*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

अनलॉक-3 : 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व शिक्षण संस्थान, अब नहीं लगेगा रात्रि कफर््यू

5 अगस्त से खुल सकेंगे योग संस्थान व जिम, मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के तहत होगा स्वतंत्रता समारोह का आयोजन


सिरसा, 30 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार रात्रि में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक स्कूल, कॉलेव अन्य शिक्षण संस्थान अब 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे तथा योग संस्थानों और जिम को पांच अगस्त से खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि उक्त गतिविधियों के संचालन के दौरान शारीरिक दूरी समेत अन्य निर्देशों व कोरोना बचाव उपायों का सख्ती के साथ पालन करना होगा।


अनलॉक-3 में क्या मिली है राहतें और किन पर जारी रहेंगी पाबंदियां :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कंटनेमेंट जोनों में पूर्व की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा। धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों, रैलियों और कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी जिनमें भीड़ जमा होती है।


                उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन में रात्रिकालीन कफर््यू को हटा दिया गया है। अब रात में लोगों के आवागमन पर पाबंदी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त से योग संस्थान, जिम खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि इस दौरान शारीरिक दूरी समेत अन्य नियमों की पालन करना अनिवार्य होगा। नई गाइडलाइन के अनुसार अबकी बार स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रमों (राष्ट्रीय, राज्य, जिला, उप मंडल, नगर पालिका व पंचायत स्तर पर) को शारीरिक दूरी, मॉस्क एवं अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ आयोजन की अनुमति रहेगी।

For Detailed News-


इन नियमों का करना होगा पालन :


                उपायुक्त ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वैवाहिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं होगी। अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर पाबंदी रहेगी। कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। सार्वजनिक स्थान पर थूकना गैर कानूनी है, इसके साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू खाने पर प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया कि पहले की तरह इस बार भी 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, गंभीर बीमीरियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है। ये लोग बहुत जरूरी होने या स्वास्थ्य समस्या पर ही घर से बाहर जा सकते हैं। सभी को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य है और इसका उपयोग करें। कार्यालयों, कार्य स्थल में अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप डाऊनलोड होना चाहिए। रोजाना एप पर अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अपडेट करें।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी। इन सेवाओं से जुड़े लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के साथ आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अलग से ई-परमिट या इजाजत लेने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार जारी दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम 2005 की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

मॉडल गोवर्धन परियोजना के तहत गांव रत्ताखेड़ा में बनेगा बॉयोगैस प्लांट : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 30 जुलाई।


              अब जिला के गांव रत्ताखेड़ा में बॉयोगैस से न केवल रसोई के चुल्हे जलेंगे बल्कि खेतों को जहर मुक्त गोबर से बनी जैविक खाद भी मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा मॉडल गोवर्धन परियोजना के तहत सिरसा जिला के गांव रत्ताखेड़ा का चयन किया गया है। रत्ताखेड़ा गांव की गौशाला में गोवर्धन परियोजना के तहत प्लांट बनाया जाएगा। प्लांट के बनने से गोबर का सही प्रबंधन के साथ-साथ गांव में स्वच्छता मिशन को भी गति मिलेगी।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गोवर्धन योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है और यह योजना स्वच्छ भारत अभियान की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम है। योजना के तहत जिला के गांव रत्ताखेड़ा में 62 लाख 72 हजार रुपये की लागत से गोवर्धन परियोजना के तहत प्लांट बनाया जाएगा, परियोजना के तहत 50 लाख रुपये स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा खर्च किए जाएंगे और शेष 16 लाख 72 हजार रुपये की राशि मनरेगा व 15वें वित्तीय आयोग तथा पंचायत के फंड से खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना की शुरुआत में पाइप लाइन के माध्यम से 70 घरों में बॉयोगैस पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा खेतों के लिए गोबर से बेहतर जैविक खाद भी बन पाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों मेंं रहने वाले लोगों को धुएं वाले ईंधन से छुटकारा मिलेगा।

https://propertyliquid.com/


             उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मॉडल गोवर्धन परियोजना का उद्देश्य गांवों में गोबर कचरा आदि का सही प्रबंधन करना है। गोवर्धन परियोजना के क्रियांवयन से एक ओर जहां गांवों में स्वच्छता के साथ-साथ गोबर से आने वाली दुर्गंध से भी मुक्ति मिलेगी वहीं ग्रामीणों को अपनी रसोई के लिए बॉयोगैस मिलेगी और खेतों के लिए जैविक खाद भी उपलब्ध होगी। गोबर से तैयार होने वाली जैविक खाद से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढऩे के साथ-साथ फसल, फल-सब्जी की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 30 जुलाई।


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।


सिरसा के वार्ड नम्बर 31 में बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                     उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 31, लॉर्ड शिवा फार्मेसी महाविद्यालय रोड़ शमशाबाद पट्टïी में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में राजेश के क्वार्टर से इंद्रदेव के क्वार्टर तक साथ लगते क्षेत्र व एमसीसीएल मैट फैक्ट्री कैंपस के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एमसीसीएल मैट फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज ड्राइंग अध्यापक बलराम (94671-31089) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राजेश कुमार (94164-03111) व पीटीजी सुनील कुमार (94164-03269) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


सिरसा के वार्ड नम्बर 9 कीर्ति नगर में नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 9 कीर्ति नगर गली गंगोत्री स्कूल वाली बेगू रोड़ में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में अशोक कुमार के मकान नम्बर 323 से मोहन लाल के मकान नम्बर 319 तक (एक तरफ) व राम प्रसाद के मकान नम्बर 11/305-बी से मंगल सिंह के मकान नम्बर 11/309 तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली गंगोत्री स्कूल वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय  (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राजेश कुमार (94161-06446) व पीजीटी अमनदीप (90500-90026) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


सिरसा के ग्लोबल स्पेस हुड्डïा में नए मामले आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की ग्लोबल स्पेस हुड्डïा में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। कॉलोनी में मकान नम्बर 312 से 314 (एक तरफ) व इन मकानों के सामने खाली प्लॉटों तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व ग्लोबल स्पेस के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हुड्डïा कार्यालय (01666-247135) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार (80595-04134) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लैक्चरर राज कुमार (94665-48074) व पीजीटी शीशपाल (94162-84525) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


सिरसा के वार्ड नम्बर 24 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :

              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 24 गली कंचन एमसी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में रोहताश के घर से संदीप के घर तक (एक तरफ) व पलविंद्र कौर के घर से कृष्ण कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली एमसी वाली के आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल रानियां रोड़ सिरसा में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर सोमेश कुमार (94161-07504) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएंडवी मुकेश मोहन (98132-00180) व सीएंडवी जनक राज (94164-02037) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नम्बर 5 में बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन:


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 5 गली गर्ग किरयाणा स्टोर वाली गली नम्बर 3 बरनाला रोड़ में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में एसपी जैन के मकान (14/90) से अनंत राम के मकान (14/91) (एक तरफ) व दर्शन सिंह के मकान (14/100) से मै. श्री साईं हैडलूम तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बरनाला रोड़ पर गली नम्बर 3 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए रैडक्रॉस कार्यालय कॉम्पलेक्स सिरसा (01666-247300) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सचिव रैडक्रॉस लाल बहादुर बेनीवाल (94163-44862) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक सुशील कुमार (94169-44107) व अध्यापक विजय मोहन (98131-38786) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


सिरसा के वार्ड नम्बर 6 कोर्ट कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी गली डा. भारद्वाज वाली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में पार्षव के घर से अंकुश सचदेवा के मकान तक (एक तरफ) व पार्षव जैन के निर्माणाधीन मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कोर्ट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए नगर परिषद सिरसा (01666-220525) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज एमई श्रवण कुमार (94161-36242) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर शेर सिंह (80538-43982) व सहायक प्रोफेसर रमेश कुमार (94165-42925) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


