IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सीडीएलयू के सामने बनेगा मेडिकल कॉलेज, कृषि विभाग की भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भेजा प्रस्ताव : डिप्टी सीएम

सिरसा 26 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने कृषि विभाग की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। कृषि विभाग को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। मेडिकल कॉलेज बनने पर सिरसा जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के तौर पर विकसित होगा और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।


उप मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा में अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर लोगों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और अधिकारियों को इनके समाधान बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा में लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनें। सरकार द्वारा प्रदेश में जिन तीन मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मंजूरी दी गई है, उनमें सिरसा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने कृषि विभाग की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। भूमि उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। यह भूमि शहर के बीच में पड़ती है, इसलिए यहां पर मेडिकल कॅालेज बनने पर शहर के लोगों को फायदा मिलेगा और जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में विकसित होगा।


उन्होंने कहा कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे जिलों में जाने से निजात मिलेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही जिला व आस-पास के क्षेत्र के युवा यहां पर मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला की सभी मौलिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास किया जाए और समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर नीतियों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और वो दिन दूर नहीं है जब प्रदेश देश में सड़कों के मामले में अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश को सड़कों के रूप में केद्र से मिली सौगात की कड़ी में ही केंद्र को फाजिल्का से लेकर कलकता तक ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो इस्ट-वेस्ट कोरिडोर का और अमृतसर कलकत्ता इंडस्ट्रियल कोरिडोर का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हरियाणा की नोर्थ-साउथ केनेक्टिवीटि को ईस्ट-वेस्ट की ओर ले जा जाए। इसके लिए केंद्र को दो प्रोजेक्ट भेजे जा रहे हैं। इनमें एक प्रोजेक्ट डबवाली से लेकर वाया जींद व पानीपत से होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा तक तथा दूसरा हिसार से तोशाम होते हुए महेंद्रगढ़-रेवाड़ी व तावडु होते हुए केएमपी से जोडऩे का है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 26 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। इसके अलावा गत दिनों नोहरिया बाजार स्थित गली मस्जिद वाली में पुन: नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है।

For Detailed News-


                उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।

https://propertyliquid.com/

सिरसा की जेजे कॉलोनी में नया मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 27, जेजे कॉलोनी की गली नम्बर 2 में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। जेजे कॉलोनी की गली नम्बर 2 नजदीक ट्यूबवेल वाली दरगाह में खुशहाल चंद के घर से प्रेम सिंह के घर तक (एक तरफ) व श्रीमती शांति देवी के घर से तारा चंद के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व जेजे कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है। नए कंटेनमेंट जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) में ही कंट्रोल रुम रहेगा। कंट्रोल रूम के इंचार्ज ड्राइंग अध्यापक बलराम (94671-31089) है। इसके अलावा चिकित्या अधिकारी डा. प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक रितेश कुमार (98963-77969) व पीजीटी कृष्ण कुमार (98123-70083) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 15 नोहरिया बाजार में किया कंटेनमेंट जोन का विस्तार :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 15 नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है। अब कंटेनमेंट जोन का विस्तार राम किशन अग्रवाल के घर तक (एक तरफ) व प्रदीप जैन के घर तक (दूसरी तरफ) किया गया है। उल्लेखनीय है कि पहले ही कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया जा चुका है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर गोपाल कृष्ण (94163-83541) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कौशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है।इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 25 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 2 ढकोलि व एक चंडीगढ़ सहित 3 मामले बाहर के भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि कालका से 6, पिंजोर व सेक्टर 25 से 3- 3 एवम् नानकपुर में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं । इसी प्रकार , शाहपुर, रामगढ़, सेक्टर 12 ए, सेक्टर 10 , सेक्टर 8, सेक्टर 21 , सूरजपुर, रायपुररानी व सेक्टर 9 से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है । इसके अलावा एक मामला चंडीगढ़ से भी आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 540 पॉजिटिव मामले आए है। इनमे 413 पंचकूला तथा 100 मामले बाहर के है। इनमे से 180 ठीक हो गए है तथा अब 232 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा

पंचकूला 25 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत सैक्टर 15 व गांव टोडा स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 25 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच पंप सैट लगवाने के निर्देश

 जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : दुष्यंत चौटाला


प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहर में बारिश के मौसम में जभराव की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के जलभराव संभावित स्थानों पर पांच पंप सैट लगवाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

