), अनेश्वर कुमार, गदर अहमद (99739-96112) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर तीन में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बाटा कॉलोनी, हुडा सेक्टर-20, ईआर ग्रुप, धानी प्लांटा (हरिजन बस्ती) में बृजेश (79064-99642), सुभाष (93067-88901), गिरधारी लाल (93541-71708), राम प्रवेश कुमार (95181-87631), प्रदीप यादव (96716-79564), वार्ड नम्बर चार में ग्राम खैरपुर क्षेत्र, हुडा सेक्टर-19, महावीर कॉलोनी, फै्रंड्स कॉलोनी, जीटीएम कॉलोनी में राम परवेश कुमार (95181-87631), प्रदीप यादव (96716-79564), अवध राम (99965-03280), चंदर मल यादव (85710-34945), सवतार मियां (86849-81248), वार्ड नम्बर पांच में डीसी कॉलोनी, नहर कॉलोनी, राम कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, एमआईटीसी कॉलोनी, एडीसी कॉलोनी, गुरुनानक नगर में सुनील 9 (85635-77689), विजय कुमार (97286-88827), मिलख राज (99927-23084), राम बाबू (90264-16662), अवधेश (81688-53897), धर्मेंद्र (78764-50773), छोटे लाल (76077-85361), देवकी नंदन शर्मा (97288-13815) व अवधेश कुमार (81688-53897) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर छह में भगत सिंह कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, कोर्ट कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, लेआउट कॉलोनी, सुभाष बस्ती -1 में दीपक (98176-86559), राम परवेश (80537-18470), नरेंद्र कुमार (85708-59967), अख्तर अहमद (97297-76786), दिनेश पाल (76077-85361), मोहन प्रजापति (85708-59013), दर्शन कुमार (92531-57119), मुकेश (88582-77719), दर्शन राज (92542-63119), सतीश कुमार (92152-31082), शाम कुमार (83960-30855), राजेन्द्र यादव (94681-65483), वार्ड नम्बर सात में एमसी कॉलोनी-1, खन्ना कॉलोनी कुछ भाग, गोबिंद नगर, अग्रसैन कॉलोनी कुछ हिस्सा में अरुण कुमार (98962-19950), मनोज कुमार (89013-99666), नरेश यादव (82959-27750) व शंकर प्रजापति (97297-73221), वार्ड नम्बर आठ के खन्ना कॉलोनी, बूटा राम कॉलोनी, खैरपुर नया, दयाल सिंह नगर क्षेत्र में धीरेन्द्र कुमार (98175-56076), सूरज भान (88148-92325), हरीश (93067-15026), महेंदर पाल (97280-77421), वैशांत (70563-72115), बंसी धर (819989-89803), निखिल (82888-02005) नरेश (82954-49622) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 9 के कीर्ति नगर कुछ भाग, ऑटो मार्केट, हरिविष्णु कॉलोनी, भारत नगर, परशुराम नगर व गणेश बिहार क्षेत्र में विजय शंकर (94682-95631), चंदकी राम (97280-77421), गुड्डू कुमार (95415-47628), जग प्रसाद (85708-59967), सुधीर पाल (78977-40510), मंगत राम (96219-14986), राम लाल (89300-87983), वार्ड नम्बर 10 के कीर्ति नगर, भगत सिंह कॉलोनी, शिव नगर क्षेत्र में प्रमोद कुमार (70270-77268), विजय (99966-42840) व सतेंद्र प्रजापति (91353-28759), वार्ड नम्बर 11 के कल्याण नगर, शांति नगर, डेरा सच्चा सौदा क्षेत्र, प्रीत नगर, परमार्थ कॉलोनी क्षेत्र में दुर्योधन (82218-82234), संदीप कुमार (98139-45306), उपेंद्र कुमार यादव (93062-03021),  राज (90343-86777), राजीव कुमार (94161-17095), जितेन्द्र कुमार (93155-01847) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी।


                उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 12 के मेला ग्राउंड, जगदम्बे कॉलोनी, मोहल्ला सिंगिकाट, एमसी कॉलोनी-2 क्षेत्र में शंकर शाह (83970-15493), कन्हैया लाल (76073-81042), कुंज बिहारी (82951-74126), गजजे सिंह (93158-92492), बाबू प्रजापति (93541-71708) व दिनेश कुमार (70270-77268), उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 13 के पटेल बस्ती, भीम कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, मोहल्ला जंडवाला, भादरा तालाब क्षेत्र में अभिषेक (75258-05673), चंदर शेखर (75258-05673), राज कुमार (99967-78093), सुनील कुमार (80099-88975) व इंद्र देव यादव (70827-01454), वार्ड नम्बर 14 के कीर्ति नगर कुछ भाग, ग्रेवाल बस्ती, अग्रसैन कॉलोनी भाग-दो व नंदन वाटिका क्षेत्र में मुन्ना (94067-88794), कश्मीरी लाल (98965-67897), जतिन (95182-70042), मनोज कुमार (89013-99666), विजय कुमार (92546-63700), मुलख राज (99910-20117) व विजय कुमार (92530-26849) द्वारा फल व सब्जियां वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 15 के काठ मंडी, लोहिया बस्ती, भादरा बाजार, गांधी मार्केट एरिया, रोड़ी बाजार, मोहल्ला जेल ग्राउंड, गुरु तेग बहादुर मार्केट क्षेत्र में सुनील (82950-60113), राम स्वरूप (99922-53221), रोहताश (90502-01441), संतोश यादव (94056-89526), ठाकुर यादव (80592-43415), सुरेंद्र कुमार (99911-22811) व संतोष यादव (98968-18790), वार्ड नम्बर 16 के मोहल्ला तेलियन, पुराना सिविल अस्पताल बाजार, द्वारका पुरी, मोहल्ला धोबियान, गली चोपड़ा वाली, मोहल्ला धनकान क्षेत्र में राजू यादव (74949-63794), जगदीश कुमार (93549-58438), उदय दास (83070-40149), सरयू यादव (86850-69980), योगेन्द्र यादव (85700-84269), राजेन्द्र यादव (82951-37567), सुभाष चंद्र (94167-28377), दलीप यादव (82957-37960), संतोष कुमार (93046-09066), विजय नारंग (97286-01786), सीता राम कुमार (93061-40547), संदीप कुमार (87086-73272), सरजू प्रजापति (86073-60437), ब्रह्मïदेव यादव (74820-04721), महेन्द्र यादव (85700-21783), सुरेश यादव (82950-65073), प्रकाश यादव (82958-83216), धर्मपाल (87084-78121), दिनेश यादव (85710-65094) व चामरी यादव (98965-45368) द्वारा फल व सब्जियां वितरित किए जाएंगे।


                उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 17 के आरएसडी कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, मुल्तानी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, सुभाष बस्ती-2, अनाजमंडी क्षेत्र में मोहन यादव (94720-47997), राजेश यादव (93507-82422), राजेश कुमार यादव (76783-37799), बिशनाथ (73570-26835), राजेंद्र कुमार (70828-26219), वाहिद (80,594-89,484), संजय यादव (79884-99552), शुभ यादव (93062-13920), रंजीत यादव (91026-48504), विनोद यादव (91629-12906), विजय यादव (96612-36859), उमेश यादव (73575-54153), मनोज (98964-31761), कमलेश यादव (81990-25192), नधु यादव (72941-14272) व दिनेश यादव (90063-40365) द्वारा फल व सब्जियां वितरित किए जाएंगे।


                उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नम्बर 18 के कच्चा बास, मोहल्ला इंद्रपाल, मोहल्ला लखी तालाब व भगत सिंह पार्क क्षेत्र में सूरज (70157-10492), धादू यादव (70827-69199), विजय यादव (82952-05711), सचिद्दानंद (93505-44192), सोहन लाल (99926-82413), वीरेंद्र यादव (82954-30770), वेद प्रकाश (94660-88195), राज कुमार (78766-07777), बालक राम (70567-50297), विनोद (88405-79521), ओम प्रकाश (99965-39684), राजू यादव (85718-83780), वार्ड नम्बर 19 के गुरुद्वारा क्षेत्र, रनिया बाजार, नोहरिया बाजार वेस्ट साइड, मोहला डाकोत, सूरतगढिय़ा बाजार वेस्ट साइड क्षेत्र में बबलू (89302-74935), प्रमोद कुमार (79885-46305), लालू वर्मा (87082-54270), धर्मेंद्र (99927-21370) व प्रदीप (85719-67654) फल व सब्जियां वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 20 के नोहरिया बाजार पूर्व की ओर, सूरतगढिया बाजार पूर्व की ओर, थाना बाजार लक्कड़ मंडी, भादरा बाजार पश्चिम की ओर व मोहला दफ्तरीया क्षेत्र में प्रह्लाद (94161-54892), देव राज (92531-12527), निरंजन (83039-01124), धीरेंदर (95728-56648), शंभु कुमार (90170-38234), वार्ड नम्बर 20 के मोहल्ला गौशाला, मोहल्ला  थेड़ कुछ भाग क्षेत्र में प्रवीण कुमार (93506-91109) व वीरेंद्र कुमार (93062-92179), वार्ड नम्बर 22 के पीर बस्ती, कच्चा थेड़, गली मुख्तियार सिंह थानेदार क्षेत्र में राज कुमार (99921-18028), राम विलास (86070-10810), महेंद्र (98926-02535), वार्ड नम्बर 23 के मोहला थेड़ में कृष्ण (90680-48204) व सतबीर (93559-70262), वार्ड नम्बर 24 के मोहल्ला कुछ भाग, गली रवि दास मंदिर क्षेत्र, भाखड़ा कॉटन मिल एरिया, सरस्वती कॉलोनी, रेगर बस्ती क्षेत्र में रूप सिंह (73108-73596), संजीव कुमार (73108-73596), मिश्री लाल (79883-58896), राकेश कुमार (99928-14711), नरेश कुमार (86077-37840) व संदीप कुमार (98139-39306) फल व सब्जियां वितरित करेंगे।


                उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 25 के मोहल्ला गुजरान, चंगेरिया मोहल्ला, गांधी कॉलोनी, भाट मोहल्ला व नई सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में सुरेश यादव (93065-69234), जय शंकर यादव (94167-25104), जनार्दन (98964-55542), विजय पाल (63940-82731) व नरसी राम (98130-74240), वार्ड नम्बर 26 के जनकल्याण कॉलोनी, गुरु नानक नगरी, गुरु तेग बहादुर नगर, बाजीगर बस्ती, सिविल अस्पताल रोड, राम नगरिया, श्याम कॉलोनी, तारा बाबा कुटिया क्षेत्र व लखिंदर साहनी क्षेत्र में जियावन लाल, नरेश कुमार (83071-57871), राकेश कुमार (94671-62126), राज कुमार (63980-58198), राजू यादव (72960-52503), रजत चावला (79883-40031), रामजी यादव (86074-71923), मनोहर सिंह (90506-44421) व जगु साहनी (85728-58742), वार्ड नम्बर 27 के नाथ मोहल्ला, जे.जे. कॉलोनी, लार्ड शिवा कॉलेज एरिया क्षेत्र में प्रभु दयाल (99921-18139), केदार यादव (93503-12610), कोट (85294-12799) फल व सब्जियां वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 28 के एक-ब्लॉक एकता नगर, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, डी-ब्लॉक, ई-ब्लॉक क्षेत्र में हरि सिंह (98129-77224), सतीश कुमार (98170-84942), राजेश (93068-55294), प्रेम चंद (98967-58109), महिपाल (79,885-07,587), राकेश कुमार (83073-41516), महेश (95806-56114), राम जीवन (96953-82451) व ललित मोहन (83072-12259), वार्ड नम्बर 29 के ए-ब्लॉक, अतिरिक्त मंडी कुछ हिस्सा, संजय कॉलोनी क्षेत्र के शिव कुमार (98129-43017), विजय कुमार (98129-43017) व रविंदर (73577-60603), वार्ड नम्बर 30 के अतिरिक्त मंडी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र -1 में धर्मपाल (80593-77575), शेर सिंह (80592-97132) व कृष्ण चावला (77000-23495), वार्ड नम्बर 31 के पुराना चत्तरगढ़ पट्टी, विष्णु पुरी कॉलोनी, ढाणी सोरगर, ढाणी ठाकुरान क्षेत्र में अर्जुन यादव (82954-30382), अशोक कुमार (93508-10834), बलवंत (95883-32075), उपेंद्र कुमार (70700-34218) व मुकेश कुमार यादव (97297-74926) फल व सब्जियां वितरित करेंगे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनेाहर लाल ने आज कहा कि सरकार ने कोरोना से संक्रमित लोगों के आइसोलेटिड वार्ड में डयूटी या कोविड टेस्टिंग लैब में तैनात और इस प्रकार के कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

चंडीगढ़, 26 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनेाहर लाल ने आज कहा कि सरकार ने  कोरोना से संक्रमित लोगों के आइसोलेटिड वार्ड में डयूटी या कोविड टेस्टिंग लैब में तैनात और इस प्रकार के कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टरों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि को 50 लाख रुपये, नर्सों के लिए 30 लाख रुपये व अन्य कर्मचारी, चाहे पक्के हों या अनुबंध पर, के लिए 20 लाख रुपये किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार उनके अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन खरीद अवश्य की जाएगी। वर्तमान परिस्थितियों में 14 अप्रैल, 2020 तक खरीद करना संभव नहीं है, इसलिए परिस्थितियों के अनुकूल होते ही 15 अप्रैल और 20 अप्रैल से क्रमश: सरसों और गेहूं की खरीद की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जितना संभव हो अपनी फसल को घर में स्टोर करें और संभव न हो पाए तो मार्किटिंग बोर्ड की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और खरीद में देरी के कारण किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई की व्यवस्था के लिए शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा एक योजना घोषित की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने आज चण्डीगढ़ से टेलीविजन के माध्यम से प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया व अन्य अफवाहों से भ्रमित न हों। सरकार लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के प्रबंध कर रही है और सरकार ने एक वैबसाइट covidssharyana.in शुरू की है जिस पर राशन, करियाना, दूध, सब्जी व फल और दवाइयों आदि की आपूर्ति करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


