IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates ‘Har Ghar Tiranga’ Campaign

Date : 14.08.2025

For Detailed

w

Indira Gandhi National Open University (IGNOU), Regional Centre, Chandigarh
performed activities related to ‘Har Ghar Tiranga’ in Regional Centre Chandigarh office under
the leadership of Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director. Dr. Savita Panwar & Sh.
Sukhvir Singh visited adopted village Pandwala, Mohali today under Unnat Bharat Abhiyan
scheme for celebration of ‘Har Ghar Tiranga’ programme at the village. During Har Ghar
Tiranga’ the IGNOU learners have also participated in the rally. In this event Prof. Roshan Lal,
Dr. Nurul Hasan, Sh. Tejpal Singhal, Sh. Gurmeet Gandhi & all staff members were present.
Speaking about the ongoing campaign Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director,
Regional Centre Chandigarh stated, “The National Flag is a symbol of our sovereignty, unity,
and the sacrifices of our freedom fighters. The Har Ghar Tiranga campaign is an opportunity for
every Indian to reaffirm our commitment to the nation and its values.”
Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director, Regional Centre Chandigarh & his team visited
Govt. Model Sanskriti Sr. Sec. School, Model Town, Karnal and distributed flags among the
students. The students were also sensitized about the importance of Independence& meaning
of Tri colour of our National Flag.
Under the programme, Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director & Dr. Savita
Panwar, Deputy Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh visited the adopted village
Pandwala and spoke to the Village Sarpanch regarding the 79th Independence Day
celebrations and Gram Sabha on 15.08.2025 by officials of IGNOU Regional Centre
Chandigarh. He further briefed him about different activities which may be carried out at the
adopted village under Unnat Bharat Abhiyan scheme. Tiranga flags were distributed among
some children of the village and also informed the children of the importance of our
Independence Day and National Flag Tiranga. Also a Tiranga yatra was taken out with the
children for celebrating the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign.

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*Municipal Corporation Chandigarh organizes ‘Har Ghar Tiranga, Har Ghar Swachhata’ Programme at Sector 15*

*Mayor Harpreet Kaur Babla distributes certificates to school students*

*Chandigarh, August 14:-*

For Detailed

The Municipal Corporation Chandigarh today organized a vibrant and inspiring event under the banner of ‘Har Ghar Tiranga, Har Ghar Swachhata’ at Sector 15, promoting the dual spirit of patriotism and cleanliness ahead of Independence Day.

Smt. Harpreet Kaur Babla, Mayor of Chandigarh, graced the occasion as Chief Guest. She was joined by Sh. Sumeet Sihag, Joint Commissioner, Sh. Saurabh Joshi, Area Councillor, senior MCC officials, safaimitras, office bearers of Resident Welfare Associations, and distinguished citizens. The event also saw enthusiastic participation from school students supported by NGOs—Don Bosco Society and Onkar Charitable Foundation.

In recognition of their active involvement in the ‘Safai Apnao, Bimaari Bhagao’ campaign conducted over the past 10 days, the Mayor presented appreciation certificates to the participating students. Their commendable efforts included plogging drives across city parks and green belts.

A captivating nukkad natak performed by the students emphasized the importance of cleanliness, which was followed by a spirited rally echoing the message of Har Ghar Tiranga, Har Ghar Swachhata throughout Sector 15.

Addressing the gathering, the Mayor urged residents to take ownership of cleanliness, beginning from their homes, and emphasized waste segregation at source. She applauded the zeal of the youth and their meaningful contribution to making Chandigarh cleaner and greener. She also highlighted the significance of hoisting the national flag with pride in every home.

Area Councillor Sh. Saurabh Joshi extended gratitude to all attendees and reiterated the city’s collective commitment to maintaining Chandigarh’s top rankings in cleanliness.

The programme was organized as a zero-waste event, reinforcing MCC’s commitment to sustainability.

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

उपायुक्त ने ली परेड की सलामी

श्रुति चैधरी होगी मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला 14 अगस्त –    परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए आज फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई जिसमें उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।

 इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता भी मौजूद रही।

उपायुक्त ने बताया  कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा की बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी मुख्य अतिथि होंगी।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे महान सेनानियों को यह देश युगों-युगों तक याद रखेगा। देश के युवाओं को इन महान सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह परिसर को पूरी तरह साफ-सुंदर बनाया जाए।

  स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड, पीटी, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की फाइनल रिहर्सल की गई है, जिसमें पुलिस, एनसीसी सहित विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, तहसीलदार पंचकूला सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

समाधान शिविर में गुरूवार को आई 4 शिकायतें

जनता की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करें संबंधित विभाग, कोताही की कोई गुंजाईश नही- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 4 लोगों की समस्याएं आई। जिसमें संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने शिविर में प्रवीण कुमार, निवासी पिंजौर की घर के पास कोई सीवरेज चैंबर न होने की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत, लाभ सिंह, निवासी पिंजौर की पिछले कई सालों से सडक को ठीक न करवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर को मामले की जांच कर तुरंत सडक का पैच वर्क व रिपेयर करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके।