For Detailed News-


उप मुख्यमंत्री शनिवार को सिरसा में अपने निवास पर लोगों की समस्या सुनने उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। पत्रकारों द्वारा शहर में बारिश से होने वाले जलभराव बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने शहर का रिव्यू किया है। सिरसा शहर में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों को शहर के विभिन्न स्थानों पांच पंपिंग मोटर लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इनके लगने के बाद त्वरित पानी की निकासी हो सकेगी और जलभराव की समस्या नहीं होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि अमृत योजना (शहरों में जलापूर्ति, सीवरेज कनैक्शन व साफ-सफाई) के तहत शहर के आधे एरिया को कवर कर लिया गया है। अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि शेष बचे एरिया को स्टेट शेयर से कवर किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। शहर में बरसाती मौसम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी उसे स्टेट शेयर से मुहैया करवा दिया जागा।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

6600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 25 जुलाई………… जिला भर में पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव खोखर क्षेत्र से एक व्यक्ति को 6600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राम सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी खोखर के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक आत्मा राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खोखर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6600 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला सिरसा की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कें होंगी अपग्रेड : दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 25 जुलाई।

सिरसा की सड़कों के अपग्रेड पर खर्च होगी 84 करोड़ 93 लाख रुपये की धन राशि, प्लास्टिक कचरा का होगा उपयोग

जिला सिरसा की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कें होंगी अपग्रेड : दुष्यंत चौटाला


                 हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों के अपग्रेड (मजबूतीकरण व चौड़ाकरण ) पर  84 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों के अपग्रेड का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा, इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति ले ली गई है। वे शनिवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

For Detailed News-


                  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जिला की 11 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इन 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों के अपग्रेड पर लगभग 85 करोड़ रुपये की धन राशि व्यय होगी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड (मरम्मत, चौड़ाकरण, मजबूतीकरण) के लिए प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके कारण सड़कों की गुणवत्ता में बढोतरी होगी और आमजनता को लंबी अवधि तक इनका लाभ मिलता रहेगा।


जिला की ये सड़के होंगी अपग्रेड :

                  उप मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला की जिन 11 सड़कों को अपग्रेड(मजबूतीकरण, चौड़ाकरण) किया जाएगा। इनमें ब्लॉक बढागुढडा की दौलतपुर खेड़ा वाया रघुवाना, गांव बप्प से पक्का से पंजाब बोर्डर वाया झीरी-पंजमाला-थीराज-देशू खुर्द फग्गू-कमाल वाया पुक्का, ब्लॉक डबवाली की गिददी खेड़ा से अबूबशहर की सड़क शामिल है। इसी प्रकार ऐलनाबाद ब्लॉक की ढाणी जाटान से बुढीमाड़ी वाया खारी सुरेरा-मिटठी सुरेरा-ममेरा, तलवाड़ा खुर्द से कुत्ताबढ वाया थोबरिया-बुढीमाड़ी-पट्टी कृपाल-हिमायुखेड़ा-रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद से दोलपालिया वाया ढाणी नैन सड़क शामिल है। ब्लॉक नाथूश्री चौपटा में डिंग से चाहरवाला वाया माखोसरानी-शक्करमंदोरी, शहीदांवाली से जोगीवाला से राजस्थान बॉर्डर वाया धिंकतानियां-अरनीयावाली-रंधावा-रूपाना खुर्द-लुदेसर-हंजीरा-रामपुरा ढिल्लों-गुसाईयां-खेड़ी कुम्हारियां-कागदाना-रामपुरा बागरिया-चारवाला सड़क शामिल  है। ब्लॉक ओढा की कालांवाली से माखा वाया आसीर, ब्लॉक रानियां की खारियां से नाखोरा वाया बालसर-भारोरानवाली, रानियां से ओटू वाया सुल्तानपुरिया धोतड़ झोरनवाली-धंनूर-अबूतगढ सड़क शामिल है।

https://propertyliquid.com/


                  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही काराबोरियों को भी फायदा होगा। सड़कों के अपग्रेड होने से यातायात सुगम होगा और समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसी कड़ी में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को सड़क निर्माण कार्य के साथ जोड़ा गया है। सड़कों के अपग्रेड कार्य में प्लास्टिक कचरा का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग पीडब्ल्यूडी को गांव से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से बनने व अपगे्रड होने वाली सड़कों की उम्र ज्यादा होगी और लागत कम आएगी।


                  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सडक़ तंत्र को मजबूत करने की दिशा में हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने 16000 करोड़ रूपए से अधिक के आठ राट्रीय राजमार्ग तथा 11 सडक़ों से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं का केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उदघाटन एवं शिलान्यास करवाने के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत आठ जिलों की 83 सडक़ों के लिए 383.58 करोड़ रूपए की राशि केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाई है। इन सड़कों में से अकेले 11 सड़कें सिरसा जिला की हैं, जिनके अपग्रेड कार्य पर लगभग 85 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य के लिए प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग 200 टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित करके लोक निर्माण विभाग को देगा।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंचकूला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज ओर मिले

पंचकूला:

