*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 मई- पंचकूला जिले में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रशासन पर सख्ती बरतने के साथ-साथ स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है। इस अनुदान से स्वास्थ्य विभाग को कोविड स्पेशिफिक ढांचा विकसित करने और आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी। गुप्ता ने विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया तथा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा उनके दामों पर विस्तार से चर्चा हुई। अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों और मेडिकल सुविधाओं का भी ब्योरा लिया गया। लॉकडाउन के बावजूद शराब की बिक्री करने वाले ठेकों को सील करने के निर्देश भी दिए गए।


ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ ठेकों पर शराब की बिक्री हो रही है। उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि ठेकों के भीतर जितने भी सेल्समैन मौजूद हैं उन्हें बाहर निकाल कर ठेकों को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए। बैठक के बाद पुलिस ने ठेकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने जिले के गांव मट्टेवाला में एक शराब के ठेके की खिड़कियों को वेल्ड कर सील कर दिया। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने वाले छह लोगों के खिलाफ पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए।


विधान सभा अध्यक्ष ने आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित दामों से अधिक पर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि नारियल की मांग बढ़ने के कारण अनाप-शनाप दाम वसूले जा रहे हैं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि जो बीपीएल कार्डधारक होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त मेडिकल किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस किट में बेहतर परिणाम के लिए मेडिकल उपकरण अच्छी गुणवत्ता वाले होने चाहिए।

https://propertyliquid.com


ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा से जिले में कोरोना बैड्स, ऑक्सीजन बैड्स, वेंटीलेटर बैड्स, निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बिस्तरों और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्पीकर ने निजी अस्पतालों में भर्ती सरकारी कर्मचारियों के मनमाने बिल बनाने का मामला भी अधिकारियों के संज्ञान में लाया। ऐसी कारगुजारियों को रोकने के लिए गठित कमेटी को कार्रवाई तेज करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता और उनके द्वारा काटे जा रहे बिलों आदि की रैंडम चैकिंग की जाए।
इस दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने आ रहे परिचितों को रोकने के लिए भी हिदायत दी गई। ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि आवागमन कम से कम हो ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए एक समय निर्धारित करना चाहिए जिससे कि तय खुले स्थान पर तीमारदार अपने मरीज से मिल सकें। इससे अभिभावकों की चिंता भी दूर होगी और एक व्यवस्था भी बनी रहेगी। बैठक में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसीपी विजय कुमार नेहरा, डीईटीसी प्रदीप यादव समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स
जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं
पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा ने बताया कि जिले में फिलहाल 368 नॉन ऑक्सीजन बैड्स, 351 ऑक्सीजन बैड्स, 110 आईसीयू बैड्स हैं। इसके साथ ही 10 आईसीयू बैड्स बढ़ाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन बैड्स पर्याप्त संख्या में हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई पर नजर रखने के लिए डीसी दिन में स्वयं 3-4 बार मॉनीटर करते हैं। सिविल सर्जन जसजीत कौर ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष ने स्वैच्छिक कोटे से जो 50 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई है उससे पंचकूला में प्रशिक्षित स्टाफ आएगा और वेंटिलेटर का सामान खरीदा जाएगा। इस रकम से होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए भी उपकरण खरीदे जाएंगे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी कृषि उपकरणों की दुकानें : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कृषि उपकरणों की दुकानों को खोलने का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायतें दी है कि वे अपनी दुकानों पर कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता सेे पालना करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर सैनिटाइजेशन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार मास्क पहनें और आने वाले ग्राहकों को भी हिदायतों की पालना की अपील करें।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त ने अक्षय तृतीय के महत्वपूर्ण दिवस पर जिला पंचकूला के सभी अधिकृत ज्वैलर्स की दुकाने कल 14.05.2021 को दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करते हुये खुली रहने के आदेश जारी किये है।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अक्षय तृतीय के महत्वपूर्ण दिवस पर जिला पंचकूला के सभी अधिकृत ज्वैलर्स की दुकाने कल 14.05.2021 को दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करते हुये खुली रहने के आदेश जारी किये है।