सिरसा के वार्ड नम्बर 11 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                     उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 11 प्रीत नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 9 में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में नीलम के मकान से बहादुर शर्मा के मकान तक (एक तरफ) व इन मकानों के सामने खुले प्लॉट तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 11 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी बलबीर सिंह (99963-24011) व पीजीटी मनीश कुमार (94165-45500) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 1 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                     उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 1 चत्तरगढ़ पट्टïी नजदीक राजकीय स्कूल, सीडीएलयू कैंपस के पीछे कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में श्रीमती चरणजीत के मकान से खाली प्लॉट तक (एक तरफ) व खाली प्लॉट से करनेल सिंह के मकान तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व चत्तरगढ़ पट्टïी वार्ड नम्बर 1 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैंकेंडरी स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी सतबीर सिंह (94165-09482) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी खरैती लाल (99921-35983) व डीपीई बलबीर सिंह (94165-31010) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                     उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 गली गुरविंद्र पटवारी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में सतपाल के घर के साथ लगती गली (एक तरफ) व मदन लाल अनेजा के घर से विपिन शर्मा के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 13 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए धमिजा शिशु वाटिका (94162-78708) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी डा. अवतार चंद (97794-43111) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी धर्मपाल (81990-53207) व पीजीटी देवेंद्र कुमार (94165-82217) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                     उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 13 गली गुरविंद्र पटवारी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में सतपाल के घर के साथ लगती गली (एक तरफ) व मदन लाल अनेजा के घर से विपिन शर्मा के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 13 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए धमिजा शिशु वाटिका (94162-78708) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी डा. अवतार चंद (97794-43111) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी धर्मपाल (81990-53207) व पीजीटी देवेंद्र कुमार (94165-82217) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कालांवाली के वार्ड नम्बर 8 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                     उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कालांवाली के वार्ड नम्बर 8 गली सतपाल वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में रमेश कुमार के घर से धर्मपाल के घर तक (एक तरफ) व सुभाष बंसल के घर से पवन कुमार के घर तक  (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 8 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए मार्केट कमेटी कालांवाली (01696-222018) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक सचिव हेत राम (94660-02308) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अजीत व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी रोहित राय (98550-91369) व पीजीटी बलजीत सिंह (98138-95108) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

सांसद सुनीता दुग्गल ने लोगों को किए मॉस्क वितरित, स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

सिरसा, 30 जुलाई।


सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि निरोग जीवन के लिए स्वच्छता का होना जरूरी है और  आज कोरोना काल में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ गया है। यदि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से भी बचे रहेंगे। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे स्वच्छ रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सांसद वीरवार को चौधरी देवीलाल पार्क में शहरवासियों के साथ योग व प्राणायाम किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को मॉस्क भी वितरित करते हुए उन्हें कोरोना बचाव के उपायों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ पार्क में सफाई की और स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अमन चौपड़ा, पूर्व वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी कृष्ण मेहता, सुनील बहल, मुकेश मेहता, तरूण गुलाटी, सुनील बामनिया, कर्मजीत, भावना शर्मा, राजेंद्र लोहिया, मंडल अध्यक्ष विनोद बामनियां आदि उपस्थित थे।

For Detailed News-


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि स्वच्छता हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रही है। हमारे ऋषि मुनियों ने भी समय-समय पर आमजन को स्वच्छता का महत्व बताते हुए साफ-सफाई का संदेश दिया। वेदों में भी कहा गया है जहां स्वच्छता होती हैं वहीं देवी-देवता वास करते हैं। सरकार द्वारा भी स्वच्छता को लेकर गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत हर घर में शौचालय बनवाने के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। नागरिक भी आज स्वच्छता का महत्व समझते हुए खुद आगे आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के साथ जुड़ रहे है। स्वच्छता मिशन के तहत ही सरकार द्वारा न केवल पार्कों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है, बल्कि वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का प्रभाव स्वास्थ्य और संस्कार पर पड़ता है। जहां साफ-सुथरा वातावरण होगा वहां पर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों तक का माहौल खुशमिजाज होगा। आज कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। यदि हम योग करेंगे व अपने आस-पास स्वच्छता को बनाए रखेंगे तो कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना  से बचाव के उपायों की गंभीरता से पालना करें। सावधानियों व उपायों को अपनाकर हम न केवल स्वयं को बल्कि दूसरे लोगों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। सांसद सुनीता दुग्गल ने चौधरी देवीलाल पार्क में लोगों के साथ पार्क की साफ-सफाई की और इस दौरान पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल को भी साफ किया। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल सर्वसमाज मान्य नेता थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की।

