पंचकूला 5 जून ज़िला रैडक्रोस पंचकूला द्वारा पर्यावरण दिवस पर रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल व स्वयंसेवक जी एस पासवान ने पौधारोपण कर किया और लोगो को भी बरसात के मौसम में पोेधे पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया । ये सभी पौधे जी एस पासवान व राजेश दलाल द्वारा भेंट किए गए । रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने कहा कि हमे अपने पर्यावरण का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि हम शुद्ध हवा में सांस ले सके । यदि पर्यावरण दूषित होगा तो लोग अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाएंगे और भावी पीढी का जीवन भी अंधकारमय होगा। इसलिए वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ विशेषकर अपने जन्म दिवस पर अवश्य लगाना चाहिए। इसके अलावा। जीवन में याद को बनाए रखने के लिए शादी की साल गृह पर भी हमें पोधरोपन अवश्य करना चाहिए। इनसे धरती पर हरियाली होगी और बरसात भी ज्यादा होगी। इस अवसर पर रमेश चौधरी ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी राजेश दलाल , नीलम कौशिक व चन्दरपाल स्वयंसेवक व अन्य स्टाफ भी उपस्थित था ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-05 14:44:252020-06-05 14:44:28पर्यावरण दिवस पर पॊधे लगाते हुए रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता।
Department of Biophysics, Panjab University in collaboration with Beckman Coulter Life Sciences, India organized a webinar on “Immuno profiling and Immune Function Analysis of T cells in Covid-19: A flow Cytometric Perspective” on 5th June.
The webinar was convened by Dr Sarvnarinder Kaur, Chairperson and Dr Naveen Kaushal, Assistant Professor of Department of Biophysics. Over 90 participants from different departments and institutes attended the webinar.
Prof. V R Sinha, Dean Research, PU inaugurated the webinar. In his opening remarks Prof. Sinha appreciated the efforts of the organizers for putting up a webinar on the role of immune system during the Covid-19 pandemic. He emphasized that in current challenging times such events sensitize and motivate the students, research scholars and scientists to actively contribute in research pertaining to similar areas.
Earlier, Dr Sarvnarinder Kaur appreciating the encouragement by Prof Raj Kumar, Vice Chancellor in organizing such events on the topics of academic and scientific interests, welcomed the participants and introduced the speaker Mr Mukund Joshi, Analyst-Field marketing, Beckman Coulter Life Sciences, India. She shared her thoughts on the effective and constructive use of technology as preferred mode of communication during Covid-19 pandemic.
Mr Mukund the speaker of the day introduced SARS-COV-2 as public health emergency. Discussing the role of immune system, particularly T cells as important mediators in the initiation and progression of the COVID, he apprised the attendees about the versatile use of Flow Cytometry as an efficient prognostic and diagnostic tool in COVID research. He also gave a detailed perspective on intervention workflow and safety aspects related to COVID research. During the interactive session, queries related to immune based profiling, safety issues and immune modulations during reinfections were discussed.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-05 10:19:122020-06-05 14:02:00Department of Biophysics, PU Organized Webinar on Immune Profiling in Covid-19 Research.
डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।
प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ रविंद्र पुरी इस वीडियो के माध्यम से एक शानदार वैज्ञानिक जादुई मंत्र प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी में सालों या महीनों में नहीं बल्कि एक दो दिनों में ही जादुई परिवर्तन कर आप को एक बेहतरीन और शानदार व्यक्ति बनाने की शुरुआत कर देगा।
डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।आप से आग्रह है कि आप अपने अनुभवों को उनके साथ अवश्य शेयर करें। आप न केवल विडियो को शेयर करें और उनके चेनल को सब्सक्राइब करें जहाँ आप को लगातार ऐसे जानकारियां मिलती रहेंगीं जो आप को खुश, सफल और सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बना देगी।डॉ पुरी स्वंय आप के सवालों का जवाब भी देते रहेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-18 15:52:142020-05-19 07:19:46डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।
कोरोना वायरस : मानसिक परेशानी दूर करने के लिए मनोचिकित्सक फोन और वीडियो पर बता रहे हैं उपाय
डा. रविंद्र पुरी
मनोचिकित्सक डा. रविंद्र पुरी ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन किया हुआ है और आमजन को घरों में रहने की हिदायत दी गई है, प्रशासन द्वारा लोगों की दैनिक सुविधाओं व खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। मनोचिकित्सक ने बताया कि दिनभर घर में रहने व वायरस संबंधी खबरों से विचलित होना स्वाभाविक है जिससे कई बार व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस के संबंध में भयभीत न हो और संयम रखते हुए लॉकडाउन की पालना में सहयोग करें। अफवाहों व भ्रामक प्रचार से बचते हुए घर में परिजनों व बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। विशेषकर बच्चों को बार-बार हाथ धोने के लिए कहते हुए कोरोना वायरस का हवाला न दें और प्यार से बच्चों को हाथ साफ करने के लिए करें। डा. पुरी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब साथ हैं, लॉकडाउन के दौरान मानसिक परेशानी होने पर वे मनोचिकित्सक डॉ. रविंद्र पुरी (9416091610) व मनोवैज्ञानिक से फोन के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उनके मोबाइल नम्बर पर अपनी परेशानी के बारे में बात कर सकतेे हैं।
