उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को प्रात: 12 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने बैठक से संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे बैठक में निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 15:59:302020-07-24 15:59:37सांसद सुनिता दुग्गल की अध्यक्षता में 29 जुलाई को होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
The Interdisciplinary Center for Swami Vivekananda Studies organised a web lecture on the topic Thought and Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth by Prof.A. Palainswamy, Chairperson of the department of Physical Education and Coordinator Center for Vivekananda Studies, Bharathidasan University Tiruchirappalli,Tamil Nadu.
Prof.Palaniswamy through the illustrated talk threw light on the relevance of thought and philosophy of Swami ji for the youth of today. Through different quotes of Swamiji he emphasized the importance of positive energy in life which help us to transcend impermanence. The fourfold mantra of Swami ji physical, social, intellectual and spiritual quest will elevate us to lead ideal life. He said young population of India will help India emerge as a global leader.The youth of the country is it’s strength and the success of the nation depends on the success of youth.Youth should follow the philosophy of this great Saint to excel in life and have faith in themselves.They should strive to be good human beings and do good to others in society.
Prof.Nandita Singh Dean International Students presided over the lecture and said that Swamiji had a magnetic personality and commanding intellect.His teachings are relevant for all of us in the present times.
Prof.RenuThakur Coordinator ICSVS introduced the speaker and Dr Monika Aggarwal conducted the proceedings of today’s Web lecture.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-23 17:25:492020-07-24 17:56:20Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth discussed at PU webinar
Chandigarh, July 23:-The Committee constituted to generate revenue from Dhobi Ghats today visited different dhobi ghats in city under the chairmanship of Sh. Shakti Parkash Devshali accompanied by other councilor members of the committee namely Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, Smt. Ravinder Kaur Gujral and concerned officers of MCC namely Sh. Ravinder Sharma and Sh. Dharminder Sharma, Executive Engineers, B&R, MCC.
During the visit the panel took stock of the infrastructure available in the dhobi ghats including sector 7, 15, 19 and sector 22. During the visit in Sector 22 Dhobi ghat Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor accompanied the panel as area councilor.
The members suggested that assessment report of repair and renovation be prepared and put up in the next meeting of committee. The panel found that all the dhobi ghats are being run by societies excluding Modern Dhobi Ghat situated at sector 15. They found that out of eight dhobi ghats only one Modern Dhobi ghat situated at sector 15 is paying monthly rent to the Municipal Corporation. While the other dhobi ghats being run by the societies are only paying electricity water bills no rate list found in these dhobi ghats.
The committee asked the concerned engineers to prepare auction notice to auction these dhobi ghats situated at prime location in the city through e-tendering to generate revenue to the MCC.
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।
सिरसा के वार्ड नम्बर 6 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-220525):
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 6 बंसल कॉलोनी, डा. तलवाड़ अस्पताल के पीछे वाली गली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। गली में प्रवीन मित्तल के घर (15/92बी) से अनिल राणा के घर तक व डा. एमएम तलवाड़ के घर से तलवाड़ अस्पताल तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बंसल कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए नगर परिषद सिरसा (01666-220525) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज एमई श्रवण कुमार (94161-36242) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक संदीप कुमार (94164-90933) व अध्यापक ब्रह्मï प्रकाश (90175-02347) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 29 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-240289/240091):
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 29, ए-ब्लॉक सीएमके महाविद्यालय के सामने वाली गली में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आने पर कॉलानी में मकान नम्बर 87 से मै. वीएम इंटरप्राइजेज (एक तरफ) व मकान नम्बर 52 से सुभाष चंद के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व ए-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय सिरसा (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक दलबीर सिंह दलाल (94163-63623) व डीपीई जोगिंद्र सिंह (94165-31715) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
