*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Big Breaking: एएन -32 विमान का अभी तक कुछ पता नहीं

सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायु सेना के लापता एएन-32 विमान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

इस विमान में 13 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएन-32 विमान की लोकेशन पता लगाने के लिए सेना के सी -130 जे और जमीनी गश्ती दल अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

बता दें कि सोमवार दोपहर वायुसेना का एएन-32 विमान उड़ान भरते ही लापता हो गया था।

जिसकी जानकारी आईएएफ ने दी थी। विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे।

विमान ने असम के जोरहाट से साढ़े 12 बजे उड़ान भरी थी। जिसके बाद वो 1 बजे संपर्क से टूट गया। तभी से वायुसेना ने अभियान चला रखा है। 

उन्होंने लापता विमान का पता लगाने के लिए वायुसेना की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। मैं विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ चार दिवसीय यात्रा पर स्वीडन गए हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने सभी उपलब्ध संसाधन काम में लगा दिए हैं।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका,
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

विश्व साइकिल दिवस 2019: आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।

कानपुर:

दुनिया को उम्दा तकनीक देने वाला आइआइटी कानपुर पर्यावरण को लेकर भी सचेत है और प्रोफेसर व छात्र समेत संस्थान से जुड़े आठ हजार लोग कार व बाइक की बजाय कैंपस में साइकिल से चलते हैं।

क्लास में जाने से लेकर कैंटीन और प्ले ग्राउंड तक की दूरी साइकिल से तय करते हैं। ऐसे में एक छात्र व प्रोफेसर प्रतिदिन औसतन पांच किलोमीटर साइकिल चलाते हैं।

इस तरह रोजाना ये सभी 40 हजार किमी की दूरी साइकिल से तय कर करीब आठ सौ लीटर पेट्रोल की बचत कर रहे हैं।

ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ आइआइटी ईंधन भी रोजाना बचा रहा है।

आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अरूणाचल प्रदेश: सीएम पेमा खांडू ने किया विभागों का बंटवारा

अरुणाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया। इन मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरूआत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। खांडू ने अपने पास पीडब्ल्यूडी विभाग रखा है और उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त एवं निवेश मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा उन्हें ऊर्जा और गैरनवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्रालय भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य वांगिकी लोवांग को सार्वजनिक स्वास्थ्य और जलापूर्ति मंत्रालय दिया गया है जबकि होनचुन नागंदम को ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

बता दें कि बीती 29 मई को भाजपा के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूम में शपथ ली थी। उन्हें राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में दिलवाई गई थी। खांडू समेत चौना मेइन और मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गृह मंत्री अमित शाह आज नेशनल पुलिस मेमोरियल जाएंगे,वो बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।

गृह मंत्री अमित शाह आज नेशनल पुलिस मेमोरियल जाएंगे,वो बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।


दिल्ली : देश के नए गृह मंत्री अमित शाह आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करेंगे। यहां वो बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।

दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित स्मारक 6.12 एकड़ में फैला है और इसमें 30 फुट ऊंची काले ग्रेनाइट केंद्रीय मूर्ति बनी है।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल जाएंगे। ये भारत का एक संग्रहालय और एक ‘वॉल ऑफ वलोर’ जो आजादी के बाद से राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम हैं।

इससे पहले शनिवार अमित शाह ने गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के फौरन बाद वो केंद्रीय गृह मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों को साथ बैठक की।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह ने थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना प्रमुखों के साथ बैठक की।

नई दिल्ली: राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के शीघ्र बाद थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना प्रमुखों को अपने – अपने बलों की चुनौतियों और संपूर्ण कामकाज पर अलग – अलग प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने यहां रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की।

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक, रक्षा सचिव संजय मित्रा और मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारियों ने सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय की अलग शाखाओं को भी प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा गया है, जिनकी जल्द ही एक बैठक में समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल वाली सरकार में सिंह गृह मंत्री थे।

रक्षा मंत्रालय में दोपहर के वक्त सिंह के पहुंचने पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने उन्हें शुभकामना देने वाले सभी लोगों को लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने कहा।

इससे पहले, सिंह राष्ट्रीय समर स्मारक गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रक्षा मंत्री के तौर पर सिंह की सबसे अहम चुनौती सेना के तीनों अंगों के काफी समय से लंबित पड़े आधुनिकीकरण को तेज करने और उनकी युद्ध तैयारियों में संपूर्ण सामंजस्य सुनिश्चित करने की होगी।

उनके समक्ष एक और चुनौती चीन से लगी सीमा पर शांति एवं स्थिरता कायम करने तथा वहां चीन की किसी संभावित शत्रुता से निपटने के लिए जरूरी सैन्य बुनियादी ढांचा विकसित करने की होगी।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद आज शाम सात बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और वहीं वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को याद किया।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

गूगल ने गुरुवार को इंग्लैंड में ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 की शुरुआत डूडल बनाकर की।

दस टीमें एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी जो 14 जुलाई को अपने फाइनल का आयोजन करेगी।

टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार

योग करो बिमारी को दूर भगाअो

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार

योग गुरू बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार है। इसके नियंत्रण के लिए सरकार को कानून लाना चाहिए। दो के बाद पैदा होने वाले तीसरी संतान को वोट डालने सहित अन्य नागरिक अधिकारी नहीं मिलने चाहिए।

रामदेव ने कहा कि हम 2050 तक जनसंख्या को काबू नहीं कर पाए तो देश में खाने-पीने एवं प्राकृतिक संसाधनों का आकाल पैदा हो जाएगा। इस स्थिति से बचने को दो से अधिक बच्चे पैदा करने की प्रवृति पर कानूनी रूप से बंदिश लगाना चाहिए। तीसरे बच्चे को सरकारी  सुविधाओं से भी वंचित किया जाना चाहिए। इस तरह का कानून देश भर में लागू किया जाना चाहिए।


विपक्ष को योग की सलाह

बाबा ने चुनाव में प्रचंड जीत पर मोदी को बधाई भी दी। कहा, मोदी सरकार से जनता की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। विपक्ष को कहा कि वह सदमे हैं। वे  पतंजलि योगपीठ में आकर योग एवं प्राणायाम कर स्वास्थ लाभ प्राप्त करें।  हरिद्वार में गंगा स्नान करने का आमंत्रण भी दिया ।

रामदेव की सरकार से अपेक्षाएं

  • देश में एक राष्ट्र एक कानून 
  • 370 समाप्त होनी चाहिए 
  • नागरिक अधिकारों में भेदभाव करने वाली संविधान की धारा 35-ए को भी समाप्त करना चाहिए
  • राम मंदिर निर्माण के लिए निणार्यक प्रयास के लिएकार्यवाही करें
  • सरकार मंदिर के निर्माण में अब ज्यादा देर न करे 

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पीएस गोले के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह तमांग आज सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सिक्किम : सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष पीएस गोले के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह तमांग आज सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल गंगा प्रसाद पलजोर स्टेडियम में सोमवार सुबह 10 बजे 51 वर्षीय गोले को शपथ दिलाएंगे। गोले के साथ कुछ मंत्री के भी शपथ ले सकते हैं। गोले को शनिवार रात एसकेएम विधायक दल का नेता चुना गया था। गोले और उनकी पार्टी के 17 नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी।