*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Relevance of Digital Technology discussed at a Webinar in PU

Chandigarh July 24, 2020

Department of History, Panjab University, Chandigarh organized today a Web Lecture by Prof. Divya Bansal, Dean Alumni, Corporate & International Affairs, Punjab Engineering College (deemed to be University) . The faculty and research scholars of social sciences and engineering departments of Panjab University and affiliated institutions, participated in the Web Lecture which continued for about 1.5 hours. 

For Detailed News-

Prof. Divya Bansal, the distinguished speaker delivered her lecture on the theme, “Contribution of Digital Technology to Social Sciences and Its Relevance During the Present Pandemic” as a part of Series, “Pandemics Across Ages” initiated by Department of History in April, 2020 in a comprehensive and candid manner. Her detailed, fact-based and critical presentation on how digital technology has become an integral part of our social lives, especially in the present COVID era, was immensely informative. 

Professor Anju Suri, Chairperson, Department of History was the Director of the Webinar, Dr. Priyatosh Sharma, Associate Professor, Department of History was the Convener and Dr. Veenu Mangat, Associate Professor, UIET, was the Co-Convener of the Webinar.

https://propertyliquid.com/

PU Vice-Chancellor, Professor Raj Kumar was the inspiration and driving force for conduct of this webinar. It was his encouragement that has led to this endeavour to connect the social sciences with the CRIKC institutes. The benefit of this collaboration is that in the future, it can lead to multidisciplinary research which utilizes the strengths and competencies of researchers from both areas, which will be more fruitful for the society. 

Professor Anju Suri, Chairperson welcomed the esteemed Speaker and the participants. In her introductory address, while underlining the purpose of organizing the Series, ‘Pandemics Across Ages’ by the Department, she said that it helps to sensitise the present generation to understand the causation of Pandemics and the huge devastation brought by them. This enables us to collect socio-political responses for our preparation to deal with the pandemics effectively. Prof Divya Bansal’s talk shall help to understand the usefulness and limitations of digital technology to the teaching and research in social sciences especially during Covid-19 and further enable us in responding to the pandemic. 

Dr. Veenu Mangat, Associate Professor at UIET, PU introduced the invited speaker Prof. Divya Bansal by highlighting her research achievements in terms of international collaborations and awards. Prof. Divya Bansal has been instrumental in ICT projects of the state police and drafting of policies related to information security. 

Prof. Divya Bansal, began her insightful talk by defining sociology as the study of society, patterns and behaviour. She then deliberated how technology plays a key role in each of these aspects. She asserted that digital technologies like other material cultural artefacts are part of human behaviour. 

She provided various examples to illustrate how technology can help in providing deeper understanding of various aspects of human behaviour. Nowadays, digital and mobile apps monitor and mediate almost all aspects of sociology ranging from our movements, likes, dislikes, spending habits, political opinions, personal preferences, interactions with relatives and friends, interactions with colleagues, communities we are a part of, etc. These pervasive technologies collect and analyze huge volumes of data for every individual. As an instance, a company like Google through its multitude of apps such as Maps, Wallet, YouTube, Contacts, Search, etc. can easily mine and integrate the data to build a comprehensive profile of each user including his personality, interactions, movements, behaviour, etc. Another example is of wearable devices such as Fitbit which collect health related information of users. Such information can aid pharmaceutical companies and the healthcare industry to study demographics and in diagnosis, prognosis, development of treatments, etc. But most of these technologies are privacy invasive. She touched upon how some database marketing companies sell user information to potential buyers. There should be strict laws in place to avoid misuse of users’ data. Prof. Divya beautifully expressed how sociology and technology are interrelated by saying that life is digital nowadays. Sociology should make the study of digital technologies central to its scope. She spoke about digital social research and digital traces being the behavioural traces. Prof. Divya later spoke about how in present COVID times, there is a compelling need to turn setbacks into comebacks. She discussed a few psycho-social issues that have arisen out of the present pandemic situation and how technology can be used to address them. This requires human factors in addition to tools provided by technology. She ended her lecture by saying that we should rediscover ourselves in this current period and be aware of both the pros and cons of digital technology. 

The highly informative and incisive lecture was followed by a Question-Answer Session conducted by Dr. Priyatosh Sharma of the Department of History. It was a vibrant session with participants engaging speakers to comment on issues like privacy, addiction to social media and need for human touch. The lecture ended with the formal vote of thanks delivered by Dr. Rani Mehta, Chairperson, Department of Sociology, Panjab University, Chandigarh.  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अधिकारी फ्लडी चैनलों का लगातार करें निरीक्षण, तटबंधों की मजबूती पर रखें निगरानी : चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 24 जुलाई।

बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने किया फ्लडी चैनलों व हैडों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


            हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में नहरों व फ्लडी चैनलों में क्षमता से अधिक पानी आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में अधिकारी इन चैनलों का लगातार निरीक्षण करते रहें और यह निगरानी रखें कि अगर कहीं पर कोई तटबंध कमजोर दिखाई देता है, तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जाए ताकि अत्याधिक मात्रा में पानी आने पर भी स्थिति नियंत्रित रहे।  


            बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह बरसाती मौसम के चलते फ्लडी चैनलों व नहरों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। चौ. रणजीत सिंह ने मल्लेवाला नहर, साहूवाला-कर्मगढ़ रोड़ पर पुल, खुईयां भागसर रोड़ पर पुल, रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल, औटू हैड व चामल हैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता  आत्माराम भांभू, कार्यकारी अभियंता धर्मपाल, एसडीओ राजेंद्र खरब व एसडीओ संदीप सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी थे।  


            बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने अपने दौरे के दौरान निर्माणाधीन घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा लिंक चैनल हैड का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उच्च क्वालिटी की निर्माण सामग्री का प्रयोग करें ताकि नागरिकों को दीर्घकाल तक उनका लाभ मिलता रहे। तत्पश्चात बिजली मंत्री ने ओटू हैड का निरीक्षण किया तथा पानी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ओटू हैड की क्षमता व नहरों में पानी सप्लाई की स्थिति, हैड से निकलने वाली नहरों व जल संचय क्षमता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।


            बिजली मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि बरसाती मौसम में नहरों में अत्यधिक पानी आने से तटबंधों में कटाव आने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए अधिकारी नहरों का बारीकी से लगातार निरीक्षण करते रहें और कहीं कोई तटबंध कमजोर मिलता है तो उसे तुरंत दुरुस्थ करवाया जाए ताकि नहरों में अधिक पानी आने पर किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नहरों की सफाई पहले ही की जा चुकी है और सभी लडी नहरों में पानी की सप्लाई सुचारु रुप से हो रही है।


            बिजली मंत्री ने दौरे के दौरान किसानों से रुबरु होते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से फसल खरीद कार्य किया गया और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी। फसल खरीद का कार्य व उनकी फसल का भुगतान भी समय पर किया गया। इसके अलावा बुआई के समय भी बिजली का समय पर बढ़ाया गया था। इसके अलावा सरकार द्वारा किसान की फसल बुआई से लेकर फसल आने तक हर समस्या का समाधान सरकार द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।

टेल तक पानी पहुंचे इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध


            बिजली मंत्री ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार का प्रयास है कि टेल तक नहरी पानी पहुंचे और हर किसान को उसके हक का पानी मिले। किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिले और उनकी आय को दौगुनी करने का लक्ष्य पूरा हो। सरकार द्वारा किसान हित में अनेकों योजनाएं क्रियांवित की जा रही है, केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए फसल बीमा से ले बीज व कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए योजनाएं लागू की गई है। सरकार द्वारा किसानों आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं।



मिल रहा पूरा नहरी पानी, किसानों ने जताया बिजली मंत्री का आभार :


            बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह अपने दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर किसानों से मिले और उनसे उनकी समस्याएं भी जानी। इस दौरान कई किसानों ने कहा कि आपके प्रयासों से फसलों की सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचने के साथ पूरा नहरी पानी मिल रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को फसल बिजाई के लिए बिजली व नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया करवाया है। प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा गंभीर रहती है और इनके हितार्थ अनेक ठोस कदम उठाए हैं। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

MC panel visits Dhobi Ghats; takes stock of infrastructure

Chandigarh, July 23:- The Committee constituted to generate revenue from Dhobi Ghats today visited different dhobi ghats in city under the chairmanship of Sh. Shakti Parkash Devshali accompanied by other councilor members of the committee namely Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, Smt. Ravinder Kaur Gujral and concerned officers of MCC namely Sh. Ravinder Sharma and Sh. Dharminder Sharma, Executive Engineers, B&R, MCC.

