*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Delegation of city villages met with Mayor & Commissioner

Chandigarh, September 3:- A delegation of city villages led by Dr. Naresh Panchal alongwith other members of village development committee  welcomed Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh here today in the presence of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and raised issues regarding the developmental issues of the villages. The delegation earlier welcomed the Commissioner in her office and wishes her for new responsibility to serve the people of Chandigarh.

For Detailed News-

The delegation raised various developmental issues including new road networks, laying of storm water pipes and sewer lines, electrical and horticulture works and strengthening water supply system in these villages.

The Mayor said that there are 22 villages under the jurisdiction of the MC out of which 13 including Behlana, Raipur Khurd, Raipur Kalan, Makhan Majra, Daria, Mauli Jagran, Kishangarh, Kaimbwala, Khudda Ali Sher, Khudda Jassu, Khudda Lahora, Sarangpur and Dhanas were transferred in the year 2019 and the general house of MCC had already approved the proposal of Rs. 102 crore development works in these villages. The plan prepared by the MCC engineering wing and upgrading the sewage system and improving drinking water supply system in these villages will be the top priority of the MCC. The process will be completed within stipulated time frame and work will be started as soon as possible.

https://propertyliquid.com

Dr. Naresh Panchal was accompanied by Sh. Balwinder Sharma, Khudda Jassu, Sh. Gurpreet Singh Happy, Daria, Sh. Sonu, Kaimbwala, Sh. Dharminder and Sh. Vinod Rana, Behlana village.

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पांच सितंबर को

सिरसा, 03 सितंबर।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा डॉ.सोनी पैथ लैब सिरसा के सहयोग से पांच सितंबर (रविवार को) प्रात: 6.00 बजे से 8.00 बजे तक स्थानीय भादरा पार्क में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि इस शिविर में शुगर, लीवर व किडनी से संबंधित रोगियों की जांच नि:शुल्क की जाएगी तथा अन्य रोगों से संबंधित संपूर्ण स्वास्थ्य जांच संबंधी टैस्ट 80 प्रतिशत रियायती दरों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर में कोविड-19 के नियमों का पालना की जाएगी। इस शिविर में डॉ.सोनी पैथ लैब सिरसा के डा. जगदीश राय, एमडी (पैथोलोजी) तथा सीनियर लैब टेक्नीशियन डा. सौरभ गुप्ता द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

लाभपात्र एलईडी सोलर होम लाइटिंग सिस्टम जमा करवा कर प्राप्त करें राशि : एडीसी सुशील कुमार

सिरसा, 03 सितंबर।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2014-15 में सोलर होम लाइटिंग सिस्टम अनुदान पर वितरित किए गए थे। लाभार्थियों ने दो हजार रुपये की राशि जमा करवा कर सोलर होम सिस्टम प्राप्त किए थे। विभाग द्वारा अब इन लाभार्थियों की अंश राशि वापिस की जा रही है। जिन लाभार्थियों के पास एलईडी सोलर होम लाइटिंग सिस्टम रखा है, वे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह में जमा करवा कर अपनी राशि प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

किसान फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों/मशीनों पर अनुदान के लिए 7 सितंबर तक करें आवेदन : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 03 सितंबर।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि किसान फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा फसल प्रबंधन कृषि यंत्रों मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है। जिला के किसान इस अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि फसल अवशेष का प्रबंधन करके किसान न केवल फसल उत्पादन को बढा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण व जल संरक्षण में भी सहयोगी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अवशेष को जला देने से न केवल वातावरण को दूषित करता है बल्कि इससे चारे की कमी भी उत्पन्न होती है। इसके अलावा इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों व अधिक आयु के लोगों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने पर भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है, जिससे इसकी भौतिक संरचना बिगड़ती है। इसलिए किसान फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाते हुए फसल अवशेषों का प्रबंधन करें।


उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रो/ मशीनों हेतु व्यक्तिगत श्रेणी एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर क्रमश: 50 प्रतिशत या अधिकतम राशि तथा 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न कृषि यंत्रों/मशीन जैसे स्ट्रा बेलर (हे-रेक के साथ) (50 सामान्य, 20 अनुसूचित जाति), सुपर एसएमएस (10 सामान्य, 2 अनुसूचित जाति) हैप्पी सीडर (10 सामान्य 2 अनुसूचित जाति),  पैडी स्ट्रा चौपर/मल्चर (20 सामान्य, 6 अनुसूचित जाति), रोटरी स्लेशर (50 सामान्य, 20 अनुसूचित जाति), रिविर्सिबल एम0बी0 प्लाऊ (10 सामान्य, 2 अनुसूचित जाति), सुपर सीडर (50 सामान्य, 40 अनुसूचित जाति), जीरो टिल सीड ड्रिल (70 सामान्य, 60 अनुसूचित जाति), क्रोप रीपर/ट्रैक्टर चालित/रीपर कम बाइंडर (50 सामान्य, 20 अनुसूचित जाति) श्रेणी के लिए अलॉट किए गए। सभी श्रेणी में 70 प्रतिशत लक्ष्य छोटे एवं सामान किसानों के लिए आरक्षित है। इसके लिए जिले में कुल 867.5 लाख का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 100 सीएचसी सामान्य के लिए तथा 60 सीएचसी अनुसूचित जाति के लिए अलॉट किए गए है जिसके लिए 840 लाख का प्रावधान किया गया है। कस्टम हायरिंग सेंटर के अंतर्गत प्रोग्रेसिव किसान, एफ पी ओ, फार्मर रजिस्ट्रर सोसायटी व पंचायतों को अधिकतम प्रोजेक्ट की कीमत 15 लाख तक के कृषि यंत्र, खरीदने के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com



सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतू किसान द्वारा विभाग की किसी भी स्कीम के तहत इस कृषि यंत्र/मशीन पर पिछले दो वर्षोंं के दौरान अनुदान न लिया हो तथा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र/मशीन हेतु ट्रैक्टर की वैध आरसी होनी अनिवार्य है। कुल लक्ष्य मे से 70 प्रतिशत सीमांत व छोटे किसानों के लिए आरक्षित है। जिन कृषि यंत्रो पर अनुदान की राशि दो लाख 50 हजार रुपये से कम है उन यंत्रो पर विभाग द्वारा दो हजार 500 रुपये एंव जिन कृषि यंत्रो पर अनुदान की राशि दो लाख 50 हजार रुपये या उससे अधिक है, उन कृषि यंत्रो पर पांच हजार रुपये बुकिंग राशि ऑनलाइन ही ली जाएगी। जो कि विभागीय दिशा-निर्देशों अनुसार रिफंडेबल होगी। बुकिंग राशि अदा करने के उपरांत ही ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा। जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी के लिए आवेदन पत्र लक्ष्य से ज्यादा होने पर ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से चयन किया जायेगा। सीएचसी के लाभार्थी का चयन के लिए डीएलईसी जांच उपरांत द्वारा किया जाएगा। सीएचसी/व्यक्तिगत किसान के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर सात सितंबर 2021 किया जा सकता है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकुला जिले को अनीमिया मुक्त करने के लिए लोगों को किया जाये जागरूक-अतिरिक्त उपायुक्त

– अतिरिक्त उपायुक्त ने पौष्टिक व कम लागत पर बनाये गये व्यंजनो की पुस्तिका का किया अनावरण
-यह पुस्तिका सभी आगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाएगी, ताकि आगनवाडी वर्कर्स अधिक से अधिक महिलाओं को इस का लाभ प्रदान करवा सकें

For Detailed News-


   
पंचकूला, 2 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा की अध्यक्षता में आज लधु सचिवालय के सभागार में पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न लाईन डिपार्टमेंट के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी लाईन डिपार्टमेंट को पोषण माह के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रत्येक विभाग को पोषण माह में उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा द्वारा उपस्थित सभी विभागों को निर्देश दिए गये की ज्यादा से ज्यादा लोगो को रैली के माध्यम से, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, स्वास्थ्य निरिक्षण कैंप लगवा कर, जगह-जगह पौधे लगवाकर, पोस्टर और बैनर तथा अखबार के माध्यम से जागरूक किया जाये ताकि पंचकुला जिले को अनीमिया मुक्त करवाने में सभी अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने पौष्टिक व कम लागत पर बनाये गये व्यंजनो की पुस्तिका का अनावरण किया जो सभी आगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाएगी, ताकि आगनवाडी वर्कर्स अधिक से अधिक महिलाओं को इस का लाभ प्रदान करवा सकें।    

