*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

For Detailed

पंचकूला जनवरी 25: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में  राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ।


प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है। भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीपी ममता सौदा रही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। मतदान करना हमारी जिम्मेदारी होती है। एसीपी ममता सौदा ने कहा कि मतदान करना  आपका धर्म है, लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है। एसीपी ममता सौदा ने सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की।  एसएचओ विजेंद्र ने भी सभी को ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों  को हमेशा हेलमेट पहन कर ही घर से निकलना चाहिए। कार चालकों को हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना एक तरह से अपने जीवन की रक्षा करना है। हमें इसमें बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।


   प्रस्तुत कार्यक्रम में जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बी.ए. तृतीय वर्ष  रही। द्वितीय स्थान चांदनी बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर नेहा बी.ए. तृतीय वर्ष  रही। सांत्वना पुरस्कार मानसी बी.ए. तृतीय वर्ष को दिया गया।
 उपायुक्त कार्यालय के निर्देश अनुसार महाविद्यालय में वोटर दिवस की थीम पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता जिला स्तर पर करवायी गई जिसने बी.ए. तृतीय वर्ष की सेजल ने निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया बी.ए. द्वितीय वर्ष की दीक्षा और निकिता ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इन तीनों छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा , प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु , डॉ कविता ,डॉक्टर पूनम दहिया और राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मनाया गया । प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार , प्रोफेसर वीरेंद्र अटवाल का भी योगदान रहा। बीएलओ विक्रम और आदित्य ने भी कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन प्रोफ़ेसर नीतू ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में मतदाता शपथ ली गई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों  में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ गीतांजलि और प्रोफेसर इना अहूजा रही।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

-राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की दी शुभकामनाएं

-हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर किया जा रहा है काम-डाॅ. अरविंद यादव

For Detailed

पंचकुला, 25 जनवरी- हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की तथा उन्हें पर्यटन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डॉ अरविंद यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी इन ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के रखरखाव में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि पर्यटन वह क्षेत्र है, जो देश के नागरिकों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। विभिन्न संस्कृति और सभ्यताओं से जुड़े इस भारतवर्ष में ऐसी अनेक ऐतिहासिक राष्ट्रीय धरोहर है, जो न केवल देशवासियों, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पर्यटन निगम के चेयरमैन के रूप में एक बड़ा दायित्व उस समय मिला है जब अगले माह 3 फरवरी से 19 फरवरी तक सूरजकुंड में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मेले में विश्व के 40 देश भागीदारी करने जा रहें हैं। इस मेले के जरिये अपने देश व प्रदेश की संस्कृति, उनके खान पान व कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया कि वे भी इस मेले में पहुँचकर मेले की भव्यता का आनंद लें।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश की सभी ऐतिहासिक धरोहरों के उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस मौके पर श्रीमती दीपा बी गुहा सीजीएम नाबार्ड, श्रीमती किरण लेखावालिया मुख्य वित्त सलाहकार, श्रीमती माया देवी  जनरल मैनेजर नाबार्ड सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 25 जनवरी- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा रेस्टोरेंट ब्रांडस आशा लिमिटिड बर्गर किंग सेक्टर-20 से तैयार फ़्रैंच फ्राइज़ और मियोनाॅज, जेएमडी होस्पिटिलिटी  सेक्टर-20 से एमडीएच चाट मसाला, केएफसी रेस्टोरेंट सेक्टर-20 से  फ़्रैंच फ्राइज़ व चिकन पाॅपकोर्न और जेएस इंटरप्राईज सेक्टर-14 से ब्लैक तिल के सैंपल लिए गए।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।
उन्होंने शपथ दिलवाई कि -‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांतरिक पारंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण  निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी  भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
  श्री धनपत सिंह ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव सुनियोजित तरीके से हुए जिसके लिए सभी स्थानीय प्रशासन बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के सचिव डाॅ. इंन्द्रजीत सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और पात्र व्यक्तियों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिये प्रेरित करना है

मतदाता सूचियों की निष्पक्षता एवं सूचिता ही प्रजातंत्र का आधार-जिला निर्वाचन अधिकारी

*उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को दिलवाई मतदाता शपथ *

पंचकूला, 25 जनवरी- 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के अवसर पर आज सेक्टर-12ए स्थित सार्थक राजकीय आर्दश संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल के प्रांगण में दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल और नगराधीश श्री गौरव चैहान भी उपस्थित थे।  


उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज के ही दिन 1950 में भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था और तभी से हम हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते आ रहे है। उन्होंने बताया कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव प्राप्त है और देश ने अंतर्राष्ट्रीय पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और सभी पात्र व्यक्तियों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिये प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय समय पर विशेष प्रयास किये जाते है। हाल ही में मतदाता सूचियों के रिविजन का काम संपन्न हुआ है तथा इन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को जिला पंचकूला के सभी मतदान केंद्रों पर किया जा चुका है। जिला पंचकूला में कुल 4 लाख 12 हजार 509 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें से 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 743 मतदाता तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 20 हजार 766 मतदाता पंजीकृत है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों और लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे प्रयास करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में जुड़ने से रह ना जाये तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज ना हो क्योंकि मतदाता सूचियों की निष्पक्षता एवं सूचिता ही प्रजातंत्र का आधार है। उन्होंने यह भी अपील की कि जब भी अवसर आये हम सभी को पूरी निष्पक्षता से और बिना किसी दबाव के अपने मत का प्रयोग करना चाहिये ताकि हम प्रजातंत्र को और मजबूत कर सके।


उन्होंने कहा कि पूर्व में मतदाता सूचियों का अपडेशन का कार्य हर वर्ष 1 जनवरी को किया जाता था, जिससे नये पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने के लिये एक वर्ष का और इंतजार करना पड़ता था। परंतु अब भारत निर्वाचन आयोग के प्रयासों द्वारा संविधान में संशोधन करवाया गया है, जिसमें मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिये आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्तूबर निर्धारित की गई है। श्री महावीर कौशिक ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने के लिये मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। जिन मतदाताओं का मतदान पहचान पत्र अधार से लिंक नही है वह अपने बीएलओ के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाये ताकि स्वच्छ मतदाता सूची तैयार की जा सके।


इससे पूर्व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलवाई।


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता पर आयोजित निबंध लेखन, रंगोली और क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता कार्ड भी वितरित किये।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये नगराधीश श्री गौरव चैहान ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम है नथिंग लाईक वोटिंग, आई वोट फोर श्योर। उन्होनंे कहा कि ऐसे अनेक लोग है जो सही उम्र होने के बाद भी मतदाता के रूप में अपना नामांकन नहीं करवाते। आज के दिन को मनाने का उद्देश्य यहीं है कि ऐसे मतदाताओं को हम जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जब ऐसा जागरूकता का संदेश दिया जाता है तो विद्यार्थियों के जरिये वह पूरे समाज तक पहुचता हैं इसलिये इस कार्यक्रम का आयोजन इस विद्यालय में किया गया है।
इस अवसर पर सार्थक राजकीय आर्दश संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान की महत्वत्ता पर आधारित एक लघु नाटिका का भी मंचन किया, जिसे सभी ने खूब सराहा। स्कूल के प्रिंसीपल श्री पवन गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।  
इस मौके पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, निर्वाचन उप तहसीलदार पंचकूला प्रदीप कुमार, सहायक अजय राठी, सार्थक माॅडल स्कूल के फाईन आर्टस के अध्यापक भीम सिंह, पार्षद ओमवती पूनिया, श्री सुखबीर पूनिया, स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

नेहरा खाप का ताज संदीप नेहरा के सिर पर

-सर्वसम्मति  से बनाया गया राष्ट्रीय नेहरा खाप का अध्यक्ष
-स्वर्गीय जगदीश नेहरा के पुत्र हैं संदीप नेहरा

