IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Breaking News : सोने के दाम में आई गिरावट

स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये टूटकर 35,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 100 रुपये के नुकसान से 41,900 रुपये प्रति किलो रह गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर मूल्य 1,419.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। दूसरी ओर चांदी कुछ नुकसान के साथ 16.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता है। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजों का इंतजार है। यह बैठक 30 और 31 जुलाई को होनी है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50-50 रुपये के नुकसान से क्रमश: 35,720 रुपये और 35,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 27,500 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहा।

शनिवार को सोना 40 रुपये चढ़कर 35,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था। वहीं चांदी 150 रुपये टूटकर 42,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

Watch This Video Till End….

सोमवार को चांदी हाजिर 100 रुपये और टूटकर 41,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

वहीं साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 34 रुपये चढ़कर 41,186 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये के नुकसान से 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया। सिक्का बिकवाल भी 1,000 रुपये के नुकसान से 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

देश के बड़े राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के कीमतों में गिरावट का सिलसिला बरकरार हैं।

बीते दिन भी तेल के दामों में 10 पैसे से ज्यादा गिरावट देखने के मिली थी। यह अनुमान भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के भाव में ज्यादा कटौती हो सकती हैं।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑइल यानी कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट आई है, जिसकी वजह से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में ये बदलाव आया है।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हो गया है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में 7 पैसे की कमी आई है।

वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे और डीजल के रेट में 8 पैसे की कमी आई है।

Watch This Video Till End….

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.86 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 66.00 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 78.48 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 69.17 रुपए प्रति लीटर है।

चन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.80 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 69.78 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.50 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 68.19 रुपए प्रति लीटर है।

बेंगलुरू में पेट्रोल की कीमत 75.27 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 68.18 रुपए प्रति लीटर है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Mann KI Baat Live: आज 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात, पीएम मोदी के कार्यकाल का यह दूसरा कार्यक्रम है।

Mann KI Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर महीने से अंतिम सप्ताह यानी आज 28 जुलाई रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात से देश की जनता को संबोधित करेंगे।

इस बार पीएम अपने कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और सावन के महीने समेत संसद सत्र और तीन तलाक बिल पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी के कार्यकाल का यह दूसरा कार्यक्रम है। पीएम ने हमेशा जनता से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव भी मांगे हैं।

यह पीएम मोदी का 55 वां कार्यक्रम होगा। जिसका सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारण होगा।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर के चिनार कॉप्स युद्ध स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने बादामी बाग छावनी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

श्रीनगर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर के चिनार कॉप्स युद्ध स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने बादामी बाग छावनी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

पहले उन्हें द्रास जाना था।उनके साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे।

कोविंद खराब मौसम की वजह से कारगिल के द्रास नहीं पहुंच सके। जिसके बाद श्रीनगर में उनका कार्यक्रम रखा गया।

राष्ट्रपति और उनके सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर को श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से बादामी बाग छावनी ले जाया गया।

जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को साल 1999 में कारगिल यु्द्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के सैनिकों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अब श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में में पहुंचे। इसके अलावा तीन सेवा प्रमुखों ने द्रास युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा था कि कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए जवानों के बलिदान और उनकी वीरता को राष्ट्र स्वीकार करता है।

हम उनके बलिदान के ऋणी रहेंगे। हम भारत की रक्षा करने वालों की धैर्य-वीरता को सलाम करते हैं। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा ध्यान और योग समारोह का आयोजन किया गया

पंचकुला: टाउन पार्क में, सेक्टर 5 में  ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा ध्यान और योग समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान के साथ अपनी सुरली आवाज से तनाव मुक्त कर दिया।

योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।

Media Partner News 7 World

योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।

छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने आप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

कृप्या अपना मूल्यवान समय देने के लिए धन्यवाद।

News 7 World : शेयर, लाइक और सुझाव का हमेशा स्वागत करते हैं।

ये वीडियो न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World) टीम की ओर से सभी साघको के लिए।

Watch This Video Till End….

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Breaking News: फिर एक बार हुनर की जीत। फिर से चमक गया सिरसा का नाम।

सिरसा: 24 -07-2019

News7World Exclusive

शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है

शिव शिवालय शेष नाग समेत

सिरसा कलाकारो की धरती है, हमने पहले भी देखा है सिरसा से सज्जन कुमार सोनी शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा, चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता के बनाया था, जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है।सबसे पहले न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) लेकर अाया था जिसके बाद सभी न्यूज़ चैनल ने अपने चैनल पर दिखाया था

आज फिर ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है जिसका बजन 0,120, मिली ग्राम है लम्वाई 6,mm समय 50, मिनट और मोती पर टिका हुआ है जो चन्द्रमा कार्क है जो भगवान शिव के मस्तक पर बिराजमान है जिसका बजन 1,200 मिली ग्राम है

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Breaking News: पेट्रोल की कीमत मे फिर से इजाफा दर्ज किया गया, डीजल रहा स्थिर

Delhi:

देश में बीते चार दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है।

आज पेट्रोल के दाम में इजाफा दर्ज किया गया है और डीजल के रेट पूरी तरह से स्थिर बने हुए हैं। यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दो से चार दिन में तेल की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती हैं और लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है।

वहीं, पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल यानी कच्चे तेल के दाम में बदलाव और डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी को माना जा रहा है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे का इजाफा देखने को मिला है और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

Watch This Video Till End….

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.41 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 66.24 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 79.02 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 69.43 रुपए प्रति लीटर है।

चन्नई में पेट्रोल की कीमत 76.24 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 69.96 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.87 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 68.31 रुपए प्रति लीटर है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंचकुला :

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….

निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो भी फिजियोथैरेपी जाँच करवाना चाहता है वो निःशुल्क करवा सकता है। इस अवसर का लाभ ले सकते है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मुंबई- गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का एक डिब्बा गुरुवार सुबह पश्चिमी घाट में पटरी से उतर गया, बाल-बाल बचे यात्री

मुंबई-

गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का एक डिब्बा गुरुवार सुबह पश्चिमी घाट में पटरी से उतर गया। इस वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुआ, जब ट्रेन का पीछे से दूसरा डिब्बा पटरी से उतर गया।

ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चली थी और उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाना था। उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना के कारण ट्रेन पहाड़ी पर बने एक पुल पर रूकी हुई जिसके नीचे गहरी खाई थी इससे वजह से यात्री तनाव में आ गए।

हालांकि यात्रियों को बाद में वहां से निकाल लिया गया। उन्होंने कहा  कि पुल पर फंसे सभी यात्रियों को वेस्टब्यूल के जरिए बाहर निकाला गया। बाद में उन्हें बचाव ट्रेन में भेजा गया।

यह सभी यात्री सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर इगतपुरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि इगतपुरी से यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है।

अभियंताओं और सुरक्षा विशेषज्ञों की एक टीम के साथ डिवीजनल रेलवे मैनेजर प्रभावित मार्ग पर बहाली के काम की निगरानी करने के लिए मौके पर पहुंचे। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए के गुप्ता भी मुंबई में नियंत्रण कक्ष से स्थिति की निगरानी कर रहे थे।

रेलवे अधिकारी ने कहा कि प्रभावित लाइन पर ट्रेन की आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी है।

मध्य रेलवे ने दुर्घटना के बारे में जनकारी लेने के लिए सीएसएमटी पर 022-22694040 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि लंदन विजिट के दौरान कई एमओयू साइन किए

चंडीगढ़, 17 जुलाई- 

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि लंदन विजिट के दौरान कई एमओयू साइन किए  हैं जिससे हरियाणा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा लंदन के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर रिसर्च करेंगे। हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के ब्रिटेन के दौरे से राज्य को काफी फायदा होगा। उनकेे नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल ने 5 कार्यदिवसों में लंदन के कई विश्वविद्यालयों से 20 बैठकें की। उन्होंने बताया कि लंदन का किंग्स कॉलेज के साथ हरियाणा के सिविल कर्मचारियों व तकनीकी क्षेत्र के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने पर सहमति बनी है। 

राम बिलास शर्मा आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमने भविष्य को देखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन तथा नॉट्टिïंघम ट्रंट यूनिवर्सिटी यू.के के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि हमारे राज्य में प्रगतिशील-इकोसिस्टम स्थापित हो सके। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ग्रुप ऑफ कॉलेजिज के साथ हमारा एमओयू प्रक्रियाधीन है। ये ग्रुप हमारे राज्य में शैक्षणिक प्रशिक्षण के माध्यम से वोकेशनल स्किलस एजूकेशन तथा अध्यापकों की टे्रनिंग को अपग्रेड करने और राज्य में स्थापित होने वाले इन्क्यूबेटर सैंटर के लिए एक इको-सिस्टम बनाने में सहायता प्रदान करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने बताया कि हमारा लंदन यूनिवर्सिटी के साथ पैरलल डिग्री को लेकर एमओयू प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा, लंदन यूनिवर्सिटी ने हरियाणा के साथ कंप्यूटर साईंस/साइबर साईंस तथा एमएससी डाटा साईंस के लिए हमारी टैक्रीकल यूनिवर्सिटीज में विच्र्युवल लर्निंग के माहौल में पैरलल डिग्री चलाने पर सहमति व्यक्त की है। कॉवेंटरी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू प्रक्रियाधीन है। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि लंदन के दौरे में पाठ्यचर्या विकास, योग्यता फ्रेमवर्क, फैकल्टी एक्सचेंज एवं विजिट, स्टूडेंटस एक्सचेंज, कौशल, तकनीकी शिक्षा, संयुक्त शैक्षणिक अनुसंधान, अनुसंधान का व्यवसायीकरण, वित्त पोषण के अवसर, उद्यमिता , नवाचार और इन्क्यूबेंशन केंद्र और प्लेसमेंट जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने  यूनिवर्सिटी ऑफ  मिडलशेक्श, यूनिवर्सिटी ऑफ  लंदन, ऑक्सफ़ोर्ड इनोवेशन लैब, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके यूनिवर्सिटीज इंटरनेशनल, एसोसिएशन ऑफ कॉमन-वेल्थ यूनिवर्सिटीज, यू.के के शिक्षा विभाग और बीईआईएस यूके, इंस्टीट्यूट ऑफ अपरेंटिसशिप एंड टेक्निकल एजुकेशन यूके, प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल, स्कॉटिश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, हाउस ऑफ लॉड्र्स क्वीन मैरी रेजिलिएंट फ्यूचर्स इंडिया इनिशिएटिव और बर्मिंगम यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि स्कॉटिश चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा कर रहा है, वह भविष्य में साझेदारी की संभावनाओं के मद्देनजर 22 जुलाई 2019 को हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के पंचकूला स्थित निदेशालय का दौरा भी करेगा।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग,हरियाणा के महानिदेशक  ए. श्रीनिवास, गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्रोलोजी हिसार के वाइस चांसलर डॉ. टंकेश्वर सचदेवा, दीनबन्धु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरथल के कुलपति डॉ राजेन्द्र अनायत, जे.सी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के कुलपति डॉ दिनेश कुमार, महर्षि दयानदं विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति डॉ. राजबीर सिंह तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक  के के कटारिया, डिप्टी सैके्रटरी  हितेश कुमार, फिक्की के रिजनल हैड  जी.बी सिंह भी उपस्थित थे।   

Watch This Video Till End….