IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date without
late fee for submission of exam form for December, 2025 Term-end Examinations upto 20 th
October, 2025 for ODL & online programmes (Pen & Paper and CBT Mode).
Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director of IGNOU Regional Centre
Chandigarh informed Regional Centre Chandigarh has expressed that all students are
advised to carefully select and fill their Examination Centre code while submitting the online
examination form, as no request for change of centre will be entertained at a later stage.
The eligible students can apply for registration for December 2025 TEE through the Student
Portal on the Samarth Platform. Students are required to login to their account at the link :
https://exam.ignou.ac.in/ and submit the exam form up to 20 th October 2025 (without late
fee).

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*उपायुक्त ने बाल श्रम अधिनियम और बन्धुआ मजदूरी अधिनियम के तहत गठित जिला समितियों की बैठक की करी अध्यक्षता*

*बाल मजदूरी के खिलाफ निरीक्षण करने के दिए निर्देश*

*भटठो पर कार्यरत श्रमिको को प्रदान की जाएं सभी मूलभूत सुविधाएं- उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में बाल श्रम अधिनियम के तहत जिला टाॅस्क फोर्स कमेटी व बन्धुआ मजदूरी अधिनियम के तहत जिला चैकसी समिति की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। जिसमें कमेटियो के जिला अधिकारियों व गैर-सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि टीम द्वारा समय-समय पर बाल मजदूरी के खिलाफ निरीक्षण करे, ताकि बाल मजदूरी को रोका जा सके। इस बारे में एक जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए व जिसमें इस अभिशाप को खत्म करने बारे लोगो को बताया जाए व बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि भटठो पर कार्यरत श्रमिको को सभी मूलभूत सुविधाए प्रदान की जाए। इसके लिए उन्होने भटठा मालिको को उक्त निर्देशों की दृढता से पालना करने के भी निर्देश दिए। उन्होने जिला अधिकारियो को निर्देश दिए की वह बाल श्रम अधिनियम व बन्धुआ मजदूरी अधिनियम के तहत समय-समय पर जांच पडताल करते रहे।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकंात कटारिया, कालका के एसडीएम संयम गर्ग, बाल कल्याण परिषद पंचकूला की अध्यक्षा वीना, सदस्य योगेश्वरी, एसीपी विक्रम नेहरा, सहायक श्रम आयुक्त अंजना, लेबर इंस्पेक्टर तेजबीर सिंह, अतिरिक्त डीसीपीओ रेखा सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत नए प्रावधानों से लोगों को किया जाए जागरूक- उपायुक्त*

*विभिन्न सेवाओं के लिए जन्म और मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य*

*जिला में जन्म और मृत्यु पंजीकरण की दिशा में हो रहा है बेहतरीन कार्य*

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्व्य समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने निर्देश दिए कि जिलावासियों को जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के नए प्रावधानों से जागरूक करवाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम के तहत शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला, ड्राईविंग लाईसेंस और वोटर लिस्ट बनाने, विवाह पंजीकरण, पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके अलावा मृत्यु के ऐसे मामले जिनमे पुलिस कार्यवाही जारी है, संबंधित पुलिस स्टेशन के आईओ को नजदीकी रजिस्ट्रेशन सैंटर को मृत्यु की जानकारी देना अनिवार्य है। जिला में कुल 15 जन्म और मृत्यु पंजीकरण केंद्र हैं।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य संबंधित विभागों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि वे जन्म और मृत्यु पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि वे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में नोटिस बोर्ड के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि स्कूल में दाखिला लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है।

रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु डाक्टर संदीप जैन ने बताया कि जिला मंे जन्म और मृत्यु पंजीकरण का कार्य बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है। सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत इस सेवा को तय समय सीमा में लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जन्म और मृत्यु पंजीकरण से संबधित कुल 1648 मामलों में से 1646 को पूरा किया जा चुका है जबकि 2 मामले प्रगति में हैं।

इस अवसर पर एसीपी विक्रम नेहरा , तहसीलदार सुरेश कुमार, रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु डाक्टर संदीप जैन, एसए डॉ अमित कुमार आर्य, राज्य प्रतिनिधी प्रदीप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*उपायुक्त ने बार एसोसिएशन सदस्यों से की मुलाकात, समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन*

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के निमंत्रण पर जिला न्यायालय परिसर का दौरा किया और अधिवक्ताओं व एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