उल्लेखनीय है कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति सहित अन्य विभागों के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन

200 से अधिक छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ तिरंगा यात्रा में लिया भाग

For Detailed

पंचकूुला, 14 अगस्त उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्वंमेंट माडॅल संस्कृति सीनीयर सैकेंडरी स्कूल, सैक्टर- 26 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ पूनम रमन जी ने उपस्थित हो कर तिरंगा यात्रा की शोभा बढाई। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल तथा लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के अंतर्गत साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित प्रेरणादायक नारे लगाकर माहौल को देशप्रेम और जागरूकता से ओत-प्रोत कर दिया।

यात्रा के दौरान स्लोगनों एवं संदेशों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया और सभी छात्राओं को शिक्षित एवं सशक्त बनने  के लिए प्रेरित किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान सभी छात्राओं द्वारा तिरंगे के गौरव को बनाए रखने तथा शिक्षित हो कर देश का नाम रोशन करने की शपथ भी ली गई। तिरंगा यात्रा आयोजित करने का मुख्य उदेश्य स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ साथ समाज में बेटियों के सम्मान और शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देना है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बेटियों को शिक्षित करने के प्रति सजग होगा तो अवश्य ही देश की हर बेटी देश का नाम रोशन करेगी।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र की टीम ने पिंजौर ब्लॉक के गाँवों का दौरा कर मक्के की फसल का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के निर्देशानसार कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की टीम ने आज पिंजौर ब्लॉक के गाँवों का दौरा किया और मक्के की फसल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मक्के की फसल पर कीटों के प्रकोप की स्थिति का आकलन करना था।
इस मौके पर जांच में पाया गया कि कई खेतों में फॉल आर्मीवर्म का हमला देखा गया है, लेकिन यह हमला अभी ईटीएल(इकोनोमिक थे्रसहोल्ड लेवल)  से नीचे है। इसका मतलब यह है कि कीटों की संख्या अभी इतनी नहीं बढ़ी है कि वे फसल को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुँचा सकें, और इस स्तर पर तुरंत बड़े पैमाने पर रासायनिक कीटनाशकों का छिड़काव जरूरी नहीं है।

किसानों के लिए सलाह-
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार अपनी फसल की निगरानी करें। निम्नलिखित तरीकों से कीटों को नियंत्रित किया जा सकता है।

सतर्क रहें- हर दिन सुबह या शाम के समय पौधों की पत्तियों और भुट्टों की जांच करें। यदि आपको 5-10ः से ज्यादा पौधों पर कीट का हमला दिखे, तो तुरंत कार्रवाई करें।

जैविक नियंत्रण- शुरुआती चरण में, किसान नीम तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। यह कीटों के विकास को रोकता है और फसल के लिए सुरक्षित है।

रासायनिक नियंत्रण (अगर जरूरी हो तो)-  यदि फॉल आर्मीवर्म का हमला बढ़ता है और जैविक तरीके काम नहीं करते, तो ही रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें।
मदद लें- किसी भी संदेह की स्थिति में, किसान तुरंत अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*हर घर तिरंगा अभियान : वीर शहीदों व तिरंगा के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा*

*देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है तिरंगा :* मेयर

*श्री गोयल ने आमजन से किया हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त:  भारत  को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले देश के वीर शहीदों व तिरंगा के सम्मान में गुरुवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर- 3 में जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेयर श्री कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में जिला की जनता विशेषकर युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए शहीदों के शौर्य एवं बलिदान को याद किया और अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। 

तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा नागरिकों विशेषकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना से जोड़ रही है।  इस दौरान तिरंगा यात्रा में लोग जुड़ते चले गए और कारवां बनता गया।  उन्होंने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। 

श्री गोयल ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और जब यह फहराता है तो हमारे देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए तिरंगे का मान-सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए जिसके लिए देश के अमर शहीदों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि पंचकूला के लोग राष्ट्र की आन-बान और शान को किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे और जब भी देश को बलिदान की जरूरत होगी तो वो सबसे आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश और प्रदेश तिरंगामय नजर आ रहा है और यह अद्भुत माहौल पूरे देश में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा एक भारत- श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की इस भावना को स्वीकार करते हुए आज हम सब इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी प्रदेश सरकार ने तिरंगा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया  है। 

*वीर शहीदों की शहादत को किया सलाम :* 

तिरंगा यात्रा के दौरान मेयर ने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के अमर शहीदों व वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। 

तिरंगा यात्रा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, एस डी एम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति,  जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक, जिला खेल अधिकारी श्रीमती नील कमल, पार्षद श्री सुनीत सिंगला , श्रीमती ओमवती पुनिया सहित पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त-      श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 21.08.2025 से  4.10.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये 18.08.2025 से ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राज्यसभा सांसद ने प्रमाण पत्र को प्रजापति समाज के सम्मान की गारंटी व भविष्य की सुरक्षा की नीवं बताया

श्रीमती रेखा शर्मा ने प्रजापति समाज के 50 लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

