*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

कोरोना से घबराए नहीं, सावधानी बरतें और वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 07 मई।

For Detailed News-

जिला में अब तक दो लाख पांच हजार से अधिक को लगी कोविड वैक्सीन : उपायुक्त


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अबतक दो लाख पांच हजार 182 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 10 हजार 107 लाभार्थी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है।


              उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक अपनी बारी के अनुसार समय पर वैक्सीनेशन करवाएं। जिला में 43 अस्पतालों (32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव पर रोक के लिए सावधानी बहुत ही जरूरी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। अब कोरोना को लेकर आमजन को और अधिक सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करनी होगी। इसके अलावा बुखार, जुखाम, खांसी आदि होने पर अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए भी स्वयं आगे आकर टीका लगवाएं। वैक्सीन के संबंध में किसी प्रकार की गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और नि:संकोच होकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की डोज लें। नागरिक बिना किसी भय व झिझक के कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

सब्जियों के अधिक दाम वसूलने वाले दुकानों व रेहड़ी संचालकों पर होगी कार्रवाई

सिरसा, 06 मई।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी मार्केट कमेटी सचिव की संयुक्त टीम ने वीरवार को शहर में विभिन्न सब्जियों की दुकानों, रेहड़ी पर बेची जा रही सब्जियों के रेट की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने दुकानदारों को रेट की सूची दी तथा निर्देश दिए कि मार्केट कमेटी द्वारा निर्धारित सब्जियों के रेटों से अधिक रेट न लिए जाएं और न ही इनकी कालाबाजारी की जाए। टीम ने दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को निर्देश दिए कि वे मास्क व सैनीटाइजर का प्रयोग करें तथा सब्जी बेचते समय ग्राहकों से उचित दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार और रेहड़ी चालक निर्धारित रेट से अधिक रेट लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सचिव मार्केट कमेटी द्वारा डे टू डे बेसिस पर सब्जियों के रेट तय किए जाएंगे तथा बाजारों में निरीक्षण भी किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

Prospectus of various PU Entrance Tests will be uploaded after Board Exams

Chandigarh May 6, 2021

For Detailed News-

This is for the information of the public in general and candidates in particular that the Prospectus for the Entrance Tests of PU-CET (U.G.), B.A./LL.B.(Hons.) 5 Years Integrated Courses and PU-PUTHAT-2021 will be uploaded on the Panjab University website only after the schedule of 12th board examinations is made public by CBSE. 

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

जनता की मदद को उपायुक्त ने मोबाईल नंबर किया शेयर

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई-          उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकेश कुमार आहूजा ने जिलावािसयों से अपील की कि जिला में लाॅकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये अपना मोबाईल नंबर शेयर किया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार आपात स्थिति में मदद के लिये उनके मोबाईल नंबर 8264362599 पर काॅल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान किसी को भी किसी कार्य के लिये पैदल और वाहन से बिना ई-पास के आवागमन की इजाजत नहीं है। हरियाणा सरकार के द्वारा घोषित लाॅकडाउन के चलते यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जिला प्रशासन द्वारा जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये उठाया गया हैं।

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है।

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है। ये दुकाने और डिपार्टमेंटल स्टोर जिलावासियों के लिये फोन काॅल पर होम डिलीवरी करना सुनिश्चित करेंगें। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को कल जारी किया गया था।

https://propertyliquid.com


अनिल डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 9888292645, 9888334208, मद्रास जनरल और प्रोविजनल स्टोर के फोन नंबर 9803005004, फलैवर्स आॅफ गुजरात फाॅर वेजिटेबल होम डिलिवरी के फोन नंबर 9872268422, केशवी जनरल स्टोर के फोन 9815022256, टाॅप डिपार्टमेंटल स्टोर पर मनोज के फोन नंबर 9872433677 व 9878156095 पर संपर्क कर आवश्यक सामान की होम डिलिवरी करवाई जा सकती है।

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 88 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 मई।

For Detailed News-

– माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड नियमों पालना बारे उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 88 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।


88 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए, कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आने पर (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस, हेल्पलाइन नंबर 01666-241140, 220101), सुरतगढिया बाजार गली गुरूद्वारा साहिब वाली, बेरी वाली गली, नजदीक मिनर्वा हाई स्कूल, चांदनी चौक नजदीक घंटाघर चौक, मक्कड़ ढाबा वाली गली में (कंट्रोल रूम राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मोहंता मार्केट, हेल्पलाइन नंबर 90174-85415), भादरा बाजार गली खजांचियों वाली, मोमन नंबरदार वाली गली, कालूराम वैद वाली गली, मनी राम हलवाई वाली गली, गौशाला मौहल्ला नजदीक स्कूल नंबर चार, गौशाला मौहल्ला गली मास्टर हेतराम वाली, गौशाला मौहल्ला लीलाधर एमसी वाली गली, नोहरिया बाजार गली बावड़ी वाली, नोहरिया बाजार गौदारा लैबोरेट्री वाली गली (कंट्रोल रूम एसएस जैन कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नोहरिया बाजार, हेल्पलाइन नंबर 94660-03011), राम कॉलोनी बरनाला रोड़ (कंट्रोल रूम रेडक्रॉस सोसायटी, बरनाला रोड़, हेल्पलाइन नंबर 01666-247300), एमआईटीसी कॉलोनी मिनी बाई-पास रोड़, एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर एक (कंट्रोल रूम सचिव आरटीए कार्यालय, हेल्पलाइन नंबर 01666-244025), गोबिंद नगर सिहाग होस्पिटल के सामने वाली गली नंबर 6 हिसार रोड़, पुराने पोस्ट ऑफिस वाली गली, खन्ना कॉलोनी गली सवेरा वाली व नजदीक शिव मंदिर, अजय वाटिका के सामने प्रथम गली नजदीक महाराणा प्रताप चौक, खैरपुर जंडी वाली गली, खैरपुर महाराणा प्रताप चौक से तीसरी गली नजदीक आटा चक्की (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, हेल्पलाइन नंबर 79889-92501, 94169-24504), रानियां गेट नेकी गुर्जर वाली गली, नजदीक बाबा बिहारी समाधी (कंट्रोल रूम राजकीय हाई स्कूल महावीर दल, हेल्पलाइन नंबर 98135-23396), एफ ब्लॉक, लॉर्ड शिवा कॉलोनी नजदीक लॉर्ड शिवा महाविद्यालय (कंट्रोल रूम राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला), हेल्पलाइन नंबर 01666-240724), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैंपस में स्टॉफ क्वार्टर, गांधी कॉलोनी (कंट्रोल रूम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), हेल्पलाइन नंबर 01666-240555), सुरतगढिया चौक नजदीक न्यू मिनर्वा स्कूल पिपल वाली गली (कंट्रोल रूम राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहता मार्केट, हेल्पलाइन नंबर 90174-85415), पुरानी सब्जी मंडी तेलियां वाली गली, इंद्रपुरी मौहल्ला, नई अनाजमंडी शॉप नंबर 51 (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी, हेल्पलाइन नंबर 01666-220613), प्रेम नगर बेगू रोड़ गली नंबर सात व गली नंबर पांच (कंट्रोल रूम राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड, हेल्पलाइन नंबर 01666-246001), सी-ब्लॉक, मार्केट कमेटी स्टॉफ क्वार्टर कोठी नंबर तीन (कंट्रोल रूम सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240289, 240091), बाटा कॉलोनी ऑटो मार्केट रोड़ नजदीक रेलवे स्टेशन हिसार रोड़, एमसी कॉलोनी हिसार रोड़ (कंट्रोल रूम भारत सैनिक स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 01666-222626), कंगनपुर रोड़ नजदीक जिंदल स्टील पंडित वाली गली (कंट्रोल रूम केंद्रीय विद्यालय नंबर दो कंगनपुर में, हेल्पलाइन नंबर 01666-246248) क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।