बार एसोसिएशन की ओर से उपायुक्त का शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बार एसोसिएशन की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और प्रशासन की ओर से इनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विशेष रूप से न्यायालय परिसर में पार्किंग और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि बार एसोसिएशन को यदि भविष्य में भी कोई समस्या आती है , तो वे उन्हें सीधे अवगत करवा सकते हैं। प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान श्री राकेश शर्मा, बार काउंसिल के सदस्य व अनुशासन समिति हरियाणा के चेयरमैन श्री राजकुमार चौहान, पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर सिंह बिधरान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जसबीर सिंह थौल, एडवोकेट संतोष शर्मा, एडवोकेट विनोद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*अवैध खनन पर सख्ती: उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वायड को दी निरंतर छापेमारी की हिदायत*

*15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश*

For Detailed

*अप्रैल से सिंतबर 2025 तक अवैध खनन में संलिप्त 220 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड 41 लाख 36 हजार 850 रूपये का जुर्माना वसूला और 8 एफआईआर की दर्ज*

पंचकूला, 8 अक्तूबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी करने और हर 15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वर्तमान में जिले में कुल 6 माइनिंग साइट्स आबंटित हैं, जिनमें से 2 कालका और 4 पंचकूला में स्थित हैं।

*सख्त कार्रवाई के निर्देश*

उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड को निर्देशित किया कि कालका और पंचकूला उपमंडलों में संभावित अवैध खनन स्थलों पर सतत निगरानी और छापेमारी की जाए। अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

*पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई और नाके*

उपायुक्त ने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य प्वाइंट्स पर नाके लगाने और वहां वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर उसकी प्रति उपायुक्त कार्यालय को भेजने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं कभी भी नाकों का निरीक्षण कर सकते हैं।

*जब्त वाहनों की पार्किंग के लिए समिति गठित*

अवैध खनन में जब्त किए गए वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए उन्होंने एसडीएम कालका की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। इसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, माइनिंग अधिकारी और पुलिस विभाग का प्रतिनिधि सदस्य होंगे। यह समिति मामले का अध्ययन कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी।

*सितंबर में 34 वाहनों को जब्त किया गया, 14 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला और तीन एफआईआर भी दर्ज की गई*

बैठक में जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अप्रैल 2025 से सिंतबर 2025 तक जिला में अवैध खनन में संलिप्त 220 वाहनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा 1 करोड 41 लाख 36 हजार 850 रूपये जुर्माना वसूला गया है और 8 एफआईआर भी दर्ज की गई है। वंही सितंबर 2025 में 34 वाहनों को जब्त किया गया। जिनसे 14 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया और 3 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, माईनिंग इंस्पेक्टर अतुल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक मेहरा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रमिंद्र सिंह, सहायक जिला वन अधिकारी अनिता, इंस्पेकटर एसईएनबी दीप चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण 

मंडी सचिव को दिए उठान में तेजी लेन कि निर्देश 

पंचकूला, 7 अक्तूबर-  

For Detailed

एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने  धान खरीद  का आज पंचकुला सेक्टर 20 मंडी में ओचक  निरीक्षण किया।

उन्होंने मंडी में धान की बोरियों का वजन भी चेक किया,

असमय बारिश के कारण धान में मॉइस्चर बढ़ जाता है । उन्होंने मंडी सचिव को असमय बारिश होने की स्थिति में धान को तिरपाल से पूरी तरह ढकने के निर्देश दिए ताकि धान में ज़्यादा मॉइस्चर न आए और उठान कार्य में देरी न हो। 

उन्होंने मंडी सचिव को धान के उठान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने मंडी में आए किसानों से पेयजल,ओर अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की । सभी किसानों ने प्रशासन द्वारा दी जारी सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई । 

इस अवसर पर मंडी सचिव बलदीप सिंह, आढ़ती तथा मंडी के अन्य कर्मचारी और किसान मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती* 

*स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

*महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को सत्य, मर्यादा और मानवता का ऐसा संदेश दिया, जो आज भी करता है हमारा मार्गदर्शन*

*कुमारी आरती सिंह राव ने सफाई मित्रो को किया सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- महर्षि वाल्मीकि जयंती आज बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ‘संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से महर्षि वाल्मीकि का जिला स्तरीय समारोह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। 

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवी नगर, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया सहित अनेक  गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम के आरंभ में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 

*महर्षि वाल्मीकि केवल एक कवि नहीं, बल्कि समानता और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक*

