Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Mobilising 200 participants from 18 states, including 100 female media students, the week-long rally will unite communities through cultural events, patriotic programmes, and awareness drives

For Detailed

Panchkula, August 11, 2025: Paras Health Panchkula, in association with the Media Student Association Haryana and the Indian Media Centre, formally launched the Tiranga Yatra 2025 from its Sector-22 facility near Nada Sahib Gurudwara on Monday evening. The week-long journey to Kashmir, culminating on Independence Day, seeks to unite citizens through cultural exchanges, patriotic events, and community engagement, with a strong emphasis on youth leadership.

The initiative has brought together nearly 200 participants, including 100 female media students, volunteers from 18 cities of Haryana, and special guests such as journalists, writers, and ex-army officers. The ceremonial commencement was led by Hon’ble Kulbhushan Goyal, Mayor of Panchkula, alongside Guest of Honour Smt. Srishti Gupta, DCP Panchkula.

“This Tiranga Yatra is a living journey of what India stands for. When I see young people, especially so many women, carrying the tricolor across states, I see them carrying the responsibility of keeping our unity alive. They are not just celebrating Independence Day; they are showing that the values of courage, respect, and inclusion can still guide our future,” said  Mayor Kulbhushan Goyal.

Echoing this sentiment, DCP Srishti Gupta said, “This rally is breaking barriers in the most meaningful way, by taking people out of their comfort zones and connecting them with communities they might never otherwise meet. Every interaction along this route is an exchange of culture, language, and stories. It proves that unity is not built in speeches; it’s built when people walk side by side towards a shared goal.”

Dr. Pankaj Mittal, Facility Director at Paras Health Panchkula, added, “In healthcare, we often talk about physical well-being, but a nation’s health is also measured by how connected its people feel to one another. The Tiranga Yatra strengthens that connection; it reminds us that respect, empathy, and shared purpose are as important as any medicine. For Paras Health Panchkula, supporting this initiative is our way of helping build a healthier, more cohesive India.”

Beyond its healthcare services, Paras Health Panchkula views such initiatives as an extension of its mission to serve society. By supporting the Tiranga Yatra 2025, the hospital is reinforcing its role as a community partner, one that works to inspire civic responsibility, encourage youth leadership, and strengthen the bonds that hold the nation together.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

“सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” के तहत स्कूल बसों का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार व् श्याम शुक्ला ने “सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने मोरनी ब्लॉक स्थित होली चाइल्ड स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवरों के दस्तावेज, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मानकों और संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जाँच की गई। साथ ही, वाहन फिटनेस, रूट प्लेट व टाइमिंग, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, चालक और परिचालक ड्रेस और आईडी कार्ड, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर, एग्जिट गेट की जांच की गई।
जांच के दौरान स्कूल बस जिसमें स्पीड गवर्नर लगा था पर चालू हालत में न होकर बाय पास किया हुआ था। बस नंबर HR 68 A5461  गाड़ी को मोके पर ही बस स्टैंड पंचकुला पर जब्त कर लिया गया है। इस मौके पर आठ बसों के चालान भी काटे गए जिसमे सी.सी.टी.वी कैमरा व् अग्निशमन उपकरण नियम के अनुसार नही पाए गए।
हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार व् श्याम शुक्ला ने औचक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बस का सी.सी.टी.वी कैमरा लिंक ड्राइवर के पास ना होकर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज या स्कूल प्रिंसिपल के पास होना चाहिए।
 सी.सी.टी.वी कैमरे की 3 महीने की रिकॉर्डिंग  रखना स्कूल के लिए आवश्यक है। साथ ही बसों के अंदर आपात कालीन स्थिति में निकलने के लिए जो एग्जिट गेट होता है उस पर एग्जिट गेट लिखा होना आवश्यक है। स्कूल बस पर हेल्पलाइन नंबर 1098 व 112 लिखा होना अनिवार्य है। बस के सामने वाले शीशे पर स्कूल का नाम ना होकर स्कूल बस लिखा जाएगा व साथ में बस का नंबर व रूट चार्ट लिखा होगा। ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के द्वारा चेक किया जाए कि सुबह व शाम दोनों टाइम बस ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी ना चला रहे हो।
 इस दौरान स्कूल को निर्देश दिए गए कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी बसों की कमियों को एक सप्ताह में दूर किया जाए। अन्यथा बसों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर संबंधित स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूल बसों की जांच की जाएगी।
आयोग के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी स्कूल वाहन निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हों, ताकि बच्चों की यात्रा सुरक्षित और सुचारु हो सके।