                  इसी प्रकार मंडी डबवाली में वार्ड नंबर दो खु वाली गली, नजदीक माता चिंतपूर्णी मंदिर व नजदीक दुर्गा मंदिर, वार्ड नंबर तीन गोल बाजार व डा. चिरंजी वाली गली, वार्ड नंबर तीन नजदीक दुर्गा मंदिर बॉम्बे अस्पताल के पीछे, वार्ड नंबर पांच नजदीक शिव मंदिर, वार्ड नंबर छह कबीर बस्ती गली नंबर 12, वार्ड नंबर 9 राम छोले वाली गली, वार्ड नंबर 12 कॉलोनी रोड़, टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस स्टॉफ क्वार्टर नंबर तीन, वार्ड नंबर आठ एकता नगरी गली नंबर पांच, वार्ड नंबर आठ एकता नगरी गली नंबर पांच व गली नंबर 10, वार्ड नंबर आठ टेकचंद छाबड़ा वाली गली नंबर चार, वार्ड नंबर 9 एकता नगर गली नंबर चार व गली नंबर सात, वार्ड नंबर 9 नजदीक पुराने हनुमान मंदिर गली नंबर एक, वार्ड नंबर 9 नई मंडी रोड़ महावीर प्लाई वाले, वार्ड नंबर 11 नजदीक लवकुश पार्क, वार्ड नंबर 12 सरस्वती स्कूल के पीछे नजदीक दर्शन टेलर, वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर, वार्ड नंबर 14 नजदीक वाल्मीकि चौक / एनपी स्कूल, वार्ड नंबर 16 गली इंपलायमेंट ट्रस्ट पार्क के सामने वाली, वार्ड नंबर 19 बराड़ वाली गली, वार्ड नंबर 20 बठिंडा रोड़ गली नंबर दो विकलन वाली गली, जवाहर नगर सिरसा रोड़ व गली नंबर तीन, रेलवे कॉलोनी रेलवे क्वार्टर 26-ए नजदीक शिव मंदिर, आदर्श नगर नजदीक ओम बाबा, अग्रवाल पीरखाना के सामने नजदीक राम गोपाल सिंगला, प्रेम नगर मास्टर शेर सिंह वाली गली (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी कार्यालय मंडी डबवाली में, हेल्पलाइन नंबर 01668-222784) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा ऐलनाबाद में वार्ड नंबर दो जेन अस्पताल के पास, वार्ड नंबर 10 नजदीक हैप्पी फोटो स्टूडियो, वार्ड नंबर 12 गाबिंद विहार लहरां चक्की वाली गली, वार्ड नंबर 13 मामा भांजा वाली गली व नजदीक हनुमान मंदिर, ढाणी बचन सिहं हनुमानगढ रोड़ नजदीक गुरूद्वारा साहिब, वार्ड नंबर 16 नजदीक पुरुषोत्तम गोदारा क्लिनिक, नजदीक अंबेडकर चौक वर्मा ई-बाइक शॉप के पास, ममेरां रोड़ नजदीक गणेश टिंबर (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी कार्यालय में, हेल्पलाइन नंबर 01698-220352, 93066-78952), खंड ऐलनाबाद के गांव मि_ïी सुरेरां में ढाणी सिद्धु (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल मि_ïी सुरेरां में, हेल्पलाइन नंबर 94164-91487), गांव तलवाड़ा खुर्द (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा खुर्द में, हेल्पलाइन नंबर 94664-82483), गांव काशीराम का बास आंगनवाड़ी केंद्र के सामने (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल काशीराम का बास मेंं, हेल्पलाइन नंबर 98130-97321), गांव बेहरवाला खुर्द नजदीक गौशाला, हरिजन चौपाल (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल बेहरवाला मेंं, हेल्पलाइन नंबर 94669-08683) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

सभी एसडीएम ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारणों का पता लगाएं तथा संक्रमण रोकने के लिए उठाए आवश्यक कदम : प्रधान सचिव विनित गर्ग

सिरसा, 06 मई।

For Detailed News-

प्रधान सचिव विनित गर्ग ने जिला में कोविड बचाव प्रबंधों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


                  प्रधान सचिव विनित गर्ग ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव व बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारी और अधिक सजगता व गंभीरता से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लग सके। उन्होंने शहर के साथ-साथ विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण का फैलाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं, उन पर विशेष फोकस किया जाए। इसके साथ-साथ कोरोना मामले बढऩे के कारणों को जाने और वहां पर टैस्टिंग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें ताकि वे टैस्टिंग करवाने के लिए आगे आएं। इसके साथ-साथ उन्हें कोविड-19 नियमों की पालना के लिए भी प्रेरित करें।


प्रधान सचिव विनित गर्ग वीरवार को स्थानीय उपायुक्त कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक में जिला सिरसा से संबंधित  कोरोना से बचाव प्रबंधों की पूर्ण जानकारी ली और इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली अश्वनी कुमार, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


