कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में चल रहे Aero India 2019 के दौरान पार्किंग एरिया में आग लग गई है।
ताजा खबर के मुताबिक बेंगलुरु में जिस स्थान पर एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया है वहीं पर ही पास में स्थित एक कार पार्किंग वाली जगह पर भीषण आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार 80-100 गाड़ियां खाक हो गईं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जो आग से निपटने का काम कर रही हैं।
आगजनी के बाद काले धुएं के गुब्बार आसमान में उड़ते देखे गए।
इससे पहले भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमानों के यहां येलाहांका वायुसेना स्टेशन के पास मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट की मौत हो गई और दो अन्य सुरक्षित बाहर निकल आए।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। एशिया के प्रमुख पांच दिवसीय एअर शो – एअरो इंडिया के शुरू होने से एक दिन पहले ही यह हादसा हुआ है। कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान उड़ान भरते वक्त यह दुर्घटना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने मिली जानकारी के अनुसार बताया, “विमान में तीन पायलट सवार थे, एक की मौत हो गई, दो सुरक्षित लेकिन घायल हैं।”
अगल-बगल की कारों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया।
हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कारें जलकर राख हो गई हैं घने धुएं आसमान में उठते दिखाई दे रहे हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-23 10:02:552019-02-23 10:02:57बेंगलुरु: AeroIndia 2019 के पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग
इसके औषधीय गुण आपकी सेहत, सुंदरता और बालों को स्वस्थ बनाए रखते हैं।
यह स्किन और बालों को प्राकृतिक रूप से मुलायम और चमकीला बनाता है।
त्वचा को मॉस्चराइजर करना हो या बालों की कंडीशनिंग, नारियल तेल सबसे अच्छा विकल्प है।
यहां ऐसे कई फायदे बताए जा रहे हैं जो कि आपकी उम्र से छोटा दिखाने में मदद करेंगे:
नारियल का तेल ड्राय स्किन को मुलायम बनाता है। नहाने से 20 मिनट पहले नारियल तेल से फुल बॉडी की मसाज करें और बाद में ताजे पानी से नहा लें।
नारियल का तेल सनबर्न से भी आपकी त्वचा की रक्षा करता है।
इसमें एंटी एजिंग की गुण पाए जाते हैं। आंखों के आस-पास हाथों पर नारियल तेल की कुछ बूंदे लेकर मसाज करें। इससे स्किन ग्लोइंग और मुलायम बनेगी। इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल और झुर्रियां नहीं पड़ती है।
चेहरे पर कील मुंहासों के या किसी चोट के निशान हैं तो नारियल तेल के लगातार इस्तेमाल करें। दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
चीनी में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डेड स्किन और टैनिंग उतरेगी।
इससे पसीने से होने वाली घमोरियो की परेशानी भी दूर रहती है। खाज- खुजली की समस्या होने पर भी इसी तेल का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में नमी बनीं रहें और खुजली की समस्या भी न हो।
तेल से अपनी अंगलियों की मसाज करें इससे खून का प्रवाह सही होता हैं। नाखूनों के आस-पास की उप त्वचा उखड़ेगी नहीं। नाखूनों की मसाज करें। इससे नाखूनों में भी शाइन आती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-23 05:15:122019-02-23 05:15:15नारियल तेल का इस्तेमाल करेंगे तो दिखेंगे यंग
करेला स्वाद में भले ही कड़वा हो लेकिन सेहत के लिए यह किसी टॉनिक से कम नहीं हैं।
इसका रंग हरा होता है इसकी सतह पर उभरे हुए दाने होते हैं।
इसके अंदर बीज होते हैं। यह अपने स्वाद के कारण काफी प्रसिद्ध है।
इसका स्वाद बहुत कडुवा होता है इसलिए प्रायः कडुवे (बुरे) स्वभाव वाले व्यक्ति की तुलना करेले से कर दी जाती है।
करेले में ऐसे तत्व मौजूद हैं जो कि हमारे लिए बहुत लाभदायक है।
इसके सेवन या इसका जूस पीने से कई बीमारियों की संभावनाओं को खत्म किया जा सकता है।
कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए करेला सहायक होता है।
इसका जूस पीने और इसके गुदे को पानी में उबालकर पीने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इसे बहुत-सी दवाईयों को बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।
महिलाओं में हिमोग्लोबिन की समस्या बहुत ही आम हैं लेकिन आयरन से भरपूर सब्जियों का सेवन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं।
दिन में एक बार करेले की सब्जी खाने या इसका जूस पीने से हीमोग्लोबिन की कमी को दूर किया जा सकता हैं। साथ ही खून भी साफ होता है।
टाइप 4 डायबिटीज के मरीजों के लिए करेले का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद है।
इंसुलिन की उचित मात्रा न होने पर ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है
जो टाइप 2 डायबिटीज के लिए जिम्मेदार हैं।
करेला का जूस ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।