प्रजापति समाज मेहनती, ईमानदार और हुनरमंद-राज्यसभा सांसद

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि प्रजापति समाज के लिए भूमि आबंटन पात्रता प्रमाण पत्र सम्मान की गारंटी हैं,  भविष्य की सुरक्षा की नींव हैं और काम को आगे बढ़ाने के लिए, नई पीढ़ी को इस हुनर से जोड़ने के लिए सरकार का पूरा योगदान प्रजापति समाज के साथ है।  
श्रीमती रेख शर्मा लघु सचिवालय के मिटिंग हाॅल में आज आयोजित प्रजापति भूमि आबटन पात्रता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रही थी।

  उन्होंने भूमि आबंटन प्रमाण पत्र पाने वाले सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह यह प्रमाण पत्र आपको न केवल भूमि के उपयोग का अधिकार देता है, बल्कि आपके काम को बिना किसी रूकावट के कार्य करने की कानूनी ताकत भी देता है। उन्होनंे कहा कि सदियों से आपने मिट्टी को आकार दिया है, मिट्टी में जान भरी है। आपके हाथों की कारीगरी से बने हर एक बर्तन, हर एक दीये में हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और हमारे जीवन का प्रतिबिंब दिखता है। लेकिन, बीते कई दशकों में, इस हुनर को वह सम्मान नहीं मिला, वह अवसर नहीं मिला, जिसके आप हकदार थे।

उन्होंने कहा कि हमारे से पहले की सरकारों ने इस ओर ध्यान भी नहीं दिया। उन्होंने प्रजापति समाज को अपने बनाए हुए दीये, सुराई और घडे व अन्य सामानों को आॅनलाईन बेचकर ज्यादा कमाई करने की सलाह दी। उन्होंने ये भी कहा कि युवा पीढी को इस कार्य से जोडकर व अपने सामान की माकेटिंग कर उसको अच्छे दामों पर बेचकर लाभ कमाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की मन्सा है पंक्ति में खडे अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ पंहुचे और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार यह लाभ पंहुचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से प्रजापति समाज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

उन्होंनें कहा कि प्रजापति समाज मेहनती, ईमानदार और हुनरमंद समाज है। मिट्टी को आकार देकर जीवन को संवारना और अपनी कला से समाज को सजाना, यह आपकी पहचान है। सदियों से आपने अपने हुनर का परिचय दिया है, लेकिन कई बार संसाधनों की कमी ने आपको आगे बढ़ने से रोका है। आज जो पात्रता प्रमाण पत्र आपको मिल रहे हैं, वे आपके सम्मान की गारंटी हैं, आपके भविष्य की सुरक्षा की नींव हैं।

उन्होंने आज प्रजापति समाज के तीन ब्लाॅको बरवाला, रायपुररानी व मोरनी के 50 लोगों को प्रजापति पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने इस अवसर पर प्रजापति समाज के सभी लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज के बनाए हुए दीयो से ही दीपावली का त्योहार पूर भारतवर्ष में दीये जलाकर खुशी से मनाया जाता है। उन्होंने भी राज्यसभा सांसद द्वारा दी गई सलाह का अनुमोदन करते हुए प्रजापति समाज को आॅनलाईन माकेटिंग अपनाकर अपने सामान को अच्छे दामों पर बेचने की सलाह दी ताकि आॅनलाईन माकेटिंग से बनाए गए सामान व आपकी मेहनत का अच्छा मुनाफा मिल सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, मौली की सरपंच अनिता कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Paras Health Panchkula Drives Organ Donation Awareness to Save Lives Across India

The campaign aims to educate the public, dispel myths, and inspire more people to register as organ donors, supporting the growing culture of life-saving transplants

For Detailed

Panchkula, August 13, 2025: Paras Health Panchkula has launched a dedicated awareness campaign to highlight the life-saving potential of organ donation. As part of the initiative, the hospital is conducting community education programs, myth-busting sessions, and digital outreach to explain who can donate, how the process works, and how to register.

Despite remarkable progress in medical science and transplantation, awareness around organ donation remains crucial. According to the National Organ & Tissue Transplant Organisation (NOTTO), India continues to make steady advancements in organ transplantation, with over 18,900 transplants performed in 2024[1] . Thousands of patients are on waiting lists for organs like kidneys and livers, underscoring the importance of informed public participation.

“Every organ donor can save multiple lives and give patients a real chance to regain their health and independence. Many people wait months or years for a transplant, and timely donations can make the difference between life and death. By giving clear information and encouraging open conversations, we hope more people take the step to register as organ donors and make a meaningful impact for families who are waiting,” said Dr. Pankaj Mittal, Facility Director at Paras Health Panchkula.

The hospital’s campaign also addresses common questions and hesitations about organ donation, including myths, cultural considerations, and the donation process itself. By building public trust and clarifying the steps involved, Paras Health Panchkula aims to encourage informed action.

Through this initiative, the hospital seeks to strengthen the culture of empathy, informed decision-making, and community support around organ donation. Individuals and families are encouraged to learn more, have open conversations about organ donation, and register as organ donors to give the ultimate gift of life.

https://propertyliquid.com