*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में सत्र 2022-23 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी छात्र या छात्रा जिला सिरसा के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र अपने आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट cbse.itms.in अथवा www.navodaya.gov.in पर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में आवेदक को एक प्रपत्र भी भरकर अपलोड करना होगा, जो कि वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में छात्र की फोटो, छात्र व पिता के हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे, ऑनलाइन फार्म भरने के पश्चात आवेदन का प्रिंट अवश्य अपने साथ रखें। यदि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी है तो किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय ओढां में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक 97281-81413 संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन वरिष्ठï भाजपा नेता गोविंद कांडा ने बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में की शिरकत

– उपायुक्त अनीश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया


सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में वरिष्ठï भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इससे पहले उपायुक्त अनीश यादव ने रिबन काट का विभिन्न विभागों व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उदï्घाटन किया। उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम डा. जयवीर यादव, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, कृष्ण लाल सैनी, इंद्रोश लक्ष्य गुर्जर, नवदीश गर्ग, हरिप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

– अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन विद्यार्थियों व कलाकारों ने जमाया रंग


– समारोह में गीता सार व भगवान श्री कृष्ण की जीवनी के विभिन्न पहलुओं पर दमदार प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

https://propertyliquid.com


जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों व छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पूरे उत्साह व जोश के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्यअतिथि गोविंद कांडा ने राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम को बेहतरीन प्रस्तुति देने पर चांदी का सिक्के देने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने ने वंदे मातï्रम से की। तत्पश्चात राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंस एंड पार्टी ने मीरा प्रेम दीवानी, ओ मीरा श्याम दीवानी, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिड़ी के बच्चों ने राधा कृष्ण नृत्य ‘वो कृष्णा हैÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर के बच्चों ने भ्रूण हत्या पर ‘न आना इस देश मेंÓ कॉरियोग्राफी प्रस्तुत की। श्री राम न्यू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बच्ची दिव्या ने ‘मैं कृष्ण की दीवानीÓ, जैन स्कूल के विद्यार्थियों ने मीरा कृष्ण संवाद, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सुचान के बच्चों ने मंगलगीत ‘शुभ दिन आयो रेÓ प्रस्तुत किया।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मानव जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : रणजीत सिंह

-यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित, बिजली मंत्री ने विभिन्न ब्लड बैंकों को किया सम्मानित


सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में रक्तदान का बड़ा महत्व है। किसी जरूरतमंद को दिया रक्तदान ही उसका जीवन बचा सकता है, इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कोविड महामारी व डेंगू के प्रकोप में जिस प्रकार से रक्तदानियों व ब्लड बैंकों ने जरूरतमंदों को रक्त देने में दिया गया सहयोग सराहनीय रहा। शहर के सभी ब्लड बैंकों ने रक्त मुहैया करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


बिजली मंत्री सोमवार को देर सांय स्थानीय भाई कन्हैया आश्रम में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा द्वारा आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। ये कार्यक्रम उन ब्लड बैंकों के सम्मान में आयोजित किया गया था, जिन्होंने विगत समय में महामारी के दौरान रक्तदान कैंपों के माध्यम से रक्त की मांग को पूरा किया। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा, डेरा सच्चा सौदा ब्लड बैंक, शिव शक्ति ब्लड बैंक, गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा, सहारण ब्लड बैंक हनुमानगढ़ की टीमों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्था भाई कन्हैया आश्रम को पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इससे पहले बिजली मंत्री गांव देसु खुर्द में पूर्व सरपंच इंद्र सिंह के निवास पर पहुंचे और उनके परिवार कुशलक्षेम पूछा। तत्पश्चात बिजली मंत्री गांव पन्नीवाला मोटा में गौशाला में पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री ने कहा हर चीज का विकल्प है, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को रक्तदान करके उसका जीवन बचा सकता है। मानव जीवन में रक्तदान के महत्व के कारण ही इसे महादान कहा गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। विभिन्न ब्लड बैंकों द्वारा महामारी में रक्तदान एकत्रित कर जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया गया, जोकि सबसे बड़ी मानव सेवा का कार्य था। इन ब्लड बैंकों का सहयोग बेहद ही सराहनीय रहा।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, बिजली मंत्री के पौत्र सूर्य प्रकाश, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र नरेंद्र यादव, जिला युथ अधिकारी नेहा कांवत, पार्षद सुमन शर्मा, एसएचओ सदर थाना सुनीता रानी, यूथ क्लब एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जगसीर सिंह चोरमार, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी से कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी, शिव शक्ति ब्लड बैंक डा. आरएम अरोड़ा, डेरा सच्चा सौदा ब्लड बैंक के स्टाफ, भाई कन्हैया आश्रम से गुरविंद्र सिंह मौजूद थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन गीता पर आधारित विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

-विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित प्रोग्राम में राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा प्रथम, द्वितीय विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि वे स्वयं 10वीं कक्षा तक संस्कृत के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत के श्लोक उच्चारण करते इन बच्चों को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कुछ श्लोकों का संस्कृत में उच्चारण किया तथा उपस्थित बच्चों का मनोबल बढाया।


राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनसा देवी के अभिशेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दयाल सिंह काॅलेज करनाल की पूजा ने दूसरा तथा सनात्कोत्तर महाविद्यालय अंबाला की दामिनी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।


इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संस्कति महाविद्यालय पंचकूला के राम अवतार व विक्की ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और रायपुररानी से पारस वालिया व दीपा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला की हेमा सैनी व शालू ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर भगवन परशुराम के जीवन पर आधारित आकर्षित लाईट एण्ड साउंड शो का भी आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

आई.टी.बी.पी.एफ. भानू में तीन दिवसीय 35वीं अंतर सीमांत शूटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई.टी.बी.पी.एफ.) भानू में तीन दिवसीय 35वीं अंतर सीमांत शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का  उदघाटन श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु ने किया।  

https://propertyliquid.com


प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र आईटीबीपीएफ भानू के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 15 दिसंबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस शूटिंग प्रतियोगिता में बल के 5 फ्रंटियरों के कुल 125 पदाधिकारी, खिलाड़ियों के रूप में भाग ले रहे हैं, जिनमें युवा अधिकारी भी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 5.56 एमएम इन्सास, 9 एमएम कारबाइन एवं 9 एमएम पिस्टल की शूटिंग से संबंधित 13 इवेन्दस के मुकाबले संपन्न करवाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बल से अच्छे शूटर का केद्रीय टीम के लिए चयन करना है।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 का दूसरा दिन

-श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित संगोष्ठी का किया गया आयोजन


-संगोष्ठी में वक्ताओं ने श्रीमदभगवद् गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं के बारे में व्याख्यान किया व विभिन्न विषयों में गीता के महत्व की दी जानकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर – पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरुकुल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 के तत्वावधान में श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे हिंदी व संस्कृत के विद्वानों ने गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं के बारे में व्याख्यान किया व विभिन्न विषयों में गीता के महत्व की जानकारी दी।


कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वल्लन से हुआ। संगोष्ठी के पश्चात उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने संगोष्ठी में आये डॉक्टर राजीव रंजन, श्री राम दिया शास्त्री, श्री प्रकाश तथा श्री जितेंद्र को सम्मानित किया। संगोष्ठी का संचालन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं संचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डाॅ. अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर राजीव रंजन ने कहा कि कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को  गीता का दिव्य संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हम उस महान देश के वासी हैं जिस देश में गंगा , यमुना और सरस्वती बहती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि ये नदियों भगवान श्री राम और श्री कृष्ण जी के  जन्म की साक्षी बनी है। उन्होंने कहा कि एक ओर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हैं तो दूसरी ओर सभी तरह की कलाओं में निपुण श्री कृष्ण हैं । इस अवसर पर उन्होंने श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गीता उपदेश के बारे में विस्तार से बताया तथा गीता के मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।
संगोष्ठी में श्री राम दिया ने गीता मंत्रोच्चारण से अपना संबोधन शुरू करते हुए सभी को गीतामय कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें गीता में श्री कृष्ण के द्वारा निःस्वार्थ भाव से अपना कर्म करने और फल की इच्छा न करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि  हमें श्रीमदभगवद् गीता के माध्यम से श्री कृष्ण द्वारा दिये संदेश का अनुसरण करते हुए दूसरों की भलाई कर लिए कार्य करने चाहिए और बदले में किसी  चीज की इच्छा नही करनी चाहिए।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 से श्री जितेंद्र ने  विद्यार्थी जीवन में गीता के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गीता के कुछ श्लोकों की सहायता से ही हम अपनी बुद्धि को स्थिर रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्याथी जीवन में स्थिर बुद्धि का बहुत महत्व है और गीता का मार्ग का अनुसरण करते हुए हम अपने जीवन का लक्ष्य के बारे में जान सकते हैं और उसे प्राप्त भी कर सकते हैं।
कुरूक्षेत्र से आये श्री प्रकाश ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि गीता हमें लोकोपकार का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती न केवल कुरूक्षेत्र और पंचकूला में बल्कि हर  जिला में और जहां-जहां श्रीमदभगवद् गीता का अनुसरण करने वाले रहते हैं, वहां गीता महोत्सव आयोजित कर इस पर्व को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पवित्र ग्रंथ गीता की भारत में ही नही अपितु विदेशों में भी बहुत मान्यता है। अरस्तु का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अरस्तु ने सिकंदर से कहा था कि जब वो भारत जाए तो वह उनके लिए श्रीमदभगवद् गीता ले कर आये और एक विद्वान को भी लेकर आये जो गीता के बारे में उन्हें ज्ञान दे सके।


इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती ऋचा राठी, महाविद्यालय के अध्यापक तथा काफी संख्या में स्कूलों व महाविद्यालय के छात्र भी उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन कल 14 दिसंबर को सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि


– विभिन्न सेक्टरों से होती हुई सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम मे होगी संपन्न

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 14 दिसंबर को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन दोपहर 1 बजे पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से शुरू होने वाली विशाल शोभा यात्रा के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संचालक श्री संदीप चुघ ने बताया कि इस विशाल शोभा यात्रा का आयोजन जिला प्रशासन पंचकूला और श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि यह विशाला शोभा यात्रा सेक्टर 2 श्री राम मंदिर से शुरू होकर कर सेक्टर 4, सेक्टर 11, सेक्टर 10, सेक्टर 9 तथा सेक्टर 8, सेक्टर 8-7 डिवाईडिंग और गीता चैंक (शाॅलीमार) से होते हुए सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधुनष आॅडिटोरियम में संपन्न होगी। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न सेक्टरों की मार्किटस एसोसिएशनों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा और शिव मंदिर सेक्टर 9 में गीता पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में श्रीमदभगवद् गीता, भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और गणपति जी के रूप को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी और इसके साथ-साथ कलाकारों द्वारा लाईव भजन और नृत्य प्रस्तुति दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि पूरी शोभा यात्रा के दौरान भाव रसिका सीमा जी अपनी टीम के साथ भजन गायन करेंगी।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला जिला में 20 दिसंबर तक जिला स्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 का किया जा रहा है आयोजन-जिला बाल कल्याण अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 20 दिसंबर तक जिला स्तर पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पचंकूला श्री भगत सिंह ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा सभी स्कूलों के बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार ग्रुप क्रमशः ग्रीन ग्रुप (5 से 9 वर्ष), वाईट ग्रुप (10 से 16 वर्ष), तथा दिव्यांग बच्चों के लिए दो स्पेषल ग्रुप येलो ग्रुप  (5 से 10 वर्ष) तथा रेड ग्रुप (11 से 18 वर्ष) हैं तथा जिले के सभी स्कूलों से प्रत्येक ग्रुप में 10-10 बच्चे भाग लेंगें।


उन्होंने बताया कि आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 16 दिसंबर को खण्ड बरवाला में, 17 दिसंबर को खण्ड पिंजौर में तथा 20 दिसंबर को पंचकूला में यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने  कहा कि जिला के ऐसे बच्चे जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते है, वे इस प्रतियोगिता में निश्चित तिथि अनुसार भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा तथा सभी विजेता बच्चों को परिषद् द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

रायपुर रानी में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने दिखाया भरपूर उत्साह

रायपुर रानी के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित मेले में लगभग 250 पात्र परिवार हुए लाभान्वित-उपायुक्त महावीर कौशिक


