*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

PUAA organizes webinar on Partition

Chandigarh August 31, 2020

Under the stewardship of Prof. Kamlesh Mohan and Prof. Deepti Gupta, Dean , Alumni Relations, an online webinar titled ‘THE MOTTLED DAWN’ signifying the trauma of Partition: 15 August 1947 and the zeal and courage of those whose overcame it was organized by Panjab University Alumni Association on August 30th, 2020 .

For Detailed News-

The event began with Prof. Mohan elucidating on the shared pain of the two major communities of Punjab who were at once victims and aggressors, survivors and perpetrators on the dark night of August 1947. 

https://propertyliquid.com/

Ms. Kamla Bhasin delivered a talk on ‘Women & the Healing Process’ discussing the precarious predicament of the female sex in this communal conflict. 

A poignant Nazm was read by Ravitej, an Urdu scholar followed by a recorded interview of Prof. Gulzar Singh Sandhu. 

Rajinder Singh Bedi’s story ‘Lajwanti’, a tale of woe and suffering in the wake of the Partition was read by Mr. Shams Tabrezi. 

This was followed by a short poem rendition by Ustad Chiraag Din Daaman, sourced from Youtube. The event concluding with Prof. Kamlesh Mohan reminiscing about that muggy monsoon day 74 years ago which was both a moment of victory and defeat for the people of Punjab. 

Prof. Deepti delivered the Vote of thanks and the webinar ended with interaction amongst the participants of the nostalgic past which one remembers both in fondness and anguish.

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

31 साल की सेवा उपरांत सुमेर सिंह हुए सेवानिवृत

सिरसा, 31 अगस्त।


                     जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के टीए(एमएंडएस) सुमेर सिंह आज अपनी 31 साल की सेवा सरकारी सेवा के उपरांत आज सेवा निवृत हुए हैं। उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


                     जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विरेंद्र वर्मा ने कहा कि सुमेर सिंह अपनी सेवाकाल के दौरान पूरी ईमानदारी व लगन से कार्य किया। उन्होंने बताया कि अपनी सेवाकाल के दौरान वे समय के पूर्ण रूप से पाबंद रहे तथा अपने कार्य को पूरी निपुणता से पूरा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक मितव्ययी व्यक्ति हैं जिन्होंने नम्र व शांत स्वभाव के साथ कार्यालय में अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारी भगवान से यही मनोकामना है कि परमात्मा उन्हें सुख समृद्धि व पारिवारिक खुशियां प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सुमेर सिंह का कार्यालय के स्टॉफ व अन्य लोगों से मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि के साथ सेवाओं से स्टॉफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है और वे इन सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।

https://propertyliquid.com/


                     उल्लेखनीय है कि सुमेर सिंह टीए(एमएंडएस) महेंद्रगढ़, भिवानी व फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, राजेश, चालक जिले सिंह, राज कुमार सहित सभी लीडर व सदस्य भजन पार्टी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सोमवार व मंगलवार को पूर्व की भांति खुलेंगी दुकानें : रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 30 अगस्त।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर सोमवार मंगलवार को दुकानों को बंद करने के आदेश को वापिस लिया है। अब पूर्व की भांति सोमवार व मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सभी दुकानें खुल सकेंगी।

For Detailed News-


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें व शॉपिंग मॉल को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। अब प्रदेश सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन व आमजन की सुविधा के चलते इन आदेशों को वापिस लेने का निर्णय लिया है। नये आदेशों के तहत अब सोमवार व मंगलवार को पूर्व की भांति शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानें व शॉपिंग मॉल को खोला जा सकेगा। 

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी, गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश किए जारी..

For Detailed News-

-देशभर में शर्तों के साथ मेट्रो ट्रेन 7 सितंबर से चलाने की अनुमति..


-स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद लेकिन 50% स्टाफ़ स्कूल से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आ सकेगा. 9वीं से 12वीं के बच्चे टीचर से मिलने जा सकते हैं..

-सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल अभी बंद रहेंगे..

https://propertyliquid.com/


-सार्वजनिक कार्यक्रम 100 लोगों की मौजूदगी तक 21 सितंबर से हो सकेंगे..

– ओपन एयर थियेटर यानी सर्कस आदि शुरू हो सकेंगे

– मास्टर डिग्री और पीएचडी के छात्र प्रयोगशालाओं में जा सकेंगे

21 सितंबर से शादी और अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे


-21 सितंबर के बाद रैली की जा सकती है..21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति..
अब कोई भी राज्य बिना केंद्र सरकार की इजाज़त के अलग से लॉकडाउन नहीं लगा सकता..

  • किसी राज्य के अंदर या दूसरे राज्य से आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

(i) सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर (ओपन एयर थिएटर को छोड़कर) और इसी तरह के स्थान।
(ii) MHA द्वारा अनुमति के अलावा यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा।

30 सितंबर, 2020 तक कंटेनर जोन में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा।

ट्रांसमिशन जोन की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोड़ने के उद्देश्य से MoHFW के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखने के बाद जिला स्तर पर सूक्ष्म स्तर पर कंटेनर जोन का सीमांकन किया जाएगा। इन रोकथाम क्षेत्रों में सख्त रोकथाम उपायों को लागू किया जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।
नियंत्रण क्षेत्र के भीतर, सख्त परिधि नियंत्रण बनाए रखा जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।

ये कंटेनर ज़ोन संबंधित जिला कलेक्टरों की वेबसाइट पर और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अधिसूचित किए जाएंगे और जानकारी भी MOHFW के साथ साझा की जाएगी।

राज्यों को कंटेनर ज़ोन के बाहर किसी भी स्थानीय लॉकडाउन को लागू करने के लिए नहीं
राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारें केंद्र सरकार के पूर्व परामर्श के बिना, किसी भी स्थानीय लॉकडाउन (राज्य / जिला / उप-विभाग / शहर / गाँव स्तर) को, ज़ोन के बाहर नहीं लगाएंगी।
 
अंतर-राज्य और अंतर-राज्य आंदोलन पर कोई प्रतिबंध नहीं

व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतर-राज्य और अंतर-राज्य आंदोलन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह के आंदोलनों के लिए अलग से अनुमति / अनुमोदन / ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के गांवों में 3 से 5 सितम्बर तक गंाव स्तर पर स्कूलों में परिवार पहचान पत्र में अपडेशन का कार्य करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।

पंचकूला 29 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के गांवों में 3 से 5 सितम्बर तक गंाव स्तर पर स्कूलों में परिवार पहचान पत्र में अपडेशन का कार्य करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य चल रहा है। इनके लिए गठित कमेटियों द्वारा एकत्र डाटा अनुसार अपडेशन करने के लिए गांव स्तर पर स्कूलों में कैम्प आयोजित किए जाएगे। इन कैम्पों के लिए संबधित गांव के पटवारी, ग्राम सचिव, नम्बरदार एवं सरपंच आदि को जानकारी उपलब्ध करवा कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे इन शिविरों बारे गांवों में मुनादी करवाएं ताकि लोग समय पर अपने स्कूलों में आवश्यक दस्तावेजों सहित पहंुचकर अपने परिवार पहचान पत्र में अपडेशन कार्य करवा सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि गांवों में लगाए जाने वाले कैम्पों में अपडेशन के लिए अभिभावक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के वोटर कार्ड व बैंक की पासबुक साथ लेकर आएं ताकि उनके परिवार पहचान पत्र कार्य को अपडेशन किया जा सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला जिला के नोडल आफिसर आनन्द मोहन शरण ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में बढते कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन उपाय उठाने के निर्देश दिए।

पंचकूला 27 अगस्त- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव एवं पंचकूला जिला के नोडल आफिसर आनन्द मोहन शरण ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में बढते कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन उपाय उठाने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


प्रधान सचिव ने कहा कि जिला के अस्पतालों में अतिरिक्त बैड, एम्बुलेंस सेवाओं एवं टैस्टिंग में बढौतरी करें ताकि कोरोना पोजिटिव रोगियों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा जिला की सभी पीएचसी, सीएचसी एवं अस्पतालों में टैस्टिंग की सुविधाएं बढाएं ताकि रोगी अपने नजदीकी केन्द्रों पर आसानी से कोरोना टैस्ट करवा सकें। उन्हांेने कहा कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आ जाती है उसे तत्काल एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल में लाया जाए ताकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ जल्द दिया जा सके। इसके लिए एम्बुुलंेंस वाहनों की संख्या में बढौतरी की जाए।

https://propertyliquid.com/


श्री शरण ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में बैड की उपलब्धता बढाई जाए। बढते हुए रोगियों की संख्या के मध्येनजर अतिरिक्त कोविड केयर सैंटर बनाए जाएं। सम्भव हो तो निजी अस्पताल को कोविड अस्पताल में तबदील करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। इसके साथ ही होम आईसोलेशन सेवाओं की समीक्षा कर उनमें भी बढौतरी की जाए।


बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में रोगियों की बढते हुए ग्राफ को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा ताकि प्रत्येक कोरोना पोजिटिव तक आसानी से पहंुच बन सके। इसके अलावा अन्य सेवाओं एवं वाहन सेवाओं में भी वृद्वि की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों एवं कोविड केयर सैंटरों में भी वृद्वि के साथ साथ बैड उपलब्धता बढाई जाएगी।


इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, पुलिस उपायुक्त, नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई

पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई है। इसके तहत किसानों को खरीफ 2020 मे ंबोई गई फसलो ंका विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा लेना चाहिए।


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण स्कीम है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसाना पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए व फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही चाहते हो। इसलिए अवष्य ही जिला के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने जिला के किसानों से अनुरोध है किया है कि वे 31 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवष्य करवाए ताकि फसलों की खरीद में कोई समस्या का सामना ना करना पडे़।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

पंचकूला, 26 अगस्त – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed News-


28 अगस्त, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

Webinar by USOL

Chandigarh:

University School of Open Learning, Panjab University organized a webinar in collaboration with Indian Association of Economics on the theme “Migration, Reverse Migration of Labour & Covid 19 Pandemic: Challenges and Strategies on 26.08.20.

For Detailed News-

Many eminent speakers shared their views on this theme that shook everyone’s collective conscience and also triggered several issues and concerns. Prof. V.K. Malhotra who is President IEA & Member Secretary, ICSSR, New Delhi was the chief guest on this occasion. He elaborated on the Governmental Schemes like Ujjawala Scheme, Jan Dhan Scheme, Atma Nirbhar Package etc. and proposed that holistic, sustainable governance model with building upon our strengths especially manufacturing sector, pharmaceutical sector.

https://propertyliquid.com/

Other eminent speakers were Sh. Sarvesh Kaushal, IAS (RETD.); Prof. N. K. Taneja, VC of CCSU, Meerut; Prof. D.K.Madaan, Secretary IEA & Head School of Social Sciences, Punjabi University, Patiala. Sh. Sarvesh Kaushal in his keynote address appreciated the efforts of the government of India in fighting Covid-19 and employment provision under NREGA. The eminent speaker converged on making villages self sufficient, provision of employment opportunities at village town district level. Prof. D.K.Madaan introduced the theme of the conference on migration and reverse migration of labour and Covid-19 pandemic.  Prof. Taneja in his special address stressed on the need to revitalize the village economy, rural transformation, enhancing the coverage of MGNREGA with productive activities.

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Sanitation Committee meeting held

Chandigarh, August 26:- A meeting of Sanitation Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar and attended by other members of committee namely Sh. Shakti Parkash Devshali, Sh. Mahesh Inder Siddhu, Smt. Ravinder Kaur Gujral, Smt. Heera Negi and Dr. Amrit Warring, Medical Officer of Health.

For Detailed News-

During the meeting the members discussed following important issues:

·        The Committee recommended that duty time of sanitation workers will be from 6 am to 2 pm in the summers with half an hour lunch break and from 7 am to 3 pm in the winters with half an hour lunch break. The members were of the view that there should be one fixed time schedule of duty without long hours break rendered by the sanitation workers.

·        The committee members appreciated the watch system in the services of the employees in Corporation and said that it should be strengthened in future also.

·        The members asked the concerned Chief Sanitary Inspectors to intimate the time schedule of road sweeping in their respective wards, which is being done through mechanical road sweeping machines.

https://propertyliquid.com/

·        The committee also reviewed the shortcomings in the Swachh Survekshan 2020 and asked the concerned officers to present all the relevant report alongwith component wise report and capacity building workshop to be organized in the Municipal Corporation regarding the Swachh Survekshan in future so that all the councilors and officers would work in their respective areas according to the toolkit/guidelines and necessary steps will be taken well before the third party assessment.

·        The members also asked the concerned officers to put of status of dog sterilization system and stray cattle management in the next meeting of the committee.