इस अवसर पर निरीक्षण अभियान में रजनीश कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति, निधि मालिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मोहित लाकरा, ब्रिजेश पास्सी आरटीए पंचकूला, सतबीर सिंह टी. एम  रोडवेज, पवन कुमार, सुजेश कुमार शिक्षा विभाग, नरेंद्र कुमार एस .एच ओ ट्रैफिक इंचार्ज, तरसेम सिंह फायर स्टेशन ऑफिसर ने भी भाग लिया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सीसीआरटी राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया कविता ने

पंचकूला 11 अगस्त।

For Detailed


देशभर के शिक्षकों की सृजनात्मक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सीसीआरटी (सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग) के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले की पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15, पंचकूला में कार्यरत संस्कृत पीजीटी  कविता रानी ने भाग लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जुलाई से 5 अगस्त तक राजस्थान राज्य के उदयपुर में आयोजित हुआ। इसमें भारतीय कला, संस्कृति, विरासत संरक्षण, शिक्षा नीतियां, सृजनात्मक शिक्षण पद्धतियां, प्रोजेक्ट आधारित पाठ्य सामग्री निर्माण जैसे विविध विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कविता रानी ने इस प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों के साथ अनुभव साझा किए। विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चर जयबीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर विद्यालय प्रधानाचार्या पूनम ने कविता की सराहना की। सहकर्मी शिक्षकगण एवं जिला शिक्षा अधिकारी संध्या छिक्कारा ने भी उन्हें प्रशिक्षण में सफल भागीदारी के लिए बधाई दी।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

समाधान शिविर में आई 4 शिकायतें

अधिकारियों को दिए गए समस्याओं के समाधान करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें  4 लोगों की समस्याएं आई। जिसमें संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में सोना देवी निवासी समलेहडी की भूमि का इंतकाल दर्ज होने पर भी जंमाबदी न होने की शिकायत पर तहसीलदार रायपुररानी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत, राम सिंह निवासी ठरवा की पिछले 6 महीने से घर में पानी न आने की शिकायत पर  पब्लिक हेल्थ को मौका का मुआयना कर समाधान करने को कहा गया।

उल्लेखनीय है कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*Area Councillor Sachin Galav calls children “Inspiration for All”*

For Detailed

*Chandigarh, August 8:-* As part of its ongoing efforts under the 10-day cleanliness campaign, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out a cleanliness drive in the Green Belt dividing Sector 11 and 12. The initiative was held in collaboration with Onkar Charitable Foundation and Don Bosco Navjeevan Society.

During the event, nearly 50 young volunteers from the “Swachh Yuva Doot – A Brigade for Cleanliness” actively participated by cleaning the park and collecting litter scattered across the green belt. The collected waste was then handed over to the Municipal Corporation’s garbage collection vehicle. The children also took the initiative to sensitize local residents in the area, encouraging them to maintain cleanliness in their surroundings and keep the city clean and green.

Area Councillor Sh. Sachin Galav also joined the drive and praised the dedication of the young participants, calling their efforts an inspiration for the entire city. He emphasized that just like we keep our homes clean, we must also take collective responsibility for our surroundings and city.

He urged everyone to draw motivation from the children and contribute towards making the city beautiful and hygienic.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड आयुक्त एवं सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन

खादी के महत्व को बढावा देते हुए लिए गए कई निर्णय

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यालय खादी भवन, सैक्टर-2, पंचकुला में डॉ अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डॉ बलप्रीत सिंह, आई.ए.एस., श्री विश्वजीत सिंह, एच.सी.एस., सचिव, श्रीमति सुमन बलहारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सदस्य, सरकारी समितियां, पंचकुला, श्री राजेश कुमार, अवर सचिव, सदस्य, वित विभाग, हरियाणा, श्री संजय कुमार, उप-निदेशक, सदस्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ने भाग लिया।

उक्त बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड कोयला वितरण प्रणाली को हरियाणा प्रदेश में पूर्व अनुसार लागू रखे। इसके अलावा खादी को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने निर्णय लिया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थित हर खादी आउटलेट में सभी सरकारी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्रदान की जाये।
बोर्ड द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बोर्ड हर खादी के उत्पादों को फलिपकार्ट व अमेजान के माध्यम से भी सेल करें, ताकि खादी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। बोर्ड द्वारा Chandigarh College of Architecture  में हरखादी का नया लोगो बनवाने के लिए कम्पीटिशन करवाया गया, जिसमें हरखादी के नये लोगो का चयन किया गया। इस लोगो को जल्द ही लागू कर दिया जायेगा।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त