For Detailed News-

During the visit the panel took stock of the infrastructure available in the dhobi ghats including sector 7, 15, 19 and sector 22. During the visit in Sector 22 Dhobi ghat Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor accompanied the panel as area councilor.

https://propertyliquid.com/

The members suggested that assessment report of repair and renovation be prepared and put up in the next meeting of committee. The panel found that all the dhobi ghats are being run by societies excluding Modern Dhobi Ghat situated at sector 15. They found that out of eight dhobi ghats only one Modern Dhobi ghat situated at sector 15 is paying monthly rent to the Municipal Corporation. While the other dhobi ghats being run by the societies are only paying electricity water bills no rate list found in these dhobi ghats.

The committee asked the concerned engineers to prepare auction notice to auction these dhobi ghats situated at prime location in the city through e-tendering to generate revenue to the MCC.

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से करें निपटान :आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 23 जुलाई।


              सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि 30 जुलाई तक सीएम विंडो के तहत लंबित शिकायतों की स्थिति व लंबित रहने का कारण, अधिकारी का नाम सहित लिखकर रिपोर्ट करें।

For Detailed News-


              ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित तहसीलदार, बीडीपीओ आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              आयुक्त ने सबसे पहले सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का समाधान समयबद्ध अवधि में करें, समाधान करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके बारे में भी अपने टिप्पणी अवश्य दें ताकि उसका समय रहते उसका उच्च स्तर पर समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पुरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।



सीएम विंडो से संबंधित लंबित शिकायतों का माह के अंत तक करें निपटान : उपायुक्त बिढ़ान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि राजस्व से संबंधित कुल 28 शिकायतें थी जिसमें से 15 का निपटान कर दिया गया है तथा 13 शिकायतें अभी लंबित है। इन शिकायतों का निपटान जुलाई माह में कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग से संबंधित शिकायत है, उसकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट वे दो दिनों में उपायुक्त कार्यालय में भेजें। इसके अलावा इसी माह में लंबित शिकायतों का निपटान करने के भी निर्देश दिए।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़, 22 जुलाई-

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्यौहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है।

For Detailed News-

          हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 के दौरान भी सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों में हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी है।

https://propertyliquid.com/

          मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के लोगों ने गत माह के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले तथा सावन माह की शिवरात्रि पर मंदिरों में पवित्र गंगा जलाभिषेक के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की है, ठीक उसी तरह से उन्हें हरियाली तीज के अवसर पर भी पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि सावन माह को पवित्र माह माना गया है और हरियाणा तीज के बाद इसमें रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ता है, इसलिए इस माह को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में भी जाना जाता है। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पी. डब्ल्यू .डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्टमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से मिला 

चंडीगढ़  22 जुलाई – जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मन पाल सिंह से फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो को लेकर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन  शिष्टमंडल उनके कार्यालय में मिला वार्तालाप में मुख्य अभियंता असीम खन्ना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने  प्रैस विज्ञप्ति में दी मीटिंग बड़ी शौहार्रद पूूूूर्ण हुई 

For Detailed News-

 बताया कि यूनियन राज्य वरिष्ठ उपप्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा ने मांग रखते हुए कहा कि जनस्वासविभाग में टर्म अपॉइंटमेंट पर लगे कर्मियों को9732 रू से 9949रू महीना बढ़ाया,तकनीकी कर्मियों के सेवा नियमों में संशोधन करवाकर उन्हें 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा कच्चे कर्मचारियो का वेतन9258कीबजाए 9732 रु महीना बढ़ाया कर्मियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटेड शूज बरसाती गम बूट व वर्किंग किट के रेट बढ़ाने मृतक कर्मचारियों के वारिशो को नोकरी देने के आदेश करने, अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे कर्मियों को मिलने वाली इपीएफ ईएसआई के खाता खुलवाने बैंक में वेतन तथा कर्मियों के पद परिवर्तन करवाने का 30 जुलाई तक पूर्ण करवाने आश्वासन दिया संगठन ने सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल की गई तो इस कॉरोना जैसी महामारी बीमारी में आंदोलन किया जाएगा मीटिंग में  वरिष्ठ उपप्रधान  ईश्वर सिंह शर्मा कोषाध्यक्ष रामपाल सैनी ,सतपाल मोदगिल , प्रांतीय प्रैस सचिव संदल सिंह राणा,जयपाल फौजी, विनयरोहिला,मोनू गोहाना आदि उपस्थित हुए 