खंड सिरसा के गांव शाह सतनामपुरा में मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (97292-77700) :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव शाह सतनामपुरा ब्लॉक-ए में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। गांव शाहसतनामपुरा के ब्लॉक-ए में फ्लेट नम्बर 46 से 64, फ्लेट नम्बर 75 से 78 व फ्लेट नम्बर 80 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव शाह सतनामपुरा ब्लॉक-ए के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए कंटेनमेंट जोन के समीप एक भवन (97292-77700) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर भारत भूषण (94660-00045) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. सुनिल व डब्ल्यूसीडीपीओ माधोसिंघाना सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीटीजी दर्शन लाल (94663-30545) व अध्यापक जांडु राम (94160-02770) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-23 16:57:102020-07-23 16:59:04कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि 30 जुलाई तक सीएम विंडो के तहत लंबित शिकायतों की स्थिति व लंबित रहने का कारण, अधिकारी का नाम सहित लिखकर रिपोर्ट करें।
ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित तहसीलदार, बीडीपीओ आदि मौजूद थे।
https://propertyliquid.com/
आयुक्त ने सबसे पहले सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का समाधान समयबद्ध अवधि में करें, समाधान करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके बारे में भी अपने टिप्पणी अवश्य दें ताकि उसका समय रहते उसका उच्च स्तर पर समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पुरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।
सीएम विंडो से संबंधित लंबित शिकायतों का माह के अंत तक करें निपटान : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि राजस्व से संबंधित कुल 28 शिकायतें थी जिसमें से 15 का निपटान कर दिया गया है तथा 13 शिकायतें अभी लंबित है। इन शिकायतों का निपटान जुलाई माह में कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग से संबंधित शिकायत है, उसकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट वे दो दिनों में उपायुक्त कार्यालय में भेजें। इसके अलावा इसी माह में लंबित शिकायतों का निपटान करने के भी निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-23 16:38:092020-07-23 16:38:14सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से करें निपटान :आयुक्त विनय सिंह
हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए जरूरी है कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जाए और सैंपलिंग / ट्रेसिंग कार्य को तेजी लाई जाए। इसके लिए प्रतिदिन लिए जा रहे सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए और कोरोना से संबंधित किए जा रहे सभी कार्यों का अलग-अलग डाटा तैयार करें जिसमें कंटेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन, सैंपलिंग, संक्रमित की हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आदि का विवरण दर्ज हो,ताकि उच्च अधिकारियों को कोविड-19 से संबंधित जानकारी मांगने समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।
ये निर्देश आयुक्त विनय सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कोविड-19 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिये। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित तहसीलदार, बीडीपीओ आदि मौजूद थे।
आयुक्त विनय सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का निर्देश दिए कि साथ ही गांव स्तर पर भी आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व एएनएम की टीमें घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी बुजुर्ग, गर्भवती महिला या अन्य सदस्यों को किसी तरह का फ्लू, बुखार आदि तो नहीं है, अगर कोई सदस्य किसी बीमारी से पीडि़त है तो उनकी सैंपलिंग करवाई जाए। साथ ही बाहर से आने वालों के अलावा स्थानीय फल, सब्जियां विक्रेता, रेहड़ी चालक, ऑटो चालकों, स्लम ऐरिया में रह रहे लोगों की भी स्क्रिनिंग व सैंपलिंग करवाई जाए। आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें जिनमें गठित की गई स्क्रिनिंग, सैंपलिंग टीमें प्रतिदिन अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर डाटा तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों की सूचि तैयार कर उनकी स्क्रिनिंग और सैंपलिंग तुरंत करवाई जाए। उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गांवों के मंदिरों में लगने वाले मेलों का डाटा तैयार करें और जब मेले आयेाजित हों तो उन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर भीड़ जमा न हो पाए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कंटेनमेंट जोन के कंट्रोल रुम, जिला प्रशासन के कंट्रोल रुम व चिकित्सकों के सम्पर्क नम्बर अवश्य दें ताकि अगर उनकी तबियत खराब होती है तो वे सम्पर्क कर सकें और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत प्रभाव से मुहैया करवाई जा सके। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उन्हें खाने पीने के सामान, बिजली, पानी की सुचारु आपूर्ति हो। इसके साथ ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर जाते हैं अथवा क्वारेंटाइन अवधि में घर से बाहर जाते हैं। कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। यदि स्वास्थ्य विभाग को जिला में संक्रमितों के इलाज अथवा संक्रमण पर रोक के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है या कहीं कोई कमी है तो उसकी सूचना तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित उपकरण, दवाईयां व अन्य प्रकार सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
कोविड-19 : ट्रेसिंग, सैंपलिंग, स्क्रिनिंग, सर्वे के लिए जिला में 42 टीमें कर रही है कार्य : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि ने मंडल आयुक्त विनय सिंह को जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों व कंटेनमेंट जोन की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तहत जिला में कुल 42 टीमों द्वारा ट्रेसिंग, सैंपलिंग, स्क्रिनिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं जिनमें गठित टीमों द्वारा उपमंडलों व सिरसा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों द्वारा सैंपलिंग का कार्य किया जा रही है। उन्होंने बताया कि साथ ही 14 मोबाइल यूनिट तथा 28 स्टेटिक टीमें भी जिला में कार्य कर रही है। स्टेटिक टीमों में आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एएनएम की टीमें कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सर्वे का कार्य कर रही है। सर्वे के माध्यम से बाहर से आए हुए लोगों, उन्हें किसी भी प्रकार के फ्लू या स्वास्थ्य संबधी जानकारी ली जाती है। ये टीमें सर्वे का डाटा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग की देती है। इसके अलावा घर-घर जाकर लेागों को कोरोना से बचाव, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले तथा मास्क न लगाने वाले लगभग 3 हजार से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं। संबंधित एसडीएम को निरंतर निगरानी कर सोशल डिस्टेंस की पालना व मास्क न लगाने वालों के चालान व जुर्माना कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि शादी समारोह में 50 से अधिक लोग शरीक न हो तथा दाहसंस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल न हो। साथ ही मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल मालिकों को भी हिदायतों की गंभीरता से पालना के निर्देश दिए गए हैं।