 कुमारी आरती सिंह राव ने महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को सत्य, मर्यादा और मानवता का ऐसा संदेश दिया, जो आज भी हमारे जीवन का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने रामायण जैसी महान और अमर रचना के माध्यम से हमें सिखाया कि व्यक्ति अपने कर्मों और आत्मबल से अपने जीवन को ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है, चाहे उसका जन्म किसी भी परिस्थिति में क्यों न हुआ हो। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि ज्ञान, साधना और सेवा के बल पर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है। वे केवल एक कवि नहीं, बल्कि समानता और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक हैं।

*सरकार “स्वस्थ हरियाणा – स्वच्छ हरियाणा” के मिशन को आगे बढ़ा रही है*

 कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि आज हमारा देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में भी उसी भावना को आगे बढ़ा रही हैं। महर्षि वाल्मीकि जी ने कहा था कि “स्वच्छता ही ईश्वर की निकटता का मार्ग है। इसी विचार को अपनाते हुए हम “स्वस्थ हरियाणा – स्वच्छ हरियाणा” के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके तहत हर नागरिक को स्वच्छ वातावरण, बेहतर अस्पताल और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार जारी है।

*सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है*

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए भी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। सफाई कर्मी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये और सीवरेज की सफाई के दौरान  मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि जब सोच साकारात्मक हो, कर्म सच्चे हों और उद्देश्य सेवा का हो तो सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से महर्षि वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए  एक स्वच्छ, स्वस्थ और समान समाज के निर्माण में अपनी पूरी निष्ठा से योगदान देने का आह्वान किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मत्री कुमारी आरती सिंह राव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच सफाई मित्रों को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने सार्थक स्कूल सेक्टर-12 की नौवीं कक्षा की छात्रा रीमा को भी सम्मानित किया, जिन्होंने बहुत ही शानदार ढंग से महर्षि वाल्मीकि की जीवनी और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। 

*महर्षि वाल्मीकि जी के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें-विधायक शक्ति रानी शर्मा*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग में समानता , शिक्षा और संस्कृति के प्रचार प्रसार का कार्य कर रही है। महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्श यह प्ररेणा देते है कि हम समाज में समरसता, भाईचारा और मानवता का संदेश जन-जन तक पंहुचाए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर महर्षि वाल्मीकि जी के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाए और एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। 

 *महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं और आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक , कर रहे है सबका मार्गदर्शन-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता*

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन हम सबके  लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। एक गरीब और साधारण परिवार में जन्में महर्षि वाल्मीकि ने दुनिया के सबसे प्रेरणादायक ग्रंथ रामायण की रचना की। वे संस्कृत के विद्वान थे और उन्हेांने संस्कृत में रामायण महाकाव्य की रचना की जिसमे लगभग 24 हजार संस्कृत के श्लोक है । उन्होंने कहा की महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं और आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक है और हमारा मार्गदर्शन कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से महर्षि वाल्मीकि द्वारा दिखाए सत्य, समरसता और भाईचारे के मार्ग पर चलने का आह्वान किया ताकि हम भारत को पुन विश्वगुरु बना सके। 

इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, राकेश वाल्मीकि और सफाई मित्र उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

“Continuous improvement in quality, speed and coordination is vital to stay on top,” says S. N. Narayanan

For Detailed

Panchkula, October 6 — A one-day state-level workshop on the All India Survey on Higher Education (AISHE) 2024–25 was organised on Monday at the Auditorium of the PWD Rest House, Sector 1, Panchkula. The event was conducted by the Haryana Statistical Cell of the Department of Higher Education, Government of Haryana.
Shri S. N. Narayanan, IFS, Director General  of Higher Education, Haryana , attended as the chief guest. He commended Haryana for consistently ranking among the top-performing states in AISHE participation and data submission, attributing this achievement to institutional commitment and coordinated efforts.
“Remaining at the top also means we must continue to improve our quality, speed and alignment with emerging national priorities,” Mr. Narayanan said.
Ms. Anita Sirohiwal, Director, Ministry of Education, outlined the workshop’s three key objectives: ensuring 100% participation and timely data submission; aligning AISHE data with NEP 2020 and ranking frameworks; and capacity building for error-free data entry. She noted that the data submission portal was opened earlier this year to support evidence-based policymaking. She highlighted that the AISHE initiative, launched in 2010–11, plays a crucial role in building a robust national database on higher education. The 2024–25 survey began on July 15, 2025, and the final submission date is October 15, 2025.
Technical Expert Shivam Pandey conducted in-depth sessions on data procedures, while Dr. Veena, State Nodal Officer, explained the survey framework and its significance.
Around 250 representatives from universities and colleges across Haryana participated in the training.