पंचकूला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज ओर मिले

सीएमओ डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि,

उन्होंने बताया कि कालका से 4,पिंजोर से 3,नानकपुर से 1, मड़ावाला से 1,चरनिया से 1,सेक्टर 25 से 3,सेक्टर 21 से 2,सेक्टर 4 से 1,सेक्टर 9 से 1,सेक्टर 8 से 1,सेक्टर 10 से 1,सेक्टर 12A से 1,रामगढ़ से 1,सैनपुर से 1,सूरजपुर से एक,रायपुररानी से 1,सेक्टर 20 से 1,व एक केस चंडीगढ़ से है,

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेट करने की प्रकिर्या शुरू कर दी है, ओर चंडीगढ़ प्रशासन को भी चंडीगढ़ के केस की सूचना दे दी गयी है,

बता दें कि पिछले कई दिनों से पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले रोजाना आ रहे हैं, जिसने पंचकूला प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

किसानों के लिए प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

किसानों के लिए प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के दौरान किसानों के लिए चार फसलों धान, कपास, मक्का व बाजरा के प्रति एकड़ प्रीमियम एंव बीमित राशि की अधिसूचना जारी कर दी गई है। योजना के तहत आगामी 31 जुलाई 2020 तक फसलों का बीमा करवाया जा सकता है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय परिसर से प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए बताया कि धान, कपास, मक्का व बाजरा सहित चारों फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जागरूक करने हेतू वाहन प्रत्येक गांव स्तर जाएगेें और किसानों को जागरूक एंव सचेत करेंगें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि किसानों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ही कारगर योजना है। इसलिए जिला के किसानों को इस योजना के तहत निर्धारित अवधि तक फसलों का बीमा अवश्य बीमा करवाना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि ऋणी किसान जो योजना में शामिल नही होना चाहते, उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र खरीफ के लिए 26 जुलाई 2020 तक सम्बन्धित वित्तिय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा। अन्यथा सम्बन्धित बैंक द्वारा खरीफ मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत किए गए ऋणी किसान अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धान फसल का प्रीमियम 680.16 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 34014.17 रू0 प्रति एकड निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपास फसल हेतू प्रीमियम राशि 1650.71 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 33014.17 रू0 प्रति एकड़ तय की गई है। उन्होंने बताया कि बाजरा फसल के लिए प्रीमियम राशि 320.13 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 16006.48 रू0 प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। मक्का फसल हेतू प्रीमियम राशि 340.15 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 17007.29 रू0 प्रति एकड़ तय की गई है।


उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इन चारों फसलों का बीमा करने की जिम्मेदारी खरीफ सीजन 2020 से रबी 2022-23 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दी गई है। इस योजना में जलभराव, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली से होने वाले नुकसान की सूचना 72 घन्टें के अन्दर-अन्दर कृषि विभाग के सैक्टर-21 पंचकूला के कार्यालय में देनी होगी। इसी प्रकार यदि किसान ने फसल की कटाई करके उसे सुखाने के लिए खलियान में खुली अवस्था /गांठों में छोड़ रखा है और कटाई के 14 दिन बाद तक यदि कोई नुकसान होता है तो उसकी सूचना भी किसान को 72 घण्टें के अन्दर कृषि विभाग के कार्यालय में देनी होगी। इसके अलावा खरीफ 2019 में धान व मक्का में हुए नुकसान को देखते हुए भारत सरकार के उपक्रम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किसानों को एक करोड से भी अधिक का मुआवजा दिया गया।


इस अवसर पर उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, जयप्रकाश जांगड़ा सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Webinar by UIFT,PU

Chandigarh July 24, 2020

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT&VD), Panjab University, Chandigarh, conducted a Webinar titled –Design Process, Adaptation of Trends, Execution of Design Developments practiced in the industry (Export Oriented) today.

For Detailed News-

Chairperson of UIFT&VD, Dr. Prabhdip Brar, gave an introductory note, welcoming the speaker, Mr. Chetan Chittauria who holds an experience of working with fashion design from India, Sri Lanka and Bangladesh. His extensive field of expertise includes managing designs and developing products for Cecil, Zara, Cleo, American Rags, Pepe Jeans, Silver Jeans, Club Monaco, Kenneth Cole, River Island, Promod, Camaieu among others.  The speaker expressed design as the one that puts logic into art based on the objectives and socio-cultural factors of the customers. The talk spanned from sources of inspiration to visualization of the final sketch. Students were made aware of the importance of understanding customer psyche along with the know-how of how brands infuse their thoughts in the global forecast. It was an interactive session with abundant learning for students of fashion technology that would help them in their future entrepreneurial ventures as designers in the industry.

https://propertyliquid.com/

 It was attended by more than 80 participants including faculty, research scholars and students of B.Sc. and M.Sc. in Fashion and Lifestyle Technology.