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारियो को पौधे देकर पौधारोपण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पोषण अभियान की शपत भी दिलवाई गयी, जिसके तहत सभी महिलायों, पुरूषों और बच्चो को अनीमिया व कुपोषण मुक्त करके स्वस्थ और मजबूत करने का प्रण लिया गया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

त्यौहारों के दौरान कोरोना से बचाव के लिए बरतनी होगी अधिक सावधानी-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यक्ता है। कोविड दिशा-निर्देशों का पालन कर व वैक्सीनेशन करवा कर इस वैश्विक बीमारी से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के संपर्क मे आने से कोरोना का फैलाव बहुत तेजी से होता है इसलिए जिला वासी सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।  


उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में अनेक पर्व आ रहे है। पर्वों का हमारे जीवन मे बडा सामाजिक व धार्मिक महत्व है। परंतु लोग त्यौहारों के दौरान भी कोरोना नियमों की दृढता से पालना करें। मानव जीवन अमूल्य है इसलिए लोग किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।  


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे त्यौहारों के मौसम में भीड-भाड़ वाले इलाकों जैसे- बाज़ारों, आयोजनों इत्यादि में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले इलाकों में लोगों की अधिकता होने के कारण कोविड-19 के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यदि बहुत आवश्यक हो, तभी घर से बाहर जायें और बाहर निकलते समय कोविड दिशा-निर्देशों जैसे-मास्क व सैनीटाईज़र का प्रयोग, उचित सामाजिक दूरी इत्यादि का पालन करें।


उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों द्वारा निरंतर दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। टीमों द्वारा खाद्य पदार्थों की दुकानों-मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो जैसे-कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का निरीक्षण करके खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है तथा संदिग्ध सामान के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भी भेजे जा रहे हैं। उन्हांेने बताया कि दुकानदारों को मिठाईयों को ढक कर रखने, फलों, सब्जियों एव जूस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखने के निर्देश भी दिये गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ आम जन का भी कर्तव्य बनता है कि वे अपने साथ-साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सतर्क रहें तथा सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों का पालन करें। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन ड्राईव में सहभागी बन कर कोरोना वैक्सीन लगवाएं तथा अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत तथा कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए नो मास्क-नो सर्विस के नियम की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं तथा अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मास्क का प्रयोग करने के लिए कहे और यह भी सुनिश्चित करे की ग्राहक बिना मास्क के उनकी दुकान में प्रवेश न करे।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर को आने से रोकने के लिए आमजन को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मिलकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करेंगे और कोविड-19 की दिशानिर्देशों की पालना करेंगे तो निश्चित ही तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Commissioner slaps show cause notice to SDE and JE for negligence at work construction site; No negligence shall be tolerated

For Detailed News-

Chandigarh, September 2:- Day after negligence was detected at a site of construction work of road gully in sector 21, Chandigarh, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh served show cause notice under Rule 10 of Punjab Civil Service (Punishment and Appeals) Rules, 1970 to the Sub Divisional Engineer and Junior Engineer, Public Health Division, Municipal Corporation Chandigarh for dereliction of duty.


It is was noticed that a work of construction of road gully in sector 21, Chandigarh awarded to M/s Vakeel Yadav (contractor), who left the dug up road without putting any kind of sign boards around the area for the caution of general public, which creates danger to the general public passing through that road.
Taking note of this, the Municipal Commissioner has issued a show cause to the officers responsible for this work and also directed that the said contractor be issued a show cause as well. She said that no such negligence shall be tolerated. She also directed the engineering wings that each site of construction shall be visited at least once everyday by either the JE or the SDO. Also, all works started within the city limits be completed within time.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चार सितंबर को लगाया जाएगा ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर

सिरसा, 02 सितंबर।

For Detailed News-


कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आगामी चार सितंबर को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की कड़ी में चार सितंबर को दो चरणों में प्रात: 9.00 बजे से साढ़े 11.30 बजे तथा शाम को छह बजे से आठ बजे बजे तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। शिविर में कोविड-19 नियमों का पालन की जाएगी। शिविर में दो प्रकार की वैक्सीनेशन कोविशील्ड व कोवैक्सिन उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक नागरिक उक्त शिविर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पोषण माह अभियान में भागीदारी कर सुपोषित भारत निर्माण में करें सहयोग : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 02 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में सुपोषित भारत की थीम के साथ पोषण माह अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिलावासी अभियान में भागीदारी कर कुपोषण मुक्त भारत निर्माण में सहयोग करें।


उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार और उचित पोषण के प्रति जागरूकता के लिए इस अभियान में सबकी भागीदारी अपेक्षित है। स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार का बड़ा महत्व है, विशेषकर महिलाओं, किशोरियों व बच्चों की पोषण जरूरतों को संतुलित आहार से ही पूरा किया जा सकता है। अल्पोषण के कारण बच्चों में वृद्धि व विकास पूर्णत: नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक अभियान में सामुदायिक भागीदारी कर पौष्टिक आहार के महत्व को समझें। सरकार द्वारा कुपोषण मुक्त भारत के लिए पोषण माह के रूप में विशेष अभियान चलाया है, ताकि हर नागरिक पोषण आहार को लेकर जागरूक हो, जिससे सुपोषित भारत निर्माण हो सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि पोषण माह अभियान में चारों सप्ताह अलग-अलग थीम पर आहार में विविधता और पौष्टिकता को बढाने के लिए बाजरा, दालें, बारहमासी और मौसमी स्थानीय सब्जियों, फलों आदि के उपयोग करने के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। पोषण माह के तहत पंचायत घरों व आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह वाटिका भी स्थापित की जा रही हैं। पोषण अभियान के गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ अन्य विभागों को भी इस कार्यक्रम में सहयोगी बनाया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर पोषण गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में सहयोग करें।


गतिविधियां आयोजित कर दी जा रही संतुलित आहार की जानकारी :


अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भोजन के सही तरीके से पकाने व खाने के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही प्रथम सप्ताह में आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, पंचायतों एवं अन्य सार्वजनिक भूमि आदि में उपलब्ध स्थानों पर पोषण वाटिका के रूप में पौधरोपण किया जा रहा है। दूसरे सप्ताह में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों जैसे विभिन्न समूहों के लिए आयुष और याग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तीसरे सप्ताह में आईईसी सामग्री के साथ आंगनवाड़ी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की जाएगी। इसी प्रकार चौथा सप्ताह में एसएएम की पहचान और उनके लिए पौष्टिक भोजन के वितरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। चौथे सप्ताह के दौरान एसएम बच्चों की पहचान करने से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम द्वारा बच्चों (5 वर्ष तक की आयु तक) के लिए लंबाई / ऊंचाई और वजन मापन अभियान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Workshop on Meditation Techniques by NSS, PU

Chandigarh September 2, 2021

With a view to increase concentration, focus and to cope up with day to day stress, an online workshop on Motivational and Integrated Amrita Meditation Technique was organized by NSS department of Panjab University, Chandigarh in collaboration with Amrita Vishwa Vidyapeetham. Integrated Amrita Meditation technique is related to an integration of body, mind and breath.

For Detailed News-

Dr. Nidhi Gautam, Warden, GH-5, introduced the speakers. The Session initiated with clapping exercise and prayer, and proceeded with sharing the objectives of the sessions by resource person, Sh. Narinder Anand who apprised the participants that stress generates because it is free, and we shall aspire to become stress free. Historically, India was known for its spiritual superpower and we need to do lot of efforts to regain that spiritual power that we have lost. The session proceeded with unfolding of an interesting concept of ‘A journey from Selfie to self’.  Mr. Anand shared that machine shall be treated as a slave and it becomes a problem when machine becomes a master and it starts taking a toll on all of us.

Later on, demonstration of various meditation and relaxing exercises by Sh. Narinder Anand and Ms. Shweta, National Coordinators, youth empowerment group, Amrita Vishwa Vidyapeetham was done.

https://propertyliquid.com

Earlier, Dr. Naveen Kumar, Convener of the workshop welcomed the dignitaries and participants.

Dr. Vivek Kumar, Programme officer proposed a vote of thanks. The programme was attended by more than 125 participants including the faculty, NSS Programme Officers, Hostel Wardens, Students from PU and its affiliated colleges