भूख कम लगने या नहीं लगने की समस्या है तो करेले का सेवन उसके लिए फायदेमंद साबित होगा।
करेले के जूस को रोजाना पीने या करेले की सब्जी खाने से पाचन क्रिया सही रहती है, जिससे भूख बढ़ती है।
डायबिटीज के रोगियों को एक चौथाई कप करेले के रस में इतना ही गाजर का रस मिलाकर पिलाना चाहिए।
इससे ब्लड शुगर का लेवल धीरे-धीरे कम होने लगता है। सुबह के समय करेला का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।
करेले में मोमर्सिडीन और चैराटिन जैसे एंटी-हाइपर ग्लेसेमिक तत्व पाए जाते हैं।
करेले का रस तीनों दोषों अर्थात वात पित्त और कफ दोष का नाश करता है।
स्माल पॉक्स, चिकिन पॉक्स तथा खसरे जैसे रोगों में करेले को उबाल कर रोगी को खिलाया जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-23 04:43:552019-02-23 04:43:58सेहत के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है करेला
पूरा देश इस समय सरकार के साथ खड़ा है।देश सबसे बड़ा है, आम लोगों से लेकर कारोबारियों, व्यापारियों और किसानों में भारी गुस्सा है।अगर हमारे पांच रुपए के टमाटर की कीमत 80 रुपए मिले तो भी हम इसे पाकिस्तान नहीं भेजेंगे।
देश की सीमाओं अपनी जान गंवाने वाले वीर जवानों के सम्मान में ये ऐलान है खेतों में पसीने से फसल उपजाने वाले किसानों का।
हर कोई अपने-अपने तरह से इस हमले का बदला लेना चाहता है। इसी कड़ी में कारोबारियों ने जहां पाकिस्तान से आए सीमेंट के कंटेनरों को लौटा दिया है, वहीं किसानों ने टमाटर को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है।
पुलवामा हमले के बाद छत्तीसगढ़ के किसानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए सब्जियों और फलों की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी है।
साथ ही ऐलान किया है कि जिस टमाटर की कीमत यहां 5 रुपए मिल रही है, उसकी कीमत 80 से 100 रुपए होने के बाद भी वे पाकिस्तान के लिए उत्पाद नहीं भेजेंगे।
छत्तीसगढ़ से हर दिन 15 से 20 ट्रक टमाटर, हरी मिर्च समेत अन्य सब्जियां दिल्ली और पंजाब के रास्ते पाकिस्तान जाती थी, लेकिन अब प्रदेश के सब्जी विक्रेताओं ने अपने उत्पाद पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।
इससे हर दिन किसानों और सब्जी विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। टमाटर को सड़कों पर फेंकने की स्थिति निर्मित हो रही है, इसके बावजूद सब्जी विक्रेता अपना माल पाक के लिए भेजने तैयार नहीं हैं।
उसके बाद इस्लामाबाद से आने वाली सभी तमाम चीजों पर 200 फीसद आयात शुल्क लगा दिया है। इससे पाकिस्तान के निर्यात पर बुरा असर पड़ रहा और आने वाले दिनों में इसका और भी असर देखने को मिलेगा।पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से भारतीय कारोबारियों और व्यापारियों में भी भारी गुस्सा है।
प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डूमरतराई के सब्जी विक्रेताओं का कहना है, पूरा देश इस समय सरकार के साथ खड़ा है और सरकार आर्थिक नाकेबंदी के माध्यम से पाकिस्तान का कमर तोड़ने की कोशिशों में जुटी है।
ऐसे में वहां माल भेजना ठीक नहीं है। इसीलिए यह निर्णय़ लिया है कि कम कीमत पर अपने माल यहीं खपाएंगे, लेकिन किसी भी सूरत में पाकिस्तान के लिए माल नहीं भेजेंगे।
लेकिन किसानों और सब्जी विक्रेताओं का हौसला ही है, जो देश की सुरक्षा और अस्मिता के लिए नुकसान भी सहने को तैयार हैं।
कारोबारियों की मानें तो हर दिन प्रदेशभर से 400 टन टमाटर पाकिस्तान के लिए लोड होता था। सीमा पर तनाव के बाद से यह पूरी तरह बंद है।
पैसों में इसका आंकलन किया जाए, तो कीमत 14 से 20 लाख होता है। इसी तरह दूसरी सब्जियों की आपूर्ति भी पूरी तरह बंद है।
जबकि सामान्य दिनों में छत्तीसगढ़ से टमाटर, आलू जैसे उत्पाद पाकिस्तान भेजे जाते रहे हैं।पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से भारतीय कारोबारियों और व्यापारियों में भी भारी गुस्सा है।
पाकिस्तान में कई जगह 200 रुपये किलो तक टमाटर बिकने की खबरें मिल रही हैं। टमाटर की कीमत बढ़ने से लोग बेहाल हो गए हैं। हफ्तेभर के अंदर टमाटर में करीब 100 रुपये तक का उछाल आया है।
लेकिन किसानों और सब्जी विक्रेताओं का हौसला ही है, जो देश की सुरक्षा और अस्मिता के लिए नुकसान भी सहने को तैयार हैं।पूरा देश इस समय सरकार के साथ और पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-23 03:30:342019-02-23 03:30:36पुलवामा हमले के बाद किसानों ने टमाटर को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया
Maruti Suzuki अपनी पॉपुलर कार WagonR के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। बता दें, करीब 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक WagonR की देशभर में टेस्टिंग हो रही है।
बीते दिनों इन्हें बरसात के दौरान गुड़गांव और बर्फबारी के दौरान शिमला में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी।
पूरी तरह इलेक्ट्रिक Maruti Suzuki Wagon R EV भारतीय बाजार में साल 2020 में डेब्यू करेगी और इसकी कीमत 7 लाख रुपये से नीचे हो सकती है।
इस कीमत में FAME (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles) स्कीम के तहत सभी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के लिए सब्सिडी शामिल है।
हमारे सूत्रों के मुताबिक सभी सब्सिडी के बाद ऑन-रोड कीमत और मौजूदा सब्सिडी संरचना के आधार पर इसकी कीमत 7.5 लाख रुपये के आसपास होनी चाहिए।
तकरीबन 50 से ज्यादा से वैगन आर इलेक्ट्रिक कारें इन दिनों देशभर में टेस्टिंग कर रही हैं।
पिछले दिनों इन्हें बरसात के दौरान गुड़गांव और बर्फबारी के दौरान शिमला में टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया। वहीं खबरों के मुताबिक वैगन आर ईवी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी।
एक बार चार्ज होने पर यह कार 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी। अभी इस बात से साफ नहीं हो पाया है कि कार में फास्ट चार्जिंग की तकनीक दी जाएगी या नहीं, लेकिन नए DC चार्जर के जरिए इसे 80 फीसद चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगेगा।इसका मतलब यह होगा कि 40 मिनट की चार्जिंग में कार 150 से 160 किमी की दूरी तय कर सकती है। वहीं सरकार भी योजना बना रही है कि हर 25 किमी पर चार्जिंग स्टेशंस बनाए जाएं। इन चार्जिंग स्टेशंस की खासियत होगी कि यहां कार मात्र एक घंटे में 89 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी।
मारुति वैगन आर के अलावा महिन्द्रा एक्सयूवी 300, कोना इलेक्ट्रिक, Kia SP2i, MG मोटर्स की eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी समेत कई कारें अगले साल तक देश में दस्तक देने की तैयारी कर रही हैं।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगन आर इलेक्ट्रिक सबसे सस्ती सिटी ई-कार हो सकती है। वैगन आर ईवी की कीमत 10 लाख से कम होगी। मारुति नई वैगन आर ईवी इस साल के आखिर या अगले साल तक लॉन्च होगी।
WagonR इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च के समय भारत में एकमात्र सस्ती इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट पैकेज जैसे टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट के साथ अपडेटेड यूजर इंटरफेस और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प जैसे एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए जाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-22 16:56:102019-02-22 16:56:12Vitara Brezza से होगी सस्ती, Maruti की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर सफर तय कर सकेगी
श्रीनगर:जम्मू कश्मीर में आतंकियों का हमला एक बार फिर शुरु हो गया है। अब बारामूला के सोपोर में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। खबर है कि तीन आतंकियों को घेर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देर शाम बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों को घेर लिया गया था।
जिसके बाद इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और पैरा फोर्सेज के जवान हिस्सा ले रहे हैं।
शुरुआती इनपुट्स के अनुसार, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को गुरुवार शाम सोपोर के वारपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे।
इस सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने शाम करीब 7 बजे इलाके में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच यहां एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद जवानों ने भी काउंटर फायरिंग शुरू करते हुए एक मकान को चारो ओर से घेर लिया। इसके बाद इलाके में तत्काल सीआरपीएफ और एसओजी की टीमों को भेजकर घेराबंदी की गई।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में इंटरनेट सेवाओं को रोकते हुए सोपोर के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा हिंसक प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले शोपियां में सेना के कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखी गई।इसके बाद कैंप के गेट पर तैनात संतरी ने फायरिंग की।
वहीं, LoC पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार को भी पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोले दागे गए।
सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।संदिग्ध मूवमेंट के बाद यहां ड्यूटी पर तैनात जवानों ने एक बड़ा सर्च अभियान शुरू किया था।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-22 03:35:182019-02-22 03:35:21जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ जारी
पुलवामा के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते के बावजूद अब तक पाक को दिए जा रहे ब्यास, रावी और सतलुज नदी के पानी को रोकने का फैसला किया है।
सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इन तीनों नदियों पर बने प्रॉजेक्ट्स की मदद से पाकिस्तान को दिए जा रहे पानी को अब पंजाब और जम्मू-कश्मीर की नदियों में प्रवाहित किया जाएगा।
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि पाकिस्तान जाने वाली तीन नदियों का पानी वापस यमुना में लाया जाएगा।
इससे यमुना पानी से लबालब हो जाएगी। इसके पूर्व यहां उन्होंने यहां 471 करोड़ की लागत से बागपत-मेरठ हाईवे व बागपत नगर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया।
बागपत में श्री कृष्ण इंटर कालेज बालैनी में किसान धन्यवाद रैली में उन्होंने अगले साल तक गंगा में जलमार्ग परिवहन 80 लाख टन से बढ़ाकर 280 लाख टन करने, वाराणसी से प्रयागराज और हल्दिया तक नाव चलवाने, यमुना जलमार्ग से बागपत की चीनी सीधे बांग्लादेश और म्यांमार तक पहुंचाने का एलान किया।
इसके पूर्व उन्होंने यहां 471 करोड़ की लागत से बागपत-मेरठ हाईवे व बागपत नगर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया। मेरठ में उन्होंने साढ़े छह हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।
पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के लिए सिंधु जल समझौता बाधा बन सकता है।
क्योंकि भारत के अधिकारी में आने वाली तीन नदियों का पानी सिंधु जल समझौते के तहत रोका नहीं जा सकता। पहले हुए भारत पाक युद्धों के दौरान भी यह समझौता प्रभावी रहा था।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-21 14:09:512019-02-21 14:09:54पुलवामा हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला,रोका जाएगा पाकिस्तान जाने वाला पानी
सीबीएसई : आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों के बच्चों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राहत दी है।
10वीं व 12वीं की परीक्षा दे रहे शहीदों के बच्चे चाहें तो अपने शहर में परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें परीक्षा का शहर बदलने की भी छूट दी गई है।
इतना ही नहीं अगर उनकी प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई है तो वह दोबारा सहूलियत के हिसाब से 10 अप्रैल तक स्कूल स्तर पर कराई जा सकेगी।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि कोई परीक्षार्थी किसी विषय के पेपर को बाद में देना चाहता है तो उसे भी अनुमति है।
बोर्ड का कहना है कि इसकी सूचना परीक्षार्थी को स्कूल के माध्यम से 28 फरवरी तक देनी होगी ताकि बोर्ड आगे के लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर सके और बच्चों को सुविधा अनुसार उनके पेपर और प्रैक्टिकल पूरे करा सकें।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि अगर ऐसे बच्चे प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे पाते हैं तो उनकी सुविधा के हिसाब से 10 अप्रैल तक यह परीक्षा आयोजित हो सकती है।
अगर वह किसी भी ऑफर्ड विषय की परीक्षा बाद में देना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने दिया जाएगा।
उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे उम्मीदवार स्कूलों को अपना आग्रह भेज सकते हैं और स्कूल उस आग्रह को आगे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीएसई द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए भेजेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-21 07:51:202019-02-21 07:51:23आतंकी हमलों में शहीद सैनिकों के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में दी बड़ी राहत – सीबीएसई
सैमसंग: स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी में बड़ी क्रांति शुरू हो चुकी है, दुनिया में पहला मुड़ने वाले स्मार्टफोन ने कदम रख दिया है।
स्मार्टफोन की तकनीक में क्रांति लाने का काम कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने किया है।
सैमसंग ने अपना पहला फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Galaxy Fold है।
सैमसंग ने Galaxy Fold स्मार्टफोन को सैनफ्रॉंसिस्को के एक इवेंट के दौरान पर्दा उठा दिया है।
सैमसंग ने अपने पहले फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड में कई खास फीचर दिए है, जो कि इसको खास बनाता है।
सैमसंग के Galaxy Fold स्मार्टफोन की खासियत इसकी 7.3 इंच की स्क्रीन है।
जब यह फोन फोल्ड होता है तो इसकी स्क्रीन का साइज 4.6 इंच का हो जाता है और जब यह फोन अनफोल्ड होता है तो यह टैबलेट की शक्ल ले लेता है।
सैमसंग का यह फोन अब तक का सबसे महंगा फोन है। इसकी कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार 1.41 लाख रुपए है
सैमसंग ने इस फोन में 5जी सपोर्ट दिया है, लेकिन इस वेरियंट को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
साथ ही इस फोन को कंपनी 26 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध करवाएगी।
लेकिन भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled2.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-02-21 07:18:352019-02-22 04:04:52सैमसंग ने दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला Galaxy Fold स्मार्टफोन किया लॉन्च