– लाभार्थियों को विभिन्न विभागों के माध्यम से उनकी पात्रता, योग्यता, तजुर्बे तथा जानकारी के अनुसार सरकार की योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज रायपुर रानी में स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 पात्र परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।


मेले में आए लोगों ने मेले में काफी रूचि दिखाई तथा बड़े उत्साह से मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टालों पर जाकर अपनी पात्रता के अनुसार दिये जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदान की जा रही योजनाओं के लाभ की जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पात्र व्यक्तियों से बातचीत की तथा उन्हें प्रदान की जा रही योजनाओं से संबंधित काउंसलिंग व योजनाओं के आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में उपस्थित लोगों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी पात्रता की जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि मेले के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि करने तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें लगाई गई हैं, जहां उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के लिए सलाह दी जा रही है।


उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि 30 नवंबर से अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक इस प्रकार के 5 मेले लगाए जा चुके हैं और इसी कड़ी में आज रायपुररानी में छठा मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में आए लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए 6 काउंसलिंग डैस्क स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 18 विभागों के काउंटर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्देश्य 1 लाख रूपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को चिन्हित करके उनकी पात्रता तथा योग्यता के आधार पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत उन्हें प्रशिक्षण व ऋण उपलब्ध करवा कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक करना है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

प्रदेश में बिजली सुधार के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

बिजली मंत्री रणजीत सिंह बिजली निगम के उपमंडल कार्यालय का किया उद्घाटन


सिरसा, 13 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को जिला के गांव रोड़ी की अग्रवाल धर्मशाला में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली सुधार के लिए बिजली वितरण निगम निरंतर प्रयासरत है। उपमंडल कार्यालय के बनने से रोड़ी क्षेत्र के आस पास के लोगों और किसानों को काफी फायदा मिलेगा।


बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली निगम द्वारा क्षेत्र के लोगों को बिजली के नए कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं और आमजन भी बिजली को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं जिस कारण बिजली चोरियों पर भी अंकुश लगा है। उन्होंने बिजली निगम बिजली चोरी अंकुश को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है और बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में देश भर में गुजरात के बाद हरियाणा दूसरे स्थान पर है। इसके साथ-साथ प्रदेश में 15 हजार ट्यूबवेल का कनेक्शन दिए गए है और गेहूं के सीजन के खत्म होने के बाद ट्यूबवेल लगवा दिए जाएंगे। इस कार्यालय से गांव अलीकां, भादड़ां, भीवां, देसूखुर्द, धर्मपुरा, ढोंगरांवाली, झोरडऱोही, कमाल, केवल, कुरंगावाली, लहंगेवाला, मलड़ी, मत्तड़, पक्कां, पंजमाला, फग्गु, रामपुरा, रंगा, रोहण, रोड़ी, सिंहपुरा, सुरतियां व थिराज आदि गांवों को लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आमजन को सरलता से सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश में जिला व ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से पात्र गरीब व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ताकि उनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से अधिक करके उन्हें मुख्यधारा में लाया जा सके। मेलों के माध्यम से सभी विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों को न केवल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवी लाल, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व सरपंच सुभाष जिंदल, हनुमान गोदारा, संदीप कड़वासरा, राम सिंह, संदीप काठपाल, राजे राम बामल, मांगेराम बामल, राजीव बागड़ी, तरसेम सिंह, रुलदू सिंह नंबरदार, बिन्दु शर्मा, हरविंद्र सिंह, जगदेव सिंह, गुरतेज सिंह, हरदयाल सिंह, बिचित्र सिंह, शाहजिंद्र, बंता सिंह, नाजर सिंह प्रेमी, अवतार सिंह, बुटा सिंह भीवां, केवल कृष्ण जिंदल, सुबा सिंह, तार कौर, छिंदर कौर, चरणजीत कौर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम कालांवाली उदय सिंह, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार सभरवाल, कार्यकारी अभियंता डबवाली गुरप्रीत सिंह संधू, एसडीओ रवि कंबोज, रोड़ी सब डिविजन के नवनियुक्त एसडीओ पुष्पिंदर शर्मा, जेई नेकी राम, जोगिंद्र सिंह, बीडीपीओ ओम प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागुढ़ा मनीषा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।