राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सिरसा सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

सिरसा,12 जनवरी।

For Detailed News-


सीबीएसई से जुड़े स्कूलों की सिरसा सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स ने कोरोना यौद्धा की भूमिका में रहकर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षा अधिकारियों मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया। स्थानीय नीशू राज में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी ने मुख्यअतिथि व उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त व उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अग्निशमन अधिकारी व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहोदय के प्रधान राम सिंह यादव ने राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी व उपायुक्त प्रदीप कुमार सहित आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सिरसा सहोदय कॉम्पलेक्स की कार्य प्रणाली व उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सहोदय के सदस्यगण सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बड़ा विशेष दिन है। आज स्वामी विवेकानंद की जयंति है, जिन्होंने हमारी संस्कृति व पहचान को पूरी दुनिया में पहुंचाया। स्वामी विवेकानंद जी के ये उद्गार उठो जागो, तब तक रूकों नहीं जब तक लक्ष्य पूरा न हो, व्यक्ति को आगे बढने की प्रेरणा देते हैं। जीवन में उसी व्यक्ति का सम्मान होता है, जो त्याग व सेवाभाव की भावना से काम करता है। कोरोना यौद्धाओं के रूप में जो सेवा व त्याग आप लोगों ने अपनी डयूटी से अलग हटकर किया है, यह उसी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि त्याग व सेवा का हमेशा सम्मान होता है और यह सम्मान ही व्यक्ति में सेवाभाव को प्रबल बनाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ दूसरे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में योगदान देने की भावना पैदा करें। उन्होंने कहा कि भावी पीढी में देश की स्मृद्धि व संस्कृति को पहुंचाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। सर्वत्तर का कल्याण व सेवाभाव हमारी धरोहर हैं। सभी शिक्षक यह प्रण लें कि इस धरोहर को शिक्षा के रूप में बच्चों के माध्यम से भावी पीढी तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोगों में सेवा व योगदान की भावना बहुत अधिक है। यहां के लोगों ने हमेशा विपदा व आपात समय में प्रशासन का हमेशा सहयोग किया है।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सबसे पहले नववर्ष व स्वामी विवेकानंद की जयंति की बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों व जीवन मूल्यों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो बिना सहयोग के पूरा नहीं हो सकता है। मिलकर काम करने से बड़े से बड़ा काम भी आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर सामजस्य हर विपदा को दूर कर सकता है और इसी सामजस्य से हमने कोरोना जैसी विश्वव्यापी बीमारी का न केवल सामना किया बल्कि उसे हराने की दिशा में आगे भी बढे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसे अवसर समझते हुए समाज व देश हित में अपना योगदान देना चाहिए।


उपायुक्त ने कहा कि अपनी जिम्मेवारी के अलावा अलग से समाज हित में हम जो योगदान या सहयोग करते हैं, उससे आत्म संतुष्टि का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि विपदाएं आती व जाती रहती हैं। असल बात उनसे लडऩे और सामना करने की है। यदि हम मिलकर व आपसी सामजस्य के साथ करते हैं, तो वह विपदा चाहे कितनी भी बड़ी क्यूं न हो, उसको हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उन्हें संस्कारी व गुणकारी भी बनाएं, ताकि भावी पीढी में सेवाभाव की भावना पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिला की समस्याओं के समाधान के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। नशा जिला की एक प्रमुख बीमारी है। इस बीमारी से हमें सबको मिलकर लडऩा है। जब हर व्यक्ति नशा के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा व प्रशासन का सहयोग करेगा, तो वो दिन दूर नहीं जब जिला से नशा जड़मूल से खत्म हो जाएगा।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला का लिंगानुपात बेहतर, इसी मनोबल को बनाए रखने के लिए लगातार करना होगा प्रयास : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में सिरसा जिला लिंगानुपात में नंबर वन है, यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है। लिंगानुपात में सुधार जिला प्रशासन, पंच-सरपंच तथा समाजसेवी संस्थाओं के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। लेकिन इस मनोबल को लगातार बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर समाज में बेटियों के प्रति सोच को बदलना होगा और इस कार्य में महिलाएं अग्रणीय भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं तथा मौजिज व्यक्ति बेटियों की शिक्षा व लिंगानुपात में सुधार पर गंभीरता से चर्चा करें तो निश्चित रुप से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और अवश्य ही इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे।