विभाग की वेबसाईट पर जाकर आनलाईन माध्यम से कर हैं आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए  नामांकन/आवेदन की अंतिम तिथि को  31 जुलाई 2025 से बढाकर अब 15 अगस्त 2025  तक कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि इच्छुक एवं पात्र नामांकनकर्ता/आवेदक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में http;//awards.gov.in  पर कर सकते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक सेवा, विज्ञान, और प्रोधोगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रो में केवल पिछले 2 वर्षो के मध्य प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों/असाधारण उपलब्धियों के लिए 05 से 18 वर्ष  तक  की आयु के बच्चों को दिए जाते हैं।
उन्होने बताया कि कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है वह भारत में रहता है और उसकी आयु 05 वर्ष या उससे अधिक एवं 18 वर्ष या उससे कम हैं वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकता हैं ।

यह बाल पुरुस्कार प्रति वर्ष जनवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है और अवार्ड की घोषणा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाती है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी http;//awards.gov.in   पर क्लिक करके भी  प्राप्त की जा सकती है या जिला स्तर पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला  के कार्यालय , कमरा न० -14, पहली मंजिल , नवीन लघु सचिवालय सेक्टर -1,पंचकुला में विजिट करके भी प्राप्त की जा सकती है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने  समाधान शिविर में प्रदेश के लोगों की लंबित समस्याओं का सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के  दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का तय समय सीमा में  प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियों कांफ्रंेसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में प्रदेश के लोगों की समस्याओं व लंबित समस्याओं के आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करके उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, एचएसवीपी तथा पुलिस विभाग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों और रि- ओपन हुई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मंशा है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हरियाणा व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिले के आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया,  एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान,  नगराधीश जागृति, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मालिक, एलडीएम, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का लें संकल्प- बीबी भारती

अपने कार्योलयों से स्वच्छता की शुरुआत करें अधिकारी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता

स्वच्छता एक दिन का नही, दैनिक व्यवहार का विषय- सुभाष चंद्र

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि स्वच्छता के मामले में पंचकेूला का नाम हरियाणा में नंबर वन पर आए और देश के टाप स्वच्छ शहरों में पंचकूला की गिनती हो। श्री भारती ने यह बात आज पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में आयोजित जिले के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि जिलें के सभी अधिकारी पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का संकल्प लें। श्री भारती ने कहा कि जहां-जहां साप्ताहिक मंडिया लगती हैं वहां पर संबंधित विभाग निरंतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कुछ स्थानों पर गंदगी फैले होने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की और निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था निंरतर दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में लगने वाले नवरात्र मेले के दौरान मनसा देवी मंदिर परिसर और आसपास अन्य मंदिरों में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हमें पंचकूला को स्वच्छता के मामले में अव्वल लाना है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंचकूला को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करना है। उन्होने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता की शुरूआत सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वच्छता रखकर करें और सभी कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे तभी यह स्वप्न साकार होगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग नगर निगम, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, पीएमडीए व जनस्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे तो हम अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमेन श्री सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नही हेै, यह दैनिक व्यवहार का विषय है। इसे अपने आचरण में लेंगे तो ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।
न्गर निगम आयुक्त आरके सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को अव्वल लाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होने कहा कि हम केवल प्रयास नही करेंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचकूला स्वचछता सर्वेक्षण में देश के टाप 10 शहरों में शामिल होगा।

इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, कालका नगर परिषद प्रधान कृष्ण लाल लांबा के अलावा मनसा देवी श्राईन बोडे के नवनियुक्त सदस्य, नगर निगम के कई पार्षद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*Chandigarh, August 7:-*

For Detailed

In a stirring tribute to India’s spirit of unity and patriotism, the Municipal Corporation Chandigarh has launched a breathtaking laser show of the National Flag in motion at the Laser Fountain at Plaza, Sector 17, under the national campaign “Har Ghar Tiranga.”

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla formally inaugurated the event, joined by Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, and Sh. Sanjiv Chadha, President, Chandigarh Beopar Mandal (CBM), along with other CBM office bearers. The plaza came alive with vivid tricolor projections dancing to the rhythm of patriotic songs, drawing crowds of all ages.

Speaking at the event, Mayor Harpreet Kaur Babla said, “This laser show is more than a visual spectacle — it is a reminder of the dreams, sacrifices, and strength stitched into our tricolor. It is not just fabric; it carries the heartbeat of a billion citizens.” She further added, “Every day, millions of Indians pause with pride as the National Anthem plays and the Flag rises — this show celebrates that collective emotion.”

The laser show will continue every evening until August 15, creating a festive and reflective atmosphere in the city. Residents are encouraged to visit and immerse themselves in the patriotic ambiance as Chandigarh celebrates the glory of the Nation.

The Mayor said this initiative beautifully blends tradition with technology, igniting National pride in a spectacular, modern form.

https://propertyliquid.com