        इसके अतिरिक्त, स्वैच्छिक सेवा के लिए भी इस पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। यह वैबसाइट इसलिए शुरू की गई है ताकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें समय पर मिल सकें। इस वैबसाइट पर पंजीकरण करवाने वाले लोगों को ई-पास जारी किए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल, 2020 तक घोषित किया गया सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन कोरोना वायरस से लोगों की स्वयं की, परिवार की व समाज की सुरक्षा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता की सुरक्षा है। पूरा विश्व इस जंग से जूझ रहा है। सभी को आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर विश्व सुरक्षा के लिए मिलकर लडऩे का संकल्प लेना होगा और इसे हम लॉकडाउन से सोशल डिस्टेसिंग अर्थात एलडी से एसडी बनाकर रहेंगे तभी हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। कोरोना हरियाणा से हारेगा और कोरोना भारत से भागेगा।


उन्होंने बताया कि सब प्रकार की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरद्वार पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के माध्यम से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हमने प्रशासन के साथ-साथ वालंटयिर्स के सहयोग के लिए पोर्टल में पंजीकरण करवाने की ऑनलाइन व्यवस्था की है। पिछले चार दिनों अर्थात 22 मार्च से 33,000 वालंटयिर्स ने अपना पंजीकरण करवाया है जिनमें 546 सेवानिवृत डॉक्टर, 255 नर्स, 1100 पेरामेडिकल स्टाफ, 4700 होम डिलीवरी कर्मी, 5700-5700 सोशल डिस्टेसिंग व कम्यूनिटी कम्यूनिकेशन के बारे जानकारी देने वाले विशेषज्ञ तथा 6200 जिला मेजिस्ट्रेट को सहयोग देने वाले व्यक्ति शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को इस बात से भी अवगत करवाया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रदेश में पांच लैब की सुविधा उपलब्ध है तथा दो और टेस्टिंग लैब के प्रबंध किए जा रहे हैं। इसीप्रकार, व्यापक मात्रा में 2500 आइसोलेटिड बैड तथा लगभग 6500 क्वारंटाइन बैड उपलब्ध करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे मेडिकल सेवा के अधिकारी व कर्मचारी जोखिम उठाकर लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। इनकी व इनके परिवार की चिंता करना भी सरकार का कर्तव्य बनता है। इन लोगों के प्रति हम कृतज्ञ हैं।


        मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हरियाणा कोरोना राहत कोष का गठन किया है और इस कोष में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों ने 5.84 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस कोष में ई-बैंकिंग या आरटीजीएस या क्यूआर कोड, यूपीआई, एनईएफटी के माध्यम से राशि जमा कर सकता है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक,पंचकूला में खाता संख्या 39234755902 खोला गया है तथा बैंक का आईएफएससी कोड-0001509 है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिहाड़ीदार, मजदूर व भवन निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिक व बीपीएल परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत 12.56 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 2.76 लाख परिवारों को 4,000 रुपये की एक मुश्त सहायता के  तौर पर 84.46 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। इसीप्रकार, भवन निर्माण बोर्ड से पंजीकृत 3.85 लाख श्रमिकों को 1,000 रुपये प्रति सप्ताह देने का निर्णय है। बीपीएल परिवारों को भी 1,000 रुपये प्रति सप्ताह दिए जाएंगे और जो परिवार बीपीएल सूची में नहीं हैं, उनके पंजीकरण की अलग से व्यवस्था की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिल भरने पर कैश कांऊटर पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए बिजली निगमों ने 14 अप्रैल, 2020 कैश काऊंटर बंद करने का निर्णय लिया है। लोगों की सुविधा के लिए डिजिटल बिल की व्यवस्था की गई है। लोग चाहे आरटीजीएस या वीवीपीएपैट या एनईएफटी के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए निगमों द्वारा उनके अगले बिल में दो प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। 1,000 रुपये के बिल पर 20 रुपये तथा 5,000 रुपये तक के बिल पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।


मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 से जुड़ी किसी भी विभाग की समस्या या अपने सुझाव देने के लिए आगे आएं। इसके लिए हैल्प लाइन नम्बर- 1075 तथा 1100 जारी किए गए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!