प्रधान सचिव ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शहर के साथ-साथ गांवों पर भी विशेष ध्यान दें और उन गांवों का डाटा तैयार करें जहां पर कोविड के ज्यादा मामले आ रहे हैं। इसके साथ ही यह भी पता लगाएं कि किन कारणों सेे ग्रामीण क्षेत्रों कोरोना संक्रमण बढ रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे गांवों में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम स्वास्थ्य विभाग से प्रतिदिन कोविड संबंधी रिपोर्ट लेकर स्थिति पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के परिजनों से भी सकारात्मक तरीके से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ई-संजीवनी एप के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य साधनों के माध्यम से ई-संजीवनी एप के बारे में प्रचार-प्रसार करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के इलाज में यह एप बेहद कारगर साबित हो रहा है और नागरिक घर बैठे ही इलाज से संबंधित जानकारी के लिए चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को आयुर्वेदिक किट का वितरण करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति औषधि किट से वंचित न रहें।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने प्रधान सचिव विनित गर्ग को जिला में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने व संक्रमितों के इलाज के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज व अन्य सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा नागरिकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें चौबीस घंटे नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और जरूरत अनुसार समुचित मात्रा में अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन की पालना के लिए दुकाने खोलने का समय निर्धारित किया गया है ताकि बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ न हो। इसके साथ-साथ सभी एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है जो लगातार गश्त करके निगरानी कर रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी न हो, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं के रेट भी निर्धारित कए गए हैं। साथ ही एंबुलेंस के रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके अलावा लॉड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 21 नर्सिंग छात्रों की भी ड्यूटियां लगाई गई है, जो नागरिक अस्पताल व जेसीडी कोविड सेंटर में अपनी सेवाएं देंगे।

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

कोरोना की संभावित स्थिति अनुसार समय रहते करें तैयारी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सिरसा, 06 मई।

For Detailed News-

-ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण का फैलाव चिंता का विषय, लोगों को टेस्टिंग व बचाव उपायों के लिए किया जाए जागरूक: सीएम
-वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 स्वास्थ्य सुविधाओं व प्रबंधों की समीक्षा, इस संबंध में उपायुक्तों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


                  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए अधिकारी शहर के साथ-साथ गांवों पर भी विशेष ध्यान दें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैंप लगा कर सैंपलिंग व वैक्सिनेशन को बढ़ाएं और कोविड-19 नियमों (मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साफ-सफाई) बारे ग्रामीणों को जागरूक किया जाए।


                  मुख्यमंत्री वीरवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ कोविड-19 स्वास्थ्य सुविधाओं व प्रबंधों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। यहां लघुसचिवालय स्थित एनआईसी वीसी रूम से प्रधान सचिव एवं जिला कोविड-19 प्रभारी विनित गर्ग, उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निगरानी समिति, आवश्यक वस्तुओं एवं एंबुलेंसों के रेट निर्धारित करने, आक्सीजन की सप्लाई, वैक्सिनेशन, पोजिविटी रेट, टेस्टिंग के साथ-साथ अन्य बिन्दुओं बारे विस्तार से जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


                  मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के साथ-साथ कोरोना संक्रमण गांवों में भी फैल रहा है, इसके लिए और अधिक सजगता व सावधानी तथा कोविड-19 के नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है ताकि संक्रमण फैलाव पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि शहरों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए और लोगों को शुरूआती लक्षण पर ही टेस्ट करवाने व कोविड-19 नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें घर में रहकर बचाव उपायों की पालना के लिए पे्ररित किया जाए। गांवों में कोविड-19 नियमों के अनुरूप अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया जाए ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में मेडिकल व आयुर्वेद उत्पाद की किटों का वितरण करवाया जाए, ताकि लोगों की इम्यूनिटी बढाकर कोरोना से बचाव किया जा सके। वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। प्रथम चरण में 3 लाख वैक्सिन उपलब्ध करवाई गई है और दूसरे चरण में साढ़े तीन लाख वैक्सिन उपलब्ध करवाकर निर्धारित मापदण्डों के तहत जिला वाईज वितरित कर दी गई हैं। उन्होनें कहा कि जहां पर भी वैक्सिन का कार्य चल रहा हैं, वहां पर यह सुनिश्चित करें कि यह कार्य बन्द कमरे में न होकर खुले में हो, ऐसे करने से भीड़ ज्यादा नहीं हो सकेगी और वैक्सिन के कार्य में सुगमता मिलेगी। उन्होनें कहा कि जिन जिलों में पोजिटिवीटी रेट ज्यादा है वहां पर टेस्टिंग बढऩे का कार्य किया जाए।
                  मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी संभावित स्थिति अनुसार समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। लॉकडाउन में ऐसी व्यवस्था की जाए कि लॉकडाउन की पालना भी हो और आमजन को कोई परेशानी भी न हो। इसके साथ ही लॉकडाउन की सभी हिदायतों व नियमों की पालना करवाई जाए। शादी-समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक लोग न हों, इसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 इलाज वाले निजी अस्पतालों का पूरा सहयोग किया जाए। कालाबाजारी किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। संबंधित अधिकारी इसके लिए छापेमारी करें और जो भी ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चलाया जाए। वैक्सीनेशन खुले में हों, ताकि सोशल डिस्टेसिंग भी रहे और लोगों को कोई परेशानी भी न हो।