https://propertyliquid.com/



सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार देर सायं रेस्ट हाऊस में लोगों की शिकायतें सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता व तत्परता से करें। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्ेश्य बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें किसानों, मजदूरों व पात्र व्यक्तियों को सुविधाओं व योजनाओं का लाभ सरलता से मिलें।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 29 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 46 पंचकूला तथा 4 मामले सोलन, चण्डीगढ, बद्दी व सोनीपत से सबंधित है। पंचकूला के टेपरियां गांव में 7, नंवानगर में 8, मंढावाला में 6 तथा मोलीवाली में 4 मामले आए है। इसी प्रकार ढण्ढारडू में एक, सैक्टर 7 में 2, विराटनगर में 2, चरनियां में एक, सैक्टर 21 में एक, सैक्टर 8 में 2, चण्डींमंदिर में 2, सैक्टर 12 ए में एक, सैक्टर 19 में एक, सैक्टर 2 में एक, मंटावाला में एक, एमडीसी में एक, कालका में एक तथा आईटीबीपी में एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 637 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 498 पंचकूला तथा 112 मामले बाहर के है। इनमे से 241 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 255 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 18641 नमूने लिए गए है। इनमे 17722 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 281 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओमप्रकाश सैक्टर 1 पंचकूला के साकेत अस्पताल में बन रहे कृत्रिम अंगों का जायजा लेते हुए एवं रोगियों का हालचाल जानते हुए।

पंचकूला, 29 जुलाई- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने मदर टेरेसा साकेत ओर्थोपेडिक अस्पताल सेक्टर-1 पंचकूला और साकेत फिजियोथेरेपी महाविद्यालय व पुनर्वास केंद्र चण्डीमंदिर का दौरा कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया।


श्री यादव ने अस्पताल में बनाए जा रहेे कृत्रिम अंगों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और अस्पताल में दाखिल मरीजों से उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान चिकित्सकों ने राज्य मंत्री को बताया कि यहां पर अलग-अलग तरह कृत्रिम अंग बनाए जाते हैं। ये बहुत कम दामों पर मरीजों को दिए जाते हैं। अस्पताल के डायरेक्टर ने मंत्री को अवगत कराया कि यहां पर नई तकनीक की मशीनों और वर्कशाप के लिए नई बिल्ंिडग की जरूरत है।

For Detailed News-


राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सकों से सलाह कर प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक वर्कशाप के लिए नई बिल्ंिडग और नई तकनीक की मशीनों व आवश्यक सामान के लिए प्रपोजल बनाकर सरकार को भिजवाएं ताकि जल्द से जल्द मरीजों को ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जा सके।


श्री यादव को बताया कि साकेत अस्पताल 30 बैड का है और यहां पर प्रतिदिन 400 की संख्या तक ओ.पी.डी. पहुंच जाती हंै। इसके अलावा यहां पर एक्स-रे, ओपरेशन थिएटर, प्लास्टर व ड्रेसिंग रूम, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक कार्यशाला इत्यादि हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 78 मरीजों का ईलाज मुफ्त में किया गया है।

https://propertyliquid.com/


मंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और सेना को अधिक शक्ति मिलेगी व दुश्मनों के हौसले परास्त हो जाएंगे। उन्होंने राफेल के भारत में आने पर सैनिकों के साथ-साथ देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ज्वाइट डायरेक्टर श्रीमति अलका यादव व साकेत अस्पताल के डायरेक्टर श्रीमति डॉ. अपराजिता सोंध भी मौजूद थी।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

