*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, 4 सितंबर तक करे आवेदन

– कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

पंचकूला, 25 अगस्त।

For Detailed


आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 4 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित मानदंडो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थी नाम, पता तथा मोबाइल नं. के साथ [email protected] पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी तथा आयु प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रवक्ता ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन, चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा व कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि तिथि, स्थान एवं समय की सूचना दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए

0172-2793877, 2793279, 8168517934 (प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तक संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पानी बचाने की उपायुक्त ने आमजन से की अपील, कहा- जल है, तो कल है।

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त ।    उपायुक्त सुशील सारवान ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे जल का सदुपयोग करें और जल को व्यर्थ न बहाए।

उपायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे अपने बाग-बगीचों की अनावश्यक सिंचाई न करें और अनावश्यक रूप से गाडिय़ों इत्यादि को धोना बंद करें ताकि  जनता की सेवा में सभी को समान रूप से जल वितरण कर सकें। उन्होनें कहा कि सभी व्यक्ति अपने घर में उचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

श्री सारवान ने जिलावासियों से यह भी अपील की है कि वे अपने घरों में लगे नलों या घरों के बाहर लगे नलों को खुला न छोडे और जब आवश्यकता हो तब ही इन नलों को चलाए। नलों को खुला छोडने से जहां पानी की बर्बादी होती है, वहीं पानी के व्यर्थ बहने से गलियों व सडक़ों का नुकसान होता है तथा कीचड होती है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा होती है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राहगीरी में स्वयंसेवी महिलाओं द्वारा लगाया जाएगा महिला बाजार

– हस्त निर्मित उत्पादों सहित मोरनी के मशहूर मसाले भी बनेंगे प्रदर्शनी का हिस्सा

– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राहगीरी में बतौर मुख्य अतिथि होंगे उपस्थित जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर करेंगे शिरकत

For Detailed

 पंचकूला 25 अगस्त । प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए राहगीरी में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं द्वारा ‘महिला बाजार’ लगाया जा रहा है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एच एस आर एल एम) के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह राहगीरी में अपने उत्पादों के साथ महिला बाजार की शोभा बढ़ाएंगे। राहगिरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 27 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाली राहगिरी में 37 अलग-अलग तरह की स्टाल लगाई जा रही है। ‘रंग दे बसंती’ थीम पर आधारित राहगिरी में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राहगिरी के माध्यम से इन महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है जहां  वे अपने हस्त निर्मित उत्पादों को लोगों के बीच पहुंचा सकती हैं।

– मोरनी के मसाले का स्वाद चख सकते हैं राहगीरी में लोग

 राहगीरी में महिलाओं द्वारा मोरनी क्षेत्र के मशहूर मसाले की प्रदर्शनी लगाई जाएगी । ऑर्गेनिक मसाले को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाते हुए लोगों को इन मसालो की विशेषता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
  एचएसआरएलएम के डीपीएम राहुल यादव ने बताया कि इन मसालो की विशेष बात यह है कि इन्हें महिलाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से तैयार किया गया है। राहगिरी में लोग हल्दी,सोंठ, अदरक, मिर्च, धनिया तथा गरम मसाले सहित अन्य पारंपरिक मसालो की खरीदारी कर सकते हैं।

– हस्त निर्मित उत्पादों की खरीदारी भी कर सकेंगे लोग

इसी प्रकार , महिला बाजार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अन्य उत्पादों जैसे सॉफ्ट टॉयज, चॉकलेट, बेकरी प्रोडक्ट, सेवइयां, अगरबत्ती, धूप ,मुड्डे, दरिया, झूले तथा क्रोशिया आदि समान को लेकर भी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से इन महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की स्टाल लगाई जाती है।

गौरतलब है कि गत दिनों पानीपत में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में इस प्रकार की 40 हज़ार स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इन महिलाओं के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई थी।  इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों को स्वामित्व स्कीम के तहत होने वाले कार्यों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

स्वामित्व सरकार की एक मुख्य स्कीम है, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं कर रहे माॅनिटरिंग-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त-       हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज राज्य के सभी उपायुक्तों व राजस्व विभाग के अधिकारियों से स्वामित्व स्कीम के तहत होने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को उनके संपत्ति का मालिक हक दिलवाना   है। इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है। इनमें संपत्तियों के मुद्रीकरण को सुगम बनाना और बैंक ऋणों को सक्षम बनाना, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करना और व्यापक ग्राम स्तरीय योजना शामिल हैं।
श्री संजीव कौशल ने कहा कि उपायुक्तों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो स्वामित्व योजना के तहत आ रही समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने उपायुक्तों को 31 अगस्त तक जिन लाभार्थियों के प्रोपर्टी कार्ड जारी हो चुके है उन लाभार्थियों की पांच-पांच रजिस्ट्री करवाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी समस्या आए तो समय पर निवारण किया जा सके।  

मुख्य सचिव ने उपायुक्त श्री सुशील सारवान से मोरनी के 14 भोज की जमीन के सैटलमेंट के बारे में जानकारी मांगी। इस पर उपायुक्त ने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा हैं और एक सप्ताह में इसकी प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।