https://propertyliquid.com


              वे आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडिमय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘लोहड़ी की शाम, बेटियों के नामÓ उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सरपंचों, महिलाओं व बच्चों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोहड़ी पर्व पर महिलाओं व बेटियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोहड़ी के गीत, भंगड़ा, छल्ला तथा नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम को हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस पावन पर्व पर 24 जनवरी को राष्टï्रीय बालिका दिवस पर जन्मी बेटियों से केक कटवाया और खिलौने व ड्रेस तथा उनकी माताओं को मुंगफली, तिल, रेवड़ी, गज्जक आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिला में लिंगानुपात में अव्वल गांवों के सरपंचों व इस दिशा में बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों को सम्मानित किया और कहा कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार लिंगानुपात में सुधार के लिए और तनमनयता से कार्य करें।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। प्रदेश सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार का संकल्प के तहत कई कारगर योजनाएं व ठोस कदम उठाए गए, जिसके परिणाम स्वरुप आज पूरे प्रदेश में ही लिंगानुपात में सराहनीय सुधार हुआ है। जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग व गांव स्तर पर किए गए सराहनीय प्रयासों से ही जिला सिरसा लिंगानुपात में अव्वल है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में लिंगानुपात में सुधार की जरुरत है, उन पर विशेष फोकस करते हुए जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इस कार्य में सभी सरपंच-पंच व गांवों के अन्य मौजिज व्यक्ति अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें ताकि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश जाए। इसके अलावा विभाग समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करें जिनके माध्यम से आमजन बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरुक हो और इन कार्यक्रमों में लिंगानुपात सुधार में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पंचायतों तथा अन्य टीमों को भी सम्मानित करें।


              उन्होंने कहा कि ‘लोहड़ी की शाम, बेटियों के नामÓ उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य बेटा तथा बेटी में भेदभाव को मिटाना है। प्रशासन की ओर से विशेष तौर पर अभिभावकों को बेटियों की शिक्षा व उन्हें जीवन में आगे बढाने का संदेश देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई, कूआं पूजन, बच्चियों का जन्मदिन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि बेटियों के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव हो सके। उन्होंने कहा कि हमें बेटा तथा बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए बल्कि बेटियों की परवरिश बेटों की तरह करनी चाहिए क्योंकि अगर बेटियों को सही प्रोत्साहन व उचित मार्गदर्शन मिले तो बेटियां भी शिक्षा व अन्य गतिविधियों में अपने क्षेत्र के साथ-साथ माता पिता का नाम रोशन कर सकती है।


              इस मौके पर सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किए जा रह कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी।
इन ग्राम पंचायतों के सरपंच हुए सम्मानित :


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में गांव जगमालवाली, केहरवाला, फग्गु, रिसालियाखेड़ा, ढुकड़ा, जगमलेरा, पनिहारी, देसूजोधा, सूचान, जमाल, भूर्टवाला, कागदाना, गांव डबवाली, बणी, मल्लेकां, नाथूसरी कलां, पन्नीवाला मोटा, चोटाला, बेगू व देसूमलकाना गांवों के सरपंचों को लिंगानुपात में बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

डाॅ अनुपमा ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में किया जागरूक।

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी-        आज दिनांक 12.01.2021 को डा0 अनुपमा, निदेशक, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने जिला पंचकूला के ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां का स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधिओं को औचक निरीक्षण किया। डा0 अनुपमा ने ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां मे चल रहे ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होनंे ग्राम वासियों को एकत्र किए गए ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन मे प्लास्टिक के भंडारण और सेग्रेगेशन व ठोस कचरे के स्त्रोत पर डोर टू डोर सूखे व गीले कूडें के सुरक्षित निपटान बारे बताया तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जल निकासी के रखरखाव का जयाजा लिया। इसके अतिरिक्त डा0 अनुपमा ने ओडीएफ पर ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओंए सहायक नर्स दाईए आशा कार्यकर्ताओंए स्वयं सहायता समूहों और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक भी की।

https://propertyliquid.com


 उनके साथ इस मौके पर प्रवीन यादव, एम0 एल0 गर्ग, गुरूदत्ता धीमान, विकास राणा, व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

स्वामी विवेकानंद ने भारत को पश्चिमी देशों में दिया नया नाम- स्पीकर

पंचकूला, 12 जनवरी- आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में स्वामी विवेकानंद जी की 158वीं जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला ने इसका आयोजन किया। जयंती पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वैचारिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने समाज से धर्म, जात-पात के भेदभाव को समाज से दूर करने का काम किया और नये समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं को उठो जागो, आगे बढ़ो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो तब तक बढ़ते जाओ। किसी भी देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर होती है, जिस दिशा में युवा जाते है, देश भी उसी दिशा में अग्रसर होता है। उन्होंने समाज को समस्याओं से भागने की बजाय उनका डटकर सामना करने से ही समस्यायें सुलझती है। स्वामी विवेकानंद ने 118 साल पहले जो अमेरिका के शिकागो संसद में जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने बोलने से पहले माई ब्रर्दस एवं सिस्टर कहके अमेरिका की संसद को संबोधित किया था, जिस पर अमेरिका की संसद ने दो मिनट तक तालियां बजाकर स्वामी विवेकानंद का स्वागत किया। पश्चिम देशों में विवेकानंद के उस उद्बोधन ने भारत की छवि को नया मोड़ दिया। उनकी वो बातें आज भी हमारे समाज में सार्थक है। आज भी हमारा युवा और समाज उनके दिये हुए संदेशों पर चल रहा है। भारत के डाॅक्टर, इंजीनियर और टीचर विदेशों में भी अपने अच्छा काम करके भारत का प्रचम विदेशों में बुलंद कर रहे है।


उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ये संगोष्ठी करवाने का मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम को बधाई देता हूं। इस तरह की संगोष्ठी होती रहनी चाहिए ताकि हमारा युवा हमारे महापुरूषों के बारे में जानकर उनके दिखाये हुए रास्तों पर चले और उनसे प्ररेणा लें।


विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर जयंत परमार ने अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि भारत को सपेरो का देश कहा जाता था। भारत में महिलायें सुरक्षित ज्यादा नहीं थी। उस समय में भारत के लोग अंधकारों में जी रहे थे। स्वामी विवेकानंद जी ने छोटी से उम्र में भारत को उस अंधकार से निकालने का काम किया और दुनिया में देश की ख्याति प्रदान की।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन के अश्वनी शांडिल्य, काॅलेज की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल और एबीवीपी संगठन के सदस्य और पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

2700 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार तीन लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा -12 जनवरी………….पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए गदराना रोड़ कालांवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को 2700 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र बिकर सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र मंगा सिंह निवासियान गदराना व राजबीर सिंह पुत्र सीता राम निवासी वार्ड़ न.1 कालांवाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली यूनिट के इंचार्ज उपनिरीक्षक राजपाल की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गदराना रोड़ कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार लोगों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 2700 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हूई । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

खनिज परिवहन में लगे वाहनों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य

सिरसा, 12 जनवरी।
                खान एवं भू-विज्ञान विभाग के निर्देशानुसार खनिज परिवहन (कच्चे या संशोधित रूप में) के लिए प्रयोग किए जा रहे वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाईट, सरल केन्द्र अथवा सीएससी के माध्यम से करवाए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन एक फरवरी 2021 से पहले करवाना अनिवार्य है।

For Detailed News-


                जिला खनन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा विभाग में सुधार प्रक्रिया के तहत खनिज परिवहन (कच्चे या संशोधित रूप में) के लिए जो वाहन प्रयोग होते हैं, उन वाहनों का विभाग की वेबसाईट, सरल केन्द्र अथवा सीएससी पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन एक फरवरी 2021 से पहले करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जो वाहन खनन विभाग कि पास पंजीकृत नहीं होंगे उन्हें किसी भी खान, स्टोन क्रेशर, खनन डीलर से ई-रवाना जारी नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि बिना रजिस्टे्रशन के वाहन अवैध खनन या खनिज कि अवैध परिवहन में संल्पित पाए जाते हैं, तो उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी वाहन मालिक अपने वाहन से खनिज परिवहन करते हैं वे समय पर पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होनें कहा कि सभी स्टोन क्रेशरो मिनरल डीलर्स व खान मालिकों को अब समय पर ई-रवाना जारी करने का निर्णय अवैध खनन रोकने में कारगर साबित होगा।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए 31 जनवरी तक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं। कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर संपर्क किया जा सकता है। इस हैल्पलाइन नंबर पर महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए कानूनी परामर्श दिए जाएंगे। इसके लिए अधिवक्ता पुष्पा मैहता की ड्यूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

विभाग को 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य, निर्धारित लक्ष्यों को करें पूरा : एसडीएम डा. जयवीर यादव

सिरसा, 12 जनवरी।

एसडीएम डा. जयवीर यादव ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


                एसडीएम डा. जयवीर यादव ने कहा कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 से 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें।

For Detailed News-


                एसडीएम जयवीर यादव मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार, देशराज, श्याम सिंह सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


          एसडीएम डा. जयवीर यादव ने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पार्टल पर अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठïान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाईफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में सम्पर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

फेक वैबसाइट पर सब्सिडी के नाम पर हो रही घोखाधड़ी से रहें सावधान : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


               अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है कि सोलर वाटर पंप पर 90 प्रतिशत सब्सिडी देने के नाम पर ऑनलाइन फेक वैबसाइट के माध्यम से धोखाधड़ी की जा रही है।

https://propertyliquid.com


      उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे पीएमकिसानकुसुमयोजना डॉट कॉम (https://pmkishankusumyojana.com/) पर किसी भी प्रकार की सब्सिडी के लिए आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि इस वैबसाइट पर सोल वाटर पंप पर सब्सिडी देने के लिए 5600 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना क्रियांवित नहीं की जा रही जिस पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही हो।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय ‘ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ दिए जाएंगे

चंडीगढ़, 11 जनवरी-

हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय ‘ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ दिए जाएंगे, इसके लिए ‘नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग’ द्वारा 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

https://propertyliquid.com

          एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए ‘एमएसएमई व आईटी उद्योग समेत सभी उद्योगों’, ‘कॉमर्सियल बिल्डिंग, गवर्नमैंट,सीपीएसयू/पीएसयू,संस्थान/संगठन तथा ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी’,‘इन्नोवेशन/न्यू टैक्नोलोजी/प्रोमोशनल प्रोजेक्ट्स समेत आर एंड डी प्रोजेक्ट्स इत्यादि’ तथा ‘बैस्ट एनर्जी ऑडिटिंग/ग्रीन बिल्डिंग/ईसीबीसी लागू करने वाली फर्म/एजेंसिज’ समेत चार कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए जाएंगे।

For Detailed News-