                  मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोरोना संक्रमित ठीक होकर जा रहे हैं और जरूरतमंद ऐसे लोगों को छोटे आक्सीजन गैस सिलेंडर घरों में मिल सकें इसके लिए पोर्टल शुरू किया जा रहा हैं, जिस पर वे रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए उनका भी रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि वे ऐसे लोगों को घरों पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छोटे आक्सीजन गैस सिलेंडर घरों में उपलब्ध करवा सकें।


                  प्रधान सचिव एवं जिला सिरसा के कोविड प्रभारी विनित गर्ग ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिरसा में कोरोना की स्थिति बारे अवगत करवाते हुए कहा कि जिला में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, जरूरत अनुसार लगातार अस्पतालों को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में सैंपलिंग कार्य को बढाया जा रहा है। इसके साथ ही जरूरत अनुसार अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार भी किया जा रहा है।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिरसा में सरकार के आदेशानुसार एम्बूलेंस, कोविड-19 सहित स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित किए गए हैं ताकि आवश्यक वस्तुओं की किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो। इसके लिए निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया है। जिला स्तर पर गठित कमेटी की ओर से वॉलियंटर के माध्यम से 200 किट (मास्क, गलब्ज, टेबलेट आदि) वितरित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर में जेसीडी में 100 बैड (50 बैड सेवा के लिए तैयार) तथा महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट मेें 150 बैड की व्यवस्था की गई है, जिसे शीघ्र की शुरु कर दिया जाएगा। जिला में वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा लोग भी इस कार्य में आगे आकर आयुवर्ग के अनुसार वैक्सिन लगवाने का काम कर रहें हैं।

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

लॉकडाउन को सख्ती से लागू करते हुए कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

हरियाणाः डीजीपी के सभी सीपी और एसपी को आदेश

चंडीगढ़, 5 मई – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड में तैनात सभी अधिकारी कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन को अपने-अपने क्षेत्रों में एक मजबूत तंत्र एक्टिवेट करते हुए सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


डीजीपी आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी पुलिस आयुक्तों (सीपी) और जिला पुलिस अधीक्षकों (एसपी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन व रात्रि कर्फ्यू को लागू करने सहित रेमेडिसविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के खिलाफ अबतक की पुलिस कार्रवाई की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई से पूरे राज्य में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया है। इस दौरान बिना किसी वैध कारण के किसी को भी बाहर सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जबकि आवश्यक सामग्री वाहनों और ऐसी गतिविधियों में लगे लोगों, ई-पास धारकों, जरूरतमंदों को ही आवाजाही की अनुमति होगी।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाने के इच्छुक नागरिक सर्वप्रथम हरियाणा सरकार के “सरलहरियाणा” वेब-पोर्टल से “ई-पास” प्राप्त करें। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वैध ‘‘ई-पास‘‘ दिखाने के बाद ही नागरिकों की आवाजाही की अनुमति दी जाए।


डीजीपी ने मीटिंग के दौरान जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी या कालाबाजारी के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला एसपी द्वारा इस तरह की अवैध और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की।


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने में हरियाणा पुलिस अग्रणी रही है। विभिन्न कर्तव्यों के दौरान संक्रमित हमारे कर्मियों की बढ़ती संख्या फिर से पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिलों में कर्मचारियों विशेष रूप से कोविड संक्रमित कर्मियों की देखभाल की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। हमने जिला पुलिस लाइनों में कोविड देखभाल की सुविधा पहले ही स्थापित कर दी है।

https://propertyliquid.com


बैठक में डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, एडीजीपी प्रशासन और आईटी ए.एस. चावला, डीआईजी, सतेंद्र कुमार गुप्ता, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर ओ.पी.नरवाल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।