For Detailed

हिसार (24 जनवरी)। हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री, नेहरा खाप नेहरा खाप ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश नेहरा को मंगलवार को हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके पुत्र संदीप नेहरा को नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। संदीप नेहरा ने कहा कि वे पूरे मनोयोग से इस जिम्मेदारी को सम्भालेंगे और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे।
गौरतलब है कि गत 18 जनवरी को संक्षिप्त बीमारी के चलते वयोवृद्ध नेता जगदीश नेहरा का देहांत हो गया था। मंगलवार को उनकी रस्म पगड़ी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, प्रसिद्ध उद्योगपति जगमोहन मित्तल समेत हजारों गणमान्य लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर नेहरा खाप ने सर्वसम्मति से जगदीश नेहरा के पुत्र संदीप नेहरा के सिर पर नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पगड़ी बांधकर उन्हें नेहरा गौत्र के सभी सामाजिक कार्यों की कमान सौंप दी। इस मौके पर एडवोकेट सतवीर नेहरा निंदाना रोहतक, कर्नल डी वी नेहरा नियाना हिसार, कर्नल ओपी नेहरा गुढ़ा झज्जर, सुलोचना नेहरा, अमित नेहरा वरिष्ठ पत्रकार गुड़गांव, सोनाराम नेहरा नेहरो की ढाणी बाड़मेर, गोमाराम नेहरा राजस्थान, कुलवंत एडवोकेट यमुनानगर, पवन नेहरा भूडका, यशपाल नेहरा यमुनानगर, महेंद्र सिंह नेहरा हिसार, प्रदीप नेहरा प्रसिद्ध उद्योगपति हिसार, सुरेंद्र नेहरा पहलवान चांग भिवानी व कृष्ण नेहरा सुल्तानपुर समेत हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व पंजाब समेत पूरे भारत के नेहरा गौत्र के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय जगदीश नेहरा ने नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए पूरे नेहरा समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने नेहरा गौत्र के साथ-साथ सभी समाजों को साथ लेकर बहुत से समाज सुधार के कार्य किये। नेहरा समाज ने उनके इस महती योगदान को देखते हुए उनके पुत्र संदीप नेहरा को उनकी जगह नेहरा खाप का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया। इसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। इस अवसर पर नेहरा खाप के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने कहा कि वे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज के कल्याणकारी कार्यों को मन लगाकर करते रहेंगे। संदीप नेहरा ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सभी नेहरा गौत्रीय लोगों ने संदीप नेहरा को सामाजिक कार्यों के लिए हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 24 जनवरी- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा मोनिकाज पुडिंग्स एंड पाइज सेक्टर-9 से इटालियन बिस्कोटी, अर्बन इटरी (ब्राउन बेकिंग काॅ.) सेक्टर-9 से चारामोन चंक्स, नुरानी बिरयानी सेक्टर-9 से राॅ मटन और एमडीएच मीट मसाला, दा बैलजियम वाॅफले सेक्टर-9 से मिल्क व फारच्यून रिफाईंड आॅयल श्री रतनाम सेक्टर-9 से एमडीएच रैड चिल्ली पाॅउडर, केएफसी रेस्टोरेंट सेक्टर-9 से तैयार चिकन और बर्गर किंग सेक्टर-9 फ्रेंच फ्राईज के सैंपल लिए गए। 

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

26 जनवरी को पंचकूला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण

-परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में गणतंत्र दिवस समरोह की हुई फाईनल रिर्हसल

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।  


जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व आज सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा डी.ए.वी स्कूल सेक्टर 8, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, भवन विद्यालय सेक्टर 15, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16, सार्थक स्कूल सेक्टर 12,  हंसराज पब्लिक स्कूल तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा पहली बार डाॅग शो का प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने किया।


इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी ममता सौदा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक जिला व पुलिस प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना का एक घटक

-स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलास्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कायर्शाला का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा डाईट केन्द्र, सेक्टर-2 पंचकूला में जिलास्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कायर्शाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (6वीं से 12वीं कक्षा) के 150 प्रमुखों और प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम आयुष्मान भारत का एक घटक है। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। इस कार्यक्रम के तहत, स्वास्थ्य और कल्याण राजदूतों के रूप में शिक्षकों का प्रशिक्षित किया जाना है।
इस अवसर पर डॉ. शिवानी, उप सिवल सर्जन ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तार से बताया और आग्रह किया कि इस कायर्क्रम के बेहतर क्रियान्वयन और मजबूती के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना होगा। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और भलाई को बढ़ावा देकर उनकी वृिद्ध, विकास और शैक्षणिक उपलिब्ध को बढ़ावा देना, स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच समूचित जिम्मेदारी और स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान में वृिद्ध, सकारात्मक दृिष्टकोण को विकसित करना और जीवन कौशल को बढ़ाना, देखभाल की निरतंरता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलो ंऔर आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों और किशोरों के अनुकूल स्वास्थ्य क्लिनक के बीच मजबूत संबंध स्थािपत करना है।

s://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया निफ्ट का 38वां स्थापना दिवस समारोह

-भारत के विभिन्न राज्यों से पढ़ने आये छात्रो ने अपने-अपने राज्यों के नृत्य किये प्रस्तुत

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- पंचकूला के सेक्टर 23 स्थिता निफ्ट परिसर में संस्थान का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडेक और क्लब सलाहकारों द्वारा अनेक रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये निफ्ट के प्रवक्ता ने बताया कि परिसर में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान से दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद पारंपरिक विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न उत्साही छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एफसी स्टूडियो में एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2019 से 2023 तक की निफ्ट पंचकुला की यात्रा को प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने बताया कि शाम के चरण में, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर एवं संयुक्त निदेशक श्री दीपक राणा ने दीप प्रज्जवलित करके की। भारत के विभिन्न राज्यों से यहाँ पढ़ने आये छात्रो ने अपने अपने राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किये जैसे महाराष्ट्र से लावणी, असम से बिहू, हरियाणा से झूमर, तमिलनाडु से भरतनाट्यम, केरल से मोहिनीअट्टम और पंजाब से गिद्दा। छात्रो का प्रदर्शन और सुंदर पोशाक देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आखिर मे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाद में निदेशक प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर और संयुक्त निदेशक, श्री दीपक राणा ने रंगोली प्रतियोगिता  के पुरस्कार वितरित किए।

s://propertyliquid.com