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन के अनुसार जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 275 हो गई है। इनमें से 190 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 83 मामले एक्टिव हैं तथा 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक 15 हजार 518 के सैंपल लिए गए हैं, इसके अलावा कल 7688 बाहर से आए लोगों को भी ट्रेस कर लिया गया हैं। होम आइसोलशन में रह रहे लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य सुधार की जानकारी ली जाती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनकी लगातार स्वास्थ्य जांच भ्ी कर रही है। उनको किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसके उन्हें कंट्रोल रुम के सम्पर्क नम्बर भी दिए गए हैं। इसके अलवा वे स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155, जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882 व 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-23 16:16:192020-07-23 16:16:25कोविड-19 के तहत किए जा रहे सभी कार्यों का अलग-अलग तैयार करें डाटा : आयुक्त विनय सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्यौहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है।
हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 के दौरान भी सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों में हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के लोगों ने गत माह के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले तथा सावन माह की शिवरात्रि पर मंदिरों में पवित्र गंगा जलाभिषेक के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की है, ठीक उसी तरह से उन्हें हरियाली तीज के अवसर पर भी पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि सावन माह को पवित्र माह माना गया है और हरियाणा तीज के बाद इसमें रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ता है, इसलिए इस माह को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में भी जाना जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-22 17:09:142020-07-22 17:09:17हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़ 22 जुलाई – जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मन पाल सिंह से फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो को लेकर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन शिष्टमंडल उनके कार्यालय में मिला वार्तालाप में मुख्य अभियंता असीम खन्ना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी मीटिंग बड़ी शौहार्रद पूूूूर्ण हुई
बताया कि यूनियन राज्य वरिष्ठ उपप्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा ने मांग रखते हुए कहा कि जनस्वासविभाग में टर्म अपॉइंटमेंट पर लगे कर्मियों को9732 रू से 9949रू महीना बढ़ाया,तकनीकी कर्मियों के सेवा नियमों में संशोधन करवाकर उन्हें 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा कच्चे कर्मचारियो का वेतन9258कीबजाए 9732 रु महीना बढ़ाया कर्मियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटेड शूज बरसाती गम बूट व वर्किंग किट के रेट बढ़ाने मृतक कर्मचारियों के वारिशो को नोकरी देने के आदेश करने, अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे कर्मियों को मिलने वाली इपीएफ ईएसआई के खाता खुलवाने बैंक में वेतन तथा कर्मियों के पद परिवर्तन करवाने का 30 जुलाई तक पूर्ण करवाने आश्वासन दिया संगठन ने सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल की गई तो इस कॉरोना जैसी महामारी बीमारी में आंदोलन किया जाएगा मीटिंग में वरिष्ठ उपप्रधान ईश्वर सिंह शर्मा कोषाध्यक्ष रामपाल सैनी ,सतपाल मोदगिल , प्रांतीय प्रैस सचिव संदल सिंह राणा,जयपाल फौजी, विनयरोहिला,मोनू गोहाना आदि उपस्थित हुए
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-22 17:02:142020-07-22 17:02:19पी. डब्ल्यू .डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्टमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से मिला
पंचकूला 22 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लेकर प्रथम और सृष्टि 448 द्वितीय और काजल शर्मा 443 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से 118 छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 12 छात्राओं की रिअपीयर आई है और केवल 2 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के 17 विषयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% रहा जोकि विद्यालय का आज तक का सर्वश्रेष्ठ है. प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी जिन अध्यापकों के विषय में शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के प्रोत्साहन व्याख्यानो का विशेष प्रभाव उनके मानस पटल पर रहा है.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-22 16:40:352020-07-22 16:40:38हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लिए
पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।
इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है । उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 16:06:352020-07-21 16:06:38उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए