6 स्थानों से होगी यमुनानगर के लिए बसे रवाना
बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध होगी फीडर बस सेवा
एक दिन पूर्व आने वाले अभ्यर्थियों के लिए धर्मशालाओं और सामुदायिक केंद्रों में की गई है ठहरने की निशुल्क व्यवस्था
For Detailed
पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के अभ्यर्थियों को लाने व लेजाने के लिए बसें 6 स्थानों से रवाना होगी।
यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार जिला में सीईटी के लिए पूरी तरह तैयार है, सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है।
जिला पंचकूला के 6 स्थानों से रवाना होगी यमुनानगर के लिए निशुल्क बसें
उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि करनाल व कैथल से उम्मीदवारों का सीईटी परीक्षा के लिए सेंटर पंचकूला रखा गया है। पंचकूला बस स्टेंड पर पंहुचने के बाद फीडर बस सेवा उम्मीदवारों को निशुल्क परीक्षा केंद्र तक पंहुचाएंगी। पंचकूला से परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोर्निंग शिफ्ट के लिए कालका, मोरनी और पिंजौर से प्रातः 4 बजे तथा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से प्रातः 4.30 बजे बसे रवाना होंगी। इवनिंग शिफ्ट के लिए कालका, मोरनी व पिंजौर से प्रातः 9 बजे तथा पंचकूला, रायपुररानी और बरवाला से प्रातः 9.30 बजे बसे रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड से फिडर बस सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 0172-2566262 जारी किया गया है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर पंहुचने के बाद जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा फीडर बसों के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पंहुचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 53 दिव्यांग उम्मीदवारों को जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा निशुल्क यातायात सुविधा के माध्यम से उनके घर से लेकर चंडीगढ स्थित उनके परीक्षा केंद्र तक पंहुचाया जाएगा।
https://propertyliquid.com
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट/फ्लाईंग स्कवेयर्ड, केंद्र अधीक्षकों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों की बारिकी से जांच कर ली गई है और कमीशन के प्रतिनिधि भी सेंटरों पर पंहुच चुके है। उन्होंने बताया कि पंचकूला बस स्टेंड से परिक्षार्थियों के लिए 100 निशुल्क फीडर बसे तैनात की गई है जो उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाएंगी और 11 रूट चिन्हित किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र और परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिका संबंधित स्थान पर पंहुचाने के लिए व्यापक पुलिस सुरक्षा प्रबंध कर लिए गए है।
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले आने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके लिए 9 धर्मशालाएं और 22 सामुदायिक केंद्र जोकि परीक्षा केंद्रो के नजदीक है, को रिजर्व कर दिया गया है ताकि उम्मीदवारों के अभिभावक वहां पर आराम कर सके। जो महिला परीक्षा देने के लिए अकेली आई है उनके लिए श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की लक्ष्मी धर्मशाला में ठहरने का निशुल्क प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों को जानकारी देने के लिए बैनर व पोस्टर लगाए जाएंगे। हर बस स्टेंड पर सरकारी प्रतिनिधि की नियुक्ति उम्मीदवारों को गाईड करने के लिए विशेषतौर पर रहेगी। परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर परीक्षार्थियों और तैनात स्टाॅफ के अलावा में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान कोई भी अपना मोबाईल अंदर नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने बंद रहेगी।
परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल
पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए सुरक्षा प्रबंध चाक चैबंद किए गए है। पर्याप्त मात्रा में पुरूष व महिला पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
परीक्षा केंद्र के आस पास लागू रहेगी धारा 163
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति भी उपस्थित रही।
https://propertyliquid.com