अखबार व सब्जी से तो नहीं फैलता कोरोना, की आ रही हैं ज्यादा कॉल
मनोवैज्ञानिक डॉ. रविंद्र पुरी ने बताया कि उनके पास कोरोना वायरस के बारे में रोजाना 10 से 12 कॉल आ रही हैं। इनमें ज्यादातर कॉल ये होती है कि कोरोना वायरस सब्जी या अखबार के माध्यम से तो नहीं फैलता है। कई कॉल लोगों के कोरोना वायरस को लेकर मानसिक रूप से परेशानी को लेकर होती हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक सब्जी या अखबार के माध्यम से कोरोना वायरस के फैलने की बात है, तो उसमें लोगों को यही सुझाव दिया जाता है कि बाहर से आने वाली कोई भी वस्तु या सामान उसमें सब्जी व अखबार भी शामिल है। इसमें सबसे पहले तो बाहर से आई वस्तु या सामान को थोड़ी देर तक रखें और उसके इस्तेमाल से पहले व बाद में हाथों को सैनेटाइजर या साबुन से अच्छी तरह सैनेटाइज जरूर करें। वैसे अभी तक अखबार या सब्जी के माध्यम से कोरोना के फैलने के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। इसलिए लोग घबराएं नहीं और सावधानी बरतें। उन्होंने मानसिक परेशानी को दूर करने बारे सुझाव देते हुए बताया कि लोग अपना नजरिया बदलकर तनाव को दूर कर सकते हैं। लॉकडाउन के वक्त को छुट्टी की तरह इस्तेमाल करें। परिवार के साथ सकारात्मक संवाद करते हुए समय बिताएं और बच्चों के साथ खेलें। इसके अलावा धारावाहिक फिल्में देखें तथा भविष्य की प्लानिंग करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-10 06:32:022020-04-10 06:32:05कोरोना वायरस : मानसिक परेशानी दूर करने के लिए मनोचिकित्सक फोन और वीडियो पर बता रहे हैं उपाय
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-08 12:18:092020-05-03 18:01:50हनुमान जी के सभी भक्तों को हनुमान जयंती के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएँ।
ये मत सोचिए कि आप घर पर फंसे हुए हैं। ये सोचिए कि घर पर आप सुरक्षित हैं। सोच बदलिए। खुशी से घर पर रहिए।
हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज़ और पैरामेडिक्स अपनी जान की चिन्ता छोड़ कर, आपकी जान बचाने निकले हैं। इनको अपने परिवार की बजाय, आपके घर की फिक्र है। मंदिर-मस्जिद बन्द हैं, लेकिन अस्पताल खुले हैं। आप भी अपनी दुआओं का दरवाज़ा खोलिए। पूजा के हक़दार इन फरिश्तों की इज़्ज़त कीजिए।
भगवान श्री राम आपको व आपके परिवार को स्वस्थ रखें व सुख और शांति प्रदान करें।
आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है माँ सिध्दिदात्री की पूजा करने से भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है ।
माँ के आशीर्वाद के बाद श्रद्दालु के लिए कोई कार्य असम्भव नही राह जाता है औऱ उसे सभी सुख समृद्धि प्राप्त होती है। आज के दिन ही भगवान श्रीराम ने माता कोसल्या की कोख से जन्म लिया था और तब से ही इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाए जाने की परंपरा की शुरुआत हुई ।आज माँ को हलुवा पूडी खीर नारियल मिष्ठान का भोग लगाएं ।
आज नवरात्रि के अंतिम दिवस पर पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन का कार्यक्रम बिधिवत रूप से सम्पन्न किया गया ।
पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है ऐसे में इस बार कन्या पूजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।माँ जगत जननी जगदम्बा सभी की रक्षा करे सब का कल्याण करे सभी को रोग भय शोक से मुक्ति मिले माता रानी से यही प्रार्थना करते है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 06:22:062020-04-02 06:25:54आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है
आज माँ कालरात्रि महाशक्ति माँ दुर्गा का सातवां रूप है माँ कालरात्रि शत्रुओं का नाश करती है इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है ।माँ कालरात्रि की पूजा से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है जीवन की हर समस्या को पलभर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। माँ कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती है ।आज माँ को गुड़ का भोग लगाने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में प्रतिदिन माँ दुर्गा जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ चल रहा है माँ भवानी से प्रार्थना करते है कि विश्व मे फैली महामारी से सभी का कल्याण करे सभी की रक्षा करे ।
********* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन **********
21 दिनों के लिए देश पूर्ण तोर से बंद- पीएम मोदी
हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है।
चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है – पीएम मोदी
भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं।
ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है- पीएम मोदी
साथियों, ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है- पीएम मोदी
उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं- पीएम मोदी
आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी, आपके मोहल्लों, आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में जुटे हैं, जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे- पीएम मोदी
who की रिपोर्ट बताती है कि, इस महामारी से संक्रमित एक व्यक्ति सैंकड़ों लोगों में इसके संक्रमण को फैला सकता है।
अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है- पीएम मोदी
इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।
मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए- पीएम मोदी
मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मीयो के बारे में सोचिए और उनके लिए प्रार्थना करे, जो आपको जानकारी देने के लिए सड़कों व अस्पतालों में है,
लेकिन साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें- पीएम मोदी
मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा।
21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-24 16:02:452020-03-24 16:02:48BIG BREAKING आज रात 12:00 बजे से पूरे देश में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-04 11:07:492020-03-04 16:59:21News7World- आज फिर से बचपन फिर याद आ गया।