जारी आदेशों में सभी दुकानदारों के लिये कोविड-19 महामारी के नियमों की सख्ती से पालन करना शामिल है। इस दौरान बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान में आने की इजाजत नहीं दी जायेगी और दुकानदार सामाजिक दूरी का पालन करते हुये ग्राहकों को अंदर आने देंगे। इस दौरान दुकान के बाहर व अंदर दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है।


जारी आदेशों में किसी भी नागरिक का पब्लिक स्थान पर थूकने पर दंड व जुर्माना किया जायेगा। इस दौरान दुकानदार अपनी दुकान को सही तरीके से सेनिटाईज करेंगे और आने वाले ग्राहकों की स्क्रीनिंग कर व हाथ सेनिटाईज करवाकर ही अंदर आने की इजाजत देंगे। इस दौरान दुकानदार पब्लिक के टच में आने  वाली सभी चीजों को सेनिटाईज करेंगे और आमजन की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।

https://propertyliquid.com


यदि कोई दुकानदार लाॅकडाउन और कोविड-19 नियमों की अवेहलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। जिला पुलिस उपायुक्त और ड्यूटी मजिस्ट्रेट इन नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सनसीटी सेक्टर-20 में कोविड होम सेवा सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सनसीटी सेक्टर-20 में कोविड होम सेवा सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने रजिडेंस वेलफेयर आॅफ एसोसिएशन को इस शुभ कार्य के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि सनसीटी ने मिलकर कोविड के मरीजों की सेवा के लिये एक अच्छी शुरूआत की है। सनसीटी सोसायटी में लगभग 800 परिवार रहते है और ये ट्राईसीटी की बड़ी सोसायटियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने जिले की अन्य हाउसिंग सोसायटियों से भी अपील की कि वो कोविड केयर होम बनाने के लिये आगे आये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह हरियाणा और जिला पंचकूला में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है, वो वास्तव में चिंता का विषय है। कोविड के नये स्ट्रेन को हराने के लिये जिले की अन्य सोसायटियां व एनजीओ और जिलावासियों को मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ना होगा तभी हम मिलकर कोरोना को हरा पायेंगे। ये कोविड होम सेवा सेंटर उन लोगों के लिए है जिन लोगो के घरो में होम आइसोलेशन का पालन नहीं हो सकता और जिनके पास होम आइसोलेशन के लिए घर में अलग कमरा नहीं है,  कोविड -19 से उनके परिवारों और लोगो को बचाने के लिए कोविड होम सेवा सेंटर बनाया गया है।


श्री गुप्ता ने आगे कहा कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन को हल्के में लेना गलत होगा। हरियाणा सरकार की गाईड लाईन दो गज की दूरी और मास्क जरूरी और सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन का सभी प्रदेशवासी व जिलावासी सख्ती से पालन करें। जब तक आपात स्थिति न हो तब तक घरों से बाहर ना निकले और मास्क को अच्छी तरह से पहने। महामारी के इस दौर में मास्क ही कोरोना से बचा सकता हैं।


डाॅक्टर अनुपम गोयल ने बताया कि यह कोविड होम सेवा सेंटर सनसीटी सोसायटी द्वारा बनाया गया और सोसायटी के बुजुर्गं और जिन लोगों को किसी किस्म की कोविड से संबंधित दिक्कत है, उनके लिये है। इस सोसायटी में 35 डाॅक्टर रहते है, जो ट्राईसीटी के एलकेमिस्ट, मैक्स, पीजीआई, फोर्टिस और अन्य अच्छे अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे है। हम सभी डाॅक्टर मिलकर इस कोविड-19 केयर होम में होमआईसोलेश में आये बुजुर्गों व मरीजों की बेहतर देखभाल कर इलाज करेंगे।

https://propertyliquid.com


श्री गोयल ने बताया कि इस सोसायटी के कोविड होम सेवा सेंटर को बनाने में उदित मित्तल और राकेश जिंदल का बड़ा योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन में ही सोसायटी ने यह कदम उठाया है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, अनुज अग्रवाल, अतुल गर्ग, सुदेश मिगलानी, डाॅक्टर मनोज, डाॅ. मुकेश जिंदल, डाॅ. एच गुप्ता, डाॅ संदीप, डाॅ विनय, गउशाला के चेयरमैन कैलाश, काउंसलर सुशील गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम में युवा निभाएं भूमिका : रणजीत सिंह

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी का फैलाव ग्रामीण क्षेत्र में भी हो रहा है, जोकि एक चिंता का विषय है। गांव में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को विशेषकर युवाओं को आगे आना होगा। कोरोना महामारी की रोकथाम में युवा अपनी भूमिका निभाते हुए ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के उपायों बारे जागरूक करें।


बिजली मंत्री वीरवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हाल में मेडिकल किट(कोविड उपचार दवाई) वितरण को लेकर नेहरू युवा कल्ब सहित गांव के विभिन्न युवा कल्बों के सदस्यों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। बिजली मंत्री ने इस दौरान युवाओं को एक हजार मेडिकल किट भी दी, जिन्हें युवा गांवों में कोविड लक्षणों वालों को वितरित करेंगे। इस समय दस हजार मेडिकल किट तैयार की गई हैं, जिनका वितरण जिला के प्रत्येक गांव में कोविड लक्षण वालों को किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार, समाज सेवी संजीव जैन, युवा कल्ब के प्रधान जगसीर, जगदेव साहूवाला सहित युवा कल्ब के सदस्य उपस्थित थे।


बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रदेश सरकार प्राथमिकता के साथ प्रभावी कदम उठा रही है। सभी कार्यों को छोड़कर सरकार का पूरा ध्यान कोविड प्रबंधन पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से स्थिति कंट्रोल हुई है। शहर के साथ-साथ गांवों में भी संक्रमण का प्रसार हो रहा है, जोकि चिंता का विषय है। सरकार व प्रशासन का भी फोक्स गांव में संक्रमण की रोकथाम पर है।

https://propertyliquid.com


उन्होंन कहा कि गांवों में संक्रमण के फैलाव को जितना जल्दी रोक पाएंगे, उतना ही हमारे लिए बेहतर होगा। ग्रामीण क्षेत्र में महामारी की रोकथाम में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। युवा लोगों को कोरोना की गंभीरता से अवगत करवाते हुए इससे बचाव के उपायों की पालना के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी कोरोना लक्षण वाले हैं, उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए पे्ररित करें और मास्क, सेनेटाइजर व एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने के लिए जागरूक करें। यदि प्रत्येक ग्रामीण संक्रमण से अपना बचाव करता है, तो इस महामारी पर कुछ दिनों में ही काबू पाया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि कोविड उपचार संबंधी दस हजार मेडिकल किट तैयार की गई हैं। इन किटों को मंदिरों, गुरुद्वारों तथा गौशालाओं के माध्यम से गांव में कोविड लक्षण वालों को वितरित करवाया जाएगा। इस कार्य में युवा कल्ब के सदस्य भी सहयोग करेंगे। दस हजार किट में से एक हजार किट युवाओं को दी गई हैं, जिन्हें वे अपने स्तर पर सफलापूर्वक वितरित करवाएंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि मेडिकल किटों का समुचित वितरण हो और कोई भी कोविड मरीज किट लेने से वंचित न रहे। बिजली मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में कोविड की रोकथाम को लेकर उपस्थित युवाओं से सुझाव भी लिए। युवा कल्ब के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया, जिस पर मंत्री ने उनके समाधान का आश्वासन दिया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है। युवा स्वयं की सुरक्षा करते हुए अपनी इस ऊर्जा का इस्तेमाल कोरोना महामारी की रोकथाम में लगाएं और ग्रामीणों को कोविड बीमारी के प्रति जागरूक करें। युवा गांव में संक्रमण फैलाव पर रोक के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। लोगों को मास्क, हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग आदि उपायों को लेकर जागरूक करें। संक्रमण से बचाव की छोटी-छोटी बातों को लोग अपना लें, तो यह बीमारी स्वयं ही समाप्त हो जाएगी। जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड प्रबंधन को लेकर कमेटी गठित की गई जिसमें ग्राम सचिव, पटवारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, गौशाला संचालक आदि को शमिल किया गया है। युवा कल्ब के सदस्य गांव में कोविड से बचाव प्रबंधों के बारे में कोई भी सुझाव उनके व्हटसअप पर दे सकते हैं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोविड समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 01666-248882 व हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक कोरोना से घबराएं नहीं और सावधानी सतर्कता बरतें। कोविड-19 नियमों की पालना व सावधानी अपना कर ही हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।

For Detailed News-


39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए, कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा में राम कॉलोनी गली नंबर एक, डीसी कॉलोनी नजदीक चिमन किरयाणा गली नंबर एक (कंट्रोल रूम रेडक्रॉस सोसायटी में, हेल्पलाइन नंबर 01666-247300), खन्ना कॉलोनी, गांधी नर्सिंग होम (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर में, हेल्पलाइन नंबर 79889-92504/94169-24504), गांधी कॉलोनी नजदीक भांभू शॉप (कंट्रोल रूम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240555), नागरिक अस्पताल कैंपस, एफ ब्लॉक (कंट्रोल रूम राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240724), विष्णुपुरी कॉलोनी गली नंबर एक, डबवाली रोड़ सरिया राइस मील (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस में, हेल्पलाइन नंबर 01666-241140/220101) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। खंड सिरसा में मीरपूर कॉलोनी गली नंबर दो (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 94681-30201), गांव बाजेकां नाथों की कॉलोनी (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांव बाजेकां में, हेल्पलाइन नंबर 94169-59730), गांव फूलकां नजदीक ढाणी बाजेकां से फूलकां रोड़ (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 94169-59730), गांव बनसुधार नजदीक पीएचसी ढााी स्वामी व नजदीक हनुमान मंदिर (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल गांव बनसुधार में, हेल्पलाइन नंबर 98134-89054) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।


                    इसके अलावा खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रुपाणा खुर्द (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल रुपाणा खुर्द में, हेल्पलाइन नंबर 89013-39179), गांव तेजाखेड़ा नजदीक आंगनवाड़ी (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल गांव तेजाखेड़ा में, हेल्पलाइन नंबर 94669-13008), ऐलनाबाद में अंबेडकर चौक ममेरां रोड़ नजदीक सत्या कबाड़ी, वार्ड नंबर 11 नजदीक डेयरी, वार्ड नंबर 12 नजदीक जित्वानंद कुटिया, वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर चार नजदीक लिक्वर शॉप के पास, वार्ड नंबर 13 नजदीक डेयरी (कंट्रोल रूम नगर पालिका में, हेल्पलाइन नंबर 01698-220352/93066-78952) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रानियां की अनाजमंडी, वार्ड नंबर दो मुलतानी धर्मशाला के पीछे, वार्ड नंबर दो ढाणी केवल सिंह, वार्ड नंबर तीन नजदीक मस्जिद, वार्ड नंबर तीन पंचरत्न निवास वाली गली, वार्ड नंबर चार पीपल वाली गली, वार्ड नंबर पांच नजदीक सिंह साहब गुरुद्वारा साहिब, वार्ड नंबर पांच नजदीक शहीद भगत सिंह चौक, वार्ड नंबर छह बहादुर सोनी वाली गली, वार्ड नंबर छह नजदीक कन्या स्कूल वाली गली, वार्ड नंबर छह नजदीक कन्या महाविद्यालय, वार्ड नंबर 10 सच्चा सौदा मोहल्ला, वार्ड नंबर 11 जैज कॉलोनी नजदीक भुल्लर अस्पताल, वार्ड नंबर 13 नजदीक रामा चक्की वाला, वार्ड नंबर 13 नकोड़ा बाजार (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस में, हेल्पलाइन नंबर 01698-250316) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर परिषद प्रतिदिन शहर को कर रही सैनिटाइज

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर परिषद सिरसा द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्डों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। दोपहर दो बजे के बाद बाजारों को भी लगातार सैनिटाइज किया जाता है।


                    मुख्य सफाई निरीक्षक राज कुमार व कार्यवाहक सेनेटरी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र फौजी ने बताया कि वीरवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर के वार्ड नंबर एक, दो व तीन, महिला पुलिस थाना सहित शहर के सभी बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थलों आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज किया। इसके साथ-साथ सभी कंटेनमेंट जोन में भी लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है।

https://propertyliquid.com


                    उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने के काम में जोरशोर से लगे हुए हैं, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है तभी संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी की पालना करें। घर पहुंच कर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथों की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करें। छींकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छुएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोविड-19 : आरटीपीसीआर टेस्ट के नए रेट निर्धारित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-

-प्राइवेट लैब में जाकर करवाने पर 450 रुपये तथा घर पर करवाने पर 650 लगेगा शुल्क


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत प्राइवेट लैब्स के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) कोविड टेस्ट की नई दरें निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के तहत प्राइवेट लैब्स के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन की दर को 450 रुपये कर दिया है। वहीं, घर पर टेस्ट करने के लिए 650 रुपये दर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अब सभी प्राइवेट लैब व अस्पताल में उक्त निर्धारित रेटों पर ही कोविड-19 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। कोई भी निजी लैब सरकार द्वारा निर्धारित रेटों से अधिक रेट नहीं ले सकती। उपायुक्त ने आमजन से कहा कि वे कोरोना संक्रमण होने का संदेह होने पर टेस्टिंग जरूर करवाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा रोडवेज की 5 मिनी बसों को बनाया गया एम्बुलेंस, सभी बसों में उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन सहित सभी उपकरण

सिरसा, 12 मई।

For Detailed News-

-प्रत्येक बस में ऑक्सीजन सहित चार बैड की व्यवस्था, जरूरी बचाव उपायों की भी सुविधा रहेगी उपलब्ध
-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सिरसा डिपू की वर्कशॉप में स्वास्थ्य विभाग को सौंपी पांच मिनी एंम्बूलेंस बसें, जीएम रोडवेज के.आर कौशल व डिप्टी सीएमओ डा. बुध राम भी रहे


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की 5 मिनी बसों को एम्बुलैंस बनाया गया है। इन बसों ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जरूरी उपकरणों के साथ-साथ बचाव उपायों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ये बसें किसी भी आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों व दूर-दराज के क्षेत्रों से कोरोना संक्रमितों को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करेंगी, ताकि मरीज को समय पर उपचार सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने बुधवार को सिरसा बस स्टैंड स्थित वर्कशॉप में पांच मिनी बस एम्बुलैंसों को स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण को रोकने तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहे है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा डिपो में 05 मिनी बसों को एम्बुलैंस के रूप में तैयार किया गया है। प्रत्येक बस में चार-चार ऑक्सीजन बैड सहित कुल 20 ऑक्सीजन बैड की व्यवस्था की गई। इन एम्बुलैंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, सेनेटाइजर, पंखे, स्ट्रैचर, पीपीई किट सहित सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों की सुविधा उपलब्ध है।


उन्होंने रोडवेज की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सहायता के लिए जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जरूरत पडऩे पर इन एम्बुलैंस बसों को इस्तेमाल में लाया जाएगा। इन्हें किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा और इन एम्बुलैंसों को रोडवेज के चालक ही चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बसों को एम्बुलैंसों के रूप में तैयार करने का निर्णय मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए लिया गया है, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो और जरूरत पडऩे पर एम्बुलैंस सुविधा तुरंत मिल सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। पोजिटीव रेट जो दस दिन पहले 30-35 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जो अब घटकर 20 प्रतिशत हुआ है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण फैलाव को रोकने में सहयोग करें। कोरोना से बचाव उपायों व प्रशासन की हिदायतों की ईमानदारी से पालना करें।