 इसके उपरांत, उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामित्व सरकार की एक मुख्य योजना है और इसकी माॅनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कर रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी कृष्ण कुमार, बीडीपीओ पिंजौर मार्टीना महाजन, विशाल पराशर, परमनंदन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

 स्वास्थ्य विभाग ने डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, सिविल हस्पताल में लगाया कैंप

– समय से पूर्व जन्मे बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला पंचकूला में सेक्टर -6 स्थित नागरिक अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

इस कार्यक्रम के तहत विज़न इम्पैयरमेंट  व रेटेनोपैथी ऑफ प्री- मेच्योरिटी ( आर ओ पी ) के बच्चों को बुलाया गया। आरओपी में समय से पूर्व जन्मे बच्चों की जन्मजात अंधापन तथा बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई। आरओपी से ग्रस्त पाए जाने वाले नवजात शिशुओ की आँखों की रोशनी लेजर तकनीक व इंजेक्शन से बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया । उनके माता- पिता को इन बीमारियों के बारे में अवगत करवाया गया तथा उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, डिफिशिएंसी, बाल रोग, देरी से विकास अथवा निशक्त  बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर , सिविल हस्पताल,  सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है । यहाँ पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है।
जन्मजात दोष के बच्चों के  इलाज के लिए टेरटेरी केयर सैंटर पीजीआईएमआर, चंडीगढ, फोर्टिस हस्पताल मोहाली, जीएमसीएच-32, स्माईल ट्रैन क्लिनिक सैक्टर-34, चंडीगढ में भेजा जाता है ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्षा, आर बी एस के कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, आराधना ओडियोलोजिस्ट, सनी प्लास्टर तकनीशियन,  रीटा सहित बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

 स्वास्थ्य विभाग ने डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, सिविल हस्पताल में लगाया कैंप

– समय से पूर्व जन्मे बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला पंचकूला में सेक्टर -6 स्थित नागरिक अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

इस कार्यक्रम के तहत विज़न इम्पैयरमेंट  व रेटेनोपैथी ऑफ प्री- मेच्योरिटी ( आर ओ पी ) के बच्चों को बुलाया गया। आरओपी में समय से पूर्व जन्मे बच्चों की जन्मजात अंधापन तथा बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई। आरओपी से ग्रस्त पाए जाने वाले नवजात शिशुओ की आँखों की रोशनी लेजर तकनीक व इंजेक्शन से बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया । उनके माता- पिता को इन बीमारियों के बारे में अवगत करवाया गया तथा उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, डिफिशिएंसी, बाल रोग, देरी से विकास अथवा निशक्त  बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर , सिविल हस्पताल,  सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है । यहाँ पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है।
जन्मजात दोष के बच्चों के  इलाज के लिए टेरटेरी केयर सैंटर पीजीआईएमआर, चंडीगढ, फोर्टिस हस्पताल मोहाली, जीएमसीएच-32, स्माईल ट्रैन क्लिनिक सैक्टर-34, चंडीगढ में भेजा जाता है ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्षा, आर बी एस के कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, आराधना ओडियोलोजिस्ट, सनी प्लास्टर तकनीशियन,  रीटा सहित बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

महिला एवं बाल विकास विभाग में हरियाणा उदय आउटरीच के अंतर्गत  ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

For Detailed

*जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एक साल तक की बच्चियों से केक कटवा कर माताओ को किया सम्मानित*

पंचकूला, 24 अगस्त। पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ की देख रेख में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय  ‘बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक साल तक की नन्हीं बच्चियों द्वारा केक कटवाया गया।

 कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मोरनी एवं रायपुर रानी, सुपरवाइजर एवं आगनवाडी वर्करों, कार्यालय के सभी  अधिकारियों सहित अन्य लाभार्थियों द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, , पोषण अभियान  पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना , आपकी बेटी -हमारी बेटी के बारे में विस्तार से बताया।  इस दौरान एक साल तक की बच्चियों द्वारा केक कटवा कर माताओ को सम्मानित किया गया।  इसके अलावा , गर्भवती महिलाओं की गोद भराई  व तिलक लगाया गया जिसके अंतर्गत महिलाओं को पोषण तत्वों से भरपूर से युक्त टोकरियाँ देकर उन्हें अपने तथा बच्चे के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना व महिलाओ से संबंधित  चलाई जाने वाली विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देना था। 

 जिला बाल संरक्षण अधिकारी शशि कला, रायपुर रानी  द्वारा पोक्सो एक्ट, बाल मजदूरी, बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

 महिला एवं बाल विकास परियोजना  अधिकारी डॉ सविता नेहरा ने सरकार द्वारा कन्या कोष से सम्बंधित  लड़कियों के विवाह व पढ़ाई  के समय दी जाने वाली राशि के बारे मे जानकारी दी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जिला कार्डिनेटर श्रीमति किरन द्वारा आगनवाडी वर्करों व लाभार्थीयों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के फॉर्म भी भरवाए गए।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय महाविद्यालय कालका में पीजीडीसीए के दाखिले की प्रक्रिया हुई आरंभ’ 

-ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त’ 

For Detailed

पंचकूला, 23 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका में पीजीडीसीए के दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की समस्त जानकारी विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

कालेज की प्राचार्या कामना ने बताया कि पीजीडीसीए में विद्यार्थी दाखिला लेकर अपना करियर उज्ज्वल बना सकते हैं। कंप्यूटर संकाय के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ भूप सिंह ने बताया कि पीजीडीसीए एक शॉर्ट टर्म कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। निर्धारित मानदंडो का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि एडमिशन के लिए आवेदक द्वारा किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री प्राप्त किए जाना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी बैंक, फाइनैंस कंपनी, शेयर मार्केट आदि में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। 

डॉ. भूप सिंह ने बताया कि पीजीडीसीए का कोर्स करने के लिए महाविद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशालाएं और स्मार्ट क्लास रूम है। महाविद्यालय में छात्रवृत्ति योजनाएं भी हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*राहगिरी में होगा मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया का एनर्जेटिक परफोरमेंस, विद्यार्थियों व कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी आकर्षण का केन्द्र*

*राहगिरी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वन विभाग द्वारा 5 हजार पौधे किए जाएंगे वितरित*  

For Detailed

 *पंचकूला, 23 अगस्त ।* पंचकूला में होने वाली राहगिरी में अपने स्वैग का तड़का लगाने के लिए मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया पहुंच रहे हैं। राहगिरी में फाजिलपुरिया द्वारा अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों व कलाकारों द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। 

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी पंकज नैन ने बताया कि राहगिरी में युवाओं के बीच पॉपुलर सिंगर फाजिलपुरिया द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति देने के साथ साथ अपने अनूठे अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फाजिलपुरिया द्वारा राहगिरी में आने को लेकर पुष्टि कर दी है और वे 27 अगस्त को सैक्टर-5 स्थित इनर सर्किल रोड़ पर आयोजित होने वाली राहगिरी का हिस्सा बनेंगे। ‘लड़की ब्यूटीफुल‘ फेम फाजिलपुरिया अपने गु्रप के साथ पहुंचकर लोगों को फिटनेस बनाए रखने का मूलमंत्र भी देंगे। 

– *वन विभाग द्वारा वितरित किए जाएंगे 5 हजार पौधे* 

राहगिरी में वन विभाग द्वारा 3 अलग-2 प्रकार के पौधे भी वितरित किए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा नींबू , तुलसी तथा आवंले के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम द्वारा ये पौधे निःशुल्क दिए जाएंगे। श्री नैन ने बताया कि राहगिरी में पहंुचने वाले बच्चों को तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार, राहगिरी में आने वाले लोगों को आंवला तथा नींबू के पौधे वितरित किए जाएंगे। राहगिरी के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग पौधारोपण करें। 

इसी प्रकार, राहगिरी में जिला के विभिन्न राजकीय विद्यालयों  के विद्यार्थियों द्वारा हिमाचल का पारंपरिक नृत्य, हरियाणवी डांस, योग क्रियाएं, गिद्दा, रागिनी, नुक्कड़ नाटक, भागड़ा, हरियाणवी डांस सहित कई अन्य आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति, हनुमान चालीसा पर धार्मिक प्रस्तुति, कॉन्टेपोरेरी ग्रुप डांस, शिवा स्तोतरम सेमी क्लासिकल डांस तथा अन्य आकर्षक प्रस्तुति दी जाएंगी। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विमुक्त और घुमंतू जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जिला में पांचवे मेेले का होगा आयोजन

– 25 अगस्त को रामबाग रोड़ स्थित शिव मंदिर के नजदीक गीता भवन कालका में लगाया जाएगा पांचवा मेला

For Detailed

पंचकूला, 23 अगस्त। जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंतोदय विभाग द्वारा विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उदेश्य से 25 अगस्त को रामबाग रोड स्थित शिव मंदिर, गीता भवन कालका में प्रातः 10 बजे पांचवें मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आधारकार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
  इस संबंध में जानकारी देते हुए नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि मेले का उदेश्य विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाआंे का लाभ लेने में आ रही समस्याओ का तत्परता से समाधान करना है ताकि जिला प्रशासन की टीम द्वारा उनके घर-द्वार तक पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस मेले में विमुक्त और घुमंतू जाति वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या, संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने रखकर उनका समाधान करवा सकता है। इसके लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से संपर्क करना होगा।

जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि इससे पहले 28 जुलाई को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली, 2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में, 10 अगस्त को रविदास भवन रायपुररानी में और 18 अगस्त को राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 में मेले का आयोजन किया गया।

– सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए लगाए गए मेले में विभिन्न विभाग होंगे शामिल

सिविल सर्जन, जिला राजस्व विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला बाल कल्याण, श्रम विभाग, जिला सूचना विज्ञान, नगर निगम पंचकूला व कालका।

https://propertyliquid.com