Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए कच्चा प्रारूप तैयार कर लिया गया है। यह सरकार को अनुमोदन के लिए भेजने के लिए भेजा जाएगा।


यह निर्णय जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित वार्डबंदी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम पंचकूला के लिए कुल 317476 की आबदी के अनुसार 20 वार्ड बनाए गए है। प्रत्येक वार्ड को आबादी के हिसाब से बांटकर बनाया गया है। इनमें वार्ड न0 दो सबसे कम लगभग 13216 की आबादी तथा वार्ड न0 चार सबसे अधिक 18952 की आबादी का बनाया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न0 एक महादेव कालोनी, सकेतड़ी, एमडीसी सैक्टर 2, एमडीसी सैक्टर 6 व भैंसा टिब्बा सहित 15390 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न0 2 एमडीसी सैक्टर 4, 5, एमडीसी अपार्टमेंट, स्वास्तिक विहार व सैक्टर 6 पंचकूला की आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 3 में सैक्टर 7, 16, 17 व सैक्टर 18 की 18174 आबादी को शामिल किया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न 4 में सैक्टर 8, 9 व 10 शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न. 5 सैक्टर 15 की कुल 15302 आबादी को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 6 में राजीव कालोनी का पार्ट बी 165 से 170 की आबादी 16712 का बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 7 बुढनपुर, इंदिरा कालोनी तथा राजीव कालोनी का पार्ट बी 171 से 174 तक की 15614 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड न. 8 अभयपुर व सैक्टर 19 के बूथ 200 से 205 तक की 15422 आबादी का बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने बताया कि वार्ड 9 में हाउसिंग बोर्ड, सैक्टर 19 के बूथ 199, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 व 2, बेल कालोनी सैक्टर 14, अपार्टमेंट एण्ड सेक्टर 14 गर्वमेंट क्र्वाटर एवं हाउंसिग बोर्ड काॅम्पलेक्स की 13394 आबादी को शामिल किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 10 में सैक्टर 12 , रैली, सैक्टर 12 ए की 17280 आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 11 में सैक्टर 11, सैक्टर 4 के बूथ 245 से 247, 249, 252, व हरीपुर की 17195 आबादी को शामिल कर बनाया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न. 12 में खड़क मंगोली, सैक्टर 5, सैक्टर 2, सैक्टर 1 व गांव माजरी की 17995 की आबादी को जोड़कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 13 महेशपुर व सैक्टर 21 की 16505 की आबादी का बनाया गया है। वार्ड न. 14 में सैक्टर 20 व फतेहपुर की 13894 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 15 में कुण्डी व सैक्टर 20 व सैक्टर 20 का पार्ट 2 व आशियाना की 13895 की आबादी शामिल है।


उन्होंने बताया कि वार्ड 16 में चण्डीमंदिर, बीड घग्गर, चैंकी, नाडा साहेब की 14510 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 17 में सैक्टर 4 के बूथ 244, 253 से 255 व सैक्टर 3 एवं सैक्टर 23, 24 एवं सैक्टर 25 की 17800 आबादी शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 18 में सैक्टर 26, सैक्टर 27 व मदनपुर एवं सैक्टर 28 की आबादी 16812 को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड 19 में मोगीनंद, पुलिस लाईन, किशनगढ ट्रिब्यून कालोनी, मित्र कालोनी, रामगढ, बिला, जसवंतगढ, मान्कया, व भानु, की आबादी 13806 को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया वार्ड 20 में दबकौरी, टोका, सुखदर्शनपुर, कोट, खंगेसरा, भेर, अलीपरु, मटेवाली, नागल, खटौली, जलौली की आबादी 15608 का बनाया गया है।

वार्ड कमेटी के सदस्य एवं भाजपा के महामंत्री हरेन्द्र मलिक ने नगर निगम का प्रारूप तैयार करने पर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

nbf


बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम रीचा राठी, नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सदस्य एवं भाजपा महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, बी बी सिंगल, लिली बाबा, कांता देवी, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना व पायल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19

News 7 World :

चंडीगढ़:

रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19

इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर की ओर से आज एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19” था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन, हरियाणा योग परिषद रहे और उन्होंने वर्तमान परस्थितियों  (कोविड-19) में योग की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की |   

For Detailed News-

तेजपाल सिंघल, मीडिया राज्य प्रभारी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन नवीन फुलेरा द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित वक्ताओं का स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे डॉ प्रहलाद अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर (सेवानिवृत्त) हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ ने योग को अपने जीवन में निरंतर अपनाने पर जोर दिया और महृषि पतंजलि के योग सूत्रों की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की | दूसरी व्य्क्ता डॉ संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष विभाग, हरियाणा सरकार ने योग की आत्मिक महत्वता पर बल दिया की किस प्रकार हम अपना आत्मिक बल बड़ा कर कोरोना का सामना कर सकते है |

https://propertyliquid.com/

 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु पंडित, महामंत्री द्वारा किया गया और उन्होंने आई वाई ए के सेवा कार्यों की पूरी जानकारी प्रदान की तथा चंडीगढ़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया। इंडियन योग एसोसिएशन के अंर्तगत जुड़ी हुई संस्थाओं ने कोविड-19 के दौरान अपनी संस्था के द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख किया। अंत में इस कार्यक्रम के सयोंजक डॉ रोशन लाल जी ने सभी वयक्तयो का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का सार प्रस्तुत किया |

nbf

वक्ताओं द्वारा कोविद 19 या इस प्रकार की किसी भी  विपदा के समय मनुष्य को किस प्रकार उसका सामना करना है और उसमें योग किस प्रकार से लाभकारी है का वर्णन किया | इस कार्यक्रम में लगभग 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की | जिसमे प्रमुख रूप से ईश आर्य, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान हरियाणा, विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि चंडीगढ़ , जनक जी युवा राज्य प्रभारी, युवा भारत चंडीगढ़, प्रेम आहूजा, मंडल प्रभारी (पतंजलि) पचकुला,  आई वाई ए हरियाणा चैप्टर के चेयरमैन डॉ पवन कुमार, आई वाई ए के पदाधिकारी  विनीत जोशी, ए के हांडा, कृष्णा गोयल, सुधा राणा, डॉ अक्षय, आर आर पासी,  एवं पतंजलि, आर्ट ऑफ़ लिविंग, आर्य समाज, भारती योग संस्थान, जोशी फाउंडेशन आदि के सदस्य उपलब्ध रहें | 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना से बचाव के लिए और अधिक सजगता व सावधानी जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 9 अगस्त।

नागरिक मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का दृढ़ता से करें पालन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। अनलॉक-3 के दौरान आर्थिक गतिविधियां व आवागमन बढऩे से जिला में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। जिला सिरसा राजस्थान व पंजाब की सीमाओं से सटा होने के कारण बाहर से आने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए आमजन को ओर अधिक सजगता व सावधानी से कोरोना से बचाव करना होगा, क्योंकि इससे बचाव के लिए उपाय ही इसका इलाज है। नागरिक मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सामाजिक दूरी का दृढ़ता से पालन करें। इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करें।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने कहा कि जिला के नागरिकों की जागरूकता का ही परिणाम रहा है कि लॉकडाउन में कोरोना के संक्रमण फैलाव की रोक पर नियंत्रण रहा। लेकिन प्राय: देखने में आ रहा है कि उस प्रकार की जागरूकता अब आमजन नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर यह गलत धारणा बन रही है कि रिकवरी रेट बढ रहा है तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन इसका जितना अधिक फैलाव होगा, उतना ही हम सबके लिए चिंता का विषय बनेगा। इसलिए आमजन कोरोना को गंभीरता से लें और सभी सावधानियों व उपायों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, विशेषकर बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला व दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना वजह घर से बाहर न जाने दें। अति जरूरी होने पर ही मॉस्क या गमच्छे से अपने मुंह को अवश्य ढकें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

nbf

https://propertyliquid.com/



कोरोना से घबराए नहीं, लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ-साथ सजगता व जागरुकता का परिचय देते हुए संयम रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। इसके अलावा जो कोरोन संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं वे विशेष ध्यान रखें कि अपने घर में भी दूसरे सदस्यों से दूरी बना कर रखें और निर्धारित समयावधि तक घर से बाहर न निकलें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित लक्षण मिलने पर नागरिक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप सिद्ध होने पर पूर्व में उप तहसील गोरीवाला में कार्यरत रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सिरसा, 9 अगस्त।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप सिद्ध होने पर पूर्व में उप तहसील गोरीवाला में कार्यरत रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

For Detailed News-


उल्लेखनीय है कि उक्त रजिस्ट्री क्लर्क पर रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। उपायुक्त द्वारा एसडीएम कालांवाली को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम कालांवाली द्वारा पूरे मामले की जांच की गई और प्राथमिक जांच में उक्त रजिस्ट्री क्लर्क दोषी पाया गया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने एसडीएम कालांवाली की रिपोर्ट के आधार पर रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को निलंबित कर उसका मुख्यालय कालांवाली कर दिया है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत गांव को बनाएं स्वच्छ व बढ़ाएं सौंदर्यकरण : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 9 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का विशेष हिस्सा है, इसलिए स्वच्छता को लेकर सभी नागरिकों को सकारात्मक दृष्टिïकोण अपनाना होगा। जिन क्षेत्रों में स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाता या ज्यादा गंदगी होती है वहां पर अनेक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। दूषित वातावरण से व्यक्ति को स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रुप से भी नुकसान होता है। इसके अलावा गांवों में दूषित हो रहा तालाब का पानी भी आज चिंता का विषय है, यह दूषित पानी व्यक्ति को शारीरिक रुप से तो नुकसान पहुंचाता ही है वहीं पशुधन के लिए भी बेहद घातक है। सभी सरपंच व पंच गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों के सहयोग से अपने गांवों को स्वच्छ, साफ सुथरा व पॉलिथीन मुक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को देर सांय अपने कैंप कार्यालय में ई-चौपाल के माध्यम से जिला के सरपंचों से रुबरु हो रहे थे। ई-चौपाल में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह, समाज शिक्षा  एवं पंचायत विकास अधिकारी दिनेश मेहता ने भी उपस्थिति थे।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आज पॉलिथीन का बढ़ता उपयोग भविष्य के लिए घातक संकेत है। अगर समय रहते हमने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले समय में भावी पीढ़ी को भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। पॉलिथीन के माध्यम से मानव शरीर अनेक गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और पॉलिथीन से सीवरेज आदि भी जाम होने की स्थिति में दूषित वातावरण हो जाता है। इसके अलावा पॉलिथीन भूमि के अंदर जा कर भूमि की उपजाऊ शक्ति को खत्म करता है, क्योंकि यह जल्दी से नष्टï नहीं होता। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने गांव को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने के साथ-साथ पॉलिथीन मुक्त बनाने का भी संकल्प लें और पॉलिथीन की जगह कपड़े या जूट से बने बैग का प्रयोग करें। सरपंच गांव स्तर पर विशेष जागरुकता मुहिम के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शादी या अन्य समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और कार्यक्रम के उपरांत सिंगल यूज प्लास्टिक का सही ढंग से निष्पादन करें।

For Detailed News-


                उन्होंने ने कहा कि 15 अगस्त तक इस अभियान के दौरान गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य करें।  इसके लिए सरपंच गांव के मुख्य चौराहों, स्कूल, पीएचसी या अन्य सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर प्रेरणादायी संदेश वाली चित्रकारी करवाएं जिससे महिलाएं व युवा वर्ग भी प्रेरित हों। इसके अलावा बरसाती मौसम को देखते हुए अपने – अपने गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी लें। उन्होंने आह्वïान किया कि नागरिक अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी समारोह या अन्य यादगार अवसरों पर पौधारोपण जरुर करें, क्योंकि जहां हरियाली होती है वहां स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ बारिश भी अधिक होती है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया इस चौपाल का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त तक जिले में चल रहे स्वच्छता के प्रयासों को गति देना है। इस गतिविधि से गांव में स्वच्छता की स्थिति में सुधार के साथ-साथ प्लास्टिक कचरे के सही निपटान में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। सभी सरपंच 15 अगस्त तक अपने गांव में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत की गई गतिविधियों की फोटोग्राफ इस व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर भेजें।


                उपायुक्त ने कहा कि सबसे स्वच्छ व कचरा मुक्त तीन गांवों को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें विशेष अभियान के दौरान पूरी लगन व निष्ठïा से काम करें ताकि गांव स्वच्छ व सुंदर नजर आए ताकि दूसरे गांवों को भी स्वच्छता की प्रेरणा मिले। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अभियान में जिला सिरसा प्रदेश भर में अग्रणीय रहेगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला में टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड, फूटा कोरोना बम।

पंचकूला:

पंचकूला में हुआ अबतक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट।

एक साथ 69 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

पंचकूला में कल देर रात से अबतक 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आए हैं सामने।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि 69 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला जिले के 62 कोरोना संक्रमित मरीज़ वहीं 7 कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के शामिल हैं।

पंचकूला में आज सबसे ज्यादा मामले ITBP के आये हैं।

आज ITBP के 17 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

https://propertyliquid.com/

इसके अलावा पंचकूला के रायपुररानी, कालका, पिंजौर, अभयपुर, खंगेसरा, हंगोला, सकेतड़ी, पंचकूला सेक्टर 2, 4, 8, 9, 12A, 15, 16, 17, 20, 25, MDC सेक्टर 4 और MDC सेक्टर 5 से हैं।

सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को कुल 69 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 8 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को कुल 69 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे चंडीगढ़, ढाकोली, बल्टाना के 2-2 व मोहाली का एक मामला सहित 7 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के रायपुर रानी व सेक्टर 9 में 8-8, पिंजोर में 9 तथा आइ टी बी पी के 17 मामले भी पाए गए है। इसके अलावा
अभयपुर , सेक्टर 12 ए, सेक्टर 15 व सेक्टर 25 में 2-2 मामले आए है। इसी प्रकार सेक्टर 2, एम डी सी सेक्टर 4, 5, सेक्टर 8, कालका, सेक्टर 16, सेक्टर 4, सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी, सेक्टर 20, सकेतड़ी, खंगेश्रा व हंगोला में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 1063 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 907 तथा 155 मामले बाहर के है। इनमे से 497 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 407 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 22819 नमूने लिए गए है। इनमे 21018 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 738 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को मिलती है जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 8 अगस्त।

उपायुक्त बिढ़ान ने बाल कल्याण परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निरंतर बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढाएं।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को स्थानीय बाल भवन के प्रांगण में लॉकडाउन के दौरान बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर बच्चों का हौसला बढाया। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, समाजसेवी भूपेश मेहता, आनंद बियानी, प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, कोच राकेश दहिया व कुनाल गोयल सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिताएं बच्चे को निरंतर भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है और अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से करें और उन्हें सभ्य व संस्कारी नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अभिभावक पूरी सावधानी व सजगता बरते। उन्होंने कहा कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें और अति जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा मास्क व निरंतर हाथ धोने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

nbf


              जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान का स्वागत करते हुए बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं गायन, नृत्य, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति बनाना, पेपर क्राफट तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिषद द्वारा 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ताकि बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।



              ये बच्चे हुए सम्मानित :


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने पुरस्कार वितरण समारोह में जिन विजेता बच्चों को सम्मानित किया उनमें नवेरा सेठी, अजय सिंह, कीर्ति चुघ, आर्यन सिंह, पंथनी शर्मा, ख्वाहिश कामरा, शोभा रानी, अनन्या, अभय सिंह, मोक्ष, मिष्ठïी, कात्या, हर्षवर्धन नेओल, अलिशा गोयल, तृशा गोयल को तृतीय व हानवी, सांची, आशना, अक्षिता अरोड़ा, शिवेश शर्मा, भूमि, दिव्यांश शर्मा, पवनदीप कौर, सीरत बब्बर, हरमन, नमन, जन्नत, विहान सिंह, सारा चाहर, राकेश, पंशुल, महक, आयुष अरोड़ा, कीर्ति चुघ, पंथनी शर्मा को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व नगद राशि से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

तीरंदाजी में दक्षता के लिए कड़ी मेहनत व मनोबल का होना जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 8 अगस्त।


              जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि तीरंदाजी भारत का बहुत पुराना खेल है और विश्व भर में भारत का नाम अग्रणीय देशों में शुमार है। हमारे दो महान ग्रंथ रामायण व महाभारत में भी तीरंदाजी पर विशेष बल दिया गया है, उस समय बेहतरीन तीरंदाजी करना एक अच्छे सैनिक की पहचान होती थी और सेना में भी जो तीरंदाजी कला में दक्ष होता था उसे ही भर्ती किया जाता था। तीरंदाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ मनोबल का होना भी बहुत जरुरी है। इसलिए खिलाड़ी इस मंच का अच्छे तरीके से प्रयोग करें और तीरंदाजी में राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर नाम कमाएं ताकि सिरसा जिला का नाम भी राष्टï्रीय स्तर पर रोशन हो।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को स्थानीय प्रयास मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में महाराजा अग्रसेन तीरंदाजी एकेडमी की शुरुआत के अवसर पर उपस्थितजनों व तीरंदाजों को संबोधित कर रहे थे। यह एकेडमी जिला बाल कल्याण परिषद के सहयोग से संचालित की जाएगी। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, समाजसेवी भूपेश मेहता, आनंद बियानी, प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, कोच राकेश दहिया व कुनाल गोयल सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए बच्चों को समय-समय पर उचित मंच व प्रोत्साहन के साथ सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। अगर बच्चों को सही मंच और प्रोत्साहन मिले तो वे किसी भी स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल में आगे बढऩे के लिए बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत के साथ अपनी तैयारी करें, क्योंकि शिक्षा और खेल में की गई मेहनत ही आपकों सफलता के शिखर तक पहुंचाती है। उपायुक्त ने कहा कि उन्हें आशा है कि बच्चे इस एकेडमी के माध्यम से तीरंदाजी में कड़ा अभ्यास करते हुए जिला का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में तीरंदाजी एकेडमी द्वारा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल को स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने खुद तीरंदाजी करते हुए एकेडमी में अभ्यासरत खिलाडिय़ों का हौसला बढाया और उन्हें भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा कि एक अच्छे तीरंदाज को हमेशा अपना ध्यान सही निशाने पर रखना चाहिए ताकि एक बार नहीं बल्कि बार – बार आपका निशान अचूक हो। इसके साथ-साथ खिलाडिय़ों को अपनी शिक्षा व खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और पोष्टिïक आहार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी योग को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, योग करने से न केवल मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है और योग हमें अनेक रोगों से बचाने के साथ-साथ रोगों से लडऩे की क्षमता को भी बढ़ाता है। इस दौरान खिलाडिय़ों ने उपायुक्त के समक्ष तीरंदाजी का प्रदर्शन किया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने तीरंदाजी में बच्चों की मेहनत व लगन को सराहा और उनके सुखद भविष्य की शुभ कामना दी।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 अगस्त तक चलाया जाएगा गंदगी मुक्त भारत अभियान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 8 अगस्त।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदगी मुक्त भारत अभियान का आगाज किया गया है।

For Detailed News

            उन्होंने बताया कि पूरे देश में एक साथ आज से 15 अगस्त तक इस साप्ताहिक अभियान के तहत सभी जिलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सिरसा जिला में इस अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के महत्व के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव के संबंध में उपायों के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला में सप्ताह भर शहरों व गांवों में प्रदर्शनियां व विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और इनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता बारे जागरुक किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी लगा दी गई है। गांवों में ग्राम सचिव व सरपंचों द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/



गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत साप्ताहिक गतिविधियों की रुपरेखा


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 8 अगस्त से 15 अगस्त तक सप्ताहिक गतिविधियों की रुपरेखा तैयार की गई है। इस दौरान 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल के माध्यम से सरपंचों से गंदगी मुक्त भारत अभियान के बारे में चर्चा करेंगे। इसी प्रकार 9 अगस्त को गांव के मुखिया व सरपंचों के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को सभी पंचायतों में श्रमदान के जरिए सरकारी भवनों की सफाई व सफेदी-रंगरोगन किया जाएगा, 11 अगस्त को स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए गांवों में उचित स्थानों पर दीवारों पर चित्रकारी की जाएगी, 12 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमदान व पौधारोपण, 13 अगस्त को गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर स्कूली स्तर पर कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता, 14 अगस्त को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई होगी तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आम सभा में खुले में शौच मुक्त गांव की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक अभियान के दौरान कोरोना संकट को देखते हुए कोविड-19 के तहत जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।