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिलावासियों की सुनी समस्याएं

बरवाला की नीलम की घरेलू हिंसा की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को मामले की जांच कर सुरक्षा प्रदान करने के दिए निर्देश

जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं के समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बरवाला की नीलम की घरेलू हिंसा व सुरक्षा की मांग पर त्वरित कार्रवाही करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को मामले की जांच कर सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने बरवाला के राहुल का फैमली आईडी में किसी और का नाम जुडने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच कर फैमली आईडी ठीक करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त सरकार द्वारा निर्देशित लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने समाधान शिविर में पांच लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों से मुख्यमंत्री स्वयं जुडते है और लोगों की समस्याओं पर स्वयं संज्ञान व मोनिटरिंग करते है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं के समाधान करने में किसी किस्म की कोताही ना करें और तय समय सीमा में समस्याओं का समाधान करें ।


उन्होंने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याएं रखकर जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर हर सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किए जाते है।  


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार विक्रम सिंगला, अध्यक्ष मनोज कुमार, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, वन, सिंचाई, एचएसएएमबी, जिला कल्याण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

ज़िला  में विधिक सहायता बचाव परामर्श योजना शुरू- सुश्री अपर्णा भारद्वाज

यह योजना विधिक सहायता वितरण तंत्र को मज़बूत करने और वंचित व्यक्तियों के लिए समय पर और प्रभावी विधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 6: ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में ज़िला पंचकूला में विधिक सहायता बचाव परामर्श योजना  औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है।

 इस योजना का कार्यान्वयन ज़िला स्तर पर विधिक सहायता वितरण तंत्र को मज़बूत करने और वंचित व्यक्तियों के लिए समय पर और प्रभावी विधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

इस योजना के अंतर्गत, ज़िला न्यायालय, पंचकूला के निकट, लघु सचिवालय भवन, प्रथम तल, कमरा संख्या 25 में एक विधिक सहायता बचाव परामर्श कार्यालय स्थापित किया गया है। यह समर्पित कार्यालय ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की देखरेख में कार्य करेगा और आपराधिक प्रकृति के विधिक सहायता मामलों को संरचित और व्यवस्थित तरीके से संभालेगा।

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित वकीलों की नियुक्ति की गई है और उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, एडीआर केंद्र, डीएलएसए, जिला न्यायालय, पंचकूला के कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में पद की शपथ लेने के बाद अपने-अपने कार्यभार ग्रहण कर लिए हैं। इनमे  श्री पवन कुमार – मुख्य कानूनी सहायता बचाव वकील,  सुश्री रेणु भारद्वाज – सहायक कानूनी सहायता बचाव वकील,
सुश्री अनुषा जैन – सहायक कानूनी सहायता बचाव वकील और श्री अभिजीत सिंह – सहायक कानूनी सहायता बचाव वकील शामिल हैं ।

पदग्रहण समारोह और शपथ ग्रहण समारोह सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, डीएलएसए, पंचकूला की उपस्थिति में आयोजित किया गया। नवनियुक्त कानूनी सहायता बचाव वकील टीम ने योजना के उद्देश्यों को बनाए रखने और जरूरतमंद व्यक्तियों को समर्पित कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

आगे चलकर, कानूनी सहायता बचाव परामर्शदाताओं की टीम आपराधिक प्रकृति के कानूनी सहायता मामलों को संभालेगी, रिमांड अवधि के दौरान ड्यूटी करेगी, नियमित जेल दौरे करेगी और कानूनी सहायता बचाव परामर्शदाता योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें सौंपी गई अन्य सभी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करेगी। यह सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी कि कानून से संघर्षरत कोई भी व्यक्ति वित्तीय या सामाजिक बाधाओं के कारण कानूनी प्रतिनिधित्व से वंचित न रहे।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि एलएडीसी कार्यालय को सुचारू संचालन के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचे और सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। कानूनी सहायता बचाव परामर्शदाता कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और अन्य हितधारकों के बीच समन्वय से समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए त्वरित कानूनी सहायता, कुशल केस प्रबंधन और न्याय तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर बोलते हुए, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने कहा कि पंचकूला में कानूनी सहायता बचाव परामर्शदाता योजना की शुरुआत “सभी के लिए न्याय तक पहुँच” के संवैधानिक अधिदेश को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे ज़ोर दिया कि डीएलएसए कानूनी सहायता सेवाओं को मज़बूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कानूनी सहायता अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुँचे।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि एलएडीसीएस कार्यालय की स्थापना से जिला स्तर पर आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता सेवाओं की प्रदायगी में गुणात्मक सुधार आने की उम्मीद है।

https://propertyliquid.com