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढे़गी अगली पीढ़ी- उपायुक्त

पंचकूला,22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, पोषण अभियान, वन स्टाॅप सेंटर को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डब्ल्युसीडीपीओ के अधिकारियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी आशावर्कर के माध्यम से घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, दुध पिलाने वाली महिलाओं और कुपोषित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे जिला के गांव-गांव जाकर जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व तंदुरूस्त बन सके।


उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकता, आशावर्कर एवं स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर कार्य करे ताकि जिले में सारी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। केन्द्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने के लिए धरातल पर जा कर प्रचार-प्रसार करें।

https://propertyliquid.com/


जिले में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करे और पुरूष व महिलाओं की काऊंसलिंग करके उन्हें समझाए ताकि घरेलु हिंसा में कमी आए।
बैठक में एसडीएम धीरज चहल, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट, सीडीपीओ सरोज नैन, सीडीपीओ शशि व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।

For Detailed News-


इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अब शहर में चलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल

चण्डीगढ़:

अब शहर में चलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल। 

For Detailed News-

अब 30 सिंतबर तक प्रशासन द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने की सुविधा शहरवासियों को दी जाएगी है। जिसके अनुसार शहर के 25 डॉकिंग स्टेशन से सेक्टर-17, 43 बस स्टैंड, PU, PGI, GMSH-16, पेक, सेक्रेटेरिएट,  पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, सुखना लेक, रोज गार्डन के रूट पर 100 ई-साइकिल चलेंगी।

शहर में प्रदूषण कम करने व लोगों के फिट व हेल्थी रहने के लिए प्रशासन द्वारा साइक्लिंग को काफी प्रमोट किया जा रहा है। साइकिल चलाने वाले लोगों को अन्य वाहनों की तरह से अलग से सुविधा भी दी जा रही है। शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइकिल के लिए अलग से साइकिल ट्रैक बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/

शहर के लोगों ने भी साइकिल चलाने के प्रति उत्साह दिखाया है। वर्तमान समय में शहर में बहुत से लोग खासतौर पर शहर के युवा वर्ग के लोग साइक्लिंग करते नजर आते है। सुखना लेक पर भी सुबह व शाम के समय सैर के लिए आने वाले लोग अन्य वाहन की बजाए साइकिल से लेक पर पहुंचते है। जिससे सुखना लेक की पार्किंग में अन्य वाहनों की तुलना साइकिल अधिक नजर आती है। जिस कारण सुखना की पार्किंग में खड़ी कर गई लोगों साइकिल को सुरक्षा के लिए पार्किंग में सिक्योरिटी की तैनात कर दी गई है।

आधा घंटे साइकिल चलाने के लगेंगे 5 रूपये

ई-साइकिल से लोग PGI , PU, सेक्रेटेरिएट, हाईकोर्ट जा सकेंगें। सुबह और शाम को सुखना लेक और रॉक गार्डन पर साइकिल से आने जाने लगेंगे। हालांकि यह कंपनी तय करेगी कि किस सेक्टर या पॉइंट पर डॉकिंग स्टेशन बनाने है।

इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने के लिए बनाने होंगे स्मार्ट कार्ड

यदि लोगों को इन इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाना है तो उन्हें स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। कंपनी आइडेंटेटी प्रूफ पर साइकिल चलाने के लिए देगी। स्मार्ट कार्ड धारक एक डॉकिंग स्टेशन से लेकर दूसरे डॉकिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक या साधारण साइकिल खड़े करेंगे तब उन्हें स्टेशन पर लगे टैग से स्मार्ट कार्ड टच करना होगा। तभी उनके खाते से आधे घंटे के हिसाब से पांच रुपए कंपनी के अकाउंट में चले जाएंगे। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र देना होगा।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards

Panchkula:

News 7 World:

For Detailed News-

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards.He has given credit for his success to his family and his devotion to studies.

https://propertyliquid.com/


He added that your complete devotion to any sphere of life will make you stand apart from the crowd….