For Detailed News-

पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 33 के तहत तुरंत प्रभाव से किसी प्रकार के घग्गर व इसकी सहायक नदियों में बरसाती पानी के उफान आने से किसी प्रकार अप्रिय घटनाओं को रोकने एवं प्रभावी कदम उठाने के आदेश जारी किए है।


उपायुक्त राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबधित पंचायतें ठीकरी पहरा लगाएं ताकि किसी प्रकार की जान व माल की हानि न हो। उन्होंने विशेषकर बुर्जकोटिया, कौशल्या डैम व माजरी चैक घग्गर नदी में पुलिस पैट्रोलिंग डयूटी लगाने के भी निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि बुर्जकोटिया में जेसीबी से खुदाई करके रास्ता बंद कर दिया गया है ताकि कोई नहाने के लिए न जा सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त जिला में विशेषकर जलभराव वाले खतरनाक स्थानों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी चिहिन्त किए गए ऐसे स्थानों पर चेतावनी संकेत बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दिनों में घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों में बरसात से ज्यादा पानी आने पर किसी प्रकार की दुर्घटना न घटित हो सके। इसके अलावा पानी के उच्च बहाव की भी सूचना भी देना सुनिश्चित करेंगेें ताकि कोई भी व्यक्ति उच्च बहाव वाले पानी के नजदीक न जाए। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी कौशल्या डैम पर नाव एवं बाढ बचाव के अन्य आवश्यक उपकरण एवं तेल आदि का उचित प्रबंध करें।


आदेशानुसार एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका संबधित क्षेत्रों के ओवर आल इंचार्ज होंगें ओर किसी प्रकार की जान व माल के नुकसान को रोकने व आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहेंगें। इसके अलावा पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी 24 घण्टें ऐसे स्थानों की सख्ती से निगरानी रखेंगें। इसके अलावा कालका में आईटीबीपी क्षेत्र का पानी उनकी दिवार के साथ साथ कच्चा नाला खोदकर एक स्थान पर आउटलेट के माध्यम से पानी निकालने के बारे भी विचार विमर्श किया गया ताकि सीधे रूप से पानी सड़क पर आकर परेशानी न डाले।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़-पौधे जरूरी, पौधारोपण हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व : सुनीत दुग्गल

सिरसा, 29 जुलाई।

सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में पौधारोपण कर जिलावासियों को दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश


             पर्यावरण की स्वच्छता व संरक्षण के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। पौधारोपण करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व है।


              यह बात सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में पौधारोपण करने के दौरान कही। सांसद ने रेस्ट हाऊस में त्रिवेणी में बड़ का पौधा लगाया, जबकि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने पीपल व अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने नीम का पौधा लगाया। सांसद ने उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए। उन्होंने चंचल जांगड़ा, प्यारे लाल, नवदीप सिरसा, राजेंद्र सहित 15 से 20 लोगों को फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया और उन्हें पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए पे्ररित किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


              सांसद ने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते है बल्कि हमे जीवनदायिनी स्वच्छ आक्सीजन भी देते है। जब तक इस धरती पर पौधों का अस्तित्व है तभी तक धरती पर जीवन है। इसलिए हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदुषण से धरती का तापमान लगातार बढ रहा है जिससे मानव जीवन, जीव-जंतुओं पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके।


              उन्होंने कहा कि पर्यावरण संकट से निपटने के लिए जरूरी है कि अभियान के रूप में पौधारोपण किया जाए। इसमें हर व्यक्ति अपना सहयोग करें। पौधारोपण का कार्य भी एक जिम्मेवारी का कार्य होता है, जिसे हमें सामाजिक सरोकार की भावना के साथ निभाना चाहिए। केवल मात्र पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण की औपचारिकता न की जाए अपितु जब तक पौधा पेड़ का स्वरूप न ले ले तब तक उसके संरक्षण व संवर्धन में भी निरंतर सहयोग प्रदान किया जाना आवश्यक है।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है। जिस तरह का वातावरण बनता जा रहा है, वह संकेत दे रहा है कि हमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए अभी से सजग होगा। यदि अब भी हम सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढियों के लिए इसके लिए भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंंगे। उन्होंने लोगो को भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित करें। पौधारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से वन विभाग के माध्यम से बरसात के मौसम के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं व स्कीमों के तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया हुआ है। जिलावासी इस पौधारोपण अभियान में सहयोगी बनें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण के भागीदार बनें।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 29 जुलाई।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।


