IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

युवक की हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा, 6 जुलाई…………जिला की डिंग थाना पुलिस ने बीती 1 जुलाई को गांव शेरपुरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक अनूप की हुई हत्या मामले में कारवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगल पुत्र हवा सिंह व दीपक उर्फ धोलू पुत्र रमेश कुमार निवासियान शेरपुरा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक अनूप के चाचा राजबीर की शिकायत पर इस संबंध में थाना डिंग में हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि घटना के दो आरोपियों विजय और शंकर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

योग व व्यायाम को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं प्रदेशवासी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 5 जुलाई।

For Detailed News-

योग व व्यायाम को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं प्रदेशवासी  : मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशवासी स्वस्थ जीवन के लिए योग व व्यायाम को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ व स्वच्छ समाज के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है और इसी सोच के साथ हर गांव में पार्क एवं व्यायामशालाएं बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। बच्चों से लेकर बड़े सभी इन व्यायामशालाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को स्वस्थ व समृद्ध बनाएं।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने किया 4 करोड़ रुपये से अधिक लागत की जिला की 12 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन


मुख्यमंत्री रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यायामशालाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कांफेे्रंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इसी कड़ी में जिला के गांव दारियावला में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने एक साथ 12 गांव की व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया। लगभग 4 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन व्यायामशाओं के उद्घाटन अवसर पर संबंधित गांव के सरपंच उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में एसडीएम दिलबाग सिंह, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी जगत सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, जिला आयुष अधिकारी डा.गिरिश चौधरी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी से किया प्रदेश की 110  पार्क एवं व्यायामशाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग व व्यायाम हमारी प्राचीन पद्धति है। समय के साथ लोग इससे विमुख हो गए थे, लेकिन अब देश के साथ-साथ विदेशों ने भी योग के महत्व को समझते हुए अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया है। प्रदेश सरकार ने लोगों को योग की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से ही गांव-गांव में पार्क एवं व्यायामशालाएं खोलने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में रखे गये 1000 व्यायामशालाओं के लक्ष्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा। सरकार ने अपने कार्यकाल में 410 व्यायामशालाओं का निर्माण किया थी और इसी कड़ी में आज 110 व्यायामशालाओं का और उद्घाटन किया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब 511 व्यायामशालाएं बनकर तैयार हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यायामशालाओं में एक-एक योग प्रशिक्षक भी रखे जा रहे हैं, ताकि लोग सही तौर-तरीकों के साथ व्यायाम कर सकें। व्यायामशालाओं को जिला परिषद को हैंडऑवर किया जाएगा ताकि इनके रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं की सुदृढता बनी रहे।


उन्होंने कहा कि इन व्यायामशालाओं के साथ वेलनेस सेंटर भी बनाएं जाएंगे, ताकि लोगों को आयुर्वेदिक ओषधियों के बारे में जानकारी हो और इनका लाभ उठा सकें। इसके लिए आयुष विभाग को इन व्यायामशालाओं के साथ जोड़ा गया है। आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इन व्यायामशलाओं में आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में न केवल जागरूक करेंगे, बल्कि इन औषधियों के उपयोग के बारे में भी जानकारीर देंगे। कोरोरा के इस दौर में योग व आयुर्वेद का महत्व और भी अधिक बढ गया है। योग व आयुर्वेद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक अपना सहयोग करे। जब प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए आगे बढेगा तो आत्मनिर्भर भारत का सपना अवश्य ही पूरा होगा।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इन व्यायामशालाओं का पूरा लाभ उठाएं और योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी गांव की पंचायत 2 या 4 एकड़ भूमि देती है, तो उसके यहां व्यायामशाला का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रस्ताव बनाकर विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाएं। उन्होंने कहा कि आनंद, खुशी व शांति से व्यक्ति का जीवन उन्नत बनता है और इनको अष्टांग योग से ही प्राप्त किया जा सकता है। अष्टांग योग के आठों नियम व्यक्ति के जीवन के हर पहलू का विकास करता है। यदि व्यक्ति इन आठों नियमों का पालन करता है, तो उसका सर्वांगीण विकास होता है और सुख व स्मृद्धि को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सत्य बोले, ईमानदार रहें और अपने गांव के विकास में योगदान दें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार शिव रात्रि पर कांवड़ लाने पर रोक लगाई गई है। ग्रामीण कांवड़ लेने न जाएं और घर पर ही रहकर शिवरात्रि पर पूजा-पाठ व प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव संबंधी नियमों की पालना करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है कि लोग कोरोना की गंभीरता को भूल रहे हैं, लेकिन छोटी सी लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, इसलिए आमजन सावधानी बरतें और संक्रमण बचाव के उपायों की पालना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी सिरसा में स्थिति बेहतर है, लेकिन इसे बनाएं रखने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। लोग स्वयं भी मॉस्क, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए पे्ररित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


इन गांव की व्यायामशाला का उद्घाटन :


जिला के 12 गांव में निर्मित व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें खंड नाथूसरी चोपटा का गांव रुपावास, खंड ऐलनाबाद का गांव जीवन नगर, खंड बड़ागुढा के गांव बड़ागुढा व भंगु, खंड रानियां का गांव नाइवाला, बाईया, मत्तुवाला, दारियावाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ गांवों की व्यायामशालाएं शामिल है। इन सभी व्यायामशालाओं के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। उद्घाटन अवसर पर सरपंच अनिरूध ढिल्लों, जसवीर सिंह, उत्तम सिंह, विनोद सहारण, राजेन्द्र कुमार, सुखवीर सिंह, जुगलाल, श्रीमती धर्मा देवी, मदनलाल पचार, गीता, महेश कुमार व मनदीप सिंह उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लिया बेडमिंटन का आनंद

सिरसा, 5 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लिया बेडमिंटन का आनंद

For Detailed News-


               उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा क्बल में नवनिर्मित मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में बने बेडमिंटन हॉल का जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बेडमिंटन का आनंद लिया और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा रहा है। खेलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने देश व विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं जिसके माध्यम से युवाओं को खेलों की दिशा में बढ़ावा मिला है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मौली में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 4 जुलाई – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव मौली में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्हेोंने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कोविड 19 महामारी के कारण वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य संकट ने लाखों लोगों को प्रभावित किया

पंचकूला 3 जुलाई- कोविड 19 महामारी के कारण वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य संकट ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है, मानसिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव शारीरिक बीमारी के रूप में गंभीर है। ऐसे समय में, मजबूत प्रतिरक्षा और स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य होना तेजी से फैलने वाली बीमारी से लड़ने की कुंजी है। योग और आयुर्वेद मिलकर प्रतिरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं और कोविड-19 के नकारात्मक प्रभावों से लड़ने के लिए प्रभावी, सुलभ और किफायती साधन प्रदान करते हैं।

For Detailed News-


अध्यक्ष योग परिषद् जयदीप आर्य ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म और अभ्यास को अपने सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक उत्थान के लिए करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग व्यक्तिवाद से सार्वभौमिकता तक की यात्रा करवाता है और लोगों को उनकी विविधता और मतभेदों के बावजूद एकजुट करता है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान दुनिया में जहां समाज, संस्कृतियों और राष्ट्रों के बीच संघर्ष चल रहा है, यह सार्वभौमिक भाईचारा और शांति स्थापित करने के लिए एक प्रभावी उपकरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि अष्टांग योग का अनुसरण करते हुए आध्यात्मिक दुनिया की यात्रा सफलतापूर्वक प्राप्त की जा सकती है। यह हमारी इंद्रियों को नियंत्रित करता है और हमें संतुलित जीवन जीने की शिक्षा देता है। इसका अभ्यास सभी को अपने और मानवता के हित में करना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


श्री आर्य ने कहा कि गुरुकुल प्रणाली को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है जो बच्चे को भावनात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से विकसित करने के लिए सच्चे अर्थों में शिक्षा देती थी। उन्होंने कहा कि यह कोरोना की चुनौती को चुनौती देने का समय था। हम बेकार नहीं बैठ सकते थे। इसलिए चिंतन करने के बाद हमने तय किया कि योग और ध्यान पर एक रिफ्रेशर कोर्स वर्तमान समस्या का एक मजबूत सकारात्मक समाधान हो सकता है जब लाखों लोग कई मानसिक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों का सामना कर रहे हैं। शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण होते हैं और युवा पीढ़ियों को विशेष रूप से संकट की अवधि में शिक्षण, मार्गदर्शन और मार्गदर्शन करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त ने आदेश जारी कर विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर, हाउसिंग बोर्ड कालका व गांव मारनवाला में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 2 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी र विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर, हाउसिंग बोर्ड कालका व गांव मारनवाला में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंटेनमंेट क्षेत्र को सेनीटाईज करने के अलावा गांव के सरंपच कूड़े का निस्पादन करना सुनिश्चित करेंगें। पशुपालन विभाग के उपनिदेश इस क्षेत्र में चारे का प्रबंध करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

चण्डीगढ ट्राईसिटी ट्रंांसपोर्ट डायरेक्ट्री का विमोचन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके कार्यालय में किया।

For Detailed News-

पंचकूला 2 जुलाई- ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन चण्डीगढ व सम्पर्क मीडिया सोल्युशंस द्वारा तैयार की गई चण्डीगढ ट्राईसिटी ट्रंांसपोर्ट डायरेक्ट्री का विमोचन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके कार्यालय में किया। यह डायरेक्ट्री का दूसरा अंक है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस डायरेक्ट्री में ट्रांसपोर्टस का विवरण तथा उनके सभी सदस्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त इसमे ट्रांसपोर्टस से सबंधित चण्डीगढ, पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के सरकारी कार्यालयों व अधिकारियों का विवरण दिया गया है।


उन्होंने कहा कि यह डायरेक्ट्री ट्रांसपोर्ट व उद्योगों के बीच एक कड़ी का कार्य करेगी। इस डायरेक्ट्री को प्रकाशित करने में भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम, इंडियन आयल, तथा नेशनल इंश्योरेंस का सहयोग रहा है। विमोचन समारोह के अवसर पर एसोसिएशन के जरनल सैक्रेटरी बजंरगलाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, मीडिया सोल्युशंस के डायरेक्टर राकेश शर्मा व सीईओ भागलाल यादव, एसबीआई के चीफ मैनेजर हर्षद व शिवानी रजत शर्मा तथा नेशनल इंश्योरेंस के एसडीएम परनाब सेन भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इंदिरा कालोनी सैक्टर 17 एमसी वाली गली में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 2 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इंदिरा कालोनी सैक्टर 17 एमसी वाली गली में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 20 की जीएच 99 सोसायटी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 1 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 20 की जीएच 99 सोसायटी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Prof Tirthankar as Coordinator of Shankaradeva Chair of PU

Chandigarh July 1, 2020

For Detailed News-

Professor Tirthankar Bhattacharya  , Art Historian and Indologist  , Chairperson department of Art History and Visual Arts, Panjab University Chandigarh  has been appointed as the Coordinator of the Shrimanta Shankaradeva Chair ( Academic Unit) of the Panjab University Chandigarh by the Vice Chancellor ,Prof Raj Kumar.

https://propertyliquid.com/

The coveted Shrimanta  Shankaradeva Chair would be looking into extensive research and study on the New Vaishnavite Movement and contribution towards intellectual and societal development . 

Professor Tirthankar Bhattacharya as the coordinator along with his member team would be initiating academic activities like webinars, lectures and art activities with special reference to Shrimanta Shankaradeva and his contributions to the society.  

Watch This Video Till End….