सिरसा के वार्ड नम्बर 10 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :

              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 10, कीर्ति नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 5 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में भरतरी राज सौलंकी के घर से बब्बर बेकरी की दुकान तक (एक तरफ) व अजय कुमार के मकान नम्बर 418/5 से राजीव के घर 418/1 तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 10 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मिलख राज (98125-67082) व ड्राइंग अध्यापक रविंद्र सिंह (94673-47080) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


सिरसा के वार्ड नम्बर 19 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार सत नारायण डेयरी के सामने वाली 10 फिट गली में  कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में प्रवीन के घर से संजय बागड़ी के घर तक (एक तरफ) व गंगा बिशन के घर से अशोक कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 19 गली 10 फिट वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए श्री वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कोशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 2 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 2 प्रेम नगर गली सैनी धर्मशाला वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में राहुल के घर से अमित के घर तक (एक तरफ) व इन घरों के सामने खाली प्लाट (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 2 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैंकेंडरी स्कूल चत्तरगढ़ पट्टïी में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी सतबीर सिंह (94165-09482) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी खरैती लाल (99921-35983) व डीपीई बलबीर सिंह (94165-31010) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नम्बर 16 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 16 गली तेलियां वाली गली नम्बर-एक में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में गुरनाज ब्यूटी पार्लर से हनुमान के घर तक (एक तरफ) व दुकान बाला जी कम्प्यूटर्स से कोने पर एलईडी की दुकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली तेलियांवाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सदर गेट के पास आर्य प्राइमरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी हरपाल (94665-57085) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी सुभाष चंद्र (94164-13994) व पीजीटी जुझार सिंह (98134-40948) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव में रोहताश के घर से रविंद्र के घर तक (एक तरफ) व नरेंद्र के घर से राजेंद्र के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव में पुरानी हाथल के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए गांव के सब हैल्थ सैंटर में कंट्रोल रुम (सरपंच 94667-33864/ग्राम सचिव 94164-13280) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज अध्यापक बलवंत सिंह (94168-07877) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राम कुमार (94160-28208) व पीजीटी फकीर चंद (80598-53011) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया

पंचकूला 28 जुलाई- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में शहर के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में पूरा सहयोग करना चाहिए।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्वेश्य सरकारी सेवाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक सही तरीके से पहुंचाया जाना है। यदि सही डाटा एकत्र होगा तो नागरिकों के लिए बेहतर एवं स्टीक योजनाएं बनाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जिला से सही डाटा प्राप्त करके आधार नम्बर के माध्यम से हर परिवार को एक अलग पहचान नम्बर दिया जाएगा। इस पहचान नम्बर से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को उनका लाभ सुगमता से उपलब्ध हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों द्वारा तैयार किया गया डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित और गोपनीय रखा जाएगा।


उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल नम्बर व आधार देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अन्य सेवाओं के लिए भी मोबाईल नम्बर दे रहे हैं। इसलिए उन्हें परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल व आधार नम्बर देने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। इससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी। इसलिए जिला के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में सहयोग करना चाहिए ताकि सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सैक्टरों की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगें और रेजिडेंस वैल्फेयर पदाधिकारियों से परिवार पहचान पत्र सर्वेक्षण के कार्य में सहयोग देने का अनुरोध किया जाएगां। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के कार्य मंे लगे हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों का सही डाटा एकत्र करने के कार्य को जल्द से जल्